राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द

राहुल गांधी

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द : कांग्रेस के स्टार प्रचारक नेता राहुल गाँधी की सदस्यता रद्द की जा चुकी है। यह सदस्यता 23 मार्च 2023 को चार साल पुराने एक आपराधिक मानहानि के मामले में 2 साल की सजा मिलने के बाद रद्द की गई है।

क्या सच में राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई ?

Rahul Gandhi Disqualified from the membership of loksabha

जी हाँ, संसद द्वारा कांग्रेसी नेता राहुल गाँधी की लोकसभा सांसद सदस्य के रूप में सदस्यता को रद्द कर दिया गया है। यह सूचना लोकसभा सचिवालय द्वारा एक अधिसूचना जारी कर दी गई है।

किसने सुनाई राहुल गाँधी को सजा –

राहुल गाँधी को यह सजा सूरत की एक अदालत द्वारा सुनाई गई है। लेकिन सजा के अमल पर 30 दिनों की रोक लगा दी गई है। साथ ही राहुल गाँधी को जमानत भी दे दी गई है। यह रोक इस उद्देश्य से लगाई गई है ताकि वे ऊपरी अदालत में अपील कर सकें। कोर्ट ने इन पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। हालांकि कोर्ट ने सजा को 30 दिन के लिए स्थगित कर दिया है। जिससे ये ऊपरी अदालत में अपील कर सकें।

राहुल गांधी की संसद सदस्यता क्यों रद्द कर दी गई ?

गाँधी को इस प्रकार की सजा मिलने के बाद इन्हें संसद सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। यह संविधान के अनुच्छेद 102 (1) एवं जन प्रतिनिधि अधिनियम 1951 के तहत किया गया।

इसे भी पढ़ें  प्रमुख पुरस्कार और विजेता | Important Awards and Winners 2023

किस मामले में हुई राहुल गाँधी को सजा ?

ये मामला 2019 का है जो राहुल गाँधी की उस टिप्पणी से संबंधित है जिसमें उन्होंने नीरव मोदी, ललित मोदी और अन्य का नाम लेकर कहा था कि ‘कैसे सभी चोरों का सरनेम मोदी है ?’

राहुल गांधी कहाँ से सांसद हैं ?

राहुल गाँधी 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे। ये 23 मई 2019 से 23 मार्च 2023 तक वायनाड से लोकसभा सासंद रहे। 23 मार्च 2023 को इनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई।

संसद की सदस्यता कब रद्द होती है ?

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 102(1) और 191(1) कोई व्यक्ति संसद या विधानसभा सदस्यता से अयोग्य हो जाता है यदि…

  • वैध भारतीय नागरिकता न हो
  • दिमागी रूप से अस्वस्थ हो
  • दिवालिया है
  • लाभ का कोई पद ग्रहण करता है।

इसके अतिरिक्त संविधान की 10वीं अनुसूची के अनुसार दलबदल के आधार पर भी संसद सदस्यता से अयोग्य घोषित किये जाने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत भी संसद व विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

राहुल गाँधी के बारे में –

कांग्रेसी नेता राहुल का जन्म 19 जून 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। ये पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के पुत्र और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के पोते हैं। सोनिया गाँधी राहुल की माता और प्रियंका गाँधी इनकी बहन हैं। ये 25 सितंबर 2007 को भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने। ये 16 दिसंबर 2017 से 3 जुलाई 2019 तक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से 1995 ई. में एम.फिल. की डिग्री प्राप्त की। इन्होंने भारतीय राजनीति में प्रवेश मई 2004 के संसदीय चुनाव से किया था। तब इन्होंने उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था।

(Visited 87 times, 1 visits today)
error: Content is protected !!