भारत के प्रधानमंत्री PM (Prime Ministers of india)

भारत के प्रधानमंत्री

‘भारत के प्रधानमंत्री PM (Prime Ministers of india)’ शीर्षक के इस लेख में भारत के प्रधानमंत्रियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानाकरी को साझा किया गया है। PM के चयन और नियुक्ति के बारे में अनुच्छेद 75 में प्रावधान उल्लिखित हैं। PM की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के मरामर्श पर करता है। PM संसद के किसी भी सदन का सदस्य हो सकता है। इंदिरा गाँधी जब पहली बार PM बनी थीं, तब वे राज्यसभा सदस्य थीं। हालांकि बाद में उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता त्याग कर लोकसभा की प्राप्त की। PM मनमोहन सिंह भी असम से राज्यसभा सदस्य थे।

प्रधानमंत्री बनने के लिए संसद के किसी सदन का सदस्य होना अनिवार्य नहीं है। परंतु नियुक्ति के 6 माह के भीतर उसे संसद के किसी सदन का सदस्य बनना होगा।

मंत्रिपरिषद् –

संविधान के अनुच्छेद 74 (1) के तहत राष्ट्रपति को सलाह व सहायता देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगी। इस मंत्रिपरिषद् का प्रधान भारत का प्रधानमंत्री होगा। संसदीय लोकतंत्र में प्रधानमंत्री राष्ट्र का वास्तविक प्रधान होता है। इस व्यवस्था में राष्ट्रपति राष्ट्र का औपचारिक एवं नाममात्र का प्रधान होता है। प्रधानमंत्री लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल का नेता होता है। मंत्रिपरिषद् में कैबिनेट मंत्री , राज्यमंत्री व उपमंत्री होते हैं। प्रधानमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों को ही संयुक्त रूप से मंत्रिमण्डल कहा जाता है। संविधान के अनुच्छेद 75 के तहत मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होती है। संविधान में मंत्रिपरिषद् का ही उल्लेख किया गया था। मंत्रिमंडल का जिक्र सिर्फ अनुच्छेद 352 में मिलता है। संसदीय लोकतंत्र में कार्यपालिका की वास्तविक शक्ति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिपरिषद् में होती है।

इसे भी पढ़ें  विश्व की नदियाँ (Rivers of the World)

भारत के प्रधानमंत्री

प्रश्न – भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?

उत्तर – जवाहर लाल नेहरु

प्रश्न – सबसे लंबे कार्यकाल तक कौन भारत के प्रधानमंत्री रहे ?

उत्तर – भारत के अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों में जवाहरलाल नेहरु का कार्यकाल सबसे लंबा (16 वर्ष 9 माह 12 दिन) रहा।

प्रश्न – भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री/ग्रहमंत्री कौन थे ?

उत्तर – बल्लभभाई पटेल

प्रश्न – भारत के पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन थे ?

उत्तर – गुलजारीलाल नंदा, 27 मई 1964 को जवाहर लाल नेहरु की मृत्यु के बाद इसी दिन गुलजारी लाल नंदा को भारत का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया। कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर इनका कार्यकाल 27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक रहा।

प्रश्न – भारत के दूसरे प्रधानमंत्री कौन थे?

उत्तर – लालबहादुर शास्त्री

भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की 11 जनवरी 1966 को ताशकंद में हुई मृत्यु के बाद एक बार फिर गुलजारीलाल नंदा को भारत का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया। इस बार इनका कार्यकाल 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक (14 दिन) रहा।

प्रश्न – भारत के पहले गैर कांग्रेसी PM कौन थे?

उत्तर – मोरारजी देसाई

प्रश्न – प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले भारत के पहले PM कौन थे?

उत्तर – मोरारजी देसाई

प्रश्न – लोकसभा का सामना न करने वाले भारत के पहले PM कौन थे ?

इसे भी पढ़ें  उत्तराखंड सामान्य ज्ञान (Uttarakhand GK)

उत्तर – चौधरी चरण सिंह

प्रश्न – अविश्वास प्रस्ताव द्वारा हटाए जाने वाले भारत के पहले PM कौन थे ?

उत्तर – विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रश्न – भारत के वे PM कौन थे जो पद शपथ ग्रहण करते समय संसद के किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे ?

उत्तर – पी. वी. नरसिम्हाराव

प्रश्न – पी. वी. नरसिम्हाराव का पूर्ण नाम क्या है ?

उत्तर – पामुलापति वेंकट नरसिम्हाराव

प्रश्न – भारत के वे PM कौन थे जो पद/शपथ ग्रहण के समय विधानसभा के सदस्य थे ?

उत्तर – एच. डी. देवगौड़ा

प्रश्न – अब तक भारत के कितने प्रधानंत्रियों की मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हो चुकी है?

उत्तरतीन, जवाहरलाल नेहरु, लालबहादुर शास्त्री, इंदिरा गाँधी

प्रश्न – सर्वाधिक उम्र में भारत के PM बनने वाले व्यक्ति कौन थे ?

उत्तर – मोरारजी देसाई

प्रश्न – सबसे कम उम्र में भारत के PM बनने वाले व्यक्ति कौन थे ?

उत्तर – राजीव गाँधी

प्रश्न – पहली बार PM बनने के समय इंदिरा गाँधी भारतीय संसद के किस सदन की सदस्य थीं?

उत्तर – राज्यसभा (उच्च सदन)

प्रश्न – एक कार्यकाल में सबसे कम समय तक पद रहने वाले भारत के PM कौन हैं ?

उत्तर – अटल बिहारी वाजपेयी (मात्र 13 दिन)

भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची

प्रधानमंत्रीतारीख सेतारीख तक
जवाहरलाल नेहरू15 अगस्त 194727 मई 1964
लालबहादुर शास्त्री9 जून 196411 जनवरी 1966
इंदिरा गाँधी24 जनवरी 196624 मार्च 1977
मोरारजी देसाई24 मार्च 197728 जुलाई 1979
चौधरी चरणसिंह28 जुलाई 197914 जनवरी 1980
इंदिरा गाँधी14 जनवरी 198031 अक्टूबर 1984
राजीव गाँधी31 अक्टूबर 19841 दिसंबर 1989
वी. पी. सिंह2 दिसंबर 198910 नवंबर 1990
चंद्र शेखर10 नवंबर 199021 जून 1991
नरसिम्हाराव21 जून 199116 मई 1996
अटलबिहारी16 मई 19961 जून 1996
एच. डी. देवगौड़ा1 जून 199621 अप्रैल 1997
इंद्र कुमार गुजराल21 अप्रैल 199719 मार्च 1998
अटलबिहारी वाजपेयी19 मार्च 199813 अक्टूबर 1999
अटलबिहारी वाजपेयी13 अक्टूबर 199922 मई 2004
मनमोहन सिंह22 मई 200426 मई 2014
नरेंद्र मोदीनरेंद्र मोदी | Narendra Modi26 मई 2014वर्तमान
इसे भी पढ़ें  Birthday : Whose Birthday is Today

– भारत के प्रधानमंत्री (PM) लेख समाप्त।

(Visited 284 times, 1 visits today)
error: Content is protected !!