शुद्ध अशुद्ध वाक्य

शुद्ध अशुद्ध वाक्य

हिंदी भाषा में लिखते समय लोग बहुत सी अशुद्धियां करते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में शुद्ध अशुद्ध वाक्य से संबंधित प्रश्न अक्सर पूछ लिये जाते हैं।

शुद्ध शब्द –

उज्ज्वल, प्रज्वलित, कवयित्री, विरहिणी, अतिशयोक्ति, हिरण्यकशिपु, शूर्पणखा, शुश्रूषा, उच्छृंखला, भागीरथी, याज्ञवल्क्य, आनुषंगिक, आध्यात्मिक, आभ्यन्तरिक, ऐक्य, ज्योत्सना, श्मशान, अनुकूल, अनिष्ट, अध्ययन, अहल्या, आगामी, अन्तर्धान, अमावस्या, अधीन, आकांक्षा, आर्द्र, इकट्ठा, उपलक्ष्य, कालिदास, कलश, कार्यक्रम, छत्र, घनिष्ठ, चिह्न, गरिष्ठ, ज्येष्ठ, तिलांजलि, दधीचि, द्वारका, द्रवीभूत, नक्षत्र, निवृत्ति, पुण्य, अर्चना, अन्त्याक्षरी, अवनति, अर्थात्, आह्वान, आजीविका, ईर्ष्या, उन्नति, कृतकृत्य, केन्द्रीकरण, छात्र, क्षमा, द्वन्द्व, निरराध, नवाब, नूपुर, पुष्प, परिस्थिति, पृष्ठ, परीक्षण, पक्व, फाल्गुन, भस्म, भीष्म, मृण्मय, माहात्म्य, यथेष्ट, वाङ्मय, पृथक्, प्रदर्शनी, परिणति, भाग्यवान्, मुमूर्षु, मूर्द्धन्य, महत्त्व, विस्मरण, वाल्मीकि, सन्तुष्ट, सूचीपत्र, शुश्रूषा, शशि, शत्रुघ्न, शुद्धीकरण, स्वास्थ्य, सुषुप्ति, शस्यश्यामला, शाप, श्रीमती, सौहार्द, अधीन, उत्कर्ष, एकत्र, दैहिक, दायित्व, तत्त्व, तात्कालिक, प्रातिनिधिक, लब्धप्रतिष्ठ, शक्त्ति, संन्यास, तरुच्छाया।

कुछ शब्द जिनके कारण अशुद्धियां होती हैं –

अस्त्र – फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार।

शस्त्र – हाथ में पकड़कर चलाया जाने वाला हथियार।

प्रदान करना – अपने से छोटे को कुछ देना

अर्पित करना – अपने से बड़े को कुछ देना

आयुष्मती – अविवाहित कन्या

सौभाग्यवती – विवाहित स्त्री

शुद्ध अशुद्ध वाक्य – 1

अशुद्ध – श्रीकृष्ण के अनेको नाम हैं।

शुद्ध – श्रीकृष्ण के अनेक नाम हैं।

अशुद्ध – कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।

शुद्ध – रेलवे के कई कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।

अशुद्ध – वह रोज गाने की कसरत करता है।

शुद्ध – वह गाने का रोज अभ्यास या रियाज करता है।

अशुद्ध – पति पत्नी के झगड़े का हेतु क्या हो सकता है।

शुद्ध – पति पत्नी के झगड़े का कारण क्या हो सकता है ?

अशुद्ध – भारत सरकार ने कवि को पद्श्री अर्पित किया।

शुद्ध – भारत सरकार ने कवि को पद्मश्री प्रदान किया।

अशुद्ध – बन्दूक एक बहुत ही उपयोगी शस्त्र है।

शुद्ध – बन्दूक एक बहुत ही उपयोगी अस्त्र है।

अशुद्ध – आपका पत्र धन्यवाद सहित मिला।

शुद्ध – आपका पत्र मिला। धन्यवाद।

अशुद्ध – छात्रों ने राष्ट्रपति को अभिनन्दन पत्र प्रदान किया।

शुद्ध – छात्रों ने राष्ट्रपति को अभिनन्दन पत्र अर्पित किया।

अशुद्ध – साहित्य और जीवन का घोर सम्बन्ध है।

शुद्ध – साहित्य और जीवन का अभिन्न सम्बन्ध है।

अशुद्ध – बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं।

शुद्ध – बाघ और बकरी एक घाट पानी पीते हैं।

अशुद्ध – वह गीत की दो चार लड़ियां गाती है।

शुद्ध – वह गीत की दो चार कड़ियां गाती है।

अशुद्ध – शोक है कि आपने हमारे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें  सामान्य हिन्दी - General Hindi

शुद्ध – खेद है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया।

अशुद्ध – एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।

शुद्ध – एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही हैं।

अशुद्ध – मुझे सन्देह है कि यह युद्ध 1947 से पहले समाप्त हो जाएगा।

शुद्ध – मैं समझता हूँ कि यह युद्ध 1947 से पहले समाप्त हो जाएगा।

अशुद्ध – हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रहा है।

शुद्ध – हमारी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है।

अशुद्ध – शेक्सपियर के नाट्य दृश्यों का प्रयोग होना चाहिये।

शुद्ध – शेक्सपियर के नाटकों का अभिनय होना चाहिये।

शुद्ध अशुद्ध वाक्य – 2

अशुद्ध – एक प्रलयी प्रचंड हुंकार हुआ।

शुद्ध – एक प्रलयंकर हुंकार हुआ।

अशुद्ध – आजकल वहाँ काफी सरगर्मी दृष्टिगोचर हो रही है।

शुद्ध – आजकल वहाँ काफी सरगर्मी दिखाई देती है।

अशुद्ध – अभंग एक प्रकार का मराठी छन्द होता है।

शुद्ध – अभंग एक मराठी छन्द है।

अशुद्ध – वहाँ भारी भरकम भीड़ जमा थी।

शुद्ध – वहाँ भारी भीड़ लगी थी।

अशुद्ध – प्रातःकाल के समय बहुत ही सुहावना मौसम होता है।

शुद्ध – प्रातःकाल बहुत ही सुहावना मौसम होता है।

अशुद्ध – मैं इसका वह अर्थ नहीं लगाता जो आप लगाते हैं।

शुद्ध – मैं इसका यह अर्थ नहीं लगाता जो आप लगाते हैं।

अशुद्ध – उसकी पत्नी बड़ी लजीज है।

शुद्ध – उसकी पत्नी बहुत सुंदर है।

अशुद्ध – मेरा नाम श्री रामनरेश सिंह है।

शुद्ध – मेरा नाम रामनरेश सिंह है।

अशुद्ध – वकीलों को कागजातों का निरीक्षण किया।

शुद्ध – वकीलों ने कागजों की जाँच की।

अशुद्ध – मैं आपकी भक्ति या श्रद्धा करता हूँ।

शुद्ध – मैं आप पर श्रद्धा (या भक्ति) रखता हूँ।

अशुद्ध – यह चित्र श्री अटलजी जब मुम्बई पधारे थे, उस समय लिया गया था।

शुद्ध – यह चित्र उस समय लिया गया था, जब श्री अटलजी मुम्बई पथारे थे।

अशुद्ध – चार वर्षों के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच कटुता उत्पन्न हो गई।

शुद्ध – चार वर्षों के बीज भारत और पाकिस्तान में कटुता उत्पन्न हो गई।

अशुद्ध – लड़का मिठाई लेकर भागता हुआ घर आया।

शुद्ध – लड़का मिठाई लेकर दौड़ता हुआ घर आया।

अशुद्ध – इस समय आपकी आयु चालीस वर्ष की है।

शूद्ध – इस समय आपकी अवस्था चालीस वर्ष की है।

अशुद्ध – उसने ‘वात्सना’ शीर्षक कविता लिखी गई थी, खड़ी बोली की।

शुद्ध – उसने खड़ीबोली में ‘वात्सना’ शीर्षक कविता लिखी थी।

इसे भी पढ़ें  शुद्ध अशुद्ध शब्द

अशुद्ध – वहाँ बहुत सारे पशु और पक्षी उड़ते व चरते हुए दिखाई दिये।

शुद्ध – वहाँ बहुत सारे पशु और पक्षी चरते व उड़ते दिखाई दिये।

शुद्ध अशुद्ध वाक्य – 3

अशुद्ध – यह काम आप पर निर्भर करता है।

शुद्ध – यह काम आप पर निर्भर है।

अशुद्ध – ऐसी एकाध बातें और देखने में आती हैं।

शुद्ध – ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।

अशुद्ध – सारा राज्य उसके लिए एक थाती था।

शुद्ध – सारा राज्य उसके लिए थाती था।

अशुद्ध – हमारे शिक्षक प्रश्न पूछते हैं।

शुद्ध – हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।

अशुद्ध – कई सौ सालों तक भारत के गले में पराधीतना की बेड़ियाँ वड़ी रहीं।

शुद्ध -कई सौ सालों तक भारत के पैरों में पराधीतना की बेड़ियाँ वड़ी रहीं।

अशुद्ध – मैंने एक वर्ष तक उनकी प्रतीक्षा देखी।

शुद्ध – मैंने एक वर्ष तक उनकी प्रतीक्षा की।

अशुद्ध – मैं आपका दर्शन करने आया हूँ।

शुद्ध – मैं आपके दर्शन करने आया हूँ।

संज्ञा संबंधी अशुद्धियाँ –

अशुद्ध – राम ने रावण की हत्या की।

शुद्ध – राम ने रावण का वध किया।

अशुद्ध – हिमालय पर्वत हरा-भरा दिखने लगा।

शुद्ध – हिमालय हरा-भरा दिखने लगा।

अशुद्ध – भारत में अनेक दर्शनीय स्थान हैं।

शुद्ध – भारत में अनेक दर्शनीय स्थल हैं।

अशुद्ध – टेलिफोन की उत्पत्ति किसने की।

शुद्ध – टेलिफोन का आविष्कार किसने किया।

अशुद्ध – आपके रोग का समाधान मेरे पास है।

शुद्ध – आपके रोग की औषधि मेरे पास है।

अशुद्ध – रोज रोज मन्दिर में जाना चाहिये।

शुद्ध – प्रतिदिन मन्दिर में जाना चाहिए।

अशुद्ध – देश में महँगाई की समस्या बढ़ गई है।

शुद्ध – देश में महँगाई बढ़ गई है।

अशुद्ध – हम आपकी कृपाओं को नहीं भूल सकते।

शुद्ध – हम आपकी कृपा को नहीं भूल सकते।

अशुद्ध – मैं रविवार के दिन व्रत रखता हूँ।

शुद्ध – मैं रविवार को व्रत रखता हूँ।

अशुद्ध – बसंत के दिनो में चारो ओर हरियाली होती है।

शुद्ध – बसंत ऋतु में चारो ओर हरियाली होती है।

अशुद्ध – देश में भूख की समस्या अति जटिल है।

शुद्ध – देश में भुखमरी है।

अशुद्ध – आप हमें केलों के दाम बताइये।

शुद्ध – आप हमें केले के दाम बताइये।

अशुद्ध – सज्जन पुरुष हमेशा दूसरों का साथ देते हैं।

शुद्ध – सज्जन हमेशा दूसरों का साथ देते हैं।

सर्वनाम संबंधी अशुद्धियाँ –

अशुद्ध – दूध में कौन पड़ा है।

शुद्ध – दूध में क्या पड़ा है?

अशुद्ध – तुम केवल मुझे डाँटना मात्र जानते हो।

इसे भी पढ़ें  उपसर्ग व प्रत्यय (Prefix and Suffix in Hindi)

शुद्ध – तुम केवल मुझे डाँटना जानते हो।

अशुद्ध – मेरी जीवन संकट में है।

शुद्ध – मेरा जीवन संकट में है।

अशुद्ध – मैंने मेरा काम खतम कर लिया।

शुद्ध – मैंने अपना काम खत्म कर लिया।

अशुद्ध – तुम तुम्हारा काम करो।

शुद्ध – तुम अपना काम करो।

अशुद्ध – मैंने उससे कुछ काम है।

शुद्ध – मुझे उससे कुछ काम है।

अशुद्ध – उसने कल आगरा जाना है।

शुद्ध – उसे कल आगरा जाना है।

अशुद्ध – मैं मेरी सहायता खुद करता हूँ।

शुद्ध – मैं अपनी सहायता खुद करता हूँ।

अशुद्ध – मैंने उसको बोला।

शुद्ध – मैंने उसे बोला।

अशुद्ध – उसको यहाँ बेटा हुआ है।

शुद्ध – उसके यहाँ बेटा हुआ है।

अशुद्ध – उसे कह दो कि वह यहाँ न आये।

शुद्ध – उससे कह दो कि वह यहाँ न आये।

अशुद्ध – मैंने तुझसे कहा तो था।

शुद्ध – मैंने तुमसे कहा तो था।

अशुद्ध – तुम तुम्हारा नाम बताओ।

शुद्ध – तुम अपना नाम बताओ।

अशुद्ध – जो बात तुम कह रहे हो, मेरे को कुछ भी याद नहीं है।

शुद्ध – जो बात तुम कह रहे हो, मुझे कुछ भी याद नहीं है।

अशुद्ध – मेरे को अपनी पोशाक देकर जाना।

शुद्ध – मुझे अपनी पोशाक देकर जाना।

क्रिया संबंधी अशुद्धियाँ –

अशुद्ध – मेरी बात सोचो।

शुद्ध – मेरी बात सुनो।

अशुद्ध – अब आप प्रश्न पूछें।

शुद्ध – अब आप प्रश्न पूछिये।

अशुद्ध – भोजन मेज पर डाल दो।

शुद्ध – भोजन मेज पर रख दो।

अशुद्ध – उसने प्राण त्याग दिया।

शुद्ध – उसने प्राण त्याग दिये।

अशुद्ध – हमें उनका इंतजार देखना चाहिए।

शुद्ध – हमें उसका इंतजार करना चाहिए।

अशुद्ध – सीता विलाप करने रोने लगी।

शुद्ध – सीता विलाप करने लगी।

अशुद्ध – मेरे सामानों का ध्यान रखना।

शुद्ध – मेरे सामान का ध्यान रखना।

अशुद्ध – वहाँ कोई खड़े हैं।

शुद्ध – वहाँ कोई खड़ा है।

अशुद्ध – आज का अखबार पढ़ो।

शुद्ध – आज का अखबार पढ़िये।

अशुद्ध – उसे फेल होने की आशा है।

शुद्ध – उसे फेल होने की आशंका है।

अशुद्ध – वह कमीच डालकर सो गया।

शुद्ध – कह कमीच पहनकर सो गया।

अशुद्ध – अब इस जिम्मेदारी को कौन चलाएगा।

शुद्ध – अब इस जिम्मेदारी को कौन उठाएगा।

अशुद्ध – आजकल सोने के भाव बढ़ गए हैं।

शुद्ध – आजकल सोने का भाव बढ़ गया है।

– शुद्ध अशुद्ध वाक्य ।

(Visited 10,946 times, 1 visits today)

2 thoughts on “शुद्ध अशुद्ध वाक्य”

  1. कोटि कोटि धन्यवाद सर
    इतने अच्छे अच्छे प्रश्न डालने के लिए🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❣️❤️❤️❤️❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!