केरल सामान्य ज्ञान (Kerala Genaral Knowledge)

केरल सामान्य ज्ञान

‘केरल सामान्य ज्ञान’ शीर्षक के इस लेख में केरल राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया गया है। केरल भारत के 28 राज्यों में से एक है। इसकी राजधानी तिरुवनंतपुरम है। यह एक तटवर्ती राज्य है।

केरल : एक नजर में
राज्यकेरल
राजधानीतिरुवनंतपुरम
स्थापना1 नवंबर 1956
मुख्यमंत्रीश्री पिनराई विजयन
राज्यपालआरिफ मो. खान
क्षेत्रफल38,853 वर्गकिमी.
जनसंख्या3,33,87,677
जिले14
राजकीय विधायिकाएकसदनीय
विधानसभा सदस्य141
लोकसभा सदस्य20
राज्यसभा सदस्य09
राजकीय पशुहाथी
राजकीय पक्षीग्रेट हॉर्निबल
राजकीय फूलअमलतास
राजकीय वृक्षनारियल
राजकीय फलकटहल
प्रमुख भाषाएंमलयालम
राजकीय मछलीग्रीन क्रोमाइड
जनघनत्व860
लिंगानुपात1084
प्रथम राज्यपालविश्वनाथन हैलेड
प्रथम मुख्यमंत्रीई. एम. एस. नम्बूदिरिपद
समुद्र तट595 किमी.

सीमावर्ती राज्य –

केरल के उत्तर में कर्नाटक और पूर्व में तमिलनाडु अवस्थि है। राज्य की पश्चिमी सीमा समुद्रतटीय है। अरब सागर केरल की पश्चिमी सीमा बनाता है।

जिले –

केरल में कुल 14 जिले हैं –

  1. Alappuzha,
  2. Ernakulam,
  3. Idukki (इडुक्की)
  4. Kannur,
  5. Kasaragod,
  6. Kollam,
  7. Kottayam,
  8. Kozhikode,
  9. Malappuram,
  10. Palakkad,
  11. Pathanamthitta,
  12. Thiruvananthapuram,  (तिरुवनंतपुरम)
  13. Thrissur,
  14. Wayanad (वायनाड)

केरल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

राज्य की स्थापना कब हुई ?

1 नवंबर 1956 ई.

केरल राज्य की राजधानी कहाँ हैं ?

तिरुवनंतपुरम

केरल का क्षेत्रफल कितना है ?

38,853 वर्ग किलोमीटर

केरल के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?

विश्वनाथ हैलेड

इसे भी पढ़ें  मिजोरम सामान्य ज्ञान (Mizoram General Knowledge)

केरल के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?

ई. एम. एस. नम्बूदिरिपद

केरल के सीमावर्ती राज्य कौन कौन से हैं ?

कर्नाटक व तमिलनाडु

केरल राज्य की प्रमुख भाषा कौनसी है ?

मलयालम

पश्चिमी घाट की सबसे ऊँची पर्वत चोटी अनाइमुडी केरल के किस ओर अवस्थित है ?

पूर्व में

दक्षिण भारत का प्रमुख बंदरगाह कोच्चि (कोचीन) किस राज्य में अवस्थित है ?

केरल

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम केरल के किस हिस्से में अवस्थित है ?

दक्षिणी भाग में

भारत में सर्वाधित लिंगानुपात किस राज्य का है ?

केरल

केरल राज्य के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं ?

आरिफ मो. खान

केरल राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं ?

पिनराई विजयन

केरल में कितने जिले हैं ?

14 जिले

केरल की समुद्र तटीय सीमा कितनी है ?

595 किलो मीटर

केरल की राजकीय विधायिका का स्वरूप कैसा है ?

एक सदनीय

केरल में लोकसभा सीटों की संख्या कितनी है ?

20

केरल में राज्यसभा सीटों की संख्या कितनी है ?

09

केरल का क्षेत्रफल कितना है ?

38,863 वर्ग किलोमीटर

केरल का जनघनत्व कितना है ?

859 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर

केरल का लिंगानुपात कितना है ?

1084

केरल राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी –

  • केरल सरकार ने 4 नवंबर 2020 को CBI के साथ सामान्य सहमति समझौते को बापस ले लिया। इसके बाद सीबीआई को राज्य में किसी भी केस पर जाँच हेतु राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी।
(Visited 674 times, 1 visits today)
error: Content is protected !!