अनेकार्थी शब्द (Anekerthi Shabd)

https://hindiprem.com/ अनेकार्थी शब्द

हिंदी भाषा में बहुत से शब्द ऐसे भी होते हैं जिनके एक से अधिक अर्थ निकलते हैं। इन शब्दों को अनेकार्थी शब्द कहा जाता है। शब्द का सही अर्थ इनके वाक्यों में किए गए प्रयोग से ही पता चलता है। इनके अतिरिक्त शुद्ध-अशुद्ध शब्द, तत्सम-तद्भव शब्द की विस्तृत सूची देखें।

हिंदी भाषा में प्रचलित अनेकार्थी शब्दों की सूची निम्नलिखित है –

शब्दअर्थ
अंकगोद, संख्या, चिह्न, अध्याय
अंगशरीर, अंश, स्तन, साधन, साखा, शरार का अवयव
अंतसीमा, मृत्यु, सिरा, इति, प्रलय, परिणाम, समाप्ति, भेद, रहस्य
अजमेष राशि, मेघ, बकरा, शिव, ब्रह्म, दशरथ के पिता
अक्षआँख, रथ, धुरी, पहिया, आत्मा, ज्ञान, सर्प, मंडल, चोपड़, पासा, हरिया, ज्ञानेंद्रिय
अग्रपहले, श्रेष्ठ, सिरा, आगे, अगुआ, मुख्य, नोक
अम्बरवस्त्र, आकाश, केसर, मेघ, कपास, कस्तूरी
अपवादखंडन, कलंक, नियम के विरुद्ध
अकालदुर्भिक्ष, असमय
अर्थधन, स्वार्ध, मतलब, अभिप्राय
अर्थीआकांक्षी, धनी
अमृतजल, पारा, स्वर्ण, दूध, अन्न, गिलोय, अमिय, स्वर्ग, जीवन
अतिथिअपरिचित व्यक्ति, अग्नि, कुश का पुत्र, मेहमान, यात्री, साधु,
अंतरआकाश, अवसर, अवधि, मध्य, व्यवधान, आत्मा, दूरी
आत्मासूर्य, परमात्मा, अग्नि, ब्रह्म स्वरूप
आपत्तिविपत्ति, ऐतराज
उत्तरहल, जबाव, उत्तर दिशा
अर्कसूर्य, इत्र, काढ़ा, निष्कर्ष, सूर्य किरण, मदार का पौधा
अरुणलाल, गुलाबी, सिमदूर, सूर्य, सूर्य का सार्थी
अक्षरधर्म, शिव, विष्णु, मोक्ष, गगन, सत्य, परमाणु, नित्य, नाशरहित, अकारादि वर्ण
अपेक्षाआशा, तुलना, अर्हता, आवश्यकता, इच्छा,
अभिऊपर, इच्छा, बुरा, सामने, दूर, बारंबार
अर्घमधु, मूल्य, भेंट, शहद, जलदान
अन्नअनाज, खाद्य सामग्री
अचलढेर, प्रशांत, खूंटी, निश्चल, अटल
अंचलसिरा, तट, प्रदेश
अधरहोंठ, नीचे, अनाधार, अंतरिक्ष
अलगभिन्न, पृथक, अछूता, विचित्र, तलाकशुदा
अक्षतजौ, संपूर्ण, अभंजित चावल, अनाहत, कौमार्यवान
अकालअसमय, ईश्वर, दुर्भिक्ष
अमलअभिमंत्रण, मल रहित, कार्यान्विति
अयनस्थान, अंश, समय, काल, गति, संचलन
अनंतशेषनाग, विष्णु, आकाश, ब्रह्म, अविनाशी, अंतरहीन
अशोकशोकहीन/शोकरहित
अहिसाँप, नाभि, राहु, कष्ट
अच्युतकृष्ण, विष्णु, स्थिर, अमर, ईश्वर, अविनाशी
अंकुशरोक, नियंत्रण, दबाव, चोबुक, लगाम, कोंचनी
अंतरंगप्रिय, गुप्त, भीतरी, घनिष्ठ, परिवारीय
अकड़कड़ा, घमंड/घमण्ड, दुराग्रह
अखंडसमूचा, अटूट, अविराम, ईश्वर, निर्विघ्न
अनर्थकहर, दुर्घटना, विपत्ति, अनुचित अर्थ
अनुरूपअनुकूल, उपयुक्त, तुलनीय, सदृश्य
अबोधमूर्ख, दुर्बोध, नासमझ
अब्जशंख, कमल, कपूर, अरब, चंद्रमा
अभिमानशब्द, नाम, परिभाषा, पदनाम, नाममाला
अरिष्टशत्रु, विपत्ति, दुर्भाग्य, कष्ट, औषधियुक्त
अवलीमाला, झुंड, श्रेणी, पंक्ति
अम्बुजशंख, कमल, चंद्रमा, ब्रह्मा
अनंतापार्वती, पीपल, दूब, पृथ्वी
अवतंसटीका, माला, मुकुट, भूषण, माँग, धाली, दूल्हा
अव्यक्तशिव, कामदेव, प्रकृति, विष्णु, जीव, ब्रह्मा, अप्रत्यक्षा, अनुच्चारित
आत्मासूर्य, अग्नि, परमात्मा, स्वरूप, ब्रह्म
आँखनेत्र, निगरानी, दृष्टि
आश्रमआश्रय स्थान, तपोभूमि, जीवन का विभाजन समय
आतुरकमजोर, उतावला, उत्सुक, दुखी
आमसाधारण, एक फल
आगमआगमन, ज्ञान, शास्त्र
आचार्यगुरु, महापंडित, वरिष्ठ अध्यापक
आबपानी, चमक, शोभा
आरामराहत, सुविधा, वाटिका, विश्राम
आलीपंक्ति, सखी, मान्यवर
आनटेक, हठ, दूसरा, प्रतिज्ञा
इंदुकपूर, चंद्रमा
इड़ावाणी, स्तुति, गाय, पृथ्वी, स्वर्ण, दुर्गा, अन्न, नाड़ी विशेष
ईशमहादेव, राजा, स्वमी, ईश्वर, आर्द्रा नक्षत्र, पारा, एक उपनिषद
इंद्रदेवराज, बड़ा, श्रेष्ठ, देवताओं का राजा
इष्टध्येय, कामदेव, परमात्मा, समीपी
इतरनीच, इत्र, पराया, अन्त्यज
उगनापैदा होना, प्रकट होना, निकल आना, उदय होना
उग्रतीव्र, क्रूर, भयानक, सूर्य, गरम, महादेव, प्रचंड, कष्टदायक
उल्लासप्रसन्नता, झलक, प्रकाश, सर्ग, ग्रंथ का भाग, एक अलंकार
उपचारचिकित्सा, प्रयोग, सेवा, व्यवहार, खुशामद, घूस, धर्मानुष्ठान
उमादुर्गा, कीर्ति, पार्वती, कान्ति, अलसी
उषाईख, प्रभात, बाणासुर की कन्या, अरुणोदय की लालिमा
उर्मिपीड़ा, लहर, शिकन, दुख, कपड़े की सिलवट
उच्चऊँचा, बड़ा, श्रेष्ठ, उठा हुआ, जोर का
उपस्करअलंकार, संयत्र, सामान
ऋणकर्ज, उपाकर, दायित्व, घटाना, घटाने का चिह्न
कनकस्वर्ण, गेहूँ, धतूरा, खजूर, पलाश
करकिरण, टैक्स, सूंड, हाथ
कर्णकान, भुजा, पतवार, कुंतीपुत्र
कालसमय, अवसर, युग, यमराज, शत्रु, मित्र
कमलजल, गुंबद, ताँबा, एक फूल
कृष्णकाला, वेदव्यास, वासुदेव, अक पक्ष ( 15 दन का समय)
केतुज्ञान, प्रकाश, ध्वजा, पुच्छल तारा
कटकशिविर, सेना, कड़ा, समूह, चटाई, श्रंखला
कट्टरकठोर, जिद्दी, अपने मन का, दृढ़प्रतिज्ञ
कड़ाकंकड़, कठिन, कठोर, कर्कश, एक गहना
कर्ताकरने वाला, पहला कारक, परिवार का मुखिया, बनाने वाला
कलमकूंची, लेखनी, कनपटी के बाल, पौधों की लकड़ी
कुंभघड़ा, एक विशेष मेला, हाथी के मस्तक के दोनो तरफ का हिस्सा
कलिदुख, पाप, कलह, सूरमा, काला, संग्राम, चौथा युग
कोरासादा, नया, अप्रयुक्त, बिना लिखा हुआ कागज, गुणरहित
क्रियाकर्म, कार्यवाही, कर्म होने का द्योतक शब्द
कचझण्ड, पपड़ी, बादल, बाल, बृहस्पति का पुत्र
कोशआवरण, थैली, डिब्बा, अंडा, संचित धन, समूह, शब्दकोश
कलचैन, मशीन, मधुर ध्वनि, अगला/पिछला दिन
कौशिकउल्लू, नेवला, इंद्र, एक गोत्र, विश्वामित्र, सपेरा
कामकृति, इच्छा, कार्य, काम-वासना
कक्षकमरा, सूर्य का कक्षा, काँख, सूखी घास, कछौटी
कंदमिश्री, बिना रेशे की जड़
कंटककांटा, कीलक, विघ्न
कंजकमल, केश, अमृत, ब्रह्मा
कंसकाँसा, सुराही, मंजीरा, प्याला, कृष्ण के मामा
कर्मभाग्य, क्रिया, मृतक संस्कार
कर्परखप्पर, गूलर, कपाल, कड़ाह, एक शस्त्र, कछुआ की खोपड़ी
कर्तनकातना, काटना, कतरना
कलाअंश, छल, लीला, यंत्र, जिह्वा, विभूति, तेज, शोभा, एक पर्णवृत्त
कन्यालड़की, कुमारी, एक राशि
कमानआदेश, धनुष, प्राधिकारी
कपिबंदर, हनुमान
कटाक्षव्यंग्य, आक्षेप, तिरछी नजर
काटनाकटाई करना, दाँत चुभाना, अलग करना, डंक मारना
कायदानियम, तरीका, रिवाज
किनारातट, सिरा, हाशिया, पार्श्व
कुशलचतुर, प्रवीण, प्रशिक्षित, खैरियत
कुंडलीगेंडुरी, गोल संरचना, ज्योतिष के आधार पर बनाया गया एक पत्र
केवलसिर्फ, निरा, एकमात्र, विशुद्ध ज्ञानी
कोटिकरोड़, वर्ग,धनुष का सिरा, श्रेणी
कौरवगीदड़, धृतराष्ट्र के पुत्र
कालिकाकाली, मेघ, स्याही, मदिरा, एक पौधा, कालिख, रणचंडी, आँख की पुतली
कूर्मपृथ्वी, विष्णु का कछुआ अवतार, एक ऋषि, प्रजापित का अवतार
खंड/खण्डप्रदेश, भाग, वर्षा, दिशा, खांड
खलदुष्ट, खरल, चुगलखोर, तलछट, धतूरा
खरगधा, तिनका, दुष्ट, एक राक्षस
खगपक्षी, गंदर्भ, तारा
खतपत्र, रेखा चिह्न, कनपटी के बाल
खंडनटुकड़े करना, विरोध करना, हिस्से में बांटना
गणअनिचर, दूत, श्रेणी, समूह, सेना का एक भाग
ग्रहतारे, अनुग्रह, कृपा, राहु, ग्रहण
गुणनिपुणता, स्वभाव, रस्सी, कौशल, स्वभाव, विद्या, विशेषता, धर्म
गोगाय, किरण, वृष राषि, बैल, सरस्वती, आँख, पृथ्वी, वाण, सूर्य, बिजली, स्वर्ग
ग्रहणलेना, पकड़ना, राहु केतु द्वारा ग्रसना
गंभीरघना, जटिल, भारी, शांत, चिंताजनक, गहरा
गाँठगठरी, गिरह, फंदा, उलझन, मनमुटाव
गाड़नाधंसाना, जमीन में दबाना
गुलाबीगुलाब के रंग का, गुलाब का
गिरावाणी, सरस्वती, अवनत, दुराचारी, जिह्वा
गोपालकृष्ण, गाय पालने वाला, ग्वाला
गौतमीहल्दी, गोरोचन, गोदावरी नदी
गहनगहरा, घना, जटिल, दुर्गम
गाथागीत, कथा, स्तुतु, एक प्राचीन भाषा
गाढ़ाघनिष्ठ, घना, दृढ़, मोटा
गुरुबड़ा, पूज्य, भारी, बृहस्पति, मार्गदर्शक
गुट्ठलमूर्ख, गोल और कड़ा, गुठली वाला, गिलटी वाला
गौतमभारद्वाज, एक ऋषि, गौतमी का पुत्र ( बुद्ध)
घनबादल, भारी हथौड़ा, घना
घोरबहुत घना, भयानक, बहुत बुरा, बहुत अधिक
घुमानालट्टू चलाना, चक्कर देना, सैर करना, प्रचारित करना, मोड़ना
घाटपहाड़, पहाड़ी मार्ग, नदी का प्रसिद्ध किनारा
घुटनासाँस लेने में कठिनाई, पैर का जोड़, कष्ट सहना
घटघड़ा, शरीर, कम
घातहत्या, दांव, चोट, गुणनफल
चंद्रचंद्रमा, जल, सोना, कपूर, नासिक, साधु, हीरा
चालगति, चलने का ढंग, पफ्तार, रिवाज, धोखा, आहट
चापधनुष, दबाव, परिधि का एक भाग
चाकगोल वस्तु, घड़ा बनाने का गोल पहिया, बवण्डर, समूह, मंडल, चक्की, पानी का भँवर
चरणपैर, अनुष्ठान, आचार, गोत्र, सूर्य आदि की किरण,
चक्रकोल्हू, पहिया, कुम्हार का चाक, चक्की, एक अस्त्र, पानी का भंवर, मंडल, प्रदेश, फेरा, पद्म
चपलालक्ष्मी, चंचल स्त्री, बिजली
छंदकाव्य, वृत्त, पद, अभिप्राय
जुड़नाजुटना, मिलना, जोड़ा जाना, जोता जाना, सम्मिलित होना
जड़अचेतन, मूर्ख, मूल, हठी, शीतल, गूंगा, बहरा, नींव, चेष्टाहीन
जलजमोती, कमल, शंख, सेवार, चंद्रमा, मछली
ज्येष्ठश्रेष्ठ, बड़ा, पति का बड़ा भाई, एक हिंदी महीना
जालजाला, बुनावट, फरेब, जमघट, बड़ी जाली
जनप्रजा, लोग, अनुचर, समूह, भवन, समाज, गंवार, समाज
जलनाभस्म हो जाना, शरीर तपना, आग लगना, ईर्ष्या करना
जलानाप्रज्वलित करना, ईर्ष्या उत्पन्न करना, आग देना, चुभती बातें करना
जोड़नाबढ़ाना, मिलाना, एकत्र करना, योग करना
जलधरसमुद्र, जलाशय, बादल
जराथोड़ा, जल, बुढ़ापा
जीवप्राणी, जीवात्मा, जीवधारी, आत्मा
झंझरीजाली, छाननी, झरोखा
झाड़पौधों का समूह, डांटना फटकारना, गुच्छा
झाड़नाफटकारना, झटकना, झाड़फूंक करना, झाड़ू से धूल हटाना
झोंकावायु की लहर, थोड़ी नींद
टीकातिलक, मस्तक का आभूषण, श्रेष्ठ, व्याख्या, किसी बीमारी के लिए बनाई गई दवा
टेकसहारा, आग्रह, आदत, सहारा देने की लकड़ी
टाड़ाकुटुंब, मचान, चौपायों का झुंड, बंजारों का सामान
टीपदस्तावेज, हुंडी, लेखा प्रविष्टि, तीव्र उच्चारण
ठाकुरसरदार, ईश्वर, मालिक, देवता, क्षतिय, मालिक, जमींदार, नाई
ठसठोस, झूठा, कंजूस, आलसी, भारी, झूठा, बहुत कड़ा
ठाटसामग्री, ढंग, समूह, आयोजन, दिखावट, ढंग, श्रंगार
ठहरनारुकना, शांत हो जाना, पक्का होना, टिकना
डूबनानष्ट होना, समाप्त होना, पानी के नीचे जाना, अस्त होना
ढलनाह्रास की ओर बढ़ना, समय बीतते जाना, साँचे में बनाया जाना, ढलान की ओर
ढालउतार, रक्षक, धातुओं की ढलाई
ढीलानाप से बड़ा, कम कसा हुआ, आलसी
तारानक्षत्र, आँख की पुतली, बालि की पत्नी, बृहस्तपति की पत्नी, एक देवी
तीक्ष्णप्रचंड, तेज, धारदार, चरपरा, उग्र
तीरबाण, समीप, नदी का तट
तमअंधकार, पाप, क्रोध, राहु, मोह, अज्ञान, सुअर
तलपेंदा, पैर का तलवा, चल के अंतर की नीचे की भूमि, सतह, हथेली, नीचे का भाग
तत्वयथार्थ, मूल, सार, ब्रह्मा, पंचभूत
तातपिता, गुरु, भाई, बड़ा, मित्र, पूज्य
तापज्वर, कष्ट, आँच, उष्णता, मानसिक कष्ट, तीन प्रकार के ताप
तक्षकसूत्रधार, बढ़ई, विश्वकर्मा, एक सांप
तुलातराजू, तौल, तुलना, एक राशि
तारसूत, टेलीफोन, चाँदी, धातु तंतु
ताललय-ताल, तालाब, लाड़, हथेली, तलह
तरंगलहर, उमंग, स्वर-लहरी
तलबखोज, वेतन, चाह, आवश्यक, बुलावा
तारकतारा, आँख की पुतली, तारने वाला
तावजोश, कष्ट, आवेश, ताप, कागज का पूरा एक हिस्सा
तुरंगचित्त, घोड़ा
दोषविकार, बुराई, ऐब, अपराघ, कमी
दण्डडंडा, अस्त्र, यम, सजा, एक कसरत
द्विजपक्षी, प्राणी, चंद्रमा, दाँत, दो बार जन्मना, अंडज, प्राणी, ब्राह्मण
दलसेना, पत्ता, मंडली, समूह, पुष्प की पंखुड़ी
दक्षप्रजापति, चतुर
द्रोणदोना, कौवा, बिच्छू, लकड़ी का रथ, द्रोणाचार्य
द्वारसाधन, दरवाजा, अंश, छिद्र वाले अंग
द्रव्यधन, वस्तु
दाममूल्य, धन, रस्सी
दायदायित्व, दहेज, उत्तराधिकार में मिली संपत्ति
ध्रुवस्थिर, पर्वत, निश्चित, एक हरि भक्त
धनञ्जयअर्जुन, वृक्ष, अग्नि, विष्णु, चित्रक, अर्जुन वृक्ष
धात्रीधाय, पृथ्वी, माता, आँवली, उपमाता
धनमूल पूंजी, संपत्ति, जोड़ का जिह्न, चौपायों का झुंड
धर्मपुण्य, स्वभाव, न्याय कर्तव्य, प्रकृति, सहज संप्रदाय
धवलउजला, साफ, सफेद, निष्कलंक
धारप्रवाह, धारा, चाकू इत्यादि का पैना भाग
नक्शामानचित्र, आकृति, रुपरेखा, नखरा, लक्षण
नायकमुखिया, सेनापति, नाटक का प्रमुख पात्र, छोटा सेनाधिकारी
नालडंडी, डंठल, नली, घोड़े के पैस में ठोकने वाली लोहे की विशेष आकृति
नगवृक्ष, रत्न, पर्वत, रत्न
निशाचरउल्लू, राक्षस, प्रेत, चोर
निष्कर्षनिश्चय, सारांश, अंतिम परिणाम
नाकप्रतिष्ठा, आकाश, स्वर्ग, नासिका, शोभा की चीज
नीलकंठएक पक्षी, मोर, शिव
नेपथ्यसजावट, वेशभूषा, रंगमंच का पिछला भाग
न्यासत्याग, ट्रस्ट, भेंट, धरोहर, उपस्थित करना
नागपर्वत, बादल, सीसा, हाथी, रांगा, दुष्ट, साँप, कष्यप की संतान
नागरशहरी, सोंठ, चतुर
नकलीबनावटी, काल्पनिक, झूठा, नकल से बना
नाकासुई का छेद, प्रवेश द्वार
पयदूध, अन्न, पानी
पतिदूल्हा, इज्जत, ईश्वर, स्वामी, प्रतिष्ठा
पदपात्र, निशान, ओहदा, पैर, वाक्यांश, छंद का चरण
पक्षदल, पंख, पार्श्व, 15 दिन का समय
पतंगपतंगा, नाव, सूर्य, पक्षी, गुड्डी
पानीजल, वर्षा, चमक, इज्जत, स्वभिमान
पृष्ठऊपरी सतह, पीछे का भाग, पीठ, पन्ना
पार्थिवराजसी, पृथ्वी का, मिट्टी का शिवलिंग
पोतवस्त्र, बच्चा, गुड़िया, जहाज
पंचाननप्रकांड विद्वान, शिव, सिंह
पक्कापुष्ट, ईंटों का बना, स्थिर, निश्चित
पटपरदा, किवाड़, कपड़ा
पत्रपंख, चिट्ठी, पत्ता, समाचार-पत्र, धातु का पत्ता
पताभेद, सूचना, ठिकाना, मालूम होना
पयोधरतालाब, स्तन, पर्वत, बादल
पर्चाअखबार, कागज, प्रश्न-पत्र
परिकरसमूह, परिवार, कमरबंद, नौकर-चाकर
पल्लाआँचल, किवाड़, दिशा, तराजू का पलड़ा
पाटीरीति, तख्ती, पंक्ति, चारपाई की पट्टी
पुरानाअनुभवी, प्राचीन, जीर्ण शीर्ण
पुष्करपानी, कमल, बाण, मद, आकाश, तालाब
पुष्टसिद्ध, दृढ़, परिपूर्ण, पक्का, पाला-पोसा
पेशीम्यान, मुकदमें में हाजिरी देना
प्रत्ययशब्द के पीछे जोड़े जाने वाला अवयव, विश्वास
प्रपंचजगत, विस्तार, मिथ्या, बखेड़ा, झंझट
प्रभावमहिमा, असर, दबाव, सामर्थ्य
पाकवचन, रसोई, पकाने की क्रिया, निर्दोष, पवित्र
परऊपर, पराया, दूसरा, किंतु, पंख
पारावरहद, समुद्र
पाठसीख, शिक्षा, सबक, वाचन
पात्रअधिकारी व्यक्ति, नाटक का किरदार, बर्तन, नदी का पाट
पार्श्वपंजर, पक्ष, हाशिया, बगल, क्षेत्र का अंग
पालिसीमा, गाँव, एक भाषा, पंक्ति
पिंगलबंदर, पीला, एक पक्षी, छंद शास्त्र
पिंजरअस्थि पंजर, सुनहरा रंग, पिंजरा
पोचखराब, हीन, अवारा, तुच्छ, निःसार
फललाभ, मेवा,कर्मयोग, परिणाम, शस्त्र का आगे का हिस्सा
फूटनाप्रकट होना, अलग होना, छेद होना, अंकुर निकलना
फूलनाघमंड करना, रूठना, सूजना, बहुत प्रसन्न होना, पुष्पित होना
बहारआनंद, रोचक, एक राग विशेष, बसंत ऋतु
बंधनबांधना, पुल, कैद, बांधने की चीज
बौरायापागल हो जाना, आम के पेड़ पर फूल आना
बचानाखर्च से बचाना, सामने न आने देना, रक्षा करना
बलसेना, सहारा, शक्ति, चक्कर, मरोड़
बिंदुकण, बूंद, शून्य, अनुस्वार चिह्न
बंशीबांसुरी, मछली पकड़ने की छड़
बलिकर, राजा बलि, चढ़ावा, उपहार, बलिदान
बालकेश, बच्चा, अन्न का लट
भावअभिप्राय, विचार, दर, श्रद्धा, मुखाकृति, अस्तित्व
भूतबीता समय, प्रेत, शरीर के पंच भूत
भेदअंतर, फूट, रहस्य, छेदन
भोगविलास, कब्जा, कर्मों का फल, सुखानुभव, देवताओं का खाद्य पदार्थ
मानसम्मान, रूठना, घमंड
महीधरशेषनाग, पर्वत, एक वर्णिक छंद
मायादौलत, इंद्रजाल, भ्रम, ईश्वर की लीला
मुद्रासिक्का, अंगूठी, छापा, मोहर, आकृति, चिह्न
मदनशा, गर्व, कस्तूरी, शीर्ष, मतवाला, हर्ष
मधुशराब, शहद, त्रैमास, बसंत ऋतु
मंत्रसलाह, राय, वेद का श्लोक
मंडलवृत्त, चक्कर, भू-खंड, सूर्य-चंद्रमा
मानसमन, दूत, कामदेव, मनुष्य, मन से उत्पन्न
योगकुल, जोड़, ध्यान, लगाव, मेल, शुभकाल, मन की साधना
युक्तउचित, मिश्रित, जुड़ा हुआ
युक्तितरकीब, दलील, मिलन
रक्तखून, लाल, केसर, दाल चंदन
रसस्वाद, आनंद, निचोड़, अर्क, सत्व, धातु का भस्त
रसालरसीला, ईख, आम, मीठा
रंगवर्ण, शोभा, रोब, ढंग, युद्ध-क्षेत्र, मनोविद, नाच-गाना
रुखचेहरा, तरफ, मनोभाव, रुझान, सामने का भाग, शतरंज का मोहरा
रश्मिडोरी, किरण
लगानानियुक्त करना, मारना, खर्च कर देना, चिपकाना, जोड़ना, आरंभ करना, चुभना, सटाना
लंगरजंजीर, कच्ची सिलाई, नटखट, रुका रहना, मुफ्त का भोजन बांटना
लयअनुराग, प्रलय, ध्यान में डूबना, एक पदार्थ का दूसरे में मिलना
लालप्रिय बालक, छोटा बेटा, रक्तवर्ण, बहुत क्रुद्ध
वर्णजाति, रंग, शब्द, अक्षर, रूप, चार वर्ण
विधिब्रह्मा, युक्ति, भाग्य, कानून, तरीका, विधाता, व्यवस्था
विधानढंग, रचना, प्रणाली, व्यवस्था, अनुष्ठान, आज्ञा करना
विग्रहविश्लेषण, शरीर, लड़ाई, देवता की मूर्ति
वारदिन, आक्रमण, शिव, बाण, अवसर, बारी, द्वार
वनजंगल, बाग, जल, काष्ठ, फूलों का गुच्छा
विषयप्रसंग, स्थान, भौतिक पदार्थ, विवेचना बात, भोग विलास
वरदूल्हा, वरदान, श्रेष्ठ, वर्ण करने योग्य
विचारसलाह, मान्यता, ध्यान, राय
विभूतिशक्ति, राख, दिव्य, पुरुष, महिमामय, बहुतायत, ऐश्वर्य
विवेचनपरीक्षण, निरुपण, तर्क-वितर्क, सत्-असत विचार
वृत्तवृत्तांत, गोल घेरा, चरित्र, वर्णिक छंद
वेलासमय, अवकाश, समुद्र की लहर
विषमआसमान, बहुत कठिन, भीषण
वृत्तिपेशा, रोजी, रुझान, स्वभाव, सहायतार्थ मिला धन
वंशबाँस, गोत्र, कुल, बाँसुरी
सैंधवनमक, सिंधु प्रदेश का घोड़ा
संकोचलज्जा, सिकुड़ना, हिचकिचाहट
संज्ञानाम, चेतना, ज्ञान, संकेत
संधिजोड़, अक्षरों का मेल, सेंध, निश्चय, सेंध, पारम्परिक, युगों का मिलन
संस्कारसफाई, परिशोधन, आचार-व्यवहार, धार्मिक कृत्य
सधनाअभ्यस्त होना, आशय पूरा होना, ठीक जगह पर लगना
संबंधरिश्ता, ताल्लुक, जोड़, मेलजोल, व्याकरण में छठा कारक
सरलईमानदारी, आसान, सीधा, खरा
सहीहस्ताक्षर, ठीक, सच, प्रामाणिक
साधनकारण, पालन, उपाय, सामान, उपकरण
साधनासिद्ध करना, पक्का करना, अपने वश में करना
साफनिर्दोष, निर्मल, शुद्ध, स्पष्ट, समतल
सारंगकोयल, मोर, सिंह, बाज, चातक, हाथी, घोड़ा, एक मृग, सोना, सूर्य, चंद्रमा, धनुष, बादल, भौंरा
सोमचंद्रमा, कुबेर, अमृत, वायु, यम, स्वर्ग, जल।
सेहतस्वास्थ्य, सुख, रोग से छुटकारा
स्नेहप्रेम, कोमलता, तेल, बिकना, पदार्थ
सारतत्व, रस, रसा, लाभ, धैर्य, निष्कर्ष
सिद्धयोगी, प्रमाणित, समाप्त, तैयार
सिराचोटी, समाप्ति, अंत
सिलसिलाक्रम,परम्परा, श्रेणी, लड़ी
सीधाभला, सरल, दाहिना, प्रत्यक्ष, निश्छल, जो टोढ़ा न हो
सुरभिसुगंध, स्वर्ण, गौ, श्रेष्ठ, बसंत ऋतु
सुवर्णसुनहरा, सोना, सुंदर वर्ण
सूतबढई, तागा, सारथी, एक ऋषि
सूत्रगूढ़, पता, संकेत, नियम, सूत, संक्षिप्त वाक्य
स्थिरनिश्चित, धीर, निश्चल, पक्का
शक्तिताकत, प्रकृति, माया, दुर्गा, माया, अधिकार
शिवकल्याण, मंगल, महादेव, भाग्यशाली
शुद्धपवित्र, ठीक, साफ, स्वच्छ
शूरवीर, विष्णु, सिंह, योद्धा
हरिविष्णु, सर्प, सूर्य, मेढक, हंस, चांद, किरण, घोड़ा, कामदेव, हाथी, आग
हंससूर्य, जीवात्मा, योगी, सफेद, ईश्वर, मराल
हेमबर्फ, इज्जत, स्वर्ण, पीला रंग
हरप्रत्येक, शिव, हरण करने वाला, भिन्न में नीचे की संख्या
हारपराजय, माला, हानि, विरह, थकावट, सुंदर, भाजक, नाश करने वाला
हलधरबलराम, बैल, किसाल
इसे भी पढ़ें  वाक्यांश के लिए एक शब्द

अनेकार्थी शब्द –

प्रश्न – द्विज शब्द के अनेकार्थी शब्द कौन कौनसे हैं ?

उत्तर – अण्डज, पक्षी, चंद्रमा, ब्राह्मण इत्यादि।

प्रश्न – धात्री के अनेकार्थी शब्द कौन कौन से हैं ?

उत्तर – पृथ्वी, माता, उपमाता, इत्यादि।

प्रश्न – धर्म के अनेकार्थी शब्द कौन कौन से हैं ?

उत्तर – पुण्य, न्याय, धर्म, कर्तव्य इत्यादि।

प्रश्न – नग के अनेकार्थी शब्द कौन कौन से हैं ?

उत्तर – सर्प, रत्न, पर्वत इत्यादि।

प्रश्न – नाक के अनेकार्थी शब्द कौन कौन से हैं ?

उत्तर – नासिका, स्वर्ग, आकाश, प्रतिष्ठा इत्यादि।

प्रश्न – नीलकंठ के अनेकार्थ शब्द कौन कौन से हैं ?

उत्तर – शिव, मोर, एक पक्षी।

प्रश्न – नाग के अनेकार्थ शब्द कौन कौन से हैं ?

उत्तर – सर्प, हाथी, बादल, पर्वत इत्यादि।

प्रश्न – पति के अनेकार्थ शब्द कौन कौन से हैं ?

उत्तर – ईश्वर, स्वामी, दूल्हा इत्यादि।

प्रश्न – पय के अनेकार्थ शब्द कौन कौन से हैं ?

उत्तर – अन्न, जल, दूध।

प्रश्न – पानी के अनेकार्थ शब्द कौन कौन से हैं ?

उत्तर – जल, चमक, इज्जत, वर्षा इत्यादि।

प्रश्न – जलधर के अनेकार्थ शब्द कौन कौन से हैं ?

उत्तर – समुद्र, जलाशय, बादल।

प्रश्न – मधु के अनेकार्थ शब्द कौन कौन से हैं ?

उत्तर – शहद, शराब, बसंत ऋतु इत्यादि।

प्रश्न – बिन्दु के अनेकार्थ शब्द कौन कौन से हैं ?

इसे भी पढ़ें  कवियों की जीवनी ( Kaviyo Ki Jeevani )

उत्तर – शून्य, बूंद, कण इत्यादि।

प्रश्न – भाव के अनेकार्थ शब्द कौन कौन से हैं ?

उत्तर – विचार, अभिप्राय, श्रद्धा, मुखाकृति।

प्रश्न – भूत के अनेकार्थ शब्द कौन कौन से हैं ?

उत्तर – प्रेत, अतीत इत्यादि।

प्रश्न – जलज के अनेकार्थ शब्द कौन कौन से हैं ?

उत्तर – कमल, मोती, चंद्रमा, शंख, मछली इत्यादि।

प्रश्न – तत्व के अनेकार्थ शब्द कौन कौन से हैं ?

उत्तर – मूल, पंचभूत, सार, यथार्थ इत्यादि।

प्रश्न –  तीर के अनेकार्थ शब्द कौन कौन से हैं ?

उत्तर – बाण, समीप इत्यादि।

प्रश्न – ठाकुर के अनेकार्थ शब्द कौन कौन से हैं ?

उत्तर – देवता, ईश्वर, मालिक, क्षत्रिय इत्यादि।

(Visited 20,237 times, 5 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!