लोकसभा में नहीं है सीट नंबर 420

लोकसभा में नहीं है सीट नंबर 420 ( Loksabha Seat No 420)

लोकसभा में नहीं है सीट नंबर 420 ( Loksabha Seat No 420) : क्या आप जानते हैं कि संसद के निचले सदन लोकसभा में सीट नं. 420 नहीं है। वर्तमान में लोकसभा में सीटों की कुल संख्या 545 है। लेकिन आप में से कितने लोग इस तथ्य से अवगत हैं कि यहाँ पर सीट नम्बर 420 नहीं है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान आप टीवी पर देखेंगे कि सभी नम्बर की सीटें होंगी। लेकिन आपने कभी लोकसभा में 420 नम्बर की सीट नहीं देखी होगी। संसद में सभी सदस्यों की सीट निर्धारित होती है। सदस्य अपनी सीटों पर ही बैठते हैं।

क्यों नहीं है लोकसभा में सीट नंबर 420 –

लोकसभा में सीट नमबर 420 न होने का कारण है इंडियन पीनल कोड (IPC) की धारा 420. आईपीसी की धारा 420 उन लोगों पर लगती है जो किसी प्रकार की ठगी, जालसाजी या बेईमानी के काम में लिप्त होते हैं। यह धारा एक समय में इतनी प्रचलित हुई कि एक कहावत की तरह प्रयोग की जाने लगी कि ‘वह बड़ा 420 आदमी है’। बस यही कारण है कि यह नंबर देश में अत्यधिक बदनाम हो गया। इसी कारण से लोकसभा में सीट नम्बर 420 नहीं है। लोकसभा की सीट नम्बर 419 के बाद अगली सीट 419A है।

(Visited 197 times, 1 visits today)
इसे भी पढ़ें  What to Gift
error: Content is protected !!