ब्रिटिश गवर्नर, गवर्नर जनरल, और वायसराय

भारत में ब्रिटिश गवर्नर, गवर्नर जनरल व वायसराय

‘ब्रिटिश गवर्नर, गवर्नर जनरल, और वायसराय’ शीर्षक के इस लेख में सभी गवर्नर जनरल और वायसराय सम्मिलत हैं।

राबर्ट क्लाइव

(1757 – 1760 ई.) (1765 – 1767 ई.) –

क्लाइव ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बंगाल में नियुक्त पहला गवर्नर था। यह दो अलग – अलग कार्यकाल में बंगाल का गवर्नर रहा।

  • बंगाल में द्वैध शासन का जनक
  • 1757 में प्लासी का युद्ध
  • 1765 ई. में इलाहाबाद की संधि

वेन्सिटार्ट (1760 – 1764 ई.) –

  • बक्सर का युद्ध (1764 ई.)

कर्टियर (1769 – 1772 ई.) –

  • बंगाल दुर्भिक्ष (1770 ई.)

वारेन हेंस्टिंग्स (1772 – 1774 ई.) –

  • बंगाल में द्वैध शासन को समाप्त किया।
  • 1772 ई. में सभी जिलों में दीवनी व फौजदारी अदालतों की स्थापना की।
  • यह बंगाल का अंतिम गवर्नर था।
  • यह बंगाल का अंतिम ब्रिटिश गवर्नर व पहला गवर्नर जनरल था।

बंगाल के गवर्नर जनरल

1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट के तहत इसे बंगाल का पहला ब्रिटिश गवर्नर जनरल बनाया गया।

वारेन हेंस्टिंग्स के कार्य –

(1774 – 1785 ई.) –

  • बंगाल का पहला गवर्नर जनरल
  • नंद कुमार पर अभियोग लगाकर फांसी दिलवाई, जिसे न्यायिक हत्या की संज्ञा दी गई।
  • 1781 ई. में कलकत्ता में पहले मदरसे की स्थापना।
  • प्रथम मराठा युद्ध व सालबाई की संधि
  • द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध व मंगलौर की संधि
  • पिट्स इंडिया एक्ट – 1784
  • विलियम जोंस द्वारा ‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल’ की स्थापना
  • राजकीय कोषागार मुर्शिदाबाद से कलकत्ता स्थानांतरित करना।
  • इजारेदारी व्यवस्था की शुरुवात।
  • अभिज्ञानशाकुंतलम का इंगलिश में अनुवाद कराया।
  • आसफ उद्दौला के साथ फैजाबाद की संधि।

लॉर्ड कार्नवालिस के कार्य –

(1786 – 1793 ई.)

  • भारत में नागरिक सेवा व पुलिस व्यवस्था का जनक।
  • एकमात्र अंग्रेज गवर्नर जिसकी समाधि भारत में (गाजीपुर) अवस्थित है।
  • तृतीय आंग्ल – मैसूर युद्ध व श्रीरंगपट्टनम की संधि
  • शक्ति प्रथक्करण के सिद्धांत को लागू किया।
  • बंगाल में स्थाई बंदोबस्त की शुरुवात।
सर जॉन शोर (1793 – 1798 ई.) –
  • चार्टर एक्ट – 1793
  • देशी राज्यों के बीच तटस्थता की नीति या अहस्तक्षेप की नीति अपनाई

लॉर्ड वेलेजली के कार्य –

(1798 – 1805 ई.)

यह स्वयं को ‘बंगाल का शेर’ कहता था।

  • 1798 ई. में सहायक संधि की शुरुवात की।
  • सहायक संधि सबसे पहले हैदराबाद के निजाम के साथ हुई।
  • चौथा आंग्ल – मैसूर युद्ध व टीपू सुल्तान की मृत्यु
  • मैसूर, तंजौर, व अवध का शासन अपने हाथ में लिया।
  • बसीन की संधि
  • द्वितीय आंग्ल – मराठा युद्ध
  • अंग्रेजों का लालकिले पर कब्जा
  • एमिन्स की संधि (1802) के तहत पांडिचेरी पुनः फ्रांसीसियों को दे दिया।
  • कलकत्ता में ‘फोर्ट विलियम कॉलेज’ की स्थापना।
सर जॉर्ज बार्लो ( 1805 – 1807 ई. ) –
  • वेल्लोर का सिपाही विद्रोह ( 1806 )
  • रियासतों में अहस्तक्षेप की नीति का ही समर्थन किया।
लार्ड मिंटो प्रथम (1807 – 1813 ई. ) –
  • अमृतसर की संधि ( 1809 )
  • सिंध के साथ शास्वत मित्रता की संधि

लॉर्ड हेंस्टिंग्स प्रथम के कार्य –

( 1813 – 1823 ई. )

  • आंग्ल – नेपाल युद्ध व सुगौली की संधि
  • तृतीय आंग्ल – मराठा युद्ध
  • कलकत्ता में हिंदू कॉलेज की स्थापना
  • पिंडारियों का दमन
  • मद्रास के गवर्नर टॉमस मुनरो द्वारा रैय्यतवाड़ी बंदोवस्त लागू
  • पंजाब में महालवाड़ी व्यवस्था की शुरुवात
लॉर्ड एमहर्स्ट ( 1823 – 1828 ई. ) –
  • बैरकपुर का सैन्य विद्रोह ( 1824 )
  • प्रथम आंग्ल – बर्मा युद्ध

लार्ड विलियम बेंटिक के कार्य –

( 1828 – 1833 ई. )

  • सती प्रथा पर प्रतिबंध ( 1829 )
  • ठगी प्रथा का अंत ( 1830 )
  • सरकारी सेवाओं में रंगभेद की नीति का अंत
  • कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की नींव रखी
  • सर्किट कोर्ट को बंद किया

भारत के गवर्नर जनरल

चार्टर एक्ट 1833 के तहत ब्रिटिश कंपनी ने बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बना दिया।

लार्ड विलियम बेंटिक –

( 1833 – 1835 ई. )

विलियम बंटिक को ब्रिटिश कंपनी का भारत में पहला गवर्नर जनरल नियुक्त किया गया।

  • अफीम के व्यापार को नियमित किया
  • विधि आयोग का गठन
  • 1834 ई. आगरा प्रेसिडेंसी का निर्माण किया
  • कुप्रशासन के आधार पर मैसूर का विलय
लॉर्ड मैटकाफ ( 1835 – 1836 ई. )

लार्ड मेटकाफ को ‘भारतीय प्रेस के मुक्तिदाता‘ के रूप में जाना जाता है।

लॉर्ड ऑकलैंड (1836 – 1842 ई. ) –
  • प्रथम आंग्ल अफगान युद्ध
  • शिक्षा व पाश्चात्य चिकित्सा पद्यति का विकास
  • शेरशाह सूरी रोट का नाम बदलकर जी. टी. रोड (ग्रांड ट्रंक रोड) रखा।
  • रणजीत सिंह व शाहशुजा के साथ मिलकर त्रिपक्षीय संधि की।
लार्ड एलनबरो ( 1842 – 1844 ई. ) –
  • दास प्रथा का अंत किया।
लॉर्ड हार्डिंग प्रथम (1844 – 1848 ई. ) –
  • नरबलि प्रथा पर रोक
  • प्रथम आंग्ल – सिख युद्ध व लाहौर की संधि

लॉर्ड हालैंड के कार्य –

(1848 – 1856 ई. )

  • द्वितीय आंग्ल सिक्ख युद्ध व पंजाब का विलय
  • द्वितीय आंग्ल बर्मा युद्ध
  • व्यपगत सिद्धांत के तहत सतारा, जौनपुर, संबलपुर, बघाट, उदयपुर, झाँसी, नागपुर, अवध का विलय।
  • 1853 ई. में बम्बई व थाणे के बीच पहली ट्रेन चली।
  • 1855 ई. में करौली का भी विलय किया परंतु बोर्ड ऑफ कंट्रोल के मान्यता न देने पर लौटाना पड़ा।
  • डाकघर अधिनियम पारित।
  • भारतीय बंदरगाहों को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए खोल दिया।
  • विधवा पुनर्विवाह का मसौदा तैयार किया।
  • सिक्किम का भारत में विलय
  • सार्वजनिक निर्माण विभाग (पी. डब्ल्यू. डी) की स्थापना
  • बंगाल के लिए उप-गवर्नर के पद का सृजन
  • शिक्षा सुधार के लिए वुड डिस्पैच
  • शिमला को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया।
  • सैन्य विभाग को सार्वजनिक विभाग से अलग किया।
लार्ड कैनिंग (1856 – 1857 ई. ) –

1856 ई. में कैनिंग ब्रिटिश कंपनी का गवर्नर जनरल बनकर भारत आया। 1857 का विद्रोह इसी के काल में हुआ था। इसने बम्बई, कलकत्ता व मद्रास में तीन विश्वविद्यालयों की स्थापना की।

भारत के वायसराय

भारत शासन अधिनियम – 1858 के तहत कंपनी के शासन को समाप्त कर शासन सत्ता को सीधे ब्रिटिश क्राउन को सौंप दिया गया। इसके तहत वायसराय के पद का सृजन किया गया। लार्ड कैनिंग को भारत का पहला ब्रिटिश वायसराय बनाया गया।

लार्ड कैनिंग –

(1858 – 1862 ई. )

1858 ई. मं कैनिंग को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपना वायसराय नियुक्त किया।

  • विधवा पुनर्विवाह अधिनियम 1856 को लागू किया
  • सितंबर 1859 में नील आंदोलन हुआ
  • यूरोपीय सेना द्वारा श्वेत विद्रोह
  • नागरिक विधि संहिता 1859
  • भारतीय दण्ड संहिता (IPC) – 1860
  • फौजदारी विधि संहिता – 1861
  • संपूर्ण देश में एक ही दंड संहिता लागू
  • भारत में पहली बार आय़कर लगाया गया। यह ब्रिटिश अर्थशास्त्री विल्सन द्वारा प्रस्तुत किया गया था।
लॉर्ड एल्गिन प्रथम (1862 – 1863 ई. ) –
  • वहाबी आंदोलन का दमन
जॉन लॉरेंस (1864 – 1869 ई. ) –
  • भूटान युद्ध 1865
  • 1865 ई. में बाम्बे, कलकत्ता व मद्रास में हाईकोर्ट की स्थापना
  • उड़ीसा, बुंदेलखंड, राजपूताना में भयंकर अकाल पड़ा।
  • कैंपवेल के नेतृत्व में अकाल आयोग की स्थापना

लार्ड मेयो –

( 1869 – 1872 ई. )

  • आर्थिक विकेंद्रीकरण की नीति की शुरुवात की।
  • अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना।
  • कृषि विभाग की स्थापना की।
  • 1872 ई. में भारत की पहली जनगणना कराई।
  • सांख्यिकी सर्वेक्षण विभाग का गठन।
  • पोर्ट ब्लेयर में इनकी हत्या कर दी गई।
लार्ड नार्थब्रुक ( 1872 – 1876 ई. ) –
  • प्रिंस ऑफ वेल्स की भारत यात्रा
  • अलीगढ़ में मो. एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना।
  • पंजाब में कूका आंदोलन का दमन।

लॉर्ड लिटन

( 1876 – 1880 ई. )

यह प्रसिद्ध कवि, निबंधकार, व लेखक था। साहित्य जगत में इसे ‘ओवन मेरिडेथ’ के नाम से जाना जाता था।

  • इसके समय 1876-78 में देश में भयंकर दर्भिक्ष पड़े।
  • रिचर्ड स्ट्रेची के नेतृत्व में अकाल आयोग की स्थापना की गई।
  • सिविल सेवा परीक्षा में प्रवेश की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 19 वर्ष कर दिया।
  • राजकीय उपाधि अधिनियम 1876 पारित हुआ।
  • प्रथम दिल्ली दरबार का आयोजन। महारानी विक्टोरिया को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से सम्मानित किया गया।
  • वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट 1878 पारित।
  • इंडियन आर्म्स एक्ट – 1878 पारित।
  • द्वितीय आंग्ल अफगान युद्ध।

लॉर्ड रिपन के कार्य –

(1880 से 1884 ई. )

ये सुहृदय व्यक्ति थे। फ्लोरेंस नाइटिंगल ने इन्हें ‘भारत के उद्धारक’ की संज्ञा दी है।

  • 1882 ई. में ‘वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट’ को रद्द किया।
  • श्रमिक सुधारों के उद्देश्य से ‘पहला कारखाना अधिनियम 1881’ पारित किया।
  • मैसूर के शासक को गद्दी बापस की।
  • वित्तीय विकेंद्रीकरण की नीति को नियमित किया।
  • 1882 ई. में हंटर आयोग की नियुक्ति की।
  • इल्बर्ट बिल विवाद
  • 1881 में दूसरी जनगणना व नियमित जनगणना की शुरुवात
इसे भी पढ़ें  भारत की संस्थाएं : संस्थापक व स्थापना वर्ष
लार्ड डफरिन (1884 – 1888 ई. ) –
  • 28 दिसंबर 1885 ई. को ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ की स्थापना
  • तृतीय आंग्ल बर्मा युद्ध और बर्मा का अंतिम रूप से भारत में विलय
  • एचिसन आयोग का भारत आगमन
लार्ड लैंसडाउन ( 1888 – 1894 ई. ) –
  • दूसरा कारखाना अधिनियम – 1891 पारित
  • डूरंड आयोग की स्थापना।
  • अफीम आयोग का गठन

लॉर्ड एल्गिन द्वितीय –

( 1894 – 1898 ई. )

इसने कहा था कि भारत को हमने तलवार के दम पर जीता है और तलवार के दम पर ही अधीन रखेंगे।

  • पूना में भयंकर प्लेग फैला।
  • अकाल की जाँच हेतु लायल आयोग की स्थापना।
  • चापेकर बंधुओं द्वारा दो अंग्रेज अधिकारियों की हत्या।
  • भारतीय व्यय की जाँच हेतु वेल्बी आयोग की स्थापना।

लॉर्ड कर्जन के कार्य –

(1899 – 1905 ई. )

यह भारत का सबसे अलोकप्रिय वायसराय सिद्ध हुआ। इसके कार्यों के आधार पर जी.के. गोखले ने इसे ‘आधुनिक भारत के औरंगजेब’ की संज्ञा दी। मुख्य सेनापित किचनर से विवाद हो जाने के कारण अगस्त 1905 में कर्जन ने पद से त्यागपत्र दे दिया।

  • 1905 में बंगाल विभाजन।
  • केंद्रीय गुप्तचर व्यवस्था की शुरुवात।
  • पाउंड को भारत में मान्य घोषित (1 पाउंड = 15 रुपये) ।
  • 1901 में भारत में पहली बार जाति आधारित जनगणना।
  • एंटनी मैकडोनाल्ड की अध्यक्षता में अकाल आयोग का गठन।
  • एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट की स्थापना।
  • उद्योग व वाणिज्य विभाग की स्थापना।
  • एंड्रू फ्रेजर की अध्यक्षता में पुलिस आयोग का गठन।
  • 1902 ई. में विश्वविद्यालय आयोग की स्थापना
  • आफिशियल सीक्रेट एक्ट – 1904 पारित।
  • प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम – 1904
  • ‘भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग’ की स्थापना।
  • मानफ्रीक की अध्यक्षता में सिंचाई आयोग की नियुक्ति

लार्ड मिंटो द्वितीय –

(1905 – 1910 ई. )

  • 1906 ई. में मुस्लिम लीग की स्थापना।
  • खुदीराम बोस को फाँसी
  • मार्ले मिंटो सुधार 1909 पारित
  • सांप्रदायिक निर्वाचन प्रणाली की शुरुवात
  • सूरत में कांग्रेस का विभाजन
  • वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् में पहले भारतीय एस. पी. सिन्हा को नियुक्त किया गया।
लार्ड हार्डिंग द्वितीय ( 1910 – 1916 ई. ) –
  • प्रथम विश्व युद्ध प्रारंभ
  • बंगाल विभाजन को रद्द किया
  • भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की।
  • 1911 ई. में तीसरे दिल्ली दरबार का आयोजन किया गया
  • नागरिक सेवाओं में 25 प्रतिशत भारतीयों की नियुक्त की शुरुवात।
  • 1915 ई. में मदन मोहन मालवीय ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा की स्थापना।
  • 1916 ई. में मदनमोहन मालवीय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की।

लॉर्ड चेम्सफोर्ड –

(1916 – 1921 ई. )

  • 1916 ई. में होमरूल लीग की स्थापना
  • मुस्लिम लीग व कांग्रेस में लखनऊ समझौता
  • 1917 में साबरमती आश्रम की स्थापना
  • चंपारण आंदोलन (1917)
  • सैडलर आयोग की नियुक्ति (1917)
  • अहमदाबाद मिल मजदूर आंदोलन (1918)
  • खेड़ा सत्याग्रह (1918)
  • मांटेस्क्यू चेम्सफोर्ड की घोषणाएं (1917)
  • भारत शासन अधिनियम (1919)
  • रौलेट एक्ट (1919)
  • जलियांवाला बाग हत्याकांड (अप्रैल 1919)
  • प्रांतों में द्वैध शासन की शुरुवात
  • खिलाफल आंदोलन व असहयोग आंदोलन की शुरुवात (1920)
  • महिला विश्वविद्यालय की स्थापना (1916)
  • 1920 ई. में एंग्लो मोहम्मडन ओरिएण्टल कॉलेज का नाम बदलकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कर दिया।
  • 1 अगस्त 1920 को बालगंगाधर तिलक की मृत्यु

लॉर्ड रीडिंग –

(1921 – 1926 ई. )

  • 1919 के रौलेट एक्ट की बापसी
  • 1921 में केरल में मोपला विद्रोह
  • अकाली आंदोलन व गुरुद्वारा एक्ट
  • प्रिंस ऑफ वेल्स का भारत आगमन
  • 5 फरवरी 1922 का चौरा चौरी कांड
  • स्वराज पार्टी की स्थापना (1923)
  • काकोरी कांड (1925)
  • 1926 में स्वामी श्रद्धानंद की हत्या
  • ICS की परीक्षा दिल्ली व लंदन में एक साथ कराने का निर्णय
  • एकवर्थ समिति का गठन

लार्ड इरविन –

(1926 से 1931 ई. )

  • 1928 ई. में साइमन कमीशन का भारत आगमन
  • हार्टोग बटलर समिति की नियुक्ति
  • अंग्रेज अधिकारी सांडर्स की हत्या
  • 1926 में प्रथम ट्रेड अधिनियम पारित किया गया। इसमें हड़ताल को वैध माना गया।
  • दिल्ली विधानसभा भवन में बम बिस्फोट
  • लाहौर षणयंत्र केस
  • जतिन दास की लंबे उपवास के बाद मृत्यु (1929)
  • कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन (1929) में पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पारित
  • ‘शारदा अधिनियम 1930’ लागू (विवाह की निम्नतम आयु 14 व 18 वर्ष कर दी गई।
  • दांडी यात्रा के जरिए सविनय अवज्ञा आंदोनल (1930) की शुरुवात
  • प्रथम गोलमेज सम्मेलन
  • गाँधी-इरविन समझौता के तहत सविनय अवज्ञा आंदोलन का समापन।

लार्ड वेलिंगटन के कार्य –

(1931 – 1936 ई. )

  • द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
  • 1932 ई. में देहरादून में भारतीय सेना अकादमी की स्थापना
  • ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैम्जे मैक्डोनाल्ड के ‘सांप्रदायिक पंचाट’ की घोषणा
  • पूना पैक्ट 1932
  • तृतीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन – 1932
  • कांग्रेस समाजवादी पार्टी की स्थापना
  • भारत शासन अधिनियम 1935
  • 1935 के एक्ट के तहत बर्मा को भारत से अलग करने का प्रावधान किया गया।
  • अखिल भारतीय किसान सभा 1936 की स्थापना

गवर्नर जनरल

भारत शासन अधिनियम – 1935‘ के तहत ब्रिटिश सरकार ने वायसराय के पद का नाम बदलकर पुनः गवर्नर जनरल कर दिया गया।

लार्ड लिनलिथगो के कार्य –

(1936 – 1944 ई. )

  • द्वितीय विश्व युद्ध प्रारंभ
  • प्रांतीय चुनाव 1936-37 ई.
  • कांग्रेस की प्रांतीय सरकारों द्वारा त्यागपत्र
  • कांग्रेस का हरिपुरा अधिवेशन 1938
  • कांग्रस का त्रिपुरी संकट
  • सुभाषचंद्र बोस का कांग्रेस से त्यागपत्र
  • फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना (1939)
  • मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में पाकिस्तान की मांग
  • सुभाषचंद्र बोस का भारत से बहिर्गमन (1941)
  • आजाद हिंद फौज की स्थापना।
  • वायसराय द्वारा अगस्त प्रस्ताव की घोषणा 1040
  • व्यक्तिगत सत्याग्रह की शुरुवात
  • भारत छोड़ों आंदोलन की शुरुवात

लॉर्ड वेवल के कार्य –

(1944 – 1947 ई. )

  • द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुवात
  • वेवल योजना व शिमला सम्मेलन – 1945
  • कैबिनेट मिशन का भारत आगमन 1946
  • मुस्लिम लीग द्वारा प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस (16 अगस्त 1946) मनाया गया
  • कांग्रेस ने अंतरिम सरकार की स्थापना की।
  • 20 फरवरी 1947 को प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने भारत को स्वतंत्र करने की घोषणा की।

लार्ड माउंटबेटन के कार्य –

(फरवरी 1947 – जून 1948 ई. )

ये स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल थे।

  • ब्रिटिश हाउस ऑफ कामंस में भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पारित व पास।
  • भारत का विभाजन।
  • भारत को स्वतंत्र किया गया।
  • महात्मा गाँधी की हत्या।

चक्रवर्ती राजगोपालाचारी –

(21 जून 1948 – 26 जनवरी 1950 )

ये स्वतंत्र भारत के पहले व अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल थे। ये इस पद पर 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान के लागू होने तक रहे।

गवर्नर/वायसरायकार्य व समकालीन घटनाएं
क्लाइवदीवानी की प्राप्ति
श्वेत विद्रोह
द्वैध शासन लगाया
हालवेलस्थानापन्न गवर्नर
वेन्सिटार्टबक्सर का युद्ध
कर्टियरआधुनिक भारत का प्रथम अकाल
वारेन हेंस्टिंग्सबंगाल का अंतिम गवर्नर
बंगाल का पहला गवर्नर जनरल
राजस्व बोर्ड का गठन
भूराजस्व बंदोबस्त
कलकत्ता में सुप्रीम कोर्ट की स्थापना
एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना
नन्द कुमार पर अभियोग
हेंस्टिंग्स पर महाभियोग
कार्नवालिसदास व्यापार पर रोक
सिविल सेवा की स्थापना
पुलिस सेवा का जन्मदाता
बंगाल में स्थायी बंदोबस्त
समाधि भारत(गाजीपुर) में
सर जॉन शोरमैसूर के प्रति अहस्तक्षेप की नीति
जमींदारों को भूमि का वास्तविक स्वामी माना
लॉर्ड वेलेजलीसहायक संधि
कलकत्ता में फोर्ट विलियम कॉलेज
जॉर्ज बार्लोअहस्तक्षेप की नीति का कड़ाई से पालन
मराठों के प्रति शांतिपूर्ण नीति
लार्ड मिंटोअमृतसर की संधि
लॉर्ड हेंस्टिंग्सअहस्तक्षेप की नीति का परित्याग
आंग्ल-नेपाल युद्ध
पिंडारियों का दमन
मराठा संघ का अंत
लार्ड एडम्सस्थानापन्न गवर्नर
प्रेस पर प्रतिबंध
लार्ड एम्हर्स्टमुगल शासक (अकबर द्वितीय) से बराबरी के स्तर से मिला
आंग्ल-बर्मा युद्ध
बैरकपुर छावनी में विद्रोह
विलियम बेंटिकसती प्रथा का अंत
ठगी प्रथा का अंत
सरकारी सेवाओं में भेदभाव का अंत
अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाया
कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की नींव
चार्ल्स मेटकॉफसमाचारपत्रों का मुक्तिदाता
लार्ड ऑकलैंडप्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध
शाहशुजा व रणजीतसिंह से त्रिपक्षीय संधि
शेरशाह सूरी रोड का नाम बदलकर जी.टी.रोड
लार्ड एलनबरोसिंध का विलय
दास प्रथा का अंत
लार्ड हार्डिंगप्रथम आंग्ल-सिख युद्ध
नरबलि का दमन
लार्ड डलहौजीपंजाब का विलय
द्वितीय आंग्ल-बर्मा युद्ध
सिक्किम का विलय
व्यपगत का सिद्धांत या
राज्य हड़प नीति
प्रथम रेलवे लाइन
विद्युत तार सेवा
डाक सुधार
सार्वजनिक निर्माण विभाग
लोक शिक्षा विभाग
लार्ड कैनिंगभारत का प्रथम वायसराय
1857 का विद्रोह
बम्बई,मद्रास,कलकत्ता में विश्वविद्यालयों की स्थापना
विधवा पुनर्विवाह अधिनियम
भारतीय दण्ड संहिता (IPC) की स्थापना
एल्गिन प्रथमबहावी आंदोलन का दमन
मत्यु पंजाब में
जॉन लारेंसअफगानिस्तान के संबंध में अहस्तक्षेप की नीति
भारत-यूरोप के बीच समुद्री टेलीग्राफ
अकाल समिति का गठन
भूटान को पराजित
लार्ड मेयोजनगणना की शुरुवात
लाल सागर होकर तार व्यवस्था
कृषि विभाग की स्थापना
पंजाब में कूका विद्रोह
अजमेर में मेयो कॉलेज
नमक कर में वृद्धि
पोर्ट ब्लेयर में हत्या
नार्थब्रुकबिहार में अकाल
मोहम्मडन एंग्लो ओरिएण्टल कॉलेज की स्थापना
लिटनकवि, उपन्यासकार, निबंधकार
प्रथम अकाल आयोग
राज उपाधि अधिनियम
प्रथम दिल्ली दरबार
वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट
भारतीय शस्त्र अधिनियम
रिपनप्रथम वास्तविक जनगणना
प्रथम फैक्ट्री अधिनियम
नमक कर को कम किया
हण्टर आयोग का गठन
वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट को समाप्त
इलबर्ट बिल विवाद
नगरपालिका का गठन
डफरिनकांग्रेस की स्थापना
टेनेन्सी एक्ट
बर्मा का विलय
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना
लार्ड लेंसडाउनप्रिंस आफ वेल्स का दूसरी बार आगमन
इंडियन कौंसिल एक्स पारित
एल्गिन द्वितीयसीमांत प्रदेश में विद्रोह
बम्बई में प्लेग
रामकृष्ण मिशन की स्थापना
कर्जनबंगाल विभाजन
सिंचाई आयोग
पुलिस आयोग
CID की स्थापना
विश्वविद्यालय आयोग
इम्पीरियल कैडेट कोर की स्थापना
तिब्बत में यंग हस्बैंड अभियान
मिण्टो द्वितीयमुस्लिम लीग की स्थापना
कांग्रेस द्वारा स्वराज की घोषणा
कांग्रेस का सूरत विभाजन
थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना
प्रेस एक्ट 1908
बालगंगाधर तिलक की गिरफ्तारी
लार्ड हार्डिंग द्वितीयजॉर्ज पंचम का रज्यारोहण
भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली
रवींद्रनाथ टैगोर को नोबल पुरस्कार
बनारस हिंदू विश्वविद्याल की स्थापना
लॉर्ड चेम्सफोर्डहोमरूल लीग का गठन
महिला विश्वविद्यालय की स्थापना
सैडलर आयोग की नियुक्ति
रौलेट एक्ट
जलिंयावाला बाग हत्याकांड
खिलाफत एवं असहयोग आंदोलन की शुरुवात
लार्ड रीडिंगमोपला विद्रोह
प्रिंस ऑफ वेल्स की भारत यात्रा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना
काकोरी षड्यंत्र केस
स्वामी श्रद्धानंद की हत्या
लार्ड इरविनभारतीय जलसेना अधिनियम
साइमन कमीशन का आगमन
रॉयल कमीशन की नियुक्ति
असेम्बली में बम
जतिनदास की भूख हड़ताल
कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का प्रस्तान
मेरठ षड्यंत्र केस
विलिंगटनमैक्डोनाल्ड एवार्ड
पाकिस्तान शब्द का पहला प्रयोग
सविनय अवज्ञा आंदोलन का समापन
1935 का अधिनियम
जॉर्ज पंचम का निधन
लिनलिथगोपहला आम चुनाव
फारवर्ड ब्लाक की स्थापना
चर्चिल ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने
आजाद हिंद फौज का गठन
वेवेलशिमला सम्मेलन
लाल किले का मुकदमा
बम्बई में नौसैनिकों का विद्रोह
कैबिनेट मिशन
सीधी कार्यवाही दिवस
संविधान सभा का गठन
अंतरिम सरकार का गठन
माउण्टबेटनभारतीय स्वतंत्रता विधेयक
भारत स्वतंत्र हुआ
सी. राजगोपालाचारीभारत के अंतिम गवर्नर जनरल
प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल
एकमात्र भारतीय गवर्नर जनरल
संविधान को अंगीकृत किया गया
संविधान लागू हुआ
गवर्नर जनरल का पद समाप्त।
इसे भी पढ़ें  भारत में समाचार पत्रों का इतिहास

गवर्नर जनरल और वायसराय प्रश्न उत्तर –

प्रश्न – बंगाल का पहला ब्रिटिश गवर्नर कौन था ?

A. राबर्ट क्लाइब

B. वारेन हेंस्टिंग्स

C. कार्नवालिस

D. वेलेजली

प्रश्न – अवध के नवाब (शुजाउद्दौला), मुगल शासक (शाहआलम द्वितीय) के साथ 1765 ई. में इलाहाबद की संधि के समय ब्रिटिश गवर्नर कौन था ?

A. राबर्ट क्लाइब

B. वारेन हेंस्टिंग्स

C. कार्नवालिस

D. वेलेजली

प्रश्न – बंगाल में द्वैध शासन किस गवर्नर के समय लगा ?

A. राबर्ट क्लाइब

B. वारेन हेंस्टिंग्स

C. कार्नवालिस

D. वेलेजली

प्रश्न – श्वेत विद्रोह किस ब्रिटिश गवर्नर के समय हुआ ?

A. राबर्ट क्लाइब

B. वारेन हेंस्टिंग्स

C. कार्नवालिस

D. वेलेजली

प्रश्न – कर्मचारियों द्वारा उपहार लेने पर प्रतिबंध किस ब्रिटिश गवर्नर द्वारा लगाया गया ?

A. राबर्ट क्लाइब

B. वारेन हेंस्टिंग्स

C. कार्नवालिस

D. वेलेजली

प्रश्न – सोसाइटी फॉर ट्रेड की स्थापना किस ब्रिटिश गवर्नर ने की ?

A. वारेन हेंस्टिंग्स

B. कार्नवालिस

C. राबर्ट क्लाइब

D. वेलेजली

प्रश्न – 1772 ई. में बंगाल से द्वैध शासन किसने समाप्त किया ?

A. राबर्ट क्लाइब

B. वारेन हेंस्टिंग्स

C. कार्नवालिस

D. वेलेजली

प्रश्न – प्रथम आंग्ल मराठा युद्ध (1775-82 ई.) किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुआ ?

राबर्ट क्लाइब

वारेन हेंस्टिंग्स

कार्नवालिस

वेलेजली

प्रश्न – द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध (1780-84 ई.) किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुआ ?

राबर्ट क्लाइब

वारेन हेंस्टिंग्स

कार्नवालिस

वेलेजली

प्रश्न – सर्वप्रथम किस एक्ट के तहत कलकत्ता में एक उच्चतम न्यायालय की स्थापना की गई ?

रेग्यूलेटिंग एक्ट 1771

भारत शासन अधिनियम 1813

भारत शासन अधिनियम 1819

1883 का एक्ट

प्रश्न – रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773 किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय आया ?

राबर्ट क्लाइब

वारेन हेंस्टिंग्स

कार्नवालिस

वेलेजली

प्रश्न – किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773 के तहत कलकत्ता मे एक उच्चतम न्यायालय की स्थापना की गई ?

राबर्ट क्लाइब

वारेन हेंस्टिंग्स

कार्नवालिस

वेलेजली

प्रश्न – किस गवर्नर जनरल के समय नन्दकुमार को गलत आरोप में फांसी दी गई ?

राबर्ट क्लाइब

वारेन हेंस्टिंग्स

कार्नवालिस

वेलेजली

प्रश्न – पिट्स इंडिया एक्ट 1784 किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के काल में आया ?

राबर्ट क्लाइब

वारेन हेंस्टिंग्स

कार्नवालिस

वेलेजली

प्रश्न – भारत मे पंचवर्षीय बंदोबस्त व्यवस्था किस गवर्नर जनरल के समय शुरु की गई ?

राबर्ट क्लाइब

वारेन हेंस्टिंग्स

कार्नवालिस

वेलेजली

प्रश्न – बनारस की संधि 1773 किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुई ?

राबर्ट क्लाइब

वारेन हेंस्टिंग्स

कार्नवालिस

वेलेजली

प्रश्न – कलकत्ता में सरकारी टकसाल की स्थापना किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुई ?

राबर्ट क्लाइब

वारेन हेंस्टिंग्स

कार्नवालिस

वेलेजली

प्रश्न – दस्तक के प्रयोग पर प्रतिबंध किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय लगाया गया ?

राबर्ट क्लाइब

वारेन हेंस्टिंग्स

कार्नवालिस

वेलेजली

प्रश्न – तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध (1790-92 ई.) किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुआ ?

राबर्ट क्लाइब

वारेन हेंस्टिंग्स

कार्नवालिस

वेलेजली

प्रश्न – ब्रिटिशकाल में भारत में पहली बार चार प्रांतीय न्यायालयों की स्थापना किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय की गई ?

राबर्ट क्लाइब

वारेन हेंस्टिंग्स

कार्नवालिस

वेलेजली

प्रश्न – बंगाल में स्थाई भूमि बंदोबस्त प्रणाली की शुरुवात (1793) किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय की गई ?

राबर्ट क्लाइब

वारेन हेंस्टिंग्स

कार्नवालिस

वेलेजली

प्रश्न – भारतीय नागरिक सेवा का जनक किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल को कहा जाता है ?

राबर्ट क्लाइब

विलियम वेंटिंक

कार्नवालिस

लॉर्ड डलहौजी

प्रश्न – रिवेन्यू बोर्ड की स्थापना किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुई ?

राबर्ट क्लाइब

विलियम वेंटिंक

कार्नवालिस

लॉर्ड डलहौजी

प्रश्न – निजाम व मराठों की बीच खुर्दा का युद्ध (1795) किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुआ ?

सर जॉन शोर

विलियम वेंटिंक

कार्नवालिस

लॉर्ड डलहौजी

प्रश्न – 1793 का चार्टर एक्ट किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय आया ?

सर जॉन शोर

विलियम वेंटिंक

कार्नवालिस

लॉर्ड डलहौजी

प्रश्न – चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध (1799) किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुआ ?

सर जॉन शोर

विलियम वेंटिंक

कार्नवालिस

लॉर्ड वेलेजली

प्रश्न – द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1803-04) किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुआ?

सर जॉन शोर

विलियम वेंटिंक

कार्नवालिस

लॉर्ड वेलेजली

प्रश्न – कलकत्ता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुई ?

सर जॉन शोर

विलियम वेंटिंक

कार्नवालिस

लॉर्ड वेलेजली

प्रश्न – बाजीराव द्वितीय के साथ बेसिन की संधि 1802 के समय ब्रिटिश गवर्नर जनरल कौन था ?

सर जॉन शोर

विलियम वेंटिंक

कार्नवालिस

लॉर्ड वेलेजली

प्रश्न – सहायक संधि के माध्यम से मैसूर को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया ?

1798 ई.

1799 ई.

1801 ई.

1803 ई.

प्रश्न – सहायक संधि के माध्यम से तंजौर को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया ?

1798 ई.

1799 ई.

1801 ई.

1803 ई.

प्रश्न – सहायक संधि के माध्यम से अवध को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया ?

1798 ई.

1799 ई.

1801 ई.

1803 ई.

प्रश्न – सहायक संधि के माध्यम से मराठों को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया ?

1798 ई.

1799 ई.

1802 ई.

1803 ई.

प्रश्न – सहायक संधि के माध्यम से भोसले को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया ?

1798 ई.

1799 ई.

1801 ई.

1803 ई.

इसे भी पढ़ें  भारतीय संविधान

प्रश्न – वेल्लौर में सिपाई विद्रोह किस ब्रिटिश गवर्नर के समय हुआ ?

जॉर्ज बार्लो

लार्ड एलेनबरो

लॉर्ड ऑकलैंड

चार्ल्स मेटकॉफ

प्रश्न – महाराणा रणजीत सिंह के समय अमृतसर की संधि के समय ब्रिटिश गवर्नर जनरल कौन था ?

जॉर्ज बार्लो

लार्ड एलेनबरो

लॉर्ड मिण्टो प्रथम

चार्ल्स मेटकॉफ

प्रश्न – प्रथम आंग्ल-नेपाल युद्ध (1814-16) किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुआ ?

लार्ड हेंस्टिंग्स

लार्ड एलेनबरो

लॉर्ड ऑकलैंड

चार्ल्स मेटकॉफ

प्रश्न – त्रितीय आंग्ल मराठा युद्ध (1817-18 ई.) किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुआ ?

लार्ड हेंस्टिंग्स

लार्ड एलेनबरो

लॉर्ड ऑकलैंड

चार्ल्स मेटकॉफ

प्रश्न – पिंडारियों का दमन किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुआ ?

लार्ड हेंस्टिंग्स

लार्ड एलेनबरो

लॉर्ड ऑकलैंड

चार्ल्स मेटकॉफ

प्रश्न – बंगाल में काश्तकारी अधिनियम किसके काल में लागू हुआ ?

लार्ड हेंस्टिंग्स

लार्ड एलेनबरो

लॉर्ड ऑकलैंड

चार्ल्स मेटकॉफ

प्रश्न – प्रथम आंग्ल वर्मा युद्ध (1824-26 ई.) किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुआ ?

लार्ड हेंस्टिंग्स

लार्ड एलेनबरो

लॉर्ड एमहर्स्ट

चार्ल्स मेटकॉफ

प्रश्न – बैरकपुर की सैनिक छावनी में विद्रोह (1824 ई.) किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुआ ?

लार्ड हेंस्टिंग्स

लार्ड एलेनबरो

लॉर्ड एमहर्स्ट

चार्ल्स मेटकॉफ

प्रश्न – भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?

वारेन हेंस्टिंग्स

विलियम बेंटिक (सही)

लार्ड डलहौजी

लार्ड कैनिंग

प्रश्न – 1829 ई. में सती प्रथा का अंत किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ ?

लार्ड रिपन

विलियम बेंटिक (सही)

लार्ड डलहौजी

लार्ड कैनिंग

प्रश्न – 1830 ई. में ठगी प्रथा का अंत किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ ?

लार्ड लिटन

विलियम बेंटिक (सही)

लार्ड एलनबरो

लार्ड कैनिंग

प्रश्न – नरबलि प्रथा का अंत किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ ?

लार्ड एलनबरो

विलियम बेंटिक (सही)

लार्ड डलहौजी

लार्ड एमहर्स्ट

प्रश्न – 1833 का चार्टर अधिनियम किस गवर्नर जनरल के काल में आया ?

जार्ज बार्लो

विलियम बेंटिक (सही)

लार्ड डलहौजी

लॉर्ड कैनिंग

प्रश्न – 1935 ई. में कलकत्ता में मेडिकल कॉलेज की स्थापना किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ ?

लार्ड लिटन

विलियम बेंटिक (सही)

लार्ड डलहौजी

लार्ड कैनिंग

प्रश्न – सरकारी नौकरियों में भेदभावपूर्ण नीति की समाप्ति की घोषणा किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ ?

माउंडबेटन

विलियम बेंटिक (सही)

लार्ड डलहौजी

लॉर्ड कैनिंग

प्रश्न – ‘अंग्रेजी’ भारतीय प्रशासन की सहकारी भाषा किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के काल में बनी ?

लार्ड कर्जन

विलियम बेंटिक (सही)

लार्ड डलहौजी

लार्ड कैनिंग

प्रश्न – ‘अंग्रेजी’ भारतीय प्रशासन की सहकारी भाषा किस वर्ष बनी ?

1829 ई.

1832 ई.

1835 ई. (सही)

1858 ई.

प्रश्न – आगरा नई प्रेसिडेंसी किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के काल में बना ?

वारेन हेंस्टिंग्स

विलियम बेंटिक (सही)

लार्ड डलहौजी

लॉर्ड कैनिंग

प्रश्न – आगरा में एक सर्वोच्च न्यायलय की स्थापना किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के काल में हुई ?

लार्ड हार्डिंग

विलियम बेंटिक (सही)

लार्ड डलहौजी

लार्ड मेयो

प्रश्न – मंडलायुक्त की नियुक्ति किस किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के काल में हुई ?

जॉन लारेंस

विलियम बेंटिक (सही)

लार्ड डलहौजी

एलेनबरो

प्रश्न – समाचार पत्रों पर से प्रतिबंध किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हटा ?

चेम्सफोर्ड

विलियम बेंटिक

चार्ल्स मेटकॉफ (सही)

लार्ड कैनिंग

प्रश्न – समाचार पत्रों का मुक्तिदाता किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल को कहा जाता है ?

एल्गिन द्वितीय

विलियम बेंटिक

चार्ल्स मेटकॉफ (सही)

लार्ड माउंटबेटन

प्रश्न – प्रथम आंग्ल अफगान युद्ध (1838-42 ई.) किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के काल में हुआ ?

लॉर्ड ऑकलैंड (सही)

विलियम बेंटिक

चार्ल्स मेटकॉफ

लार्ड वेबेल

प्रश्न – सिंध का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के काल में हुआ ?

वारेन हेंस्टिंग्स

लॉर्ड एलेनबरो (सही)

लार्ड रिपन

लार्ड कैनिंग

प्रश्न – सिंध का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय किसके नेतृत्व में हुआ ?

मार्ड मिंटो द्वितीय

विलियम बेंटिक

चार्ल्स नेपियर (सही)

लार्ड कैनिंग

प्रश्न – किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल का कार्यकाल ‘कुशल अकर्मण्यता की नीति’ का काल कहा जाता है ?

वारेन हेंस्टिंग्स

विलियम बेंटिक

लार्ड डलहौजी

लार्ड एलेनबरो (सही)

प्रश्न – प्रथम आंग्ल सिक्ख युद्ध (1845-46 ई.) किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुआ ?

लार्ड हार्डिंग (सही)

विलियम बेंटिक

चार्ल्स मेटकॉफ

लार्ड कैनिंग

प्रश्न – किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के काल मे अंग्रेजों ने लाहौर पर कब्जा कर लिया ?

वारेन हेंस्टिंग्स

विलियम बेंटिक

लार्ड हार्डिंग (सही)

जॉर्ज बार्लो

लार्ड डलहौजी के कार्य –

प्रश्न – लार्ड डलहौजी भारत का गवर्नजर जनरल किस वर्ष बना ?

1848 ई. (सही)

1850 ई.

1852 ई.

1856 ई.

प्रश्न – पंजाब का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय किस गवर्नर जनरल के समय हुआ ?

लार्ड वेलेजली

विलियम बैंटिक

लार्ड डलहौजी (सही)

वारेन हेंस्टिंग्स

प्रश्न – पंजाब का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय कब हुआ ?

18 फरवरी 1838 ई.

29 मार्च 1849 ई. (सही)

5 अगस्त 1851 ई.

23 नवंबर 1852 ई.

प्रश्न – द्वितीय आंग्ल सिक्ख युद्ध किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुआ ?

लार्ड वेलेजली

विलियम बैंटिक

लार्ड डलहौजी (सही)

जॉन लारेंस

प्रश्न – द्वितीय आंग्ल बर्मा युद्ध किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुआ ?

लार्ड वेलेजली

विलियम बैंटिक

लार्ड डलहौजी (सही)

ऑकलैंड

प्रश्न – ब्रिटिश काल में प्रसिद्ध व्यपगत सिद्धांत की शुरुवात किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल ने की ?

लार्ड वेलेजली

विलियम बैंटिक

लार्ड डलहौजी (सही)

ऑकलैंड

प्रश्न – कर्नाटक के नवाब और तंजौर के राजा की उपाधि किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय समाप्त कर दी गई ?

लार्ड वेलेजली

विलियम बैंटिक

लार्ड डलहौजी (सही)

ऑकलैंड

प्रश्न – कुशासन के आरोप में अवध का विलय किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुआ ?

लार्ड वेलेजली

विलियम बैंटिक

लार्ड डलहौजी (सही)

ऑकलैंड

प्रश्न – अधिक कर्ज लेने के आरोप में बराड़ का 1853 ई. में विलय किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुआ ?

लार्ड वेलेजली

विलियम बैंटिक

लार्ड डलहौजी (सही)

लार्ड ऑकलैंड

प्रश्न – भारत में पहली रेलवे लाइन (1853 ई.) किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के काल में बिछाई गई ?

लार्ड वेलेजली

विलियम बैंटिक

लार्ड डलहौजी (सही)

लार्ड ऑकलैंड

प्रश्न – शिक्षा नीति पर वुड डिस्पैच किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय आया ?

लार्ड वेलेजली

विलियम बैंटिक

लार्ड डलहौजी (सही)

लार्ड लिटन

प्रश्न – संथाल विद्रोह (1856 ई.) किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुआ ?

लार्ड वेलेजली

विलियम बैंटिक

लार्ड डलहौजी (सही)

लार्ड रिपन

प्रश्न – भारत में प्रथम विद्युत तार सेवा की शुरुवात (1852) किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुई ?

लार्ड वेलेजली

विलियम बैंटिक

लार्ड डलहौजी (सही)

लार्ड मेटकॉफ

प्रश्न – भारत में पहली बार डाक टिकटों का प्रचलन किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय हुआ ?

लार्ड वेलेजली

विलियम बैंटिक

लार्ड डलहौजी (सही)

लार्ड मिण्टो

प्रश्न – डलहौजी के व्यपगत सिद्धांत के आधार पर सतारा को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया ?

1848 ई. (सही)

1849 ई.

1850 ई.

1852 ई.

प्रश्न – डलहौजी के व्यपगत सिद्धांत के आधार पर जैतपुर को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया ?

1848 ई.

1849 ई. (सही)

1850 ई.

1852 ई.

प्रश्न – डलहौजी के व्यपगत सिद्धांत के आधार पर सम्भलपुर को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया ?

1848 ई.

1849 ई. (सही)

1850 ई.

1852 ई.

प्रश्न – डलहौजी के व्यपगत सिद्धांत के आधार पर वघात को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया ?

1848 ई.

1849 ई.

1850 ई. (सही)

1852 ई.

प्रश्न – डलहौजी के व्यपगत सिद्धांत के आधार पर उदयपुर को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया ?

1848 ई.

1849 ई.

1850 ई.

1852 ई. (सही)

प्रश्न – डलहौजी के व्यपगत सिद्धांत के आधार पर झाँसी को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया ?

1848 ई.

1849 ई.

1850 ई.

1853 ई. (सही)

प्रश्न – डलहौजी के व्यपगत सिद्धांत के आधार पर नागपुर को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया ?

1848 ई.

1850 ई.

1852 ई.

1854 ई. (सही)

प्रश्न – सार्वजनिक निर्मण विभाग की स्थापना किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय की गई ?

लार्ड वेलेजली

विलियम बैंटिक

लार्ड डलहौजी (सही)

लार्ड कैनिंग

प्रश्न – लोकसेवा विभाग की स्थापना किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय की गई ?

लार्ड वेलेजली

विलियम बैंटिक

लार्ड डलहौजी (सही)

लार्ड कैनिंग

(Visited 751 times, 1 visits today)
error: Content is protected !!