हिंदी करेंट अफेयर्स जनवरी 2021 (Current Affairs in Hindi)

हिंदी करेंट अफेयर्स जनवरी 2021 : इस लेख में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की राजनीतिक, आर्थिक, विज्ञान, व सामाजिक क्षेत्र से संबंधित घटनाक्रम जैसे निधन, नियुक्ति, समझौते, योजनाएं, घोषणाएं इत्यादि को वर्णति किया गया है। UPSC SSC CGL MTS Police State PCS लेखपाल पटवारी जैसी सरकारी नौकरियों के लिए महत्वपूर्ण।

30 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 जनवरी को किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ।
  • भारत के किस महान व्यक्तित्व की आज 73वीं पुण्यतिथि मनाई गई – महात्मा गाँधी

29 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • किस देश ने भारत की सतलज जल विद्युत निगम को 679 मेगावाट की लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना का अनुबंध दिया – नेपाल
  • सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के तहत हाल ही में कितने नए लघु वन उपज उत्पादों को शामिल किया – 14 उत्पाद
  • बांग्लादेश ने आज किस द्वीप पर रोहिंग्या शरणार्थियों के तीसरे जत्थे को रवाना किया – भशान चार द्वीप

28 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • इसरो प्रमुख के. सिवन ने कहाँ पर स्थित श्रीशक्ति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों देवारा विकसित एक निजी सैटेलाइट का उद्घाटन किया – कोयंबटूर
  • कपड़ा मंत्रालय ने किस देश के निसेनकेन गुणवत्ता मूल्यांकन केंद्र के साथ समझाता किया – जापान

27 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस किस तिथि को मनाया गया – 27 जनवरी
  • गोविंद वल्लभ पंत की मूर्ति का अनावरण कहाँ पर किया गया – नई दिल्ली
  • इंडोनेशिया का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कौनसा है जिसमें आज विस्फोट हुआ – माउंट मेरापी
  • भारत ने वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा और स्थिरता में सहयोग हेतु किस एजेंसी के समझाता किया – अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी
  • किस देश की संसद ने अमेरिका के साथ रणनीतिक शस्त्र न्यूनीकरण संधि के विस्तार को मंजूरी दी – रूस

26 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह 2021 में किस देश के राष्ट्राध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए – किसी देश के नहीं
  • इस बार कितने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई – 7 पद्म विभूषण, 10 पद्मभूषण, 102 पद्मश्री
  • भारतीय गणतंत्र दिवस परेड में किस पड़ोसी देश की सैन्य टुकड़ी ने हिस्सा लिया – बांग्लादेश
  • भारत पर्व 2021 का शुभारंभ आझ 26 जनवरी को हुआ, ये कब तक चलेगा – 31 जनवरी तक
  • संयुक्त राष्ट्र शांति निर्माण फण्ड में भारत ने कितना योगदान दिया – 150000 डॉलर
  • किस देश के प्रधानमंत्री गुईसेपे कोंटे ने आज प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया – इटली

25 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 25 जनवरी
  • चुनाव आयोग किस तिथि को डिजिटल वोटर आईडी लांच करने जा रहा है – 25 जनवरी 2021
  • किस राज्य ने आज अपना 50वां राजत्व दिवस मनाया – हिमाचल प्रदेश
  • भारत ने नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का परीक्षण कहां पर किया – ओडिशा तट
  • उपराष्ट्रपति ने कहाँ पर एक एकीकृत हथियार प्रणाली डिजाइन केंद्र का उद्घाटन किया – हैदराबाद

24 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • राष्ट्रीय बालिका दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 24 जनवरी
  • राष्ट्रीय बालिका दिवस को मनाने की शुरुवात कब की गई थी – 24 जनवरी
  • मार्सेलो रेबेलो को किस देश का राष्ट्रपति आज दोबारा चुना गया – पुर्तगाल
  • देश में देशभक्ति की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किस देश ने ‘1776 कमीशन’ स्थापित करने की घोषणा की – अमेरिका
  • राष्ट्रीय बालिका दिवस 2021 को किसे 1 दिन के लिए उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया – श्रष्टि गोस्वामी

23 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • नासा ने हाल ही में किस गैलेक्सी क्लस्टर की तस्वीरें साझा  कीं – एबेल 370

22 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • सड़क परिवहन मंत्रालय ने तकनीकी सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया – डीआरडीओ
  • सड़क परिवहन मंत्रालय ने कहाँ पर आईआईटी रुड़की के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – नई दिल्ली
  • बंदरगाह, जहाजरानी व जलमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में गुजरात के कच्छ में किस नाम से मंथन व समीक्षा बैठक की – चिंतन बैठक
  • वैज्ञानिक प्रकाशन के मामले में भारत कौनसे स्थान पर है – तीसरे
  • पहाड़ी क्षेत्रों में दूरसंचार कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने हेतु पावरग्रिड ने किस राज्य के साथ समझौता किया – हिमाचल प्रदेश
  • भारत के किस लोकप्रिय भजन गायक का आज 22 जनवरी को निधन हो गया – नरेंद्र चंचल
  • भारत की तीनों सेनाओं ने किस नाम से संयुक्त सैन्य अभ्यास किया – कवच
  • किस राज्य ने हाल ही में लोकायुक्त विधेयक में संशोधन किया – गोवा
  • भारत ने हाल ही में किस देश के साथ पनडुब्बी बचाव सहायता व सहयोग हेतु समझौता किया-  सिंगापुर

21 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • किन राज्यों का राज्य दिवस 21 जनवरी को मनाया जाता है – मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा
  • कोविशील्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की पुणे स्थित इमारत में आग कब लगी – 21 जनवरी 2021
  • फ्रांस और भारत की वायुसेना के बीच संयुक्त सैन्याभ्यास ‘नाइट डीजर्ट’ का आयोजन कहाँ पर किया गया – जोधपुर (राजस्थान)
  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स पहली बार कब 50 हजार के पार पहुँचा – 21 जनवरी 2021 को
  • केंद्र सरकार ने कहाँ पर 850 मेगावाट के रेटले पावर प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की – जम्मू कश्मीर
  • ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स-2021 के अनुसार विश्व में सर्वाधिक शक्तिशाली सेना किस देश की है – अमेरिका
  • ‘परमाणु हथियारों के निषेध पर संधि’ कब लागू हुई – 21 जनवरी 2021
  • प्रेसिजन ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स इंडिया के सह संस्थापक, जिनका हाल ही में निधन हो गया – मंगेश काले
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किस राज्य के 6 लाख लाभार्थियों के लिए 2691 करोड़ रुपये जारी किये गए – उत्तर प्रदेश
  • एशिया सहयोग संवाद का आयोजन कब किया गया – 21 जनवरी 2021
  • किस देश ने हाल ही में सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-3 का परीक्षण किया – पाकिस्तान
  • इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020 में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा – कर्नाटक
  • इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020 के शीर्ष राज्य क्रमशः – कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु
  • किस देश ने एक बार फिर पेरिस जलवायु समझौते में सम्मिलित होने की घोषणा की है – अमेरिका
इसे भी पढ़ें  करेंट अफेयर्स 2021 : Current Affairs 2021

20 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • जो बेडेन बने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति, ली पद की शपथ।
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हाल ही में कौन बने – ऋषभ पंत
  • उत्तराखंड सरकार ने मनरेगा के कार्य दिवसों को 100 से बढ़ाकर कितना कर दिया है – 150 दिन
  • किस प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का हाल ही में निधन हो गया – अरुणाचल प्रदेश
  • आयुष मंत्री श्रीपद नाइक की सड़क दुर्घटना के बाद किसे आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया – किरण रिजिजू
  • किस राज्य सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर कमलक करने की घोषणा की – गुजरात
  • भारतीय रेलवे ने किस रेल का नाम सुभाषचंद्र बोस के नाम पर करने का निर्णय लिया – हावड़ा-कालका मेल

19 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • 19 जनवरी 2021 को केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने किसके जन्मदिवस (23 जनवरी) को प्रति वर्ष पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की – सुभाषचंद्र बोस
  • असम के मुख्यमंत्री ने कहाँ पर साइंस सिटी की आधारशिला रखी – तपेसिया
  • भारत का पहला श्रम आंदोलन संग्रहालय किस राज्य में शुरु किया गया – केरल
  • शासन में पारदर्शिता हेतु किस केंद्रीय मंत्रालय ने हाल ही में SKOCH चैलेंज पुरस्कार जीता – पंचायती राज मंत्रालय
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआईपीएफ) की एक विशेष शाखा भद्रावती रैपिड एक्शन फोर्स इकाई की स्थापना हाल ही में किस राज्य में की गई – कर्नाटक
  • हाल ही में लिखी गई पुस्तक ‘The Making of Aadhar : World’s Largest Identity Platform’ के लेखक कौन हैं – रामसेवक शर्मा
  • भारत के किस केंद्रीय मंत्री को हिन्दी साहित्य गिल्ड कनाडा ने हाल ही में ‘साहित्य गौरव सम्मान’ प्रदान किया – रमेश पोखरियाल

18 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन हैं जिन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री को जी-7 शिखर सम्मेलन में हाल ही में निमंत्रित किया – बोरिस जॉनसन
  • नैसकॉन ने इनोवेशन फैक्ट्री लांच करने हेतु कि राज्य के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन से भागीदारी की – तेलंगाना
  • किस देश में कोविड वैक्सीन लगाने से हाल ही में 29 बुजुर्गों की मौत हो गई – नॉर्वे
  • हाल ही में चर्चा में रही नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन किन दो देशों के बीच गैस निर्यात का जरिया है – रूस व जर्मनी
  • प्रयास डैशबोर्ड, आइस स्तूप, और स्वास्थ्य पोर्टल हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने लांच किये – जनजातीय मामलों का मंत्रालय

17 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • भारत के किस शास्त्रीय संगीतकार का आज 17 जनवरी 2021 को निधन हो गया – उस्ताद गुलाम मुस्तफा
  • केंद्रीय गृह मंत्री ने आज 17 जनवरी को किस राज्य में किसान हितैषी परियोजनाओं का उद्घाटन किया – कर्नाटक
  • भारत के पहले मतदाता कौन हैं जिन्होंने हाल ही में हिमाचल प्रदेश पंचायत चुनाव में वोट दिया – श्याम सरन नेगी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु कितनी रेलों को हरी झंडी दिखाई – आठ

16 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • भारत में को-वैक्सीन के पहले चरण की शुरुवात किस तिथि से होगी – 16 जनवरी
  • अब तक कौनसे तीन राज्य शहरी स्थानीय निकाय सुधारों को पूरा कर चुके हैं – आंध्राप्रदेश, मध्यप्रदेश, तेलंगाना
  • एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में कहाँ पर अपना अनुसंधान व विकास केंद्र स्थापित करने जा रही है – बेंग्लुरु

15 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • भारतीय सेना दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 15 जनवरी
  • फील्ड मार्श्ल के. एम. करिअप्पा ने किस तिथि को जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान अपने हाथों में ली थी – 15 जनवरी 1949
  • किस देश के सबसे बुजुर्ग टेस्ट क्रिकेटर डॉन स्मिथ का हाल ही में निधन हो गया – इंग्लैंड
  • हाल ही में एक बार फिर अमेरिका ने किस पड़ोसी देश को आतंक प्रायोजित करने वाले देशों की सूची में डाल दिया – क्यूबा
  • वर्तमान में अमेरिका के विदेशमंत्री कौन हैं – माइक पोम्पिओ
  • टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स के अनुसार विश्व का सबसे भीड़भाड़ वाला शहर कौनसा है – मॉस्को
  • टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स के अनुसार विश्व का दूसरा सबसे भीड़भाड़ वाला शहर कौनसा है – मुम्बई
  • अमेरिका ने किस प्रांत के उत्पादिक कपास के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है – झिंझियांग प्रांत

14 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • पूर्व सैनिक दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 14 जनवरी
  • गुजरात सरकार ने हाल ही में नई पर्यटन नीति 2021 की घोषणा की, यह कब तक लागू रहेगी – 31 मार्च 2025
  • हाल ही में भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्टल ASMI को किसके द्वारा विकसित किया गया – DRDO
  • कार्गिल लद्दाख में होने वाले खेलो इंडिया आइस हॉकी टूर्नामेंट में कितनी टीमें भाग लेंगी – 11 पुरुष टीम और 2 महिला टीम
  • भारत ने हाल ही में पुर्तगाल में किसे अपना अगला राजदूत नियुक्त किया है – मनीष चौहान
  • बर्ड फ्लू के चलते किस राज्य ने पड़ोसी राज्यों के प्रवेश पर रोक लगा दी है – गोवा
इसे भी पढ़ें  करेंट अफेयर्स दिसंबर 2020 (Current Affairs in Hindi)

13 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • बायोटेक, हेदराबाद से किस तिथि को को-वैक्सीन की पहली खेंप कब लायी गई – 13 जनवरी 2021
  • भारत की नई विदेश व्यापार नीति किस तारीख से लागू होगी – 1 अप्रैल 2021
  • यूट्यूब ने किस देश के राष्ट्रपति के अकाउंट के विडियो अपलोड के लिए बंद कर दिया है – अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप
  • भारत ने किस देश के साथ वैज्ञानकि व तकनीकी सहयोग हेतु समझौते को मंजूरी प्रदान की – संयुक्त अरब अमीरात
  • किस भारतीय राज्य में हाल ही में दुर्लभ धातु वेनेडियम खोजा गया है – अरुणाचल प्रदेश
  • 51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने किसे ‘कंट्री इन फोकस’ चुना – बांग्लादेश
  • हाल ही में किस तटीय अन्वेषण वाहन को राष्ट्र को समर्पित किया गया – सागर अन्वेषिका

12 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को किस तिथि को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है – 12 जनवरी
  • 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की घोषणा किस वर्ष की गई थी – 1984 में
  • सुप्रीम कोर्ट ने किस तिथि को नवनिर्मित तीनो कृषि कानूनों पर रोक लगा दी – 12 जनवरी 2021
  • इबोला वायरस की वैक्सीन का वैश्विक भंडारण किस देश में बनाया जा रहा है – स्विजरलैंड
  • हॉकी विश्वकप 2023 की मेजबानी कौनसा भारतीय राज्य करेगा – ओडिशा
  • किस राज्य ने हाल ही में मेट्रिक छात्रों के परीक्षा शुल्क को माफ कर दिया है – ओडिशा
  • भारत सरकार कितने करोड़ रुपयों में हल्के तेजस लड़ाकू विमान खरीदने जा रही है – 45,696 में
  • कोरोना के टीकों के बीच चयन के विकल्प को खारिज करने की घोषणा किसके द्वारा की गई – स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण
  • किस देश की सरकार ने कोविड-19 से लड़ने हेतु भारत को 2113 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की – जापान

11 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • किस देश की सैन्य टुकड़ी भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह 2021 में हिस्सा लेगी – बांग्लादेश
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में किस राज्य की वसंतदाता नगरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया – महाराष्ट्र
  • हाल ही में जो बेडेन ने किस सीआईए का प्रमुख नियुक्त किया – विलियम बर्न्स

10 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स –

  • विश्व हिंदी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 10 जनवरी
  • ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरस जॉनसन द्वारा भारत यात्रा रद्द किये जाने के बाद अब किस देश के राष्ट्रपति भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह 2021 के मुख्य अतिथि होंगे – सूरीनाम
  • किस राज्य सरकार ने कॉलेज छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने के उद्देश्य से प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मुफ्त डेटा कार्ड प्रदान किया – तमिलनाडु
  • हाल ही में किस तूफान ने स्पेन के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर डाला – फिलोमेना

9 जनवरी 2021 हिंदी करेंट अफेयर्स –

  • प्रवासी भारतीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 9 जनवरी
  • पहली बार प्रवासी भारतीय दिवस किस वर्ष मनाया गया था – 2003 में
  • भारत ने हाल ही में कौनसी बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सदस्यता ली – 8वीं बार
  • हाल ही में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा का स्पीकर किसे चुना गया – नैंसी पेलोसी
  • ब्लूमबर्ग द्वारा जारी अरबपतियों की सूची के अनुसार जेफ बेजोस को पीछे छोड़ विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बन गए हैं – एलन मस्क
  • लद्दाख में सिंधु नदी पर कितने मेगावाट की जलविद्युत परियोजनाओं की मंजूरी प्रदान की – 144 मेगावाट
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘धीयां दी लोहड़ी’ व ‘बसेरा’ योजनाओं को लांच किया – पंजाब
  • भारतीय मूल के किस अमेरिकी को अमेरिकी सेना का मुख्य सूचना अधिकारी नामित किया गया – राज अय्यर

8 जनवरी 2021 हिंदी करेंट अफेयर्स –

  • नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्डपाइफ ने भारत में गंभीर रूप से लुप्तप्राय कितनी प्रजातियों हेतु रिकवरी प्रोग्राम चलाया जा रहा है – 22 प्रजातियां
  • किस हाई कोर्ट ने किसी भी ईश्वर के नाम का उपयोग करते हुए बनाए गए विज्ञापनों को अवैध घोषित किया है – बाम्बे हाई कोर्ट
  • किस राज्य ने हाल ही में ‘किसान सूर्योदय योजना’ की शुरुवात की – गुजरात
  • अंगमाली-अजुथा सबरी रेल परियोजना किस राज्य से संबंधित है – केरल
  • हाल ही में कौनसा देश ब्रिक्स बैंक (न्यू डेवलपमेंट) को अपनी किश्त अदा नहीं कर सका – ब्राजील
  • सिक्कम हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीन कौन बने हैं – जे. के. माहेश्वरी
  • आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हाल ही में कौन बने हैं – अरूप कुमार गोस्वामी

7 जनवरी 2021 हिंदी करेंट अफेयर्स –

  • न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने आज 7 जनवरी को किस देश की तीन दूरसंचार कंपनियों को डीलिस्ट कर दिया – चीन
  • आज 7 जनवरी को किस देश ने ‘फतह-1’ नामक स्वदेशी रॉकेट का परीक्षण किया – पाकिस्तान
  • हाल ही में वर्चुअल अंतर्राष्ट्रीय अखंड सम्मेलन UDUCON 2020 का उद्घाटन किसने किया – केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल
  • हाल ही में किसक देश ने विश्व की सबसे बड़ी डबल स्टैक लांग हाल कंटेनर रेल की शुरुवात की – भारत
  • किस राज्य सरकार ने स्कूली व कॉलेज छात्राओं को सैनेटरी पैड वितरण करने की योजना बनाई है – पंजाब
  • आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने हाल ही में भारत के किस क्षेत्र औद्योगिक विकास के लिए योजना को मंजूरी प्रदान की – जम्मूकश्मीर
  • हाल ही में संस्कृति और भाषा के मुद्दों के लिए एक पैनल का कहाँ पर गठन किया – लद्दाख
  • पश्चिमी समर्पित फेंट कॉरिडोर के कितने किलोमीटर लंबे रेवाड़ी-मदार खण्ड की शुरुवात की – 306 किलोमीटर

6 जनवरी 2021 हिंदी करेंट अफेयर्स –

  • आज 6 जनवरी को पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने किन 5 राज्यों के बर्ड फ्लू से प्रभावित होने की घोषणा की – मध्यप्रदेश, राजस्थान, केरल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश
  • विश्व युद्ध अनाथ दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 6 जनवरी
  • हाल ही में दुनिया की Most Valuable two wheeler company कौनसी बनी – बजाज ऑटो
  • किस देश ने हाल ही में गर्भपात को वैधानिक बनाने हेतु संसद में एक बिल पारित किया – अर्जेंटीना
  • हाल ही में किस बैंक ने सेविंग अकाउंट खोलने हेतु वीडियो KYC सुविधा की शुरुवात की है – IDBI बैंक
  • भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 51वें संस्करण हेतु किस देश के प्रोड्यूसर पाब्लो सेसर को इंटरनेशनल जूरी का चेयरमैन बनाया गया है – अर्जेंटीना
  • नेशनल मेट्रोलॉजिकल कांक्लेव का हाल ही में उद्घाटन किसने किया – नरेंद्र मोदी
  • किस राज्य ने हाल ही में देशनायक दिवस मनाने की घोषणा की है – पश्चिम बंगाल
  • किस राज्य में हाल ही में रामलिंगेश्वर पार्क का उद्घाटन किया गया – ओडिशा
  • सीसीटीवी कैमरों की सघनता के मामले में विश्व का कौनसा शहर शीर्ष पर रहा – चेन्नई
इसे भी पढ़ें  इतिहास एक समग्र अध्ययन

5 जनवरी 2021 करेंट हिंदी अफेयर्स –

  • किस राज्य सरकार ने एवियन एन्फ्लुएंजा वायरस के चलते आपदा की घोषणा की – केरल
  • किस देश ने एक बार फिर कोरोना के चलते देश में सख्त लॉकडाउन की घोषणा की – जर्मनी
  • द् क्रॉनिकल ऑफ फिलैंध्रॉफी ने हाल ही में विश्व के सबसे बड़े दानवीरों की सूची जारी की है, इसमें शीर्ष पर कौन है – जेफ बेजोस
  • किस राज्य सरकार ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है – राजस्थान
  • किसान फसल राहत योजना की शुरुवात हाल ही में किस राज्य ने की – झारखंड
  • रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया ने बजाज फाइनेंस पर कितनी धनराशि का जुर्माना लगाया – 2.5 करोड़
  • किस देश में हाल ही में मलाला यूसुफजई छात्रवृत्ति अधिनियम पारित किया गया – अमेरिका
  • रेल मंत्रालय ने किसे रेल किराये में मिलने वाली छूट को बंद कर दिया है – खिलाड़ियों को
  • किस देश ने हिंद महासागर में जल के अंदर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया – चीन

4 जनवरी 2021 हिंदी करेंट अफेयर्स –

  • विश्व ब्रेल दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 4 जनवरी
  • भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ने हाल ही में कोविड की किन दवाओं को सीमित आपातकालीन उपयोग को मंजूरी प्रदान की है – कोवैक्सीन, कोविशील्ड
  • जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश कौन बना है – पंकज मिथल
  • किस राज्य ने किसानों के लिए ‘किसान कल्याण मिशन’ की शुरुवात की – उत्तर प्रदेश
  • अंटार्कटिका के लिए 40वें भारतीय वैज्ञानिक अभियान हेतु गोवा से कितने सदस्यों को रवाना किया गया – 43 सदस्य
  • किस भारतीय पर्वतारोही का हाल ही में निधन हो गया – कर्नल नरेंद्र कुमार
  • अखिल भारतीय शतरंज संघ का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है – संजय कपूर

3 जनवरी 2021 हिंदी करेंट अफेयर्स –

  • प्रसार भारती के डिजिटल चैनलों ने 2020 में कितनी वृद्ध दर्ज की है – 100 प्रतिशत+
  • कृषि क्षेत्र में नवाचार हेतु केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने हाल ही में किस ऑनलाइन प्रोग्राम की शुरुवात की – एग्री इंडिया हैकथॉन 
  • हाल ही में किसे रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष व सीईओ नियुक्त किया गया – सुनीत शर्मा
  • किस भारतीय राज्य के निकट चीन ने तिब्बत क्षेत्र के ल्हासा व निंगची नगरों को जोड़ने वाली रेलवे लाइन का कार्य पूरा किया – अरुणाचल प्रदेश

2 जनवरी 2021 हिंदी करेंट अफेयर्स –

  • किस राज्य सरकार ने 10 से अधिक लोगों वाली दुकान को 24/7 खोलने की अनुमति प्रदान कर दी – कर्नाटक
  • किस वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का आज 2 जनवरी को 86 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया निधन हो गया – बूटा सिंह
  • बूटा सिंह किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में 1986 से 1989 तक केंद्रीय गृह मंत्री रहे – राजीव गाँधी
  • 2004 से 2006 तक बूटा सिंह किस राज्य के राज्यपाल रहे – बिहार
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में IIM संबलपुर के स्थाई कैंपस की नींव रखी – ओडिशा
  • चक्रवात ‘यासा’ से प्रभावित किस देश को भारत ने आज राहत सामग्री भेजी – फिजी
  • केंद्रीय गृह मंत्री ने कहाँ पर पुलिस K-9 जर्नल का विमोचन किया – नई दिल्ली
  • भारतीय थल सेना ने किसकी अध्यक्षता में मानवाधिकार सेल का गठन किया – मेजर जनरल
  • बड़े जल निकायों की निगरानी हेतु भारतीय सेना ने कितनी गश्ती नौकाओं को खरीदने का फैसला किया है – 12 बोट
  • पाकिस्तान ने वॉलीबुड अभिनेताओं राजकपूर व दिलीपकुमार के किस शहर में स्थित घर को खरीदने की घोषणा की है – पेशावर

1 जनवरी 2021 हिंदी करेंट अफेयर्स –

  • डीआरडीओ का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है – 1 जनवरी
  • वैश्विक परिवार दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 1 जनवरी
  • भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने इंटरकनेक्ट उपयोग शुल्क (IUC) को 1 जनवरी से कितना कर दिया है – शून्य
  • भारत और किस देश ने अपने कैदियों की सूची को साझा किया – पाकिस्तान
  • किस सरकार ने कर्मचारियों को अब विकलांगता मुआवजा मिलेगा – केंद्र सरकार
  • सेबी ने 1 जनवरी को मुकेश अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज पर कितने का जुर्माना लगाया – 15 करोड़ व 25 करोड़
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की शुरुवात की – 6 राज्य
  • भारत सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन को कितनी मूल्य सीमा के साथ आयात व निर्यात को मंजूरी प्रदान की – बिना मूल्य सीमा के
  • किस देश ने अपने राष्ट्रगान के शब्दों में बदलाव किया – ऑस्ट्रेलिया

करेंट अफेयर्स दिसंबर 2020

(Visited 115 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!