उत्तरप्रदेश सामान्यज्ञान प्रश्न उत्तर (UP GK Question Answer)
राज्य का नाम –
- उत्तर पश्चिम प्रांत (1836-77 तक)
- उत्तर पश्चिमी प्रांत एवं अवध (1877-1902 तक)
- संयुक्त प्रांत आगरा और अवध (1902 -1937 तक)
- संयुक्त प्रांत (1937 से 1950 तक)
- उत्तर प्रदेश (26 जनवरी 1950 से)
उत्तर प्रदेश की राजधानी –
- आगरा (1834-58 तक)
- इलाहाबाद (1858 से 1921 तक)
- लखनऊ 1921 से अब तक)
उत्तर प्रदेश की राजधानी कहाँ है ?
लखनऊ
लखनऊ को उत्तर प्रदेश की राजधानी कब बनाया गया ?
1921 ई. में
राजधानी को आगरा से इलाहाबाद कब स्थानांतरित किया गया ?
1858 में
उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
गोविन्द बल्लभ पन्त
उत्तर प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थीं ?
सुचेता कृपलानी
उत्तर प्रदेश के/की पहले/पहली राज्यपाल कौन थे/थी ?
सरोजिनी नायडू
उत्तर प्रदेश के पहले सूचना आयुक्त कौन थे ?
मुहम्मद असगर खान
उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु क्या है ?
बारहसिंगा
उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी क्या है ?
सारस (क्रौंच)
उत्तर प्रदेश का राजकीय वृक्ष कौनसा है ?
अशोक
उत्तर प्रदेश का राजकीय खेल कौनसा है ?
हॉकी
जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है ?
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश विधानसभा का गठन पहली बार कब हुआ ?
1 अप्रैल 1937 को
उत्तर प्रदेश में पुरापाषाण कालीन स्थल कौन कौन से हैं ?
बेलन घाटी (इलाहाबाद), सिंगरौली घाटी (सोनभद्र), चकिया (चन्दौली)
उत्तर प्रदेश की राजकीय भाषा कौनसी है ?
हिन्दी (दूसरी उर्दू)
उत्तर प्रदेश के विधानमण्डल में कितने सदन हैं ?
दो सदन (विधान परिषद, और विधानसभा)
उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु कौनसा है ?
बारहसिंगा
उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी कौनसा है ?
सारस (क्रौंच)
उत्तर प्रदेश का राजकीय वृक्ष कौनसा है ?
अशोक
उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प कौनसा है ?
पलाश
उत्तर प्रदेश का उच्च न्यायालय कहाँ है ?
इलाहाबाद (खण्डपीठ लखनऊ में)
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं ?
75 जिले
उत्तर प्रदेश के विधानमण्डल का स्वरूप कैसा है ?
द्विसदनात्मक (द्विसदनीय)
उत्तर प्रदेश विधानसभा में कितनी सीटें हैं ?
404 (403+1)
उत्तर प्रदेश विधानपरिषद् में कितनी सीटें हैं ?
100 सीटें
उत्तर प्रदेश में कितने लोकसभा सदस्य हैं ?
80 सदस्य
उत्तर प्रदेश में कितनी राज्यसभी सीटें हैं ?
31 सीटें
उत्तर भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है ?
कानपुर
उत्तर प्रदेश का राजचिह्न कब स्वीकार किया गया ?
अगस्त 1938 में
उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल कितना है ?
2,40,928 वर्ग किलोमीटर
उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत है ?
7.33 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला कौनसा है ?
लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश का न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला कौनसा है ?
संत रविदास नगर
उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती राज्य कौन-कौनसे हैं ?
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड बिहार।
उत्तर प्रदेश की सीमा किस केंद्रशासित प्रदेश से मिलती है ?
दिल्ली
उत्तर प्रदेश की भौगोलिक सीमा किस देश से लगती है ?
नेपाल
उत्तर प्रदेश से सबसे लम्बी सीमा बनाने वाला राज्य कौनसा है ?
मध्यप्रदेश
उत्तर प्रदेश से सबसे छोटी सीमा बनाने वाला राज्य कौनसा है ?
हिमाचल प्रदेश
सर्वाधिक प्रदेशों की सीमा से लगा उत्तर प्रदेश का जिला कौनसा है ?
सोनभद्र
उत्तर प्रदेश के किस जिले से चार राज्यों की सीमा लगती है ?
सोनभद्र
उत्तर प्रदेश में चूना-पत्थर कहाँ पाया जाता है ?
मिर्जापुर
उत्तर प्रदेश में डोलोमाइट कहाँ पाया जाता है ?
कजराहट (मिर्जापुर), सोनभद्र, बांदा
उत्तर प्रदेश में कोयला कहाँ पाया जाता है ?
सिंगरौली (मिर्जापुर), सोनभद्र
ओबरा के ताप विद्युत गृह में कहाँ के कोयले का प्रयोग किया जाता है ?
सिंगरौली (मिर्जापुर)
उत्तर प्रदेश में सोना किन नदियों की रेत में पाया जाता है ?
रामगंगा व शारदा नदी
उत्तर प्रदेश में हीरे की प्राप्ति कहाँ से होती है ?
मिर्जापुर व बाँदा
उत्तर प्रदेश में काँच बालू कहाँ पाया जाता है ?
इलाहाबाद और बांदा
उत्तर प्रदेश में ताँबा कहाँ पाया जाता है ?
सोनराई (ललितपुर)
उत्तर प्रदेश में बॉक्साइट कहाँ पाया जाता है ?
बांदा और चंदौली
उत्तर प्रदेश में संगमरमर कहाँ पाया जाता है ?
मिर्जापुर और सोनभद्र
उत्तर प्रदेश के कौन-कौनसे जिले चीनी उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं ?
बरेली, मेरठ, शाहजहाँपुर, गोरखपुर, सहारनपुर, देवरिया
उत्तर प्रदेश के कौन-कौनसे जिले सूत्री वस्त्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं ?
लखनऊ, इटावा, अलीगढ़, नैनी(इलाहाबाद), मोदीनगर, हाथरस।
उत्तर प्रदेश के कौन-कौनसे जिले रेशमी वस्त्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं ?
वाराणसी व इटावा
उत्तर प्रदेश के कौन-कौनसे क्षेत्र जूट उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं ?
कानपुर और सहजनवा (गोरखपुर)
उत्तर प्रदेश के कौन-कौनसे जिले दियासलाई उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं ?
लखनऊ, बरेली, इलाहाबाद।
उत्तर प्रदेश के कौन-कौनसे जिले साइकिल उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं ?
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर, इलाहाबाद।
उत्तर प्रदेश के कौन-कौनसे जिले कागज उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं ?
लखनऊ व सहारनपुर
मोतीलाल नेहरू बाल संग्रहालय कहाँ पर है ?
लखनऊ
राहुल सांकृत्यायन संस्थान कहाँ पर है ?
गोरखपुर
पांचाल इतिहास परिषद् संग्रहालय कहाँ है ?
बरेली
बुंदेलखण्ड छत्रसाल संग्रहालय कहाँ पर है ?
बाँदा
उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोकगीत कौन-कौन से हैं ?
बिरहा, ढोला, आल्हा, रसिया, कजरी, चैती इत्यादि
उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोकनृत्य कौनसे हैं ?
छपेली, छोलिया, चांचली, करमा, लांग, पाण्डव, भैला नृत्य इत्यादि
उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन केंद्र कहाँ कहाँ हैं ?
आगरा, वाराणसी, लखनऊ, इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियां कौन कौनसी हैं ?
थारु, बुक्सा, माहीगीर
उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक SC जनसंख्या वाला जिला कौनसा है ?
सीतापुर
उत्तर प्रदेश का न्यूनतम SC जनसंख्या वाला जिला कौनसा है ?
बागपत
उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक ST जनसंख्या वाला जिला कौनसा है ?
लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश का न्यूनतम ST जनसंख्या वाला जिला कौनसा है ?
चित्रकूट
देवगढ़ का दशावतार मंदिर किस जिले में है ?
ललितपुर
भीतरगाँव का मन्दिर किस जिले में स्थित है ?
कानपुर
शासक बनने से पूर्व इल्तुतमिश कहाँ का इक्तेदार था ?
बदायूँ
1930 ई. में बाबर की मृत्यु कहाँ पर हूई थी ?
आगरा
आगरा की नींव किसने रखी ?
सिकंदर लोदी ने
सिकंदर लोदी ने आगरा की नींव कब रखी ?
1504 ई. में
आगरा का ताजमहल किसने बनवाया ?
शाहजहाँ
1732 ई. में सआदत खाँ बुरहान उल मुल्क कहाँ का नवाब बना ?
अवध का
अवध के स्वायत्त राज्य की स्थापना किसने की ?
सआदत खाँ बुरहान उल मुल्क
1739 ई. में अवध का नवाब कौन बना ?
सफदरजंग
1754 ई. में अवध का नवाब कौन बना ?
शुजाउद्दौला
जौनपुर की स्थापना किसने की ?
फिरोजशाह ने
1857 की क्रांति की शुरुवात कहाँ से हुई ?
मेरठ
1 नवंबर 1858 को लॉर्ड कैनिंग ने महारानी की घोषणाओं को कहाँ पर पढ़ा ?
इलाहाबाद में
1857 की क्रांति का कानपुर में नेतृत्व किसने किया ?
नाना साहब, तात्या टोपे, अजीमुल्लाह
1857 की क्रांति का लखनऊ में नेतृत्व किसने किया ?
बेगम हजरत महल
1857 की क्रांति का झांसी में नेतृत्व किसने किया ?
लक्ष्मीबाई
1857 की क्रांति का बरेली में नेतृत्व किसने किया ?
खान बहादुर खान
1857 की क्रांति का फैजाबाद में नेतृत्व किसने किया ?
मौलवी अहमदुल्लाह
1857 की क्रांति का काल्पी में नेतृत्व किसने किया ?
तात्या टोपे
1857 की क्रांति का इलाहाबाद में नेतृत्व किसने किया ?
लियाकत अली
1857 की क्रांति का मेरठ में नेतृत्व किसने किया ?
कदम सिंह
1857 की क्रांति का मथुरा में नेतृत्व किसने किया ?
देवीसिंह
कांग्रेस के पहले अधिवेशन में शामिल 72 प्रतिनिधियों में से उत्तर प्रदेश से कितने थे ?
10 प्रतिनिधि
5 फरवरी की चौरा चौरी घटना किस जिले में हुई ?
गोरखपुर
चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरू ने स्वराज पार्टी की स्थापना कहां पर की ?
इलाहाबाद में
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के अधिवेशक कहाँ कहाँ पर हुए ?
इलाहाबाद, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ
27 फरवरी 1931 को चंद्रशेखर कहाँ पर शहीद हुए ?
अल्फ्रेड पार्क (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश की सीमा कितने राज्यों से लगती है ?
आठ राज्य (+1 केंद्रशासित प्रदेश)
उत्तर प्रदेश की पूर्व से पश्चिम लम्बाई कितनी है ?
650 किलोमीटर
उत्तर प्रदेश की उत्तर से दक्षिण लम्बाई कितनी है ?
240 किलोमीटर
उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक औसत तापमान किस क्षेत्र में पाया जाता है ?
बुंदेलखण्ड
गंगा नदी उत्तर प्रदेश में किस जिले से प्रवेश करती है ?
सहारनपुर
रामगंगा किस जिले से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है ?
बिजनौर
घाघरा नदी किन जिलों की सीमा बनाती है ?
सीतापुर व लखीमपुर
बेतवा नदी यमुना से कहाँ पर मिलती है ?
हमीरपुर
कानपुर किस नदी के तट पर बसा है ?
गंगा नदी
वाराणसी किस नदी के तट पर बसा है ?
गंगा नदी
गढ़मुक्तेश्वर किस नदी के तट पर बसा है ?
गंगा नदी
फर्रुखाबाद किस नदी के तट पर बसा है ?
गंगा नदी
कन्नौज किस नदी के तट पर बसा है ?
गंगा नदी
इलाहाबाद (प्रयागराज) किस नदी के तट पर बसा है ?
गंगा नदी
गाजीपुर किस नदी के तट पर बसा है ?
गंगा नदी
मिर्जापुर किस नदी के तट पर बसा है ?
गंगा नदी
मधुरा किस नदी के तट पर बसा है ?
यमुना नदी
वृन्दावन किस नदी के तट पर बसा है ?
यमुना नदी
आगरा किस नदी के तट पर बसा है ?
यमुना नदी
हमीरपुर किस नदी के तट पर बसा है ?
यमुना नदी
इटावा किस नदी के तट पर बसा है ?
यमुना नदी
कौशाम्बी किस नदी के तट पर बसा है ?
यमुना नदी
काल्पी किस नदी के तट पर बसा है ?
यमुना नदी
बटेश्वर किस नदी के तट पर बसा है ?
यमुना नदी
पीलीभीत किस नदी के तट पर बसा है ?
गोमती नदी
सुल्तानपुर किस नदी के तट पर बसा है ?
गोमती नदी
जौनपुर किस नदी के तट पर बसा है ?
गोमती नदी
लखनऊ किस नदी के तट पर बसा है ?
गोमती नदी
सीतापुर किस नदी के तट पर बसा है ?
गोमती नदी
शाहजहाँपुर किस नदी के तट पर बसा है ?
गोमती नदी
लखीमपुर किस नदी के तट पर बसा है ?
गोमती नदी
अयोध्या किस नदी के तट पर बसा है ?
सरयू नदी
गोरखपुर किस नदी के तट पर बसा है ?
राप्ती नदी
बहराइच किस नदी के तट पर बसा है ?
राप्ती नदी
बस्ती किस नदी के तट पर बसा है ?
राप्ती नदी
गोण्डा किस नदी के तट पर बसा है ?
राप्ती नदी
बरेली किस नदी के तट पर बसा है ?
रामगंगा नदी
बदायूँ किस नदी के तट पर बसा है ?
रामगंगा नदी
मुरादाबाद किस नदी के तट पर बसा है ?
रामगंगा नदी
बिजनौर किस नदी के तट पर बसा है ?
रामगंगा नदी
गोमती नदी का उद्गम स्थल कहाँ है ?
फुलहर झील ( पीलीभीत )
गोमती नदी कहाँ पर गंगा में मिलती है ?
कैथी (गाजीपुर)
गोमती नदी की लम्बाई कितनी है ?
940 किलोमीटर
टौंस नदी का उद्गम स्थल कहाँ है ?
कैमूर की पहाड़ियों में स्थित तमसा कुण्ड
टौंस नदी की लम्बाई कितनी है ?
265 किलोमीटर
टौंस नदी गंगा से कहाँ पर मिलती है ?
इलाहाबाद के निकट सिरसा
110 मीटर ऊंचा बिहार जलप्रपात किस नदी पर अवस्थित है ?
टौंस नदी
बेलन किसकी प्रमुख सहायक नदी है ?
टौंस
औंधीताल झील कहाँ पर स्थित है ?
वाराणसी
बड़ाताल (गोखुर) झील कहाँ पर स्थित है ?
शाहजहाँपुर
बेती/नइया झील कहाँ स्थित है ?
प्रतापगढ़
मुंगताल/विसैथा झील कहाँ पर स्थित है ?
रायबरेली
राजा का बाँध झील कहाँ पर स्थित है ?
सुल्तानपुर
रामगढ़ ताल झील कहाँ पर स्थित है ?
गोरखपुर
बखिरा झील कहां पर स्थित है ?
सन्त कबीर नगर
मदन सागर झील कहाँ पर अवस्थित है ?
महोबा
बलहापार झील कहाँ पर अवस्थित है ?
कानपुर
कीठम झील कहाँ पर अवस्थित है ?
आगरा
करेला व इजौता झील कहाँ पर अवस्थित है ?
लखनऊ
फुलर झील कहाँ पर अवस्थित है ?
पीलीभीत
नौह झील कहाँ पर अवस्थित है ?
मथुरा
गंगा यमुना का संगम स्थल कहाँ पर स्थित है ?
इलाहाबाद (प्रयागराज)
उत्तर प्रदेश की पहली नहर कौनसी है ?
पूर्वी यमुना नहर (निर्माण 1830 ई. में)
पूर्वी यमुना नहर कहाँ पर स्थित है ?
सहारनपुर जिले के फैजाबाद में यमुना नदी के बाएं किनारे पर
पूर्वी यमुना नहर की कुल लम्बाई कितनी है ?
1440 किलोमीटर
मध्य गंगा नहर से लाभान्वित जिले कौन-कौनसे हैं ?
मथुरा, फिरोजाबाद, गाजियाबाद
निचली गंगा नहर कहाँ से निकलती है ?
नरौरा (बुलंदशहर)
निचली गंगा नहर का निर्माण कब शुरु हुआ ?
1872 ई. में
कानपुर शाखा, व इटावा शाखा किस नहर से संबंधित हैं ?
निचली गंगा नहर
निलची गंगा नहर की कुल लम्बाई कितनी है ?
8800 किलोमीटर
आगरा नहर कहाँ से निकाली गई है ?
ओखला (दिल्ली)
आगरा नहर की लम्बाई कितनी है ?
1600 किलोमीटर
उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी नहर कौनसी है ?
शारदा नहर
शारदा नहर का निर्माण कब हुआ ?
1920 से 1928 के बीच
शारदा नहर की कुल लम्बाई कितनी है ?
12,368 किलोमीटर
शातिमा शक्ति केंद्र किस नहर पर स्थित है ?
शारदा नहर
बेतवा नहर कहाँ से निकाली गई है ?
झाँसी के निकट परीछा बाँध से
हमीरपुर शाखा व कठौना शाखा किस नहर से संबंधित हैं ?
बेतवा नहर
धसान नहर से किस जिले में सिंचाई की जाती है ?
हमीरपुर जिले में
धसान किसकी सहायक नदी है ?
बेतवा नदी की
सपरार नहर कहाँ से निकाली गई है ?
झाँसी के निकट मउरानीपुर का करोंदा गाँव
सपरार नहर से किन जिलों में सिंचाई की जाती है ?
झाँसी व हमीरपुर
गण्डक नहर उत्तर प्रदेश और किस राज्य की संयुक्त परियोजना है ?
बिहार
गण्डक नहर किस नदी से निकाली गई है ?
बूढ़ी गण्डक से
गण्डक नहर से किन जिलों में सिंचाई होती है ?
गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज
नौगढ़ बाँध कहाँ पर है ?
गाजीपुर में कर्मनाशा नदी पर
अहरौरा बाँध नहर किस जिले में स्थित है ?
वाराणसी
झाँसी में बेतवा नदी पर माताटीला बाँध बनाकर कौनसी नहरें निकाली गई हैं ?
गुरसराय व मन्दार
ललितपुर बाँध नहर किस नदी से निकाली गई है ?
शहजाद नदी
ललितपुर बाँध नहर से किन जिलों में सिंचाई की जाती है ?
ललितपुर, झाँसी, हमीरपुर
राजघाट बाँध व नहर परियोजना उत्तर प्रदेश और किस राज्य की संयुक्त परियोजना है ?
मध्यप्रदेश
राजघाट बाँध परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
बेतवा नदी
राजघाट बाँध परियोजना का नया नाम क्या है ?
रानी लक्ष्मीबाई परियोजना
कन्हार सिंचाई परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
कन्हार नदी (सोनभद्र)
बाँसागर बाँध एवं नहर परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है ?
उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखण्ड
बाँसागर बाँध एवं नहर परियोजना से लाभान्वित उत्तर प्रदेश के जिले कौनसे हैं ?
इलाहाबाद व मिर्जापुर
रिहन्द घाटी परियोजना कहाँ पर स्थित है ?
पिपरी (सोनभद्र) में रिहन्द नदी पर
रिहन्द घाटी योजना से किन जिलों में सिंचाई होती है ?
मिर्जापुर, सोनभद्र, इलाहाबाद, वाराणसी
आगरा व मथुरा की पेयजल समस्या के निपटने हेतु कौनसी परियोजना बनाई गई है ?
गोकुल बैराज परियोजना
कानपुर नगर की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए कौनसी परियोजना बनाई गई ?
लव-कुश बैराज परियोजना (गंगा नदी पर)
आगरा में पेयजल की समस्या सुलझाने के लिए कौनसी परियोजना बनाई गई ?
आगरा बैराज परियोजना (यमुना नदी पर)
नोएडा व गाजियाबाद को अतिरिक्त पेयजल की आपूर्त हेतु कौनसी परियोजना बनाई गई ?
दिल्ली-नोएडा बाईपास के निकट ‘गंगा जल परियोजना’
गंगा नदी का राष्ट्रीय जलमार्ग किसे माना जाता है ?
इलाहाबाद को
अवनलिका अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित जिला कौनसा है ?
इटावा
मिर्जापुर के निकट जिर्गो नदी पर जिर्गो जलाशय का निर्माण कब हुआ ?
1958 ई. में
झाँसी के निकट बेतवा नदी पर माताटीला बाँध का निर्माण कब हुआ ?
1958 ई. में
मिर्जापुर के निकट रिहन्द नदी पर रिहन्द (गोविन्द बल्लभ पन्त सागर) का निर्माण कब हुआ ?
1962 ई. में
वाराणसी के निकट कर्मनाशा नदी पर मुसा कहन्द बाँध का निर्माण कब हुआ ?
1967 ई. में
बिजनौर के धामपुर के निकट रामगंगा पर रामगंगा बाँध का निर्माण कब हुआ ?
1978 ई. में
बिजनौर में रामगंगा नदी पर रामगंगा काठी बाँध का निर्माण कब हुआ ?
1978 ई. में
उत्तर प्रदेश की कौनसी नदी प्राणदायिनी, मुक्तिदायिनी व पवित्र नदी के नाम से जानी जाती है ?
गंगा नदी
उत्तर प्रदेश में गंगा-यमुना के मिलन स्थल को किस नाम से जाना जाता है ?
संगम (वाराणसी)
उत्तर प्रदेश की घाघरा नदी को नेपाल में किस नाम से जाना जाता है ?
नारायणी
यमुना नदी का उद्गम स्थल क्या है ?
यमुनोत्री हिमनद
जैन धर्म का प्रमुख पर्यटन स्थल कम्पिल किस नदी पर स्थित है ?
गंगा नदी
उत्तर प्रदेश की कौनसी नदी बीहड़ों का निर्माण करती है ?
यमुना नदी
उत्तर प्रदेश की जलोढ़ मृदा के दो रूप कौनसे हैं ?
बाँगर व खादर (कछारी) मृदा
वे ऊँचे भाग जहाँ नदियों का पानी नहीं पहुँच पाता, कौनसी मृदा पायी जाती है ?
बाँगर मृदा
बाढ़ के मैदानों में कौनसी मृदा पायी जाती है ?
खादर (कछारी) मृदा
उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग में बाँगर मृदा को किस नाम से जाना जाता है ?
उपरहार मृदा
उत्तर प्रदेश वन निगम की स्थापना कब हुई ?
25 नवंबर 1974 को ( उत्तर प्रदेश वन निगम अधिनियम 1974 के तहत)
केंद्र की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य वन नीति की घोषणा कब की ?
26 दिसंबर 1998 को।
सामान्यतः उत्तर प्रदेश में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं ?
उष्णकटिबंधीय वन
उत्तर प्रदेश में सामुदायिक वनों का नियंत्रण कौन करता है ?
स्थानीय जिला परिषदें व नगरपालिकाएं
उत्तर प्रदेश में वानिकी परियोजना कब शुरु हुईं ?
1 फरवरी 1998 से
जड़ी-बूटी संग्रहण, भण्डारण व विपरण का काम किस जिले में होता है ?
ललितपुर में
उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑपरेशन ग्रीन योजना की शुरुवात कब की ?
1 जुलाई 2001 को
विश्व बैंक के सहयोग से उत्तर प्रदेश वानिकी परियोजना कब शुरु हुई ?
19 मार्च 1998 को
सघन वृक्षारोपण योजना कब शुरु हुई ?
2005-06 में
बाँस रोपण एवं वन सुधार योजना कब शुरु हुई ?
2007-08
उत्तर प्रदेश में वृक्ष बन्धु पुरस्कार योजना कब शुरु हुई ?
2007-08 में
खेल के सामान के लिए कौनसा जिला प्रसिद्ध है ?
मेरठ
प्लाईवुड उद्योग के लिए कौनसा जिला प्रसिद्ध है ?
सीतापुर व नजीबाबाद (बिजनौर)
बीड़ी व तेंदूपत्ता के लिए प्रसिद्ध नगर कौनसा है ?
झाँसी व मिर्जापुर
दुधवा नेशनल पार्क (टाइगर रिजर्व) कहाँ स्थित है ?
पीलीभीत व लखीमपुर खीरी में 490 वर्ग किलोमीटर में
दुधवा नेशनल पार्क की स्थापना कब की गई थी ?
1968 ई. में ( दुधवा वशु विहार के रूप में )
दुधवा नेशनल पार्क को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा कब दिया गया ?
1977 ई. में
केंद्र द्वारा हाथियों के संरक्षण के लिए प्रायोजित प्रोजेक्ट एलीफेंट को उत्तर प्रदेश में कब चलाया गया ?
1992 ई. में
चन्दौली के चंद्रप्रभा वन्यजीव विहार की स्थापना कब हुई ?
1957 ई. में
लखीमपुर खीरी के किशनपुर वन्यजीव विहार की स्थापना कब हुई ?
1972 ई. में
बहराइच के कतरनियाघाट वन्यजीव विहार की स्थापना कब हुई ?
1976 ई. में
बाँदा के रानीपुर वन्यजीव विहार की स्थापना कब हुई ?
1977 ई. में
ललितपुर के महावीर स्वामी वन्यजीव विहार की स्थापना कब हुई ?
1977 ई. में
राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव विहार की स्थापना कब हुई ?
1979 ई. में
कैमूर वन्यजीव विहार की स्थापना कब हुई ?
1982 ई. में
हस्तिनापुर वन्यजीव विहार की स्थापना कब हुई ?
1986 ई. में
महाराजागंज के सोहागी बरवा वन्यजीव विहार की स्थापना कब हुई ?
1987 ई. में
सुहेलवा वन्यजीव विहार की स्थापना कब हुई ?
1988 ई. में
वाराणसी के कछुआ वन्यजीव विहार की स्थापना कब हुई ?
1989 ई. में
हस्तिनापुर वन्यजीव विहार किन जिलों में विस्तृत है ?
मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर में 2073 वर्ग किलोमीटर में
कैमूर वन्यजीव विहार किन जिलों में अवस्थित है ?
मिर्जापुर व सोनभद्र में
सुहेलवा वन्यजीव विहार किन जिलों में विस्तृत है ?
गोण्डा और बहराइच
राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव विहार किन जिलों में स्थित है ?
आगरा व इटावा
नवाबगंज पक्षी विहार किस जिले में अवस्थित है ?
उन्नाव में
नवाबगंज पक्षी विहार की स्थापना कब हुई ?
1984 ई. में
समसपुर पक्षी विहार किस जिले में स्थित है ?
रायबरेली
समसपुर पक्षी विहार की स्थापना कब हुई ?
1987 में
लाख बहाशी पक्षी विहार किस जिले में स्थित है ?
कन्नौज में
लाख बहाशी पक्षी विहार की स्थापना कब हुई ?
1988 ई. में
साण्डी पक्षी विहार किस जिले में स्थित है ?
हरदोई में
साण्डी पक्षी विहार की स्थापना कब हुई ?
1990 में
बखीरा पक्षी विहार किस जिले में स्थित है ?
संत कबीर नगर
बखीरा पक्षी विहार की स्थापना कब हुई ?
1990 ई. में
ओखला पक्षी विहार किस जिले में स्थित है ?
गौतमबुद्द नगर में
ओखला पक्षी विहार की स्थापना कब हुई ?
1990 ई. में
समान पक्षी विहार किस जिले में स्थित है ?
मैनपुरी में
समान पक्षी विहार की स्थापना कब हुई ?
1990 ई. में
पार्वती अरगा पक्षी विहार किस जिले में स्थित है ?
गोण्डा
पार्वती अरगा पक्षी विहार की स्थापना कब हुई ?
1990 ई. में
विजय सागर पक्षी विहार किस जिले में स्थित है ?
महोबा, और हमीरपुर
विजयसागर पक्षी विहार की स्थापना कब हुई ?
1990 ई. में
पटना पक्षी विहार किस जिले में स्थित है ?
एटा में
पटना पक्षी विहार की स्थापना कब हुई ?
1990 ई. में
सुरहाताल पक्षी विहार किस जिले में स्थित है ?
बलिया में
सुरहाताल पक्षी विहार की स्थापना कब हुई ?
1991 ई. में
सूर सरोवर पक्षी विहार किस जिले में स्थित है ?
आगरा
सूर सरोवर पक्षी विहार की स्थापना कब हुई ?
1991 ई. में
भीमराव अम्बेडकर पक्षी विहार (बेंतीताल पक्षी विहार) किस जिले में स्थित है ?
प्रतापगढ़ में।
उत्तर प्रदेश में भूतत्व एवं खनिजकर्म निदेशालय की स्थापना कब हुई ?
1955 ई. में
उत्तर प्रदेश में पाइरोफिलाइट कहाँ पाया जाता है ?
झाँसी व हमीरपुर
उत्तर प्रदेश में सेलखड़ी का उत्पादन कहाँ पर किया जाता है ?
झाँसी और हमीरपुर में
पायराइट्स किस जिले में पाया जाता है ?
मिर्जापुर में
उत्तर प्रदेश में इमारती पत्थर की प्राप्ति कहाँ पर होती है ?
मिर्जापुर व चुनार से
उत्तर प्रदेश में एस्बेस्टस की प्राप्ति कहाँ से होती है ?
मिर्जापुर से
उत्तर प्रदेश की प्रथम खनिज नीति की घोषणा कब हुई ?
29 दिसंबर 1998 को
उत्तर प्रदेश में खनिज धातुओं के विकास को उद्योग का दर्जा कब मिला ?
29 दिसंबर 1998 को
उत्तर प्रदेश में लौह अयस्क किस जिले में पाया जाता है ?
मिर्जापुर
उत्तर प्रेदश की किस जिले में यूरेनियम पाया जाता है ?
ललितपुर
उत्तर प्रदेश राज्य खनिज विकास निगम की स्थापना कब हुई ?
23 मार्च 1974 को
जिप्सम उत्तर प्रदेश के किस जिले में पाया जाता है ?
झाँसी व हमीरपुर
हिंदुस्तान एल्युमीनियम कार्पोरेशन द्वारा उत्तर प्रदेश के किस जले में एल्युमिनियम कारखाना स्थापित किया गया ?
रेणुकूट
उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग का गठन कब किया गया ?
1998 ई. में
मिर्जापुर में ओबरा ताप विद्युत केंद्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई ?
सोवियन संघ
ओबरा ताप विद्युत केंद्र को कोयले की आपूर्ति कहाँ की खानों से होती है ?
सिंगरौली
ओबरा ताप विद्युत केंद्र की क्षमता कितनी है ?
1288 मेगावाट
हरदुआगंज ताप विद्युत केंद्र की स्थापना कब की गई ?
1942 ई. में
हरदुआगंज ताप विद्युत केंद्र कहाँ पर स्थित है ?
अलीगढ़ में
रोजा ताप विद्युत परियोजना कहाँ पर स्थित है ?
शाहजहाँपुर
रोजा तापविद्युत परियोजना की शुरुवात किसके द्वारा की गई थी ?
आदित्य बिरला ग्रुप
2006 में रोजा ताप विद्युत परियोजना का अधिग्रहण किसने कर लिया ?
इलायंस ग्रुप
चन्दौसी ताप विद्युत केंद्र किस जिले में स्थित है ?
मुरादाबाद
पारछी ताप विद्युत परियोजना किस नगर के निकट स्थित है ?
झाँसी
अनपरा ताप विद्युत केंद्र किस जिले में स्थित है ?
सोनभद्र
कौनसा विद्युत केंद्र रिहन्द जलाशय के तट पर स्थित है ?
अनपरा ताप विद्युत केंद्र
मेजा ताप विद्युत परियोजना किस जिले में स्थित है ?
इलाहाबाद
शारदा जल विद्युत परियोजना कहाँ पर स्थित है ?
बनवसी (पीलीभीत)
रिहन्द परियोजना कहां पर स्थित है ?
पिपरी (सोनभद्र)
किस परियोजना को गोविंद बल्लभ पंत सागर परियोजना के नाम से भी जाना जाता है ?
रिहन्द परियोजना
माताटीला विद्युत केंद्र कहाँ पर स्थित है ?
झाँसी
परीछा जल विद्युत केंद्र कहाँ पर स्थापित है ?
झाँसी के निकट बेतवा नदी पर
बेल्का जल विद्युत केंद्र कहाँ पर स्थित है ?
सहारनपुर में पूर्वी यमुना नहर पर
बबैल जल विद्युत केंद्र कहाँ पर स्थित है ?
सहारनपुर में पूर्वी यमुना नहर पर
उत्तर प्रदेश वैकल्पिक ऊर्जा विकास संस्थान की स्थापना कब हुई ?
1983 ई. में
राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का गठन कब हुआ ?
14 जनवरी 2000 को
टॉनिक सिटी विद्युत उत्पादन केंद्र कहाँ पर स्थित है ?
नोएडा
खारा जल विद्युत केंद्र कहाँ पर स्थित है ?
सहारनपुर
बेतवा नदी पर स्थापित उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना कौनसी है ?
राजघाट परियोजना
नरौरा परमाणु शक्ति केंद्र कहाँ पर स्थित है ?
बुलन्दशहर में
नरौरा परमाणु शक्ति केंद्र का पहला रिएक्टर कब स्थापित किया गया ?
1989 ई. में
नरौरा परमाणु शक्ति केंद्र का दूसरा रिएक्टर कब स्थापित किया गया ?
1991 ई. में
ऊँचाहार ताप विद्युत परियोजना कहाँ पर स्थित है ?
रायबरेली
टाण्डा ताप विद्युत केंद्र कहाँ पर स्थित है ?
अम्बेडकर नगर
सिंगरौली सुपर ताप विस्तार परियोजना कहाँ पर स्थित है ?
सौनभद्र
रिहन्द ताप विद्युत केंद्र कहाँ पर स्थित है ?
सोनभद्र
दादरी ताप विद्युत परियोजना किस जिले में स्थित है ?
गौतमबुद्ध नगर
आँवला ताप विद्युत परियोजना कहाँ पर स्थित है ?
आँवला (बरेली)
उत्तर प्रदेश विद्युत परिषद का गठन कब किया गया ?
अप्रैल 1959 में
राज्य में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की स्थापना कब की गई ?
1974 ई. में
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नई कृषि नीति की घोषणा कब की गई ?
29 दिसंबर 2005 को
उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम कब लागू हुआ ?
1955 में
1982 से 1987 के बीच उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में ऑपरेशन फ्लड-2 चलाया गया ?
28 जिलों में
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ऑपरेशन फ्लड-3 कब चलाया गया ?
1987 से 1997 के बीच
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालन विभाग की स्थापना कब की गई ?
1984 ई. में
उत्तर प्रदेश में पशु चिकित्सा पॉलिक्लीनिकों की स्थापना किन किन जिलों में की गई ?
लखनऊ, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर
राज्य में दुग्ध विभाग द्वारा महिला डेयरी योजना की शुरुवात कब की गई ?
1996-97 में
शत प्रतिशत केंद्र प्रायोजित एकीकृत दुग्धशाला विकास परियोजना को उत्तर प्रदेश में कब लागू किया गया ?
1993-94 ई. में
उत्तर प्रदेश में पहली चीनी मिल की स्थापना कब की गई ?
1903 ई. में
उत्तर प्रदेश में पहली चीनी मिल कहाँ पर स्थापित की गई ?
प्रतापपुर (देवरिया)
उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ की स्थापना कब की गई ?
1963 ई. में
उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड की स्थापना कब की गई ?
1971 ई. में
कानपुर में स्थित लाल इमली मिल किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
ऊनी वस्त्र उद्योग
राज्य में प्रादेशिक कॉपरेटिव सेरीकल्चर फेडरेशन का गठन कब किया गया ?
1992 ई. में
उत्तर प्रदेश में चमड़ा उद्योग का प्रमुख केंद्र कहाँ है ?
कानपुर
उत्तर प्रदेश सरकार ने नवीन औद्योगिक नीति की घोषणा की ?
29 सितंबर 2012 को
उत्तर प्रदेश में डीजल लोकोमोटिव वर्क्स कहाँ पर है ?
वाराणसी
उत्तर प्रदेश में माडर्न बेकरीज कहाँ पर स्थित है ?
कानपुर
उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड की स्थापना कब की गई ?
1958 ई. में
उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम की स्थापना कब हुई ?
1954 ई. में
उत्तर प्रदेश राज्य हथकरघा निगम (कानपुर) का गठन कब हुआ ?
9 फरवरी 1973 को
उत्तर प्रदेश राज्य हथकरघा निगम (कानपुर) का गठन किसकी संस्तुतियों पर हुआ ?
राम सहाय आयोग
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम की स्थापना कब हुई ?
मार्च 1961 ई. में
उत्तर प्रदेश निर्यात निगम की स्थापना कब हुई ?
20 जनवरी 1966 को
प्रदेशीय औद्योगि व पूँजी निवेश, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
1972 ई. में
उद्यमिता विकास संस्थान की स्थापना कब हुई ?
1986 ई. में
उत्तर प्रदेश राज्य चर्म विकास एवं विपणन निगम, आगरा की स्थापना कब हुई ?
12 फरवरी 1974 को
उत्तर प्रदेश औद्योगिक सहकारी संघ (यूपिका), कानपुर की स्थापना कब हुई ?
1952 ई. में
उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स निगम लिमिटेड, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
1976 ई. में
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की नई खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति को मंजूरी कब प्रदान की ?
20 नवंबर 2012
उत्तर प्रदेश विशेष आर्थिक विकास प्राधिकरण अधिनियम कब पारित हुआ ?
2002 में
उत्तर प्रदेश में पहली बस सेवा कब शुरु की गई ?
15 मई 1947 को
उत्तर प्रदेश में पहली बस सेवा किन स्थलों के बीच शुरु की गई ?
लखनऊ से बाराबंकी
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का गठन कब किया गया ?
1 जून 1972 को
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का कहाँ पर है ?
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की मार्ग विकास नीति की घोषणा कब की गई ?
1998 ई. में
उत्तर प्रदेश में भारतीय परिवहन प्रबंधन संस्थान की स्थापना कब हुई ?
31 जनवरी 2001 को
उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण का गठन कब हुई ?
जून 2004 में
गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना किन दो स्थलों को जोड़ती है ?
नोएडा और बलिया
यमुना एक्सप्रेस वे परियोजना किन दो स्थलों को जोड़ती है ?
नोएडा और आगरा
पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
गोरखपुर
उत्तर मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय कहाँ है ?
इलाहाबाद में
रेलवे सुरक्षा आयोग का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर प्रदेश में
राज्य में लोको कारखाना कहाँ पर है ?
इज्जतनगर (बरेली)
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स मडुआडीह, वाराणसी की आधारशिला कब रखी गई ?
23 अप्रैल 1956 को
देश का तीसरा रेल कोच कारखाना कहाँ पर स्थित है ?
लालगंज (रायबरेली)
राज्य में नागरिक उड्डयन प्रशिक्षण केंद्र कहाँ पर स्थित है ?
इलाहाबाद
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी कहाँ पर स्थित है ?
फुरसतगंज (रायबरेली) में
राज्य में नेशनल पैराशूट ट्रेनिंग कॉलेज कहाँ पर स्थित है ?
आगरा
अमौसी (चौ. चरणसिंह) हवाई अड्डा कहाँ पर स्थित है ?
लखनऊ
बाबतपुर हवाई अड्डा कहाँ पर स्थित है ?
वाराणसी
खेरिया हवाई अड्डा कहाँ पर स्थित है ?
आगरा
बमरौली हवाई अड्डा कहाँ पर स्थित है ?
इलाहाबाद
हिण्डन हवाई अड्डा कहाँ पर स्थित है ?
गाजियाबाद
सरसावा हवाई अड्डा कहाँ पर स्थित है ?
सहारनपुर
चकेरी हवाई अड्डा कहाँ पर स्थित है ?
कानपुर
डॉ. भीमराव अम्बेडकर हवाई अड्डा कहाँ पर स्थित है ?
मेरठ
उत्तर प्रदेश का पहला एक्सप्रेस वे कब बनाया गया ?
2002-03 में
उत्तर प्रदेश का पहला एक्सप्रेस वे किन दो शहरों के बीच बनाया गया ?
नोएडा व ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश में रेलवे संग्रहालय स्थल कहाँ पर है ?
वाराणसी
उत्तर प्रदेश चलचित्र निगम की स्थापना कब हुई ?
10 सितंबर 1975 को
उत्तर प्रदेश में राज्य नियोजन संस्थान का गठन कब हुआ ?
नवंबर 1971 में
कन्या विद्याधन योजना कब शुरु की गई ?
2012 में
रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजना कब शुरु की गई ?
2012 में
किसान रथ योजना कब शुरु की गई ?
2009 में
डॉ. अम्बेडकर ऊर्जा कृषि सुधार योजना कब शुरु की गई ?
2011 में
सावित्री बाई फुले बालिका आशीर्वाद योजना कब शुरु की गई ?
2009 में
संजीवनी परिवहन योजना कब शुरु की गई ?
2009 में
1834 ई. में अल्पकाल के लिए किसे राज्य का मुख्यालय बनाया गया ?
इलाहाबाद
स्वतंत्रता उपरांत विधानसभा की पहली बैठक कब हुई ?
3 नवंबर 1947 को
गणतंत्रता के बाद राज्य विधायिका का पहला अधिवेशन कब हुई ?
2 फरवरी 1950 को
उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले अध्यक्ष कौन थे ?
राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन
उत्तर प्रदेश विधान परिषद् का कठन कब किया गया ?
1937 ई. में
उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के पहले सभापति कौन थे ?
श्री चंद्रभाल
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?
1866 ई. में
इलाहाबाद हाई कोर्ट के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
न्यायमूर्ति कमलनाथ वर्मा
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम कब लागू किया गया ?
1987 ई. में
उत्तर प्रदेश के पहले लोकायुक्त कौन थे ?
न्यायमूर्ति विशंभर दयाल
उत्तर प्रदेश लोकसेवा प्राधिकरण की स्थापना कब की गई ?
1976 ई. में
स्वतंत्रता पश्चात उत्तर प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था कब शुरु की गई ?
15 अगस्त 1947 को
राज्य में सर्वप्रथम नगर स्वायत्त शासन की स्थापना कब की गई ?
1916 ई. में
राज्य में हर्षवर्धन का ताम्र दानपट्ट कहाँ से प्राप्त हुआ है ?
बंसखेड़ा (शाहजहाँपुर) से
यूनानी शासक मिनाण्डर के सिक्के कहाँ से प्राप्त हुए हैं ?
मथुरा
राज्य का कौनसा क्षेत्र सूरसेन महाजनपद की राजधानी था ?
मथुरा
कालिंजर कहाँ पर स्थित है ?
बाँदा जिले के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में
झाँसी किस नदी के तट पर बसा है ?
चम्बल नदी
झाँसी की स्थापना कब हुई ?
1613 ई. में
झाँसी की स्थापना किसने की ?
वीरसिंह बुन्देला (ओरछा के शासक)
चुनार कहाँ पर स्थित है ?
विंध्य क्षेत्र के मिर्जापुर में
जौनपुर की स्थापना किसने की ?
1359 ई. में फिरोजशाह तुगलक ने
शीराज के हिन्द के नाम से किसे जाना जाता है ?
जौनपुर को
उत्तर प्रदेश में अटाला मस्जिद कहाँ पर स्थित है ?
जौनपुर
अकबर का मकबरा कहाँ पर स्थित है ?
सिकन्दरा (आगरा)
राज्य का कौनसा शहर सल्तनत काल में सबसे महत्वपूर्ण इक्त था ?
बदायूँ
सुल्तान बनने से पहले इल्तुतमिश कहाँ का इक्तादार था ?
बदायूँ
उत्तर प्रदेश में बागों का शहर किसे कहा जाता है ?
लखनऊ
जैन तीर्थांकर पार्श्वनाथ का जन्म कहाँ पर हुआ था ?
वाराणसी
88 हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य किस जिले में स्थित है ?
सीतापुर
महर्षि दधीचि ने देवताओं को अपनी अस्थियाँ कहाँ पर दान की थीं ?
नैमिषारण्य
फाल्गुन मास में 84 कोस की परिक्रमा कहाँ पर की जाती है ?
नैमिषारण्य
देवीपाटन किस जिले में स्थित है ?
गोण्डा
कबीरदास का मृत्यु स्थल मगहर किस जिले में स्थित है ?
सन्त कबीर नगर
राधा की जन्म स्थली बरसाना किस जिले में स्थित है ?
मथुरा जिला
आद्यनगर स्थल कौशाम्बी किस जिले में स्थित है ?
इलाहाबाद
मलूकदास की जन्म स्थली कड़ा किस जिले में स्थि है ?
इलाहाबाद
बीरबल का जन्म स्थान काल्पी किस जिले में स्थि है ?
जालौन
जियाउद्दीन बरनी की जन्म स्थली बरन किस जिले में स्थि है ?
बुलन्दशहर
सरायनाहर राय किस जिले में स्थि है ?
प्रतापगढ़
सोहगौरा किस जिले में स्थि है ?
गोरखपुर
भरत ने जहाँ 14 वर्ष तपस्या की, भरतकुण्ड किस जिले में स्थि है ?
फैजाबाद
सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार कहाँ पर है ?
देवाशरीफ (बाराबंकी)
फकीर सैयद सालार समूद गाजी की दरगाह कहाँ पर स्थित है ?
बहराइच
गोवर्धन पर्वत किस जिले में स्थित है ?
मथुरा
महर्षि बाल्मीकी का आश्रम कहाँ पर स्थित है ?
बिठूर (कानपुर)
गढ़मुक्तेशवर कहाँ पर स्थित है ?
मेरठ से 42 किलोमीटर की दूरी पर गंगा तट पर
पर्यटन को उद्योग का दर्जा कब प्रदान किया गया ?
1989 ई. में
उत्तर प्रदेश की नई पर्यटन नीति की घोषणा कब की गई ?
2000-01 में
आमों के नगर के उपनाम से किसे जाना जाता है ?
मलीहाबाद (लखनऊ)
संगम नगरी के नाम से किसे जाना जाता है ?
प्रयागराज (इलाहाबाद)
लखनऊ स्थित इमामबाड़ा किसने बनवाया ?
आसफ उद्दौला
आगरा का ताजमहल किसने बनवाया ?
शाहजहाँ
आगरा की मोती मस्जिद किसने बनवाई ?
शाहजहाँ
अटाला मस्जिद किसने बनवाई ?
इब्राहीम शर्की
अमीर खुसरो का जन्म कहाँ पर हुआ था ?
पटियाली (काशीरामनगर जिला)
कला एवं शिल्प महाविद्यालय, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
1911 ई. में
भारतीय कला परिषद्, वाराणसी की स्थापना कब हुई ?
1920 ई. में
उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी की स्थापना कब हुई ?
8 फरवरी 1962 ई. को
राष्ट्रीय कथक संस्थान, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
1984-85 ई.
भारतेन्दु नाट्य अकादमी कहाँ पर स्थित है ?
लखनऊ
उत्तर प्रदेश संगीत नाट्य अकादमी, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
13 नवंबर 1963 को
आचार्य नरेंद्र देव अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध विद्या शोध संस्थान, लखनऊ का गठन कब किया गया ?
1987 ई. में
सारनाथ कहाँ पर स्थित है ?
वाराणसी
अयोध्या शोध संस्थान की स्थापना कब की गई ?
18 अगस्त 1986 को
जैन विद्या शोध संस्थान, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
1990 ई. में
वृन्दावन शोध संस्थान की स्थापना कब हुई ?
1968 ई. में
लोककला एवं जनजातीय संस्कृति संस्थान, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
1996 ई. में
उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार कहाँ पर स्थित है ?
प्रयागराज (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार की स्थापना कब हुई ?
1949 ई. में
किराना घराने के संस्थापक कौन हैं ?
बन्दे अली खाँ
अतरौली घराने के संस्थापक कौन हैं ?
काले खाँ और चाँद खाँ
सहारनपुर घराने के संस्थापक कौन हैं ?
खलीफा मुहम्मद
रामपुर घराने के संस्थापक कौन हैं ?
नेमत खाँ सदारंग
फतेहपुर सीकरी घराने के संस्थापक कौन हैं ?
जैनू खाँ और जोरावर खाँ
आगरा घराने के संस्थापक कौन हैं ?
अलखदास और मूलकदास
अलीगढ़ घराने के संस्थापक कौन हैं ?
नत्थे खाँ और जोधे खाँ
राजकीय संग्रहालय, लखनऊ की स्थापना कब की गई ?
1863 ई. में
राजकीय संग्रहालय, मथुरा की स्थापना कब की गई ?
1874 ई. में
राजकीय संग्रहालय, सारनाथ (वाराणसी) की स्थापना कब की गई ?
1904 ई. में
राजकीय संग्रहालय, इलाहाबाद की स्थापना कब की गई ?
1931 ई. में
मोतीलाल नेहरू बाल संग्रहालय, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
1957
राजकीय पुरातत्व संग्रहालय, कन्नौज की स्थापना कब हुई ?
1975 ई. में
राजकीय संग्रहालय, झाँसी की स्थापना कब हुई ?
1978 ई. में
राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर की स्थापना कब हुई ?
1988 ई. में
राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर की स्थापना कब हुई ?
1988 ई. में
लोककला संग्रहालय, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
1989 ई. में
स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय, मेरठ की स्थापना कब हुई ?
1995-96 ई. में
राजकीय बौद्ध संग्रहालय पिपरहवा (सिद्धार्थनगर) की स्थापना कब हुई ?
2003 में
राजकीय जैन संग्रहालय, मथुरा की स्थापना कब हुई ?
2003 ई. में
डॉ. भीमराव अम्बेडकर संग्रहालय, रामपुर की स्थापना कब हुई ?
2004 में
उत्तर प्रदेश में हर साल माघ मेले का आयोजन कहाँ पर किया जाता है ?
प्रयागराज (इलाहाबाद)
प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन कितने वर्ष बाद किया जाता है ?
12 वर्ष
उत्तर प्रदेश में नौचन्दी मेले का आयोजन कहाँ पर किया जाता है ?
मेरठ
उत्तर प्रदेश में बटेश्वर मेले का आयोजन किस जिले में किया जाता है ?
आगरा
उत्तर प्रदेश में देवछठ मेले का आयोजन कहाँ पर किया जाता है ?
मथुरा
उत्तर प्रदेश में बाल सुन्दरी मेले का आयोजन कहाँ पर किया जाता है ?
अनूपशहर (बुलंदशहर)
उत्तर प्रदेश में रामायण मेले का आयोजन किस जिले में किया जाता है ?
चित्रकूट
उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मेले किस जिले में लगते हैं ?
मथुरा
उत्तर प्रदेश में आधुनिक शिक्षा व्यवस्था की नींव कब रखी गई ?
1858 ई. में म्योर सेंट्रल कॉलेज, इलाहाबाद में
राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की स्थापना कब की गई ?
1981 ई. में
राज्य में प्रौध शिक्षा हेतु अलग व्यवस्था कब की गई ?
1982 ई. में
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् का गठन कब हुआ ?
25 जुलाई 1972 ई. को
उत्तर प्रदेश निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली कब लागू की गई ?
जुलाई 2011 में
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा मित्र योजना कब शुरु की गई ?
2000-01 में
उत्तर प्रदेश में मिडे डे मील योजना कब लागू की गई ?
15 अगस्त 1995 को (38 जिलों में)
पूरे राज्य में मिड डे मील योजना कब लागू की गई ?
1996-97 ई. में
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना कब शुरु की गई ?
2004 ई. में
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का गठन कब किया गया ?
1972 ई. में
माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड, इलाहाबाद की स्थापना कब हुई ?
1982 ई. में
राज्य मुक्त विद्यालय परिषद् की स्थापना कब हुई ?
2008 ई. में
कम्प्यूटर क्लास प्रोजेक्ट योजना की शुरुवात कब की गई ?
2004-05 में
राज्य में उच्च शिक्षा निदेशालय, इलाहाबाद की स्थापना कब की गई ?
1972 ई. में
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना कब हई ?
1887 ई. में
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कब हई ?
1916 ई. में
अलीगढ़ मिस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना कब हुई ?
1921 ई. में
डॉ. भीमराब अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
1989 ई. में
डॉ. अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की स्थापना कब हुई ?
1927 ई. में
लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ?
1921 ई.
पं. दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर की स्थापना कब हुई ?
1957 ई.
संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी की स्थापना कब हुई ?
1958 ई.
चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की स्थापना कब हुई ?
1965 ई.
श्री शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की स्थापना कब हुई ?
1965 ई.
महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी की स्थापना कब हुई ?
1974 ई. में
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली की स्थापना कब हुई ?
1975 ई.
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी की स्थापना कब हुई ?
1975 ई.
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी का नया नाम क्या है ?
मैथिलीशरण गुप्त विश्वविद्यालय
डॉ. राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, फैजाबाद की स्थापना कब हुई ?
1975 ई. में
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की स्थापना कब हुई ?
1987 ई. में
राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन विश्वविद्यालय, इलाहाबाद की स्थापना कब हुई ?
1998-99 ई.
लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
2006 में
डॉ. शकुन्तला मिश्रा विकलांग विश्वविद्यालय, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
2008-09
गौतम बुद्ध औद्योगिकी विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा की स्थापना कब हुई ?
2002 में
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू-अरबी-फारसी विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ?
2010 में
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर की स्थापना कब हुई ?
1974 ई. में
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फैजाबाद की स्थापना कब हुई ?
1974 ई. में
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ की स्थापना कब हुई ?
2000 ई. में
काशीराम कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ पर है ?
बाँदा (बुंदेलखण्ड)
गौतम बुद्ध तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
2000 ई. में
महामाया तकनीकी विश्वविद्यालय, नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) की स्थापना कब हुई ?
2009 में
2002 में किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ पर की गई ?
लखनऊ में
किंग जॉर्ज दंत विज्ञान विश्वविद्यालय, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
2004 में
डॉ. राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
2004 में
पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, (बरेली) की स्थापना कब हुई ?
1983 ई. में
केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान, सारनाथ (वाराणसी) की स्थापना कब हुई ?
1989 में
इलाहाबाद एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट, नैनी (इलाहाबाद) की स्थापना कब हुई ?
2000 ई. में
Indian Institute of Information Technology, Allahabad की स्थापना कब हुई ?
2000 ई. में
भारतखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
2001 ई. में
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहबाद की स्थापना कब हुई ?
2002 में
संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
1983 ई. में
एण्टीग्रल विश्वविद्यालय, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
2004 ई. में
एमिटी विश्वविद्यालय, गौतमबुद्ध नगर की स्थापना कब हुई ?
2005 ई. में
मंगलायतन विश्वविद्यालय, अलीगढ़ की स्थापना कब हुई ?
2006 ई. में
सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ की स्थापना कब हुई ?
2008 में
तीर्थांकर महावीर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद की स्थापना कब हुई ?
2008 में
शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा की स्थापना कब हुई ?
2009 में
श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय, ज्योतिबा फुले नगर की स्थापना कब हुई ?
2010 में
बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय, लखनऊ की स्थापना कब हुई ?
2010
आई. एफ. टी. एम. विश्वविद्यालय, मुरादाबाद की स्थापना कब हुई ?
2010 में
उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् की स्थापना कब हुई ?
जुलाई 1989 में
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ शुगर टेक्नोलॉजी कहाँ पर स्थित है ?
कानपुर में
नेशनल शुगर रिसर्च इंस्टीट्यूट कहाँ पर स्थित है ?
कानपुर में
क्लॉथ रिसर्च इंस्टीट्यूट कहाँ पर स्थित है ?
गाजियाबाद में
बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पोलियो बॉटनी कहाँ पर स्थित है ?
लखनऊ
नॉर्दन रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ पेपर टेक्नोलॉजी कहाँ पर स्थित है ?
इलाहाबाद
इंडस्ट्रियल हॉक्सीकोलॉजिकल्स रिसर्च सेंटर कहाँ पर स्थित है ?
लखनऊ
सेंट्रल टेक्सटाइल इंस्टीट्यूट कहाँ पर स्थित है ?
कानपुर में
उत्तर प्रदेश में स्कूल ऑफ पेपर टेक्नोलॉजी कहाँ पर स्थित है ?
सहारनपुर में
उत्तर प्रदेश में लेदर इंस्टीट्यूट कहाँ पर स्थित है ?
आगरा में
डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीक्राफ्ट कहाँ पर स्थित है ?
कानपुर
मोतीलाल नेहरू रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज कहाँ पर स्थित है ?
इलाहाबाद में
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ को विश्वविद्यालय का दर्जा कब दिया गया ?
2002 ई. में
संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ की स्थापना कब की गई ?
1983 ई. में
धनवन्तरि चिकित्सा विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है ?
लखनऊ में
सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट कहाँ पर स्थित है ?
लखनऊ में
सेंट्रल लेप्रोसी इंस्टीट्यूट कहाँ पर स्थित है ?
आगरा में
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन एण्ड एरोमैटिक प्लांट्स कहाँ पर स्थित है ?
लखनऊ में
टी बीट डिमांस्ट्रेशन एण्ड ट्रेनिंग सेंटर कहाँ पर स्थित है ?
आगरा में
नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी कहाँ पर स्थित है ?
सीतापुर
राजकीय वास्तुकला विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है ?
लखनऊ में
भातखण्डे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय कहाँ पर स्थित है ?
लखनऊ में
भातखण्डे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय को डीम्स विश्वविद्यालय का दर्जा कब प्राप्त हुआ ?
2001 में
उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक कार्य निदेशालय कहाँ पर स्थित है ?
लखनऊ में
उत्तर प्रदेश में राज्य संग्रहालय कहाँ पर स्थित है ?
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में राजकीय संग्रहालय कहाँ-कहाँ पर स्थित हैं ?
लखनऊ, मथुरा, झाँसी
राजकीय अभिलेखागार कहाँ पर स्थित है ?
लखनऊ और इलाहाबाद
क्षेत्रीय अभिलेखागार कहाँ पर स्थित है ?
वाराणसी
भारत कला भवन कहाँ पर स्थित है ?
वाराणसी
राज्य ललित कला अकादमी कहाँ पर स्थित है ?
लखनऊ
उत्तर प्रदेश संस्कृत अकादमी कहाँ पर स्थित है ?
लखनऊ
भारतेन्दु नाट्य अकादमी कहाँ पर स्थित है ?
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् की स्थापना कब हुई ?
1975 ई. में
लखनऊ में सुदूर संवेदी उपयोग केंद्र की स्थापना कब हुई ?
मई 1982 ई. में
उत्तर प्रदेश में नक्षत्रशाला की स्थापना कहाँ पर की गई ?
लखनऊ, गोरखपुर, रामपुर, इलाहाबाद
इंदिरा गाँधी नक्षत्रशाला की स्थापना कब की गई ?
शिलान्यास 28 फरवरी 1988 को (उद्घाटन 9 मई 2003 को)
लखनऊ में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् की स्थापना कब की गई ?
जुलाई 1989 को
उत्तर प्रदेश एग्रो इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन की स्थापना कब हुई ?
29 मार्च 1967 को
उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना कब हुई ?
15 मार्च 1977 को
उत्तर प्रदेश में कहाँ पर केंद्र के सहयोग से साइंट सिटी स्थापित की गई ?
इलाहाबाद
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ की स्थापना कब की गई ?
1952 ई. में
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है ?
मेरठ में
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ की स्थापना कब की गई ?
2 अक्टूबर 2000 को (शिलान्यास 28 मार्च 2001 को)
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ?
मार्च 1975 में
कृषि डीम्स विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है ?
इलाहाबाद में
नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ?
1978 ई. में
उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की स्थापना कब हुई ?
1974 ई. में
उत्तर प्रदेश में मानसिक चिकित्सालय कहाँ कहाँ पर हैं ?
आगरा (स्वायत्त), बरेली और वाराणसी (राजकीय) में
उत्तर प्रदेश में संक्रामक रोग चिकित्सालय कहाँ पर हैं ?
मथुरा, मिर्जापुर, फैजाबाद में
सड़क दुर्घटना चिकित्सा नेटवर्क की स्थापना कब गई ?
2003 में
1976 में स्थापित पर्यावरण निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय कहाँ पर स्थिति हैं ?
मेरठ और वाराणसी
उत्तर प्रदेश जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण बोर्ड की स्थापना कब की गई ?
1975 में
उत्तर प्रदेश में पॉलिथीन के प्रयोग को कब प्रतिबंधित किया गया ?
1982 ई. में
उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ कौनसी हैं ?
थारू, बुक्सा, माहीगीर, खरवार इत्यादि।
थारू जनजाति उत्तर प्रदेश के किस जिले में पायी जाती है ?
गोरखपुर और तराई क्षेत्र में
उल्टहवा किस जनजाति की उपजाति है ?
थारू
लठभरवा भोज उत्तर प्रदेश की किस जनजाति से संबंधित है ?
थारू
थारु जनजाति को शिक्षित करने के लिए किस जिले में एक महाविद्यालय स्थापित किया गया ?
लखीमपुर खीरी में
उत्तर प्रदेश की कौनसी जनजाति दीपावली को शोक मनाती है ?
थारू
किस जनजाति के लोग चावल से जाड़ नामक मदिरा बनाते हैं ?
थारू
उत्तर प्रदेश की बुक्सा (भोक्सा) जनजाति किस जिले में पायी जाती है ?
बिजनौर
विलियम क्रुक किस जनजाति को राजूतों का वंशज मानते हैं ?
बुक्सा
कौनसी जनजाति विवाह को मात्र एक अनुबंध मानती है। पति को पत्नी कभी भी इस बंधन से मुक्त हो सकते हैं।
बुक्सा जनजाति
उत्तर प्रदेश की किस जनजाति में क्रय विवाह की प्रथा प्रचलित है ?
बुक्सा
किस जनजाति की स्त्रियां जादू टोने में दक्ष होती हैं ?
खरवार जनजाति
माहीगीर जनजाति किस क्षेत्र में पायी जाती है ?
मुख्यतः नजीबाबाद (बिजनौर)
उत्तर प्रदेश के किस जनजातीय समुदाय में पंचायतों का प्रचलन है ?
माहीगीर
उत्तर प्रदेश की किस जनजाति ने इस्लाम को स्वीकार कर लिया है ?
माहीगीर
खरवार जनजाति किन जिलों में निवास करती है ?
मिर्जापुर और सोनभद्र
उत्तर प्रदेश में पायी जाने वाली खरवार जनजाति का मूल स्थान कहाँ है ?
झारखंड का पलामू और अठारह हजारी क्षेत्र
किस जनजाति द्वारा त्यौहार के अवसर पर करमा का आयोजन किया जाता है ?
खरवार
उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति कौनसी है ?
थारू
उत्तर प्रदेश की न्यूनतम जनसंख्या वाली जनजाति कौनसी है ?
वनरावत
उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति संख्या व प्रतिशत वाला जिला कौनसा है ?
सोनभद्र
उत्तर प्रदेश में न्यूनतम अनुसूचित जनजाति संख्या व प्रतिशत वाला जिला कौनसा है ?
बागपत
उत्तर प्रदेश राज्य खेलकूद परिषद का गठन कब किया गया ?
1955-56 ई. में
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय की स्थापना कब की गई ?
1974-75 ई. में
उत्तर प्रदेश में ग्रीन पार्क स्टेडियम कहाँ पर है ?
कानपुर
उत्तर प्रदेश में चौधरी चरणसिंह स्टेडियम कहाँ पर है ?
मुजफ्फरनगर में
उत्तर प्रदेश में महात्मा गाँधी स्टेडियम कहाँ पर स्थित है ?
रामपुर में
तुलसीदास का जन्म कहाँ पर हुआ था ?
राजापुर ग्राम (चित्रकूट)
अबुल फजल का जन्म कहाँ पर हुआ था ?
आगरा
रामप्रसाद बिस्मिल का जन्म कहाँ पर हुआ था ?
शाहजहाँपुर
राममनोहर लोहिया का जन्म कहाँ पर हुआ था ?
23 मार्च 1910 को अम्बेडकर नगर जिले के अकबरपुर गाँव में