वाक्यांश के लिए एक शब्द

https://hindiprem.com/ वाक्यांश : एक शब्द

‘वाक्यांश के लिए एकशब्द’ शीर्षक के इस लेख में वाक्यांश के लिए एक शब्द का विस्तृत भंडार दिया गया है। विस्तृत भावों व विचारों को कम शब्दों में व्यक्त करने के लिए इनका प्रयोग किया जाता है। यहांँ किसी लम्बी बात को कम शब्दों में या एक शब्द में कहना हो वहाँ इनका प्रयोग होता है।

  • भाषा में सुदृढ़ता लाने और भावों की गंभीरता को व्यक्त करने के लिए।
  • लेखक द्वारा रचनाओं में इनका प्रयोग किया जाता है।
  • गागर में सागर भरने की कला में निपुण होने के लिए इन्हीं की जानकारी होना बेहद आवश्यक है।
एक शब्दवाक्यांश
अथाहजिसकी थाह न ली जा सके
अदृश्यजिसे देखा न जा सके
अकल्पनीयजिसकी कल्पना न की जा सके
अमरजो कभी न मरे
अक्षरशःएक एक एक्षर सहित
अनाथजिसके माँ बाप न हों
अजरजो कभी बूढ़ान न हो
अपव्ययीधन को दुरुपयोग करने वाला
अपारजिसका पार न पाया जा सके
अगम्य जहाँ पहुंचा न जा सके
अनुपमजिमकी कोई उपमा न दी जा सके
अग्रजपहले जन्म लेने वाला अर्थात बड़ा भाई
अनुजबाद में जन्म लेने वाला अर्थात छोटा भाई
अनुत्तीर्णजो परीक्षा में उत्तीर्ण न हुआ हो
अनपढ़/अशिक्षितजो पढ़ा लिखा न हो या जिसे पढ़ना लिखना न आता हो
अतीतजो बीत चुका हो
अविकारीजिसमें कोई भी विकार न हो
अधीरजिसके अंदर धैर्य न हो
अद्वितीयजिसके समान कोई दूसरा न हो
अवैधजो कानूनी रूप से मान्य न हो या कानून के विरुद्ध हो
अतिथिजिसके आने की तिथि ज्ञात न हो
एकाकीजो अकेला हो
एकांगीजिसके सिर्फ एक ही अंग/पक्ष पर बल दिया गया हो
औद्योगिकजो उद्योग से संबंधित हो
कृतज्ञजो किसी के उपकार को मानता है
कृतघ्नकिये गए उपकार को न मानने वाला
कविकविता रचने वाला पुरुष
कवयित्रीकविता की रचना करने वाली महिला
कलाकारजो किसी प्रकार की कला जानता हो
किवदंतीलोगों के बीच चली आ रहीं सुनी सुनाई बातें
कुशाग्र वुद्धिबहुत तेज बुद्धि वाला
कुख्यातअपनी बुराई के लिए विख्यात व्यक्ति
कल्पनातीतजो कल्पना से परे हो
कंटकाकीर्णकांटों से भरा हुआ
कुमार्गीबुरे/गलत मार्ग पर चलने वाला
कुलीनअच्छे कुल में जन्मा व्यक्ति
कर्त्तव्यच्युतअपने कर्तव्य से गिरा हुआ
कामचोरकाम से जी चुराने वाला व्यक्ति
कर्मयोगीकर्म को योग मानकर कार्य करने वाला
कटुभाषीकड़वा बोलने वाला व्यक्ति
खुलेआमजो सबके सामने किया गया हो
गगनचुंबीआकाश चूमने वाली अर्थात बहुत ऊँची
ग्रामीणगांव में रहने वाला
गुप्तचरगुप्त रूप से रहकर जानकारी इकट्ठी करने वाला
गोधूलिदिन और रात के बीच का समय अर्थात संध्याकाल
गोपनीयछिपाने योग्य
ग्रंथावलीकिसी एक ही लेखक की रचनाओं का प्रकाशन
गूंगाबोलने में अक्षम व्यक्ति
घृणितघृणा के योग्य व्यक्ति
घुड़सवारजो घोड़े की सवारी करता हो या घोड़े पर सवार हो
चक्रपाणिजो हाथ में चक्र धारण किए है अर्थात विष्णु
चतुर्भुजचार भुजाओं/हाथों वाला
चंद्रशेखरजिसके शिखर/सर पर चंद्र हो
चक्रधारीचक्र धारण करने वाला
चिकित्सकरोगी का इलाज करने वाला
चौपायाचार पैर वाला
छलियाअन्य रूप/वेश में रहने वाला
अज्ञेयजिसे जाना न जा सके
अचिंतनीयजिसकी चिंता न की जा सके
अल्पज्ञबहुत कम जानने वाला
असंभवजिसे करना संभव न हो
मितभाषीकम बोलने वाला व्यक्ति
अनामजिसका कोई नाम न हो
अनुकरणीयअनुकरण करने के योग्य
अश्वारोहीघोड़े की सवारी करने वाला
अनंतजिसका कोई अंत न हो
अनादिजिसका आदि/प्रारंभ न हो
अखाद्यजो खाने योग्य न हो
अपारजिसका पार न पाया जा सके
अनुभूतजिसका अनुभव किया जा सके
अच्युतजो अपने स्थान से न गिरे
अदम्यजिसका दमन न किया जा सके
अवर्णनीयजिसका वर्णन न किया जा सके
अजातशत्रुजिसका कोई शत्रु न जन्मा हो
अस्पृश्यजिसे छूना मना हो यो जो स्पर्श को योग्य न हो
अनश्वरकभी नष्ट न होने वाला
अवरसवादीअवसर का लाभ उठाने वाला
असाध्यजिसका इलाज न किया जा सके
अनाथालयअनाथ लोगों के रहले की जगह
अवतारकिसी भगवान द्वारा मानव शरीर धारण कर जन्म लेना
अकथनीयन कही जाने योग्य बात
अजन्माजिसका जन्म न हुआ हो
अकिंचनजिसके पास कुछ भी न हो
अतृप्तजो कभी तृप्त न हो
अंतरराष्ट्रीयदो यो दो से अधिक राष्ट्रों से संबंधित
अचूकजो अपने कार्य से न चूके
अभियुक्तजिसपर अभियोग/मुकदमा चल रहा हो
अल्पव्ययीकम खर्च करने वाला
अंधविश्वासबिना तर्क के किया गया विश्वास
अशक्तजिसमें शक्ति न हो
अपठितजिसे अब तक पढ़ा ही न गया हो
अनकहीबिना कही बात
अप्रत्याशितजिसकी आशा न की गई हो
अकर्मण्यकुछ न करने वाला व्यक्ति
अवैतनिकजो बिना वेतन लिए ही काम करता हो
वासुदेववसुदेव के पुत्र
वनचरवन में विचरण करने वाला
विषैलाविष से भरा हुआ
व्याख्याताव्याख्या करने वाला
शाक्यशक्ति की उपासना करने वाला
शैवशिव की उपासना करने वाला
शत्रुघ्नशत्रुओं का अंत करने वाला
शाश्वतसदैव रहने वाला
श्मशानमृत शरीर को जलाने वाला स्थान
श्रापग्रस्तजिसे शाप दिया गया हो
श्रापमुक्तजो शाप से मुक्त हो
शरणार्थीवह जो शरण में आना चाहता हो
शरणागतजो शरण में आ गया हो
शिक्षितजिसने शिक्षा पायी हो अर्थात जो पढ़ा लिखा हो
शुभेच्छुभला चाहने वाला
शाकाहारीशाक खाने वाला
शिरोधार्यसिर पर धारण किये जाने योग्य
श्रमिकश्रम करके जीवन यापन करने वाला
श्रमसाध्यश्रम करने प्राप्त होने वाला
श्रोतासुनने वाला
सापेक्षएक दूसरे की अपेक्षा
सूक्ष्मदर्शीअत्यंत छोटी चीजों को देखने वाला
स्वार्थीखुद का ही हित चाहने वाला
सत्याग्रहअहिंसा के मार्ग पर चलकर अत्याचार का विरोध करना
सर्वसम्मतसबकी सम्मति से
सजातीयअपनी ही जाति का
साप्ताहिकजो सप्ताह में एक ही बार होता हो
स्वेच्छाचारीखुद की इच्छा के अनुसार चलने वाला
सर्वज्ञजो सब जानता हो
सुश्रुतबहुत अच्छे से सुना हुआ
सर्वशक्तिमानसबसे अधिक शक्तिशाली
सहोदरएक ही माता से उत्पन्न संतान
सहनशीलसहन करने की शक्ति वाला
सदाचारीअच्छे आचार वाला
स्वयंसेवकखुद सेवा करने वाला
सुग्रीवसुंदर ग्रीवा (गर्दन) वाला
समदर्शीसबके साथ समानता का व्यवहार करने वाला
सधवावह महिला जिसका पति अभी जीवित हो
समवयस्कसमान अवस्था (आयु) वाला
सर्वहारासबकुछ खाने वाला
सरसिजसरोवर में उत्पन्न
स्वार्थीसिर्फ अपना भला चाहने वाला
सनातनजो सदैव से चला आ रहा हो
संगीतज्ञसंगीत का ज्ञान रखने वाला
सुलभआसानी से प्राप्त होने वाला
सदाव्रत्तवह जगह जहां मुफत में खाना बांटा जाता है
सम्मेलनलोगों के मिलन की जगह
संगमदो यो दो से अधिक नदियों का मिलन स्थल
स्मरणीययाद रखने योग्य
स्मारककिसी की याद दिलाने वाली वस्तु
सार्वभौमिकसारी पृथ्वी से संबंधित
स्वावलंम्बीजो स्वयं के बल पर निर्भर हो
सहिष्णुसहन करने वाला
सहस्त्रबाहुहजार बाहों/भुजाओं/हाथों वाला
समाजवादसमाज में सभी के समानाधिकार की विचारधारा का भाव
सजातीयएक जाति के
सर्वप्रियसबसे अधिक प्यारा या सबका प्यारा
सहपाठीसाथ पढ़ने वाले
स्थानांतरितएक स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर भेजना
स्पर्द्धादूसरों से आगे बढ़ने की इच्छा
समीक्षकसमीक्षा करने वाला
हस्तांतरितकिसी एक के हाथ से लेकर दुसरे के हाथों में सौंपना
हस्तक्षेपकिसी दूसरे के काम में हाथ डालना
ह्रदय विदारकहृदय को विदीर्ण करने वाला दृश्य
हत्याराकिसी को जान से मारने वाला
हस्ताक्षरस्वयं के द्वारा लिखा गया स्वंय का नाम
हस्तलिखितहाथ से लिखा गया
हिंसकजो हिंसा करता हो
अक्षम्यजो क्षमा को योग्य न हो
क्षतिपूर्तिनुकनान की भरपाई
क्षम्यजो क्षमा/माफी के योग्य हो
क्षणभंगुरक्षण भर में मिट जाने वाला
त्रिकोणतीन कोने वाला
त्रिभुजतीन भुजाओं वाला
मधुर भाषीमीठी वाणी बोलने वाला
मांसाहारीमांस का भक्षण करने वाला
मार्गदर्शक/मार्गदर्शीरास्ता दिखाने वाला
मासिकमहीने में एक बार होने वाला
मर्मांतकप्राणों को दुख देने वाला
मरुभूमिवह भूमि जिस पर रेत ही रेत हो
मूकजो बोलने में असमर्थ हो
मर्मस्पर्शीमर्म को छू लेने वाला
अल्पाहारीजो बहुत कम खाता हो
युगनिर्मातायुग का निर्माण करने वाला
यशस्वीयश प्राप्त वयक्ति
यथाशक्तिशक्ति के अनुरूप
युगप्रवर्तकसमय को बदल देने वाला
यथाक्रमक्रम के अनुसार
युधिष्ठिरयुद्ध में स्थिर रहने वाला
रजत जयंती25 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में
रूपसीबहुत ही सुंदर स्त्री
रणछोंड़युद्ध भूमि को छोंड़कर जाने वाला
रेखांकितजिसके नीचे रेखा खींच कर दिखाया गया हो
राजद्रोहीराजा के विरुद्ध विद्रोह करने वाला
राजसीरजोगुण वाला
रक्तरंजितरक्त से सना हुआ
लिप्सालेने की तीव्र इच्छा
वीणापाणिजो वीणा को हाथ में धारण किये है
विश्वसनीयविश्वास करने योग्य
वैष्णवविष्णु की उपासना करने वाला
वाचालबहुत अधिक बोलने वाला
वचनातीतजिसे वाणी के नहीं कहा जा सकता
वर्णसंकरदो अलग - अलग जाति के माता पिता से उत्पन्न संतान
विधवाजिस स्त्री का पति मर चुका हो
वैयाकरणजिसे व्याकरण का ज्ञान हो
विशेषज्ञविषय विशेष का ज्ञान रखने वाला
विधुरजिस पुरुष की पत्नी मर गई हो
वीरप्रसूवीर संतान को जन्म देने वाली स्त्री
प्रतिनिधिकिसी का प्रतिनिधित्व करने वाला
प्रशंसनीयप्रशंसा के योग्य
फलाहारीफलों को खाकर जीवन यापन करने वाला
फलदायीजिससे फल की प्राप्ति हो
फेनिलझाग से परिपूर्ण
बहुचर्चितजिसके बारें में सब जानते हों
बहुरुपियाकई रुप बनाकर रहने वाला
बंध्या/बांझजिस स्त्री से कोई संतान उत्पन्न न हो
शब्दभेदी वाणध्वनि को लक्षित कर चलाया गया वाण
भारतीयभारत का
भयावहभय उत्पन्न करने वाली
भावीभविष्य में होने वाला
भूतपूर्वपूर्व समय में
नैयानिकन्याय को बहुत अच्छे से समझने वाला
नश्वरएक न एक दिन मिट जाने वाला
निर्मोहीजिसे किसी का मोह न हो
निर्विकारजिसमें किसी भी प्रकार को कोई विकार न हो
निष्कपटजो हर प्रकार के कपट से रहित हो
निम्नलिखितनीचे लिखा हुआ
निर्लज्जजिसे जरा भी शर्म न आती हो
निडरजो डर से रहित हो
निष्पक्षजो किसी के पक्ष में न हो
निबंधकारनिबंध लिखने वाला
निस्संदेहजो संदेह से रहित हो
निशीथआधी रात का समय
नृत्यकारनाचने वाला
निरर्थकजिसका कोई अर्थ न हो
नीतिज्ञनीतियों की जानकारी रखने वाला
निस्सारजिसमें सार न हो
परोक्षजो आँखों से परे हो
पुनरुक्तिएक ही बात को बार बार बोलना
पार्थिवपृथ्वी से संबंधित
पदच्युतपद से हटाया गया
पथ प्रदर्शकराह दिखाने वाला
परावलम्बीदूसरों के सहारे जीने वाला
पहरेदारपहरा देकर देखभाल करने वाला
पाक्षिकमाह में दो बार होने वाला
परोपकारदूसरों पर किया गया उपकार
पराधीनदूसरों के अधीन होना
भ्रष्टबेकार हो जाना
धार्मिकधर्म के अनुसार आचरण करने वाला
धनवानजिसके पास बहुत सारा धन हो
नवजातजिसमे अभी जन्म लिया हो
नास्तिकवेदों की सार्थकता में विश्वस न रखने वाला या भगवान को न मानने वाला
निर्धनजिसके पास धन न हो
न्यायालयन्यायायिक कार्य किए जाने की जगह
निराधारबिना आधार का
निर्दयीजिसमें जरा भी दया न हो
निर्ममममता से रहित
निरुद्देश्यबिना उद्देश्य के
निर्भयडर से रहित
निरीक्षकनिरीक्षण करने वाला
नवागंतुकनया आने वाला
निरुत्तरउत्तर से रहित हो जाना
निशाचररात में विचरण करने वाला
निर्जनजहां कोई जन न रहता हो
नागरिकनगर में रहने वाला
निराकारजिसका कोई भी आकार न हो
निःसंतानजिनकी कोई संतान न हो
निर्दोषजिसका कोई भी दोष न हो
निरपराधजिसने अपराध न किया है
निस्तेजजिसका तेज समाप्त हो चुका हो
परीक्षितजिसकी परीक्षा ली जा चुकी हो
पैतृकपीढ़ियों दर पिता से पुत्र को प्राप्त चीजें
पाश्चात्यपश्चिम से संबंध रखने वाला
पारलौकिकपरलोक से संबंधित हो
परित्यक्तापति द्वारा त्यागी गई पत्नी
पर्णकुटीपत्तों से बनी हुई कुटिया
पांचालीपांचाल की राजकुमारी
पठनीयजिसे पढ़ा जा सके
पाठकपढ़ने वाला
पूजनीयजो पूजने के योग्य हो
पेयपिये जाने योग्य
पक्षपातीजो किसी का पक्ष लेता हो
परिवर्तनशीलबदलते रहने वाला
प्रत्यारोपआरोप के बदले लगाया गया आरोप
प्रत्यक्षजो आँखों के समक्ष हो
प्रदर्शनीवस्तुओं का प्रदर्शन करने की जगह
प्रियदर्शीजो देखने में सबको प्रिय लगता हो
प्रवासीअपने देश से बाहर प्रवास में रहने वाला
प्रजातंत्रवह व्यवस्था जहां प्रजा अपने प्रशासक को चुनती हो
प्रायश्चितगलती का अहसास होने के बाद खुद को दण्ड देना
छात्रावासछात्रों के रहने का स्थान
जलजजल में जन्म लेने वाला
जलदजल से भरा हुआ
जलचरजल में रहने वाले जीव
जन्मांधजन्म से ही अंधा होना
जिजीविषाजीने की इच्छा
जिज्ञासुजानने की इच्छा रखने वाला
ज्वालामुखीभूमि का वह हिस्सा जिससे आग (ज्वाला) निकलती हो
जितेंद्रियइंद्रियों पर जीत हासिल करने वाला
जलयानजल में चलने वाला वाहन
ठेकेदारकाम का ठेका लेने वाला
तामसीतमोगुण से संबंधित
तटस्थजो किसी के पक्ष में न हो
तपस्वीतप करने वाला
तर्कसम्मतजिसे तर्क के द्वारा माना जा चुका हो या सिद्ध किया जा चुका हो
दत्तकजिसे गोद लिया गया हो
दुराग्रहीगलत बात के लिए आग्रह करने वाला
द्विपदजिसके दो पैर/पद हों
दुर्निवारजिसका निवारण कपट से किया गया हो
दुराचारीबुरे आचरण वाला
दानीदान पुण्य करने वाला
द्रुतगामीतीव्र गति से चलने वाला
दृढ़ प्रतिज्ञजिसने दृढ़ प्रतिज्ञा कर रखी हो
दीर्घबाहुलंबी भुजाओं वाला
दुभाषिया दो भाषाओं को जानने वाला
देशाटनदेशों का भ्रमण करना
दुग्धाहारीसिर्फ दूध का आहार कर जीने वाला
दूरदर्शीदूर तक की सोंच रखने वाला
दर्शनीयदेखने योग्य
देशप्रेमीदेश से प्यार करने वाला
दम्पत्तिमहिला और पुरुष को जोड़ा
दयालुजिसके अंदर दया का भाव हो
दयनीयदया का पात्र व्यक्ति
दैनिकहर रोज होने वाला
देयकिसी को देने योग्य
दीर्घायुलंबी उम्र वाला
दुर्लभ जिसे पाना बहुत मुश्किल हो
धर्मात्माधर्म का कार्य करने वाला
अदृश्यजो दिखाई न दे
अनिर्वचनीयजिसे वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके
अंतर्ज्ञानमन/आत्मा को होने वाला ज्ञान
पारदर्शीजिसके आर पार देखा जा सके
अपारदर्शीजिसके आर पार न देखा जा सके
अमूल्यजिसका कोई मूल्य न हो
अभूतपूर्वजो पहले कभी न हुआ हो
अनन्यजिसके समान कोई दूसरा न हो
असंख्यजिसकी संख्या ज्ञात न हो
अभिनेताअभिनय करने वाला पुरुष
अभिनेत्रीअभिनय करने वाली स्त्री
अग्रगण्यगिनाने योग्य सबसे आगे
अतिशयोक्तिबढ़ा चढ़ाकर कही गई बात
अध्यात्मआत्मा से संबंधित
अन्योन्याश्रितएक दूसरे पर निर्भर
आतिथ्य अतिथि सत्कार की भावना
आत्महत्यास्वयं की जान लेना
अत्याचारी/आततायीअत्याचार करने वाला
आरोहीऊपर चढ़ना
आत्मप्रवंचकखुद को धोखा देने वाला
आयातदूसरे देश से मंगाना
आलोचकआलोचना करने वाला
आडम्बरबाहरी दिखावा
आत्मघातीखूद को गंभीर नुकसान पहुंचाने वाला कार्य
आशातीतआशा से परे
आगंतुकबाहर से आया हुआ
आपबीतीखुद पर बीती हुई
आज्ञाकारीआज्ञा मानने वाला
ईर्ष्यालुकिसी से ईर्ष्या करने वाला
इंद्रजीत जिसने इंद्रियों को वश में किया हो
इतिहासज्ञइतिहास की जानकारी रखने वाला
उपकृतजिस पर उपकार किया हो
उपर्युक्तजो ऊपर कहा/लिखा गया हो
ऊर्ध्वमुखीऊपर की तरफ जाने वाला
उऋणकिसी के ऋण से मुक्त होना
ऊसरजो भूमि उपजाऊ न हो
उर्वराउपजाऊ भूमि
उद्दण्डजिसे दण्ड का भय न हो
उपहासकिसी का मजाक उड़ाना
उत्तराधिकारीउसी पद पर उसके बाद का अधिकारी
उदारविशाल हृदय वाला
उदयाचलसूर्योदय का पर्वत
वज्रपणिजिनके हाथ में वज्र है अर्थात इंद्र
दशानन जिसके दश आनन(सर) हैं अर्थात रावण
जिज्ञासाजानने की आशा (इच्छा)
भूधरभूमि को धारण करने वाला
अण्डजअण्डे से जन्मा हुआ
साहित्यिकसाहित्य से संबंधित
अग्रशोचीआगे की सोचने वाला
भूगर्भवेत्ताभूमि के गर्भ (आंतरिक भाग) की जनकारी रखने वाला
स्वेदजस्वेद से उत्पन्न होने वाला
पतितगिरा हुआ
अवश्यम्भावीअवश्य ही होने वाला
स्त्रैणस्त्री के स्वभाव वाला
असूर्यम्पश्याजो स्त्री सूर्य को न देख सके
कथितजो कहा गया हो
सामिषजो मांस खाता हो
निरामिषजो मांस न खाता हो
वादी या मुद्दईमुकदमा दर्ज कराने वाला
प्रत्यागतलौटकर आया हुआ
युद्धपोतयुद्ध में प्रयुक्त पोत
सपरिवारपरिवार सहित
पितृहंतापिता की हत्या करने वाला
मातृहंतामाता की हत्या करने वाला
नभचर या खेचरनभ (आकाश) में विचरण करने वाला
गृहस्थघर बसाकर रहने वाला
वैज्ञानिकविज्ञान की खूब जानकारी रखने वाला
शास्त्रज्ञशास्त्रों का जानकार
वाहककिसी वस्तु को वहन करने वाला
निरंकुशजिस पर किसी का अंकुश न हो
विक्रेता बेचने वाला
धनद या कुबेरधन देने वाला
सपत्नीकजिसकी पत्नी साथ हो
परित्यक्ताजिस स्त्री को उसका पति छोड़ दे
मनोहरमन को हर लेने वाला
अपादमस्तकसर से पांव तक
प्रियतमसबसे प्यारा
विश्वस्तजिस पर विश्वास किया गया है
याचकमांगने वाला
प्रष्टव्यपूंछने योग्य
करणीय या कर्तव्यकरने योग्य
विधिप्रदत्तविधि या कानून द्वारा पदत्त या दिये गए
आलोच्यआलोचना को योग्य
अजेयजिसे जीता न जा सके
खाद्यखाने के याग्य
आद्योपान्तआदि से अंत तक का
दावानलजंगल में लगने वाली आग
जठराग्निपेट में लगने वाली आग
वड्वानलसमुद्र में लगने वाली आग
युवराचगद्दी का उत्तराधिकारी
अनायासबना आयास (परिश्रम) के
प्रतिवादीदायर मुकदमे का बचाव करने वाला
यथासाध्यजहां तक सध सके
अनावृष्टिवृष्टि (वर्षा) का अभाव
अतिवृष्टिवर्षा की अधिकता
पुत्रवधूपुत्र की पत्नी
पौत्रपुत्र का पुत्र
दातव्य औषधालयजहाँ औषधि मुफ्म में मिलती हो
मनोवृत्तिमन की अवस्था (वृत्ति)
संपेरासांप को पकड़ने वाला और उसका खेल दिखाने वाला
क्षुधातुरभूख (क्षुधा) से आतुर
द्रौपदीराजा द्रुपद की पुत्री
सुखदसुख देने वाला
शयनागारसोने का कमरा
लम्बोदरलम्बे उतर वाला
निर्मूलजिसका मूल न हो
सुहृदसुंदर हृदय वाला
मुमुक्षुमोक्ष की कामना करने वाला
प्रत्युत्पन्नमतिजिसकी मति झट से सोंच लेने वाली हो
समसामयिकएक ही समय में वर्तमान
दत्तचित्तजिसने एक ही काम में चित्त दिया हो
अभेद्यजिसे भेदा न जा सके
दुर्भेद्यजिसे कठिनाई से भेदा जा सके
अपरिमेय या अपरिमितजिसे मापा न जा सके
अप्रमेयजो प्रमाण से सिद्ध न हो
स्थानापन्नदूसरे के स्थान पर काम करने वाला
जिगीषाजीतने की इच्छा
लिप्सालाभ की इच्छा
बुभुक्षाखाने की इच्छा
आमरणमरने तक
आजीवनजीवन भर
सव्यसाचीबाएं हाथ से काम करने वाला
मेघनादमेघों के समान नाद करने वाला
अग्रसोचीजो बहुत आगे की सोंचकर काम करता हो
दिव्यचक्षुज्ञान नेत्र से देखने वाला
औदार्यदातासब कुछ उदारता से देने वाला
अद्यप्रसूतअभी अभी उत्पन्न होने वाला
वनस्पत्याहारीवनस्पतियों का आहार करने वाला
स्वमतावलम्बीसिर्फ अपने मत को मानने वाला
इंद्रियातीतजो इंद्रियों के ज्ञान से परे हो
युयुत्सुयुद्ध की इच्छा रखने वाला
मुमुर्षुमृत्यु की इच्छा रखने वाला
अन्योदरअन्य माता के गर्भ से जन्मा भाई
कर्तव्यविमूढ़ जिसे अपने कर्तव्यों का ज्ञान न हो
कानीनजिसका जन्म कन्या के गर्भ से हुआ हो
आन्तगर्वजिसका अहंकार टूट गया हो
आप्तकामजिसकी सारी इच्छाएं पूर्ण हो चुकी हों
वयसंधिबचपन और यौवन के बीच का अवस्था
नीलोत्पलनीले रंग का कमल
कोकनदलाल रंग का कमल
पुरंध्रिवह स्त्री जिसके पति व पुत्र दोनों हों
झरोखाहवा व रोशनी हेतु दीवार में बनी खिड़की
गवाक्षहवा व रोशनी हेतु दीवार में बनी खिड़की
रक्षमाण जिसकी रक्षा हो सके
ठेसरा नाक भौं सिकोड़ने वाला
धजमोहित करने वाली स्त्री की चाल
शुतुरनालऊँट की पीठ पर रखकर चलाई जाने वाली तोप
विभावरीतारों वाली रात
शर्वरीचाँदनी वाली रात
रकाबीएक छिछली तश्तरी या प्लेट
अयाचितबिन मांगे मिला हुआ
हस्तामलकस्पष्ट व बोधगम्य
अतिक्रमणसीमा का अनुचित उल्लंघन करना
अनूढ़ाअविवाहित स्त्री
अल्पवृष्टिवर्षा का कम होना
अध्यादेशनिश्चित अवधि के लिए लागू किया गया आदेश
अद्यूढ़ाजिस स्त्री के पति ने दूसरी शादी कर ली हो
अगोचरजिसे इंद्रियों के द्वारा न जाना जा सके
अनावर्तजो दोहराया न जा सके
अन्योढ़ाकिसी दूसरे की विवाहिता
अधिनियमविधायिका द्वारा स्वीकृत नियम
अन्त्यजजिसका जन्म निम्न कुल में हुआ हो
उपत्यकापर्वत के नीचे की समतल भूमि
अधित्यकापर्वत के ऊपर की समतल भूमि
अंडजअंडे से जन्म लेने वाला
निर्यातएक देश से दूसरे देश में सामान भेजना
सच्चरित्रअच्छे चरित्र वाला व्यक्ति
भावीआगे होने वाला
आगतआया हुआ
अनिवार्यजिसका निवारण न किया जा सके
आकस्मिकअचानक हो जाने वाला
अद्योपान्तआदि से अंत तक का समय
आढ़तियाआढ़त का काम करने वाला व्यक्ति
अधिकृतअधिकार में या कब्जे में आया हुआ
अनन्यजो अन्य से संबंधित न हो
अविवेकभला और बुरा समझने का अभाव
अंशदानअपने हिस्से या अंश के रूप में कुछ देना
अद्वैतवादीआत्मा व परमात्मा को अलग अलग न मानने की विचारधारा
अल्पवेतनभोगीकम वेतन लेने वाला
अध्येताअध्ययन (पढ़ने) का काम करने वाला
अध्यापकअध्यापन (पढ़ाने) का काम करने वाला
अनलदग्धआग से झुलसा हुआ
आर्थिकधन व अर्थ से संबंधित
आयोजकआयोजन करने वाला
आशुलिपिकआशुलिपि (शार्टहैंड) जानने वाला
इच्छाचारीअपनी इच्छानुसार कार्य करने वाला
ओहारआड़ करने के लिए रथ व पालकी को ढकने वाला कपड़ा
औरसस्वयं की विवाहिता से उत्पन्न पुत्र
किंकर्तव्यमूढ़अपने कर्तव्य का निर्णय न कर सकने वाला
चिरंजीवीलम्बे समय तक जीने वाला
त्रिफलाआंवला, हर्र, बहेड़ा का मिश्रण
दंडसंहिता/दण्डसंहितादोषी को दंण्ड देने संबंधी नियमों की पुस्तक
बहुमतआधे से अधिक लोगों की सम्मति
देशभक्तअपने देश के प्रति भक्ति भावना रखने वाला
देशद्रोहीअपने देश से विश्वासघात करने वाला
दृष्टिदोषनेत्र संबंधी रोग जिसमें देखने की क्षमता कम हो जाती है
पतिव्रतापति को ही परमेश्वर मानने वाली स्त्री
पंडित /पण्डितज्ञानी व्यक्ति
पंडितम्मन्यस्वयं को पंडित मानने वाला
पिसनहारीआटा पीसने वाली
ऐंद्रिकइंद्रियों से संबंधित
ऐन्द्रजालिकइंद्रजाल का ज्ञान रखने वाला
इंद्रियाविग्रहइंद्रियों पर किया जाने वाला वश
ऐतिहासिकइतिहास से संबंधित
अतीन्द्रियइंद्रियों की पहुंच से परे
लेखाकारआय-व्यय व लेनदेन का लेखाजोखा रखने वाला
आस्तिकईश्वर को मानने वाला,
ईश्वर में आस्था रखने वाला
आस्तिकवेदों की सार्थकता में विश्वास रखने वाला
कुमारीअविवाहित लड़की
कंवारीवह लड़की जिसने कभी संभोग न किया हो
ऐहलौकिकइस लोक से संबंधित
हेमंत/ हेमन्तअगहन व पूस में पड़ने वाली ऋतु
फिजूलखर्चीफालतू में खर्च करना
खोखलाजिसका भीतरी भाग खाली हो
खग्रासग्रहण जिसमें पिंड का पूरा भाग ढक गया हो
आमरण व्रतमरने पर ही समाप्त होने वाला व्रत
अनुवादएक भाषा में लिखे हुए को दूसरी भाषा में लिखना
तत्कालतुरंत किया गया
तात्कालिकउसी समय से संबंधित
उपरिलिखितऊपर लिखा गया
प्रत्युपकारउपकार के बदले किया गया उपकार
न्यायमूर्तिउच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
औपचारिकदिखावे के लिए किया गया, बेमन से
ऊर्ध्वश्वांसऊपर की ओर बढ़ने वाली सांस
ऊर्ध्वगामीऊपर की ओर जाने वाला
उच्छवासऊपर से आने वाला
प्रागैतिहासऐतिहासिक काल से पहले का समय
जिज्ञासाजानने की इच्छा
घेराबंदीकिसी के इर्द गिर्द डेरा डालना
चीत्काररोने, चीखने, चिल्लाने की आवाजें
झाड़झंकारकांटेदार झाड़ियों का समूह
चतुर्थांशकिसी वस्तु का चौथा भाग
जीनवचरितकिसी के जीवन के समस्त कार्यों का विवरण
समकालीनएक ही समय से संबंधित
छिद्रान्वेषणकिसी में दोष निकालना
छंटनीकर्मचारी इत्यादि को छांटकर निकालने की प्रक्रिया
चेतावनीसावधान करने के लिए कही गई बात
खानातलाशीकिसी के घर की तलाशी लेना
कौंतेयकुंती का पुत्र
कार्यान्वयनकिसी निर्णय को कार्यरूप देना
टिकाऊ लम्बे समय तक चलने वाला
इतिवृत्तघटनाओं का कालक्रम में किया गया वर्णन
एक पक्षीयकिसी एक पक्ष से संबंध रखने वाला
कृतार्थकृपा से पूर्णतः संतुष्ट
कारागारिककारागार से संबंधित
दुर्बोधमुश्किल से समझ में आने वाला
क्रमानुसारक्रम के अनुसार
कार्यसमितिकिसी कार्य को पूर्ण करने के उद्देश्य से गठित की गई समिति
ईजाद या आविष्कारकिसी नई चीज को पहली बार बनाना
मितव्ययीकम खर्च करने वाला
इच्छुककोई इच्छा रखने वाला
अभ्यंतरवस्तु का भीतरी भाग
आदिवासीकिसी क्षेत्र के सदैव से वहीं रहने वाले स्थायी निवासी
प्रत्याशीकिसी पद का उम्मीदवार
अनुयायीकिसी सिद्धांत या किसी व्यक्ति का समर्थन करने वाला
त्यागपत्रकिसी पद से मुक्त होने का आधिकारिक पत्र
टैक्सीकिराये पर सवारी कराने वाली गाड़ी
अभीप्साकिसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा
टीकाकारकिसी ग्रंथ या रचना की टीका करने वाला
आवधिककिसी अवधि से संबंध रखने वाला
अभ्यासएक ही कार्य को बार बार करना
आग्रहकिसी बात को मनवाने के लिए बार बार कहना
आयतनकिसी वस्तु की स्थान घेरने की क्षमता
अहिंसाकिसी प्राणी को न मारने की प्रवृत्ति
अनुमोदनकिसी प्रस्ताव का समर्थन करना
अनुदानकिसी कार्य के लिए दी जाने वाली राशि
तानाशाहीएक व्यक्ति द्वारा चलाया जाने वाला का शासन
अध्यक्षकिसी सभा या समिति का प्रधान या प्रमुख
अधीक्षकअपने अधीनस्थों के कार्यों की निगरानी करने वाला अधिकारी
अधिवक्ताकिसी पक्ष की पैरवी करने वाला
दलबदलूबार बार दल बदलने वाला नेता या व्यक्ति
अधिभारकर या शुल्क के साथ बढ़ाया गया अंश
अन्तःकथाकथा के अंदर आने वाली कथा
कार्यकर्ताकार्य करने वाला
स्पर्द्धाकिसी काम में दूसरे से आगे बढ़ने की होड़
तर्काभासगलत तर्क जो देखने में ठीक प्रतीत हो
अलौकिकइस लोक से बाहर का
अपरिचितजो परिचित न हो
वैधजो कानून के अनुसार हो
स्वयंभूखुद से जन्मा हुआ
स्थावरस्थिर रहने वाला
अविनाशीकभी नष्ट ने होने वाला
चिंतितचिंता में डूबा हुआ
माननीयमान सम्मान के योग्य
बौनाजिसका कद छोटा हो
संक्रामकछूने से फैलने वाला रोग
षडाननजिसके 6 आनन (सिर) हों
साक्षरजो अक्षर पढ़ना लिखना जानता हो
तस्करचुंगी कर से बचने के लिए चोरी छुपे माल लानेवाला
सर्वव्यापकजो हर जगह व्याप्त हो
षट्कोण6 कोने वाली आकृति
छमाही6 माह से संबंधित
छद्मवेशीछिपे वेश में रहने वाला
मतदानचुनाव में अपना मत तेने की प्रक्रिया
चतुराननचार आनन (सिर) वाला अर्थात ब्रह्मा
टापूचारो ओर समुद्री जल से घिरा स्थान
तिजारीतीन दिन तक रहने वाला ज्वर (बुखार)
चतुर्वेदी या चौबेचार वेदों का ज्ञान रखने वाला
त्रिवेदी या त्रिपाठीतीन वेदों का ज्ञान रखने वाला
द्विवेदी या दुबेदो वेदों का ज्ञान रखने वाला
वेदीएक वेद का ज्ञान रखने वाला
घसियाराघास छीलने वाला
चौराहाचार राहों (रास्तों) को काटने वाला स्थान
तिराहाजहाँ तीन राहें (रास्ते) मिलते हों
चूहेदानीचूहे को फंसाने वाला पिंजड़ा
साबुनदानीसाबुन रखने का पात्र
घूसखोरघूस लेने वाला
रिश्वतखोररिश्वत लेने वाला
घुलनशीलघुलने योग्य पदार्थ
घृणास्पदघृणा के योग्य
फेरीवालाघूम फिरकर सामान बेचने वाला
गांगेयगंगा का पुत्र (भीष्म)
मतानुयायीकिसी मत को मानने वाला
बलिदेवी या देवता को चढ़ाने के नाम पर की गई पशु हत्या
निःसंगकिसी से संबंध न रखने वाला
गणितज्ञगणित की जानकारी रखने वाला
अन्तेवासीगुरु के समीप कहकर ज्ञान लेने वाला
क्रीड़ास्थलखेल का मैदान
रासगोपियों का घेरा बनाकर नृत्य करना
मर्मज्ञगूढ़ रहस्य जानने वाला
उच्छिष्टखाने से बचा हुआ जूठा भोजन
संविदाकुछ शर्तों पर काम पर रखा गया
पुनर्निर्माणकिसी वस्तु को फिर से बनाना
दर्जीकपड़ा सिलने वाला
धरोहर या अमानतकिसी के पास रखी गई दूसरे की वस्तु
थानदुकानदारों द्वारा खरीदे गए कपड़े की एक माप
चिरस्थायीबहुत लम्बे समय तक ठहरने वाला
दंडनीयदण्ड के योग्य
तिदृक्षदेखने की इच्छा
दशरथिदशरथ के पुत्र
दिवाभिसारिकादिन के समय अपने प्रेमी से मिलने जाने वाली नायिका
दित्सादेने की इच्छा
दशकदस साल का समय
परोपकारीदूसरों पर उपकार करने वाला
अनुचरदूसरे के रास्ते पर चलने वाला
ठाड़ेश्वरीदिन रात खड़े रहकर साधना करने वाले साधु
दिनानुदिनदिन पर दिन
आत्मोत्सर्गदूसरे के लिए खुद को संकट में डालना
त्रैमासिकतीन माह में एक बार होने वाला
पूर्वाह्नदोपहर से पहले का समय
अपराह्नदोपहर के बाद का समय
द्विजदो बार जन्म लेने वाला
शहीददेश के लिए प्राण त्यागने वाला
अल्पनारंगोली बनाने की कला
अनसूयादूसरों के गुणों में दोष निकालने की प्रवृत्ति का लोप
दुःखददुख देने वाला
हार्दिकहृदय से किया गया
दर्दनाकदर्द से भरा हुआ
त्रिकालदर्शीतीनों कालों का देखने वाला
झूठाअसत्य बोलने वाला
तत्वज्ञतत्वों की जानकारी रखने वाला
तर्कसंगततर्क के द्वारा सिद्ध किया हुआ
तितीर्षातैरने की इच्छा
त्रिलोकतीन लोकों का समूह
त्रिवेणीतीन नदियों का संगम
झमेलियाझमेला करने वाला
त्रिकालज्ञतीनों कालों का ज्ञाता
त्रियुगीतीन युगों से संबंधित
त्रिलोकपतितीनों लोकों का स्वामी
त्रिलोकीतीनों लोकों का
झींगुरझीं झीं की आवाज निकालने वाला कीड़ा
किंवतंतीजनता में प्रचलित सुनी सुनाई बातें जिनकी सत्यता की कोई प्रामाणिकता नहीं
फड़जमीन पर कुछ बिछौना बिछा हुआ स्थान
यथासंभवजहाँ तक हो सके
यात्रीयात्रा करने वाला
जेठौतपति के बड़े भाई (जेठ) का पुत्र
यथार्थवादीयथार्थ सच बोलने वाला
अगम्यजहाँ गमन करना (जाना) संभव न हो
थक्काजमे हुए गाढ़े पदार्थ की सतह
बड़वाग्निजल में उठने वाली आग
यथोचितस्थिति को देखते हुए जैसे की आश्यकता हो
युयुत्सायुद्ध की इच्छा
जन्मशतीजन्म से 100 वर्ष बाद का समय
जुताईभूमि की सतही खुदाई का काम
जनतंत्रजनता का शासन
आजन्मजीवन भर
देवरानीपति के छोटे भाई (देवर) की पत्नी
गतानुगतिकापुराने आदर्शों पर चलने वाला
गुरुत्वाकर्षणपृथ्वी द्वारा हर वस्तु को अपने केंद्र की ओर खींचने की क्षमता
प्रयोजनीयप्रयोग में लाने योग्य
ईशानपूरब और उत्तर के बीच की दिशा
प्राणदाजीवन देने वाली औषधि
डाक सेवापत्र इत्यादि को दूरस्थ स्थान पर पहुंचाने की सुविधा
पिपासापीने की इच्छा
पितृहंतापिता की हत्या करने वाला
ओंकारपरब्रह्म का सूचक शब्द
पनडुब्बीपानी में डूबकर चलने वाली नाव
कनिष्ठपद में छोटा
अणुपदार्थ का इंद्रिय ग्राह्य सबसे छोटा कण
अनुश्रुतिपरम्परा से चली आ रही उक्ति या कला
ढोंगीढोंग रचने वाला
अग्रसरपंक्ति में सबसे आगे खड़े होने वाला
प्राकृतिकप्रकृति में स्वतंत्र रूप से पाया जाने वाला
पूज्यपूजने योग्य
प्रियंवदाप्रिय बोलने वाली स्त्री
दम्पतिपति पत्नी का जोड़ा
ढोलकियाढोलक बजाने वाला
ढिलाईढीला होना या छूट देना
ढलाईधातु को पिघलाकर सांचे में डालकर कोई आकृति बनाना
डकैतडाका डालने वाला
डकैतीहथियारों के दम पर घर में घुसकर लूटमार करना
ड्योढ़ीदारड्योढ़ी पर रहने वाला पहरेदार
ढिंढोरियाढिंढोरा पीटने वाला
निंदनीयनिंदा के योग्य
ठठेराठोकपीट कर वर्तन बनाने वाला
ठनकारठन ठन की आवाज
ठसाठसठूस ठूस कर भरा हुआ
डंडीमारतोलते समय डंडी मार कर कम तोलने वाला
ठग्गू के लड्डूठगों के बेहोश करने वाले लड्डू
टंकणटाइपिंग का कार्य
न्यायाधीशन्याय करने वाला
ब्लैक लिस्टअपराधियों की सूची
समशीतोष्णन अधिक शीत न अधिक उष्ण
नखशिखनाखून से चोटी तक के सभी हिस्से
नवोदितउदित होने वाला नया
नदीमातृकनदी द्वारा सिंचित भूमि
निर्वाचकनिर्वाचन में मत देने वाला
नकसीरनाक से खून बहने वाला रोग
त्रितापभौतिक, दैहिक, दैविक कष्ट या ताप
भित्तिचित्रदीवर पर बने हुए चित्र
अंतरिक्षपृथ्वी के बाहर का शून्य क्षेत्र
ध्येयध्यान करने योग्य
अधर्मधर्म के विरुद्ध किया गया कार्य
अधोमुखनीचे की ओर मुख किये हुए
अपकर्षनीचे लाना
मधुपर्कपंचामृत
एकटकबिना पलक गिराये
घटनाक्रमबहुत सी घटनाओं का क्रम
कुंजबेल, पत्तो आदि से घिरा रमणीक स्थल
बालोपयोगीबालकों के लिए उपयोगी वस्तु
ध्वस्तपूरी तरह से बर्बाद हो चुका
गपोड़िया या गप्पीबहुत गप्प हांकने वाला
अनिमेषबिना पलक गिराये
दुश्चरित्रबुरे चरित्र वाला
सांघातिकप्राणों पर संकट लाने वाला
अस्त्रफेंककर चलाया जाने वाला हथियार
पितामहपिता का पिता
प्रपितामहपिता के पिता का पिता
पार्वतीराजा पर्वतक की पुत्री
विपक्षीप्रतिकूल पक्ष का
परीक्षार्थीपरीक्षा देने वाला
पर्वतारोहीपर्वत पर चढ़ने वाला
चतुर्मासबरसात के चार माह
डरपोकबहुत भय करने वाला
धीरोद्धतबहुत चंचल, दुष्ट और अपनी प्रशंसा करने वाला नायक
निर्निमेषबिना पलक झपकाये
प्रसूताबच्चा जनने वाली स्त्री
बहुभाषाभाषीबहुत सी भाषाएं बोलने वाला
बहुभाषाविदबहुत सी भाषाओं का ज्ञान रखने वाला
बहुभाषीबहुत बोलने वाला
चतुर्थीमाह की चौथी तारीख
टिप्पणीमूल बातों को संक्षेप में लिखना
धीवरमछली पकड़कर बेचकर आजीविका चलाने वाले
मुंहासेमुह पर निकलने वाली फुंसियां
अन्तःपुरमहल का भीतरी हिस्सा
मनोनीतमन से चुना गया
मांसाहारीमांस का भोजन करने वाला
हलवाईमिठाई बनाने व बेचने वाला
धर्मशालायात्रियों के ठहरने के लिए बनाया गया धर्मार्थ स्थान
चिकित्सकरोगी की चिकित्सा करने वाला
चिकित्सालयरोगियों का इलाज करने का स्थान
रतौंधीरात को दिखाई न देने की बीमारी
राष्ट्रपतिकिसी राष्ट्र का प्रमुख
लौकिककिसी लोक का
अलौकिकजो किसी लोक का न हो
त्रिदोषवात, पित्त, व कफ
प्राक्कथनपुस्तक के आरंभिक पृष्ठ पर लिखी गई बातें
झाड़नवह कपड़ा जिससे कोई चीज झाड़ी जाये
गुटनिरपेक्षविवादों व गुटबंदी से दूर रहनेवाला
द्विरागमनविवाह के पश्चात बहू का दूसरी बार ससुराल आना
उत्पादबनाया या उगाया गया सामान
फूलदानवह पात्र जिसमें शोभा के लिए फूल रखे जाते हैं
आगतपतिकावह स्त्री जिसका पति परदेश से लौटा हो
कृष्णाभिसारिकाकृष्ण पक्ष में प्रेमी से मिलने जाने वाली नायिका
खंडितावह नायिका जिसका पति रात को अन्य स्त्री के साथ रहकर सुबह लौट आता हो
अध्गूढ़ावह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले
भूगोलपृथ्वी के स्वरूप के वर्णन के अध्ययन की शाखा
प्रवत्स्यपतिकावह नायिका जिसका पति विदेश जाने को है
गीतरूपकवह नाटक जिसमें गीत अधिक हों
ऊर्ध्ववाहूजो हाथ उठाए हुए हो
आशुकविवह कवि तो तत्क्षण कविता कर सके
सरस्वतीविद्या की देवी
आत्मकथाखुद के द्वारा लिखी गई खुद की जीवनी
लोरीबच्चे को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत
क्रेताखरीदने वाला व्यक्ति
विवाक्षाबोलने की इच्छा
विद्युत वेगबिजली के समान तीव्र वेग वाला
विद्युतप्रभबिजली की चमक की तरह कांति वाला
अभ्यस्तअच्छी तरह से सीखा हुआ
हितैषीभलाई चाहने वाला
त्रिकुटीभौहों के बीच का ऊपरी भाग
भूतेशभूतों का ईश्वर
मेमनाबकरी का बच्चा
मीनाक्षीमछली (मीन) के समान आंखों वाली स्त्री
मयूराक्षीमोर के समान आँखों वाली स्त्री
जलडमरूमध्यमहाद्वीपों को अलग करने और महासागरों को जोड़ने का संकरा जलमार्ग
त्रिगुणसत, रज, तम
धीरोदात्तशक्तिशाली व दयालु योद्धा नायक
नौकरशाहीप्रशासनिक अधिकारियों का शासन
पक्षाघातशरीर के एक पार्श्व को लकवा मार जाना
विवृत्तिस्पष्टीकरण हेतु दिया जाने वाला वक्तव्य
शताब्दीसौ वर्षों का समय
शत प्रतिशतसौ में से सौ
सुषुप्साशयन की इच्छा
अंकुशहाथी को हांकने का कील लगा डंडा
हंसगामिनीहंस के समान मंद सुंदर चाल वाली स्त्री
गजगामिनीहाथी के समान मदमस्त चाल वाली स्त्री
हिंदीहिंद की भाषा व हिंद के लोग
आश्रमऋषियों के रहने का स्थान
तकावीऋण के रूप में आर्थिक सहायता
ज्ञानदाज्ञान देने वाली
अनुदारजिसमें उदारता न हो
चित्रकारचित्र बनाने वाला व्यक्ति
संभवजो हो सके
प्रहरीपहरा देने वाला
अगणितजो गिना न जा सके
खंडितजो टुकड़ों में टूट गया हो
प्रतिनिधिकिसी का पक्ष रखने वाला
बहुज्ञबहुत जानने वाला
परमार्थीदूसरों का हित चाहने वाला
नर्तकनृत्य करने वाला या नाचने वाला
भूगर्भवेत्ताभूगर्भ की जानकारी रखने वाला
षोडसीसोलह साल की लड़की
सड़ांधसड़ने की दुर्गंध
सर्वजीतसबको जीतने वाला
सार्वजनिकसभी लोगों के लिए उपलब्ध
सारस्वतसरस्वती का भक्त या सरस्वती से संबद्ध
सार्वकालिकसभी कालों से संबद्ध
सार्वदेशिकसभी देशों से संबंधित
शावकशेर का बच्चा
स्वतंत्र्योत्तरस्वतंत्रता के बाद का
सामयिकसमय से संबंधित
मुद्रास्फीतिबाजार में मुद्रा की अधिकता
रिक्थवह पूंजी जो सम्पत्ति आदि के रूप में हो
नाटकवह काव्य जिसका अभिनय किया जा सके
बड़वानलसमुद्र में लगने वाली आग
वैतनिकवेतन लेकर कार्य करने वाला
विद्यार्थीविद्या ग्रहण करने वाला
विमातापिता की अन्य पत्नी
सर्वभक्षीसब कुछ खाने वाला
सत्यवादीसदैव सच बोलने वाला
श्रवणीय सुनने योग्य
शाक्तशक्ति का उपासक या शक्ति से संबंद्ध
अधिनायकसर्वाधिक सफल शासक या प्रशासक
लोकप्रियजनता में प्रिय
अपरिग्रहआवश्यकता से अधिक धन न लेना
अवयवशरीर या वस्तु का कोई भाग
अवमूल्यनसरकार द्वारा अपनी मुद्रा का मूल्य विदेशी मुद्रा की तुलना में कम कर लेना
आतंकसामाजिक रूप से डर का माहौल
आदिप्रवर्तकसबसे पहले मत को शुरु करने वाला
उषाकालसूर्योदय से पहले का समय
छावनीसेना के रहने का स्थान
छापामारछिपकर अचानक हमला करना
टकसालसिक्के ढालने का कारखाना
खड़्गपाणिहाथ में तलवार लिए हुए
गरिष्ठमुश्किल से पचने वाला
गिरिधारीपहाड़ को धारण करने वाले अर्थात कृष्ण
चंद्रधारीचंद्रमा को धारण करने वाले
चर्चितजो चर्चा का विषय हो
च्युतअपने स्थान से हटाया गया
जरायुजगर्भ की थैली से जन्मा हुआ
तार्किकतर्क से सिद्ध हुई बात
त्रिगुणातीततीनों गुणों सत, रज, तम से परे
दार्शनिकदर्शनशास्त्र का ज्ञाता
दुष्प्राप्यजिसे कठिनाई से प्राप्त किया जा सके
दीर्घसूत्रीहर काम को टाल मटोल कर देर से करने वाला
निरक्षरजिसे जरा भी अक्षर ज्ञान न हो
निःस्वार्थजो स्वार्थी न हो
निष्कामजो कामना से रहित हो
निश्चिंतजिसे किसी की चिंता न हो
वर्णनातीतजो बात वर्णन से परे हो
द्वारपालद्वार की रक्षा करने वाला
इच्छाधीनजो इच्छा के अधीन हो
युवराजगद्दी का उत्तराधिकारी राजकुमार
व्याख्याताव्याख्या करने वाला
लौहपुरुषलोहे के समान बलिष्ठ पुरुष
अग्रणीकिसी काम में आगे रहने वाला
अछूतजो छूने योग्य न हो
अछूताजिसे छुआ न गया हो
अज्ञातजिसकी पहचान न हुई हो
अटलजिसे टाला न जा सके
अडिगजो अपनी जगह या बात से न डिगे
अंतर्यामीमन की जान लेने वाला
अदृष्टपूर्वजो पहले न देखा गया हो
अपूर्णजो पूरा न हो
अभिमुखकिसी की ओर मुह किये हुए
वज्रबधिरपूर्ण रूप से बहरा
विधर्मीधर्म के विपरीत आचरण करने वाला
विश्वबंधुजो विश्व भर का बंधु हो
विषयाशक्तजो विषयों के प्रति आशक्त हो
विश्वहितैषीविश्व का हित चाहने वाला
शीघ्रगामीतेजी से चलने वाला
श्रुतिमधुरजो सुनने में मधुर हो
सभासदजो किसी सभा का सदस्य हो
सूत्रधारजो किसी कार्य का संचालन अपने हाल में लेता हो
सदयजो दया करने वाला है
सुबोधजिसे सरलता से मसझा जा सके
स्वयंसिद्धजो स्वयं ही सिद्ध हो
वातानुकूलजिसके अंदर का तापमान स्थिर हो
निर्ममजिसके अंदर जरा भी ममता ने हो
अज्ञातकुलजिसके कुल का पता न हो
उल्लेखनीयजिसका उल्लेख करने योग्य हो
करोड़पतिकरोड़ों रुपयों का मालिक
झबरालम्बे, उलझे, बिखरे बाल वाला
विवादास्पदजिस पर विवाद चल रहा हो
चतुष्पदचार पैरों वाला
दयावानजिसके दिव में दया हो
निसंतानजिसके कोई संतान न हो
लखपतिलाखों रुपयों का मालिक
लम्बोदरजिसका उदर लम्बा हो
अविश्वसनीयजिसका विश्वास न किया जा सके
वर्णनातीतजिसका वर्णन न किया जा सके
अनन्योपायजिसका कोई अन्य उपाय न हो
अनादृतजिसका आदर न किया गया हो
अनुच्चरितजिसका उच्चारण न किया जा सके
अनिकेतजिसका अपना कोई निश्चित घर न हो
क्षिप्रहस्तजिसका हाथ बहुत तेजी से चलता हो
निशुल्कजिसका शुल्क न लिया जाये
दुर्दम्यजिसका दमन कठिनाई से हो
निराश्रयजिसका कोई आश्रय न हो
विकलांगजिसके शरीर का कोई अंग बेकार हो
साकारजिसका कोई आकार हो
चिंतनीयचिंतन करने के योग्य
चिकित्स्यजिसकी चिकित्सा की जा सके
धर्मनिष्ठधर्म में निष्ठा रखने वाला
अचिंत्यजिसकी चिंता नहीं हो सकती
अपेक्षितजिसकी उम्मीद की हो
अकाट्यजिसका खंडन न किया जा सके
औपन्यासिकउपन्यास से संबंधित
औपनिवेशिकजिसका संबंध उपनिवेशों से हो
ओष्ठ्यजिसका उच्चारण ओठों से किया जाता हो
एकदेशीयकिसी एक ही देश से संबंधित
एकाग्रचित्तजिसका मन एक जगह स्थिर हो
उल्लिखितजिसे लिखा गया हो
महामनाजिसका मन महान हो
उदारमनजिसका मन उदार हो
अविभाजितजिसका विभाजन न किया गया हो
अभिजातजिसका जन्म उच्च कुल में हुआ हो
शूर्पणखांजिसके नाखून सूप के समान हों
शूलपाणिजिसके हाथ में शूल हो
निर्बलजिसमें बल न हो
निष्पापजो पाप से रहित हो
निर्विवादजिस पर कोई विवाद न हो
बेरोजगारजिसके पास कोई रोजगार न हो
सुलोचनजिसके नेत्र सुंदर हों
नातिलघुजो अधिक छोटा नहीं है
नातिदीर्घजो बहुत अधिक बड़ा नहीं है
पथभ्रष्टजो अपने रास्ते से भटक गया हो
पिंडजपिण्ड से जन्म लेने वाला
प्रणम्यप्रणाम करने के योग्य
प्रियवादीप्रिय बोलने वाला
बुद्धिजीवीबुद्धि के बल पर जीविका चलाने वाला
भाग्यवानभाग्य का धनी व्यक्ति
मत्स्याहारीमछली का भोजन करने वाला
यायावरएक स्थान पर न टिककर रहने वाला
रंगमंचनाटक करने का मंच
रथीजो रथ पर सवार होकर युद्ध करता हो
राजनीतिज्ञराजनीति करने वाला
लेखपालभूमि का हिसाब किताब रखने वाला
लघुपाकआसानी से पचने वाला पदार्थ
अरसिकजो संगीत, काव्य आदि का रस न ले
असंवैधानिकजो संविधान या विधि के विरुद्ध हो
अनवरतजो सदा से चलता आ रहा हो
अदूरदर्शीआगे की न सोंचने वाला
अदेयजो दिया न जा सके
अमानुषिकमानव व्यवहार के प्रतिकूल
अंकेक्षकहिसाब किताब की जांच करने वाला
अघटितजो पहले घटित न हुआ हो
अश्रुतपूर्वजो पहले कभी न सुना गया हो
उदग सर्पजो छाती के बल चलता हो
उदभिजधरती फाड़कर जमने वाला
उद्धारकउद्धार करने वाला
एकाहारीदिन में एक ही बार भोजन करने वाला
ऐच्छिकअपनी इच्छा पर निर्भर हो
कर्णकटुकान को कठोर लगने वाला
केंद्राभिमुखकेंद्र की ओर उन्मुख
सतरंगीसात रंगो वाला
अट्टाहासऐसी हसी जिससे अट्टालिका तक हिल जाए
अविचारितजिस पर विचार न किया गया हो
अनाक्रांतजिस पर आक्रमण न किया गया हो
अनियंत्रितजिस पर किसी का नियंत्रण न हो
अनिर्णीतजिस पर निर्णय न किया गया हो
अनुग्रहीतजिस पर अनुग्रह किया गया हो
एकाधिकारजिस पर किसी एक का ही एधिकार हो
उत्तरदायीजिसे किसी का उत्तरदायित्व दिया गया हो
चिह्नितजिस पर चिह्न लगाया गया हो
धारीदारजिस पर धारियां हों
दुर्भिक्षवह स्थिति जव भिक्षा मिलना तक मुश्किल हो
दिनांकितजिस पर तारीख अंकित की गई हो
नेपथ्यवह स्थान जहाँ अभिनेता अपना वेश विन्यास करते हैं
फड़वह स्थान जहाँ पर जमीन पर बैठकर खरीदबेच की जाती है
विश्वासघातीविश्वास के विरुद्ध कार्य करने वाला
भयानकजिसे देखकर मन में भय उत्पन्न हो
ज्ञातव्यजानने योग्य
अपाठ्यजिसे पढ़ा न जा सके
आश्वस्तजिसे आश्वासन दिया गया हो
कूपमंडूकसीमित जगह का ज्ञान रखने वाला
त्याज्यजिसे त्यागा जा सके
क्रीतक्रय की गई वस्तु
दुष्करजिसे समझना कठिन हो
निर्वासितजिसे देश से निकाला गया हो
निर्भ्रंतजिसे किसी प्रकार का भ्रम या संदेह न हो
रोमांचकजिसे सुनकर या देखकर रोंगटे खड़े हो जाएं
सुपाठ्यसरलता से पढ़े जाने योग्य
बहुदर्शीजिसने बहुत कुछ देखा हो
लब्धप्रतिष्ठजिसने प्रतिष्ठा प्राप्त की हो
मृत्युंजयमृत्यु को जीतने वाला
दुर्लंघ्यजिसे लांघना कठिन हो
सरसजिसमें रस हो
नीरस जिसमें रस न हो
अक्षमजिसमें कुछ करने की क्षमता न हो
असमर्थजिसमें सामर्थ न हो
पंचकोणपांच कोनों वाला
दुर्गमजिसपर चलना कठन हो
मलिनजिसमें मल या गंदगी हो
विकृतकिसी प्रकार के विकार वाला
अपरिभाषितजिसकी परिभाषा न दी गई हो
खंडितजिसका कोई हिस्सा टूट गया हो
घोषितजिसकी घोषणा की गई हो
आजानबाहुजिसकी भुजाएं घुटनों तक पहुंचती हों
प्रलंबबाहुजिसकी भुजाएं अधिक लम्बी हों
निरुपमजिसकी उपमा न दी जा सके
महात्माजिसकी आत्मा महान हो
असीमजिसकी कोई सीमा न हो
विपत्नीकजिसकी पत्नी साथ न हो
राजपत्रितजिसका उल्लेख राजपत्र में हो
दीक्षितजिसने गुरु से दीक्षा ली हो
बहुश्रुतजिसने बहुत कुछ सुन रखा हो
बहुदर्शीजिसने बहुत कुछ देख रखा हो
दिवास्वप्नदिन में देखा जाने वाला सपना
दुर्ज्ञेयजिसे कठिनाई से जाना जा सके
नैष्ठिकआजीवन ब्रह्मचर्य का व्रत लेने वाला
पटाक्षेपनाटक का पर्दा गिरना
यवनिकारंगमंच का पर्दा
पयोहारीकेलव दूध पर ही जीवित रहने वाला
प्रणतपालशरणागत की रक्षा करने वाला
आघ्रेयजिसे सूंघा न जा सके
अपध्यरोगी के लिए निषिद्ध भोजन
पाथेयमार्ग में खाने के लिए भोजन
पथ्यरोगी के लिए उचित भोजन
अनाहूतजिसे बुलाया न गया हो
सिद्धार्थजिसका अर्थ स्वयं ही सिद्ध है
ब्यालूरात का भोजन या रात्रिभोज
वाग्दत्तावह कन्या जिसका विवाह करने का वचन दे दिया गया हो
मृगनयनीहिरण के समान नेत्रों वाली
छद्मवासीगुप्त रूप से निवास करने वाला
प्रमेयप्रमाण द्वारा सिद्ध करने योग्य
सर्वलब्धसब कुछ पाने वाला
मुमुक्षामोक्ष प्राप्त करने की इच्छा
मुमूर्षामरने की इच्छा
पृष्टव्यपूछने योग्य
सिसृक्षासृजन करने की इच्छा
महापातकीबहुत बड़ा पाप करने वाला
मुक्तहस्तखुले हाथ से दान करने वाला
मकराक्षमगरमच्छ के जैसी आँखों वाला
मीनाक्षमछली के समान आँखों वाला पुरुष
पिष्टपेषणएक बात को बार बार दोहराते रहना
जिघृक्षागृहण करने, पकड़ने की इच्छा
जिघत्साभोजन करने की इच्छा
जिघांसाकिसी को मारने की इच्छा
नवोढ़ावह स्त्री जिसका विवाह अभी अभी हुआ हो
एषणासांसारिक वस्तुओं को पाने की इच्छा
प्रोषितपतिकावह नायिका जिसका पति दूर स्थान पर गया हो
अद्यतनआज तक से संबंध रखने वाला।
अधिसूचनासरकार की ओर से जारी सूचना।
अध्यूढ़ावह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले
अवैधानिकविधान के विपरीत
संवैधानिकसंविधान के प्रतिकूल
अविवेकीजिसे भले-बुरे का ज्ञान क हो
अखण्डजिसके टुकड़े न हो सकें।
अतुलनीयजिसकी तुलना न की जा सके।
अप्रत्यक्षजो आँख के सामने न हो।
अवसरवादीअवसर के अनुसार बदल जाने वाला
अचेतनजिसमें चेतना न हो
अमर्त्यजो कभी मरता नहीं
वध्यवध करने के योग्य
पारदर्शकजिसके पार देखा जा सके
अपारदर्शकजिसके पार न देखा जा सके।
अभिभावकदेखरेख करने वाला
अनियमितजो नियम से न हो
अधोवस्त्रकमर के नीचे पहने जाने वाले वस्त्र
अनिश्चितजिसके बारे में कुछ निश्चित न हो।
आगामीआने वाले समय में
अंकनाटक का एक भाग
अंकपत्र-पत्रिकाओं का एक भाग
अकरणीयन करने योग्य
अंधानुकरणआँख बंद करके किसी के पीछे चलना
अग्रलेखसमाचारपत्र का मुख्य लेख
बहुमूल्यजिसका मूल्य बहुत अधिक हो
बहुमार्गीजहाँ से अनेक मार्ग चारो ओर जाते हों
वार्षिकवर्ष में एक बार होने वाला।
बेजोड़जिसके जोड़ का दूसरा कोई न हो।
मरणासन्नमृत्यु के करीब।
मितभोजीकम भोजन करने वाला
राजदूतकिसी देश का दूसरे देश में नियुक्त वैधानिक प्रतिनिधि
रात्रिचररात में विचरण करने वाले।
राज्यादेशराजा का आदेश
रोमांचकारीजिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएं।
लिखितलिखी हुई बात।
वनवासीवन में वास करने वाला।
कहावतपरंपरा से चली आ रही बात।
लोकोक्तिजनता में प्रचलित उक्ति
महत्वाकांक्षीअपनी आकांक्षाओं को महत्व देने वाला
इसे भी पढ़ें  शब्दकोश Ι Shabdkosh Ι Dictionary

वाक्यांश : एक शब्द – 1

वह व्यक्ति जो अनुचित बात के लिए आग्रह करे – दुराग्रही

जिसने अंडे से जन्म लिया हो – अण्डज

आकाश को चूमनेवाली अर्थात बहुत ऊँची – गगनचुंबी

दूसरे देश से नामान मंगाना – आयात

सामान का दूसरे देश में भेजा जाना – निर्यात

स्वयं द्वारा अपनी हत्या करना – आत्महत्या

अवसर देखकर बदल जाने वाला व्यक्ति – अवसरवादी

अच्छे चरित्र वाला व्यक्ति – सच्चरित्र

जो आज्ञा का पालन करता हो – आज्ञाकारी

परलोक का – पारलौकिक

लम्बे समय से चली आ रही बात, उक्ति या कला – अनुश्रुति

किसी पदार्थ का सबसे छोटा भाग – अणु

पूरब और उत्तर के बीच की दिशा – ईशान

पर्वत के ढलान के पास की भूमि – उपत्यका

प्राचीन आदर्शों के अनुसार चलने वाला – गतानुगतिका

पृथ्वी द्वारा अपने केंद्र की ओर आकर्षित करने की शक्ति – गुरुत्वाकर्षण

पति के छोटे भाई की पत्नी – देवरानी

पानी में डूबकर चलने वाली कश्ती – पनडुब्बी

पीने की इच्छा – पिपासा

पिता की हत्या करनेवाला – पितृहंता

पिता की पिता – पितामह

प्राण देनेवाली औषधि – प्राणदा

पिता से पुत्र और फिर उसके पुत्र को प्राप्त वस्तु व सम्पत्ति – पैतृक

प्रयोग में लाने योग्य – प्रयोजनीय

हिमालयराज पर्वतक की पुत्री – पार्वती

इसे भी पढ़ें  हिंदी के विराम चिह्न (Hindi Punctuation Symbols)

दूसरे पक्ष का – विपक्षी

पर्वत पर चढ़ने वाला – पर्वतारोही

परीक्षा देने वाला – परीक्षार्थी

प्राणों पर संकट लाने वाला – सांघातिक

फलने वाला या सही परिणाम देने वाला – फलदायी

वाक्यांश : एक शब्द – 2

फेन से भरा हुआ – फेनिल

फेंककर चलाया जाने वाला हथियार – अस्त्र

हाथ में पकड़कर चलाया जाने वाला हथियार – शस्त्र

बुरा आचरण करने वाला – दुराचारी

बुरे चरित्र वाला – दुश्चरित्र

बच्चों के लिए काम की वस्तु – बालोपयोगी

बिना वेतन के कार्य करने वाला – अवैतनिक

बीता हुआ समय – अतीत

बिना परिश्रम के प्राप्त – अनायास

बिना पलक झपकाए – अनिमेष

बहुत ही सुन्दर स्त्री – रूपसी

आकाश में उड़ने वाले जीव – नभचर

जो किसी की आलोचना करता हो – आलोचक

जो आशा से अधिक हो – आशातीत

भविष्य में होनेवाला –  भावी

जो आँखों के सामने उपस्थित हो – प्रत्यक्ष

आँखों से परे हो – परोक्ष

अपने परिवार सहित – सपरिवार

जो आलोचना के योग्य हो – आलोच्य

जो आया हुआ हो – आगत

अवश्य ही होनेवाला कार्य – अवश्यम्भावी

बहुत अधिक वर्षा (वृष्टि) – अतिवृष्टि

स्वयं के बल पर निर्भर रहने वाला व्यक्ति – स्वावलम्बी

वह नायिका जिसका पति विदेश जाने को है – प्रवत्स्यपतिका

वह स्त्री जिसका पति विदेश(प्रोषित) गया हो – प्रोषितपतिका

अचानक होने वाली घटना – आकस्मिक

वह पात्र जिसमें शोभा के लिए फूल लगाकर रखे जाते है – फूलदान

पृथ्वी का भौतिक वर्णन करने वाला विषय – भूगोल

वें बातें जो पुस्तक के आरंभ में लिखी जाय – प्राक्कथन, प्रस्तावना या भूमिका

वाक्यांश : एक शब्द – 3

वह स्थिति जब मुद्रा का चलन जरूरत से अधिक हो – मुद्रास्फीति

वह राशि जो सम्पत्ति आदि के रूप में हो – रिक्थ

जनता का शासन – लोकतंत्र

वसुदेव के पुत्र – वासुदेव

समुद्र में लगने वाली आग – वाड़वानल

विश्व का पर्यटन करनेवाला – विश्वपर्यटक

वेतन पर काम करने वाला – वैतनिक

वह पुरुष जिसकी पत्नी साथ है – सपत्नीक

विष्णु का उपासक या विष्णु से सम्बद्ध – वैष्ण्व

विदेश में वास करने वाला – प्रवासी

दूर तक की सोंच रखने वाला – दूरदर्शी

जिसने दृढ़ प्रतिज्ञा की हो – दृढ़प्रतिज्ञ

कानून द्वारा दिया गया – विधिप्रदत्त

वर्षा का अभाव – अनावृष्टि

विश्र्वास के योग्य – विश्र्वसनीय

विद्या अध्ययन करने वाला – विद्यार्थी

लाश जलाने का स्थान – श्मसान

पति द्वारा त्यागी गई स्त्री – परित्यक्ता

पृथ्वी से निकलने वाली भयानक आग – ज्वालामुखी

आदि से अन्त तक का – आद्योपान्त

आगे की सोचने वाला – अग्रसोची

आढ़त में व्यापर करने वाला – आढ़तिया

किसी के अधिकार में आया हुआ – अधिकृत

अन्य से अलग – अनन्य

वह पुरुष जो अभिनय करता हो – अभिनेता

वह स्त्री जो अभिनय करती हो – अभिनेत्री

बालक से वृद्ध होने तक – आबालवृद्ध

बेलों आदि से घिरा हुआ सुरम्य स्थान – कुंज

बहुत सी घटनाओं का सिलसिला – घटनाक्रम

वाक्यांश : एक शब्द – 4

बरसात के चार महीने – चतुर्मास

बहुत डरने वाला व्यक्ति – डरपोक

बच्चे को जन्म देने वाली स्त्री  – प्रसूत

बहुत सी भाषाओं को बोलने वाला – बहुभाषाभाषी

भली प्रकार से सीखा हुआ – अभ्यस्त

बहुत-सी भाषाओं को जानने वाला – बहुभाषाविद

बाल्यावस्था और युवावस्था के बीच का समय – वयः सन्धि

बहुत बोलने वाला – बहुभाषी

बहुत फालतू की बातें बोलने वाला – वाचाल

छोटे बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत – लोरी

बोलने की इच्छा – विवाक्षा

जिसके माता पिता न हों – अनाथ

बहुत से रूप धारण करने वाला – बहुरूपिया

किसी का हित चाहने वाला – हितैषी

भौहों के बीच का ऊपरी भाग – भृकुटी

भूतों का ईश्वर – भूतेश

भेड़ का बच्चा – मेमना

तीनों कालों का देख सकने वाला – त्रिकालदर्शी

भूख से व्याकुल – क्षुधातुर

रचना करने वाला – रचयिता

राजनीतिज्ञों एवं राजदूतों की कला – कूटनीति

रात व संध्या के बीच का समय – गोधूलि

रोगियों का इलाज करने का स्थान – चिकित्सालय

रात को दिखाई न देनेवाला रोग – रतौंधी

राष्ट्र का प्रमुख – राष्ट्रपति

राज्य के प्रति किया जाने वाला विद्रोह – राजद्रोह

लौटकर आया हुआ – प्रत्यागत

लेखक द्वारा लिखित अपनी जीवनी – आत्मकथा

लाभ की इच्छा – लिप्सा

विधानमंडल द्वारा पारित नियम – अधिनियम

वास्तविक मूल्य से अधिक लिया जाने वाली राशि – अधिशुल्क

वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले – अध्गूढा

विद्या की देवी – सरस्वती

अपने आचार से पवित्र – आचारपूत

तत्क्षण कविता करने वाला कवि – आशुकवि

वाक्यांश : एक शब्द – 5

उत्पादन में प्राप्त वस्तु – उत्पाद

वह व्यक्ति जो हाथ उठाए हो – उध्र्वबाहु

मांस न खाने वाला – निरामिष

मांस खाने वाला – मांसाहारी

मछली के जैसी आँखों वाली स्त्री – मीनाक्षी

मोर के समान आँखों वाली स्त्री – मयूराक्षी

मीठा बोलने वाला – मधुरभाषी

मन की वृत्ति अवस्था (वृत्ति) – मनोवृत्ति

मेघों के समान नाद या गर्जना करनेवाला – मेघनाद

महीने की तीसरी तिथि – तृतीया

मूल बातों को कम शब्दों में लिखना – टिप्पणी

मछली पकड़ने व बेचने वाली जाति – धीवर

मनन करने योग्य – मननीय

माता की हत्या करनेवाला व्यक्ति – मातृहंता

मरने की इच्छा – मुमूर्षा

मुँह पर निकलने वाली फुंसियाँ – मुँहासे

महल का भीतरी भाग – अन्तःपुर

मांस आहार या भोजन करनेवाला – मांसाहारी

मिठाई बनाने व बेचने वाला – हलवाई

युद्ध में स्थिर रहने वाला – युधिष्ठिर

मागने वाला या याचना करने वाला – याचक

युद्ध के लिए निर्मित जहाज – युद्धपोत

यात्रियों के लिए धर्मार्थ बना निशुल्क विश्राम स्थल – धर्मशाला

युद्ध की इच्छा रखने वाला – युयुत्सा

सही गलत को समझने की शक्ति न होना – अविवेक

अपने अंश या भाग का कुछ दान करना – अंशदान

जिसका अनुकरण किया जा सके – अनुकरणीय

आत्मा व परमात्मा का अलग-अलग होना न माननेवाला- अद्वैतवादी

थोड़ा वेतन पाने वाला – अल्पवेतनभोगी

अध्ययन का कार्य करने वाला – अध्येता

छात्रों के रहने का स्थान – छात्रावास

छः महीने का समय – छमाही

छोटे कद का आदमी – बौना

छह कोने वाली आकृति – षट्कोण

छह छह महीने में एक बार होने वाला – षट्मासिक

छूने से फैलने वाला रोग – संक्रामक

छः मुँहों वाला – षडानन

कभी न मरने वाला – अमर

कभी बूढ़ा न होने वाला – अजर

जो पढ़ा लिखा न हो – अनपढ़ या अपढ़

वाक्यांश : एक शब्द – 6

वह बात जो जनसाधरण में लम्बे समय से चली आ रही हो – किंवदन्ती

कृष्ण पक्ष में अपने प्रेमी से मिलने आने वाली नायिका – कृष्णाभिसारिका

नायिका, जिसका पति रात भर अन्य स्त्री के पास रहकर सुबह उसके पास आता हो – खंडिता

अधिक गीतों वाला नाटक – गीतरूपक

मानव शरीर के तीन दोष वात, पित्त व कफ – त्रिदोष

गुटबन्दी या विवाद से अलग रहने वाला – तटस्थ या गुटनिरपेक्ष

जो अक्षर (पढ़ना-लिखना) जानता हो – साक्षर

जो अक्षर (पढ़ना-लिखना) न जानता हो – निरक्षर

दूसरों पर अत्याचार करने वाला – अत्याचारी

जो किसी को दिखाई न दे – अदृश्य

कभी नष्ट न होने वाला – अनश्वर

उच्च कुल में जन्म लेने वाला – कुलीन

बहुत अधिक बोलने वाला – वाचाल

जो जगत में सब जगह व्याप्त हो – सर्वव्यापी

जो मान-सम्मान के योग्य हो – माननीय

जिसका विनाश न हो सके – अविनाशी

जो किसी का पक्ष न ले – तटस्थ

जो परिचित न हो – अपरिचित

स्थिर रहने वाला – स्थावर

जो कुछ न करता हो – अकर्मण्य

वन में विचरण करने (घूमने) वाला – वनचर

इस लोक से बाहर का – अलौकिक

धन का दुरुपयोग करने वाला – अपव्ययी

जो विधि के विरुद्ध हो – अवैध

जो कानून के अनुसार हो – वैध

जिसे पढ़ा न गया हो – अपठित

वाक्यांश के लिए एकशब्द – 7

पढ़ाने (अध्यापन) का कार्य करने वाला – अध्यापक

आग(अनल) से जला या झुलसा हुआ – अनलदग्ध

अपने प्राण स्वयं लेने वाला – आत्मघाती

धन(अर्थ) से सम्बन्ध रखने वाला – आर्थिक

किसी कार्यक्रम का आयोजन करने वाला – आयोजक

आशुलिपि (शार्ट हैण्ड) का ज्ञान रखने वाला – आशुलिपिक

स्वयं की इच्छा के अनुसार कार्य करनेवाला – इच्छाचारी

आड़ के लिये पालकी या रथ को ढकनेवाला कपड़ा – ओहार

जो अपने कर्तव्यों का निर्णय न कर सके – किंकर्तव्यविमूढ़

जिसका चित्त एक जगह स्थिर हो – एकाग्रचित

लंब समय तक जीने वाला – चिरंजीवी

अन्न को पचाने वाली पेट की आग – जठराग्नि

जिस पर निर्णय न हुआ हो – अनिर्णीत

आँवला, हर्र व बहेड़ा का मिश्रण – त्रिफला

जिस पर मुकदमा चल रहा हो – अभियुक्त

अपराध संबंधी दंड के नियम निर्धारिक करने वाली पुस्तक – दण्डसंहिता

जिस पर विचार न किया गया हो – अविचारित

जिस पर कभी आक्रमण न किया गया हो – अनाक्रांत

बुरा आचरण करने वाला व्यक्ति – दुराचारी

जिस पर किसी का नियंत्रण न हो – अनियंत्रित

जिसे अधिकार दिया गया हो – अधिकृत

अपनी ही धुन में मस्त रहने वाला – झक्की

जिस पर अनुग्रह किया गया हो – अनुग्रहीत

जिस पर किसी अन्य को कोई अधिकार न हो – एकाधिकार

भूमि जिस पर कुछ पैदा न होता हो –  बंजर या ऊसर

जिस पर किसी काम का उत्तरदायित्व हो – उत्तरदायी

वाक्यांश : एक शब्द – 8

वह पुरुष जो विवाह तक अपना शील बचा के रखे – शीलवान

विवाह के पश्चात जिस स्त्री के संतान न हुई हो – वंध्या या बाँझ

जिस स्त्री का धव पति(धव) मर गया हो – विधवा

जिस पर उपकार किया गया हो – उपकृत

वह समय जब भिक्षा मिलना भी मुश्किल हो – दुर्भिक्ष

जिस पुरुष की पत्नी मर गयी हो – विधुर

जिस पर लम्बी-लम्बी रंगीन धारियाँ हों – धारीदार

कुछ बेचने के लिए जमीन पर बैठने के लिए बिछाया गया बिछौना – फड़

जिस कागज पर मानचित्र, विवरण या कोष्ठक अंकित हो – फलक

विश्वास को तोड़ देने वाला – विश्वासघाती

जिस पर विश्वास किया गया है – विश्वस्त

जिस स्त्री का पति जीवित हो – सधवा

महान आत्मा वाला – महात्मा

जिसे दंड का भय न हो – उदंड

जिसकी उपमा न दी जा सके – निरुपम

लम्बी भुजाओं वाला – दीर्घबाहु

जिसकी भुजाएं घुटनों तक लम्बी हों – आजानुबाहु

जिसकी कोई सीमा न हो – असीम

अभिनेताओं के वेश-विन्यास करने का स्थान – नेपथ्य

जिस पति की पत्नी साथ में न हो – विपत्नीक

जिसने ऋण चुका दिया हो – उऋण

जिसके समान दूसरा कोई न हो – अद्वितीय

ऊपर कहा या लिखा गया कथन – उपर्युक्त

जिसके नीचे रेखा खींचकर उसे अंकित किया गया हो – रेखांकित

वाक्यांश : एक शब्द – 9

जिसके मन में कोई कपट न हो – निष्कपट

आधे से अधिक लोगों की सम्मति – बहुमत

जिसका कोई आकार न हो – निराकार

जिसका कोई अन्त न हो – अनन्त

लम्बे उदर वाला अर्थात गणेश – लंबोदर

जिसका निवारण न किया जा सके – अनिवार्य

जिस बीमारी का इलाज न किया जा सके – असाध्य

अपने देश से विद्रोह करने वाला – देशद्रोही

जिसका मूल्य का आँकलन न किया जा सके – अमूल्य

जिसका कोई अर्थ न हो – निरर्थक

स्वयं की विवाहित पत्नी से उत्पत्र (पुत्र) – औरस

जिसका संबंध पश्चिमी देशों से हो – पाश्चात्य

जिसका जन्म न हुआ हो – अजन्मा

दस सरों वाला – दशानन या रावण

जिस बात का कोई आधार न हो – निराधार

जिसका कोई शत्रु ही न जन्मा हो – अजातशत्रु

उपनिवेश से संबंध रखने वाल – औपनिवेशिक

जिसका जन्म बाद में हुआ हो अर्थात छोटा भाई – अनुज

जिसका जन्म पहले हुआ हो अर्थात बड़ा भाई – अग्रज

इंद्रयों के माध्यम से जिसका ज्ञान न हो सके – अगोचर

जिसका कोई दूसरा उपाय न हो – अनन्योपाय

जिसे पढ़ा न जा सके – अपठ्य

महान मन वाला- महामना

जिसका आदर न किया गया हो – अनादृत

जिसका उच्चारण न किया जा सके – अनुच्चरित

अनुभव किया गया – अनुभूत

जिसका कोई घर न हो – अनिकेत

उच्च कुल में जन्मा हुआ – अभिजात

जिसका विभाजन न किया गया हो – अविभाजित

जिसका विभाजन न किया जा सके – अविभाज्य

वाक्यांश : एक शब्द – 10

जिसे जीता न जा सके – अजेय

जिसे देखकर डर(भय) लगे – डरावना, भयानक

किसी को न बतायी गई बात – गोपनीय

जिसे किसी का डर न हो – निडर

जिसका मूल नहीं है – निर्मूल

बहुत कम ज्ञान रखने वाला – अल्पज

जिसे जानना चाहिए – ज्ञातव्य

जिसे त्याग देना उचित हो – त्याज्य

क्रय की गई वस्तु – क्रीत

जिसे समझना बहुत कठिन हो – दुष्कर

जिसका पार न पाया जाए – अपार

देश से निकाल देना – निर्वासित

जिसे कोई भ्रम या सन्देह न हो – निर्भ्रन्त

जो अभी जन्मा हो – नवजात

जिसे बाहरी दुनिया का ज्ञान न हो – कुपमण्डूक

अपने हितों को चाहने वाला – स्वार्थी

जिस पर चिह्न लगाया गया हो – चिह्नित

अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला व्यक्ति – स्वयंसेवक

देश के प्रति भक्ति की भावना रखने वाला – देशभक्त

जिसकी कोई संतान न हो – निसंतान

आँखों की देखने की क्षमता घटना – दृष्टिदोष

अपने पति के ही प्रति अनन्य अनुराग रखने वाली स्त्री – पतिव्रता

पद से हटाया हुआ व्यक्ति – पदच्युत

स्वयं को पंडित माननेवाला – पंडितम्मन्य

आटा पीसने वाली स्त्री – पिसनहारी

आय से अधिक व्यर्थ खर्च करने वाला – फिजूलखर्ची

लेन-देन व आय-व्यय का लेखा करने वाला – लेखाकार

अविवाहित लड़की या जिसका कौमार्य भंग न हुआ हो – कुमारी

जिसके बारे में सूचना राजपत्र में दी गयी हो – राजपत्रित

अगहन और पूस में पड़ने वाला मौसम – हेमन्त

ऊपर आने वाली श्वांस – उच्छवास

जिसे सरलता से पढ़ा जा सके – सुपाठ्य

ऊपर की ओर जाने वाला – ऊर्ध्वगामी

ऊपरी दिखावे मात्र के लिए होने वाला कार्य – औपचारिक

वाक्यांश : एक शब्द – 11

मोक्ष की कामना करने वाला – मुमुक्षु

जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएं – रोमांचक

जिसे सताया गया हो – दलित

जहाँ लोगों का मिलन हो – सम्मेलन

नदियों का मिलन स्थल – संगम

जीवन भर – आजन्म

जहाँ जाना संभव न हो – अगम

जहाँ खाना मुफ्त मिलता है – सदाव्रत

याद रखने योग्य – स्मरणीय

जो किसी एक के पक्ष में न हो – निष्पक्ष

जल में चलने वाला यान – जलयान

लोहे की तरह बलिष्ठ पुरुष – लौहपुरुष

जो सबके आगे रहता हो – अग्रणी

जो खाली न जाए – अचूक

छूने योग्य न हो – अछूत

अब तक छुआ न गया हो – अछूता

जिसे न जाना गया हो – अज्ञात

अपनी बात से न टलने वाल – अटल

जो अपनी जगह से डिगे न – अडिग

सबके मन की जानने वाल – अंतर्यामी

बीता हुआ समय – अतीत

जिसे दबाया न जा सके – अदम्य

परीक्षा में असफल होना – अनुत्तीर्ण

जो पूरा न हो – अपूर्ण

किसी की ओर मुँह किये हुए हो – अभिमुख

काव्य, संगीत आदि का रस न लेने वाला – अरसिक

जो संविधान के विरुद्ध हो – असंवैधानिक

जो पहले कभी न हुआ हो – अभूतपूर्व

धरती फाड़कर जन्म लेने वाल – उदभिज

उपजाऊ भूमि – उर्वरा

दिन में एक बार भोजन करने वाला – एकाहारी

जो अपनी इच्छा पर निर्भर हो – ऐच्छिक

कानों को कटु लगने वाला – कर्णकटु

कठोर बोलने वाल – कटुभाषी

काम से जी चुराने वाला – कामचोर

कठिनाइयों से पचने वाल – गरिष्ठ/गुरुपक

वाक्यांश : एक शब्द – 12

जो चर्चा का विषय हो – चर्चित

जो दर्शनशास्त्र का ज्ञाता हो – दार्शनिक

जिसे पाना मुश्किल हो – दुष्प्राप्य

हर काम को टालने वाला – दीर्घसूत्री

जो कामना रहित हो – निष्काम

जो चिन्ता से रहित हो – निश्चिंत

उत्तर देने में असमर्थ हो जाना – निरुत्तर

सदा से चलता आ रहा हो – अनवरत

आगे की न सोचने वाला – अदूरदर्शी

जिसे दिया न जा सके – अदेय

जो मानव के समान न हो – अमानुषिक

जिसे पहले कभी नह सुना गया हो – अश्रुतपूर्व

जो जन्म लेते ही गिर या मर गया हो – आदण्डपात

जहाँ तक सधा जा सके – यथासाध्य

जहाँ औषधि दानस्वरूप मिलती है – दातव्य, औषधालय

जीने की इच्छा – जिजीविषा

जल में रहने वाले जीव जन्तु – जलचर

जहाँ तक हो सके – यथासंभव

जान से मारने की इच्छा – जिघांसा

जहां न जाया जा सके – अगम्य

जीतने की इच्छा – जिगीषा

जेठ का पुत्र – जेठौत

जन्म से सौ वर्ष का समय – जन्मशती

जमी हुई गाढ़ी चीज की मोटी तह – थक्का

जिसकी गर्दन सुंदर हो – सुग्रीव

जैसा चाहिए वैसा – यथोचित

युद्ध की कामना रखने वाला – युयुत्सु

यथार्थ (सच) कहनेवाला – यथार्थवादी

यात्रा करनेवाला – यात्री

नृत्य करने वाला पुरुष – नर्तक

नृत्य करने वाली स्त्री – नर्तकी

जिसने किसी विषय में मन लगा लिया हो – दत्तचित

जो गुरु से दीक्षा ले चुका हो – दीक्षित

जिसको प्राप्त करना बहुत कठिन हो – दुर्लभ

मृत्यु को जीत लेने वाला – मृत्युंजय

वाक्यांश : एक शब्द – 13

जिसको लाँघना कठिन हो – दुर्लंघ्य

जिसे रोकना या निवारण करना कठिन हो – दुर्निवार

जिसमे धैर्य न हो – अधीर

सहन शक्ति वाला – सहिष्णु

रस से युक्त – सरस

रस से रहित – नीरस

जिसमे दया न हो – निर्दय

मल, मैल या गंदगी से युक्त – मलिन

जिसमे शक्ति न हो – अशक्त

सामर्थ्य से हीन – असमर्थ

जिसमें कोई दोष न हो – निर्दोष

हानि या अनर्थ के भय से मुक्त – निरापद

मल (गंदगी) से रहित मन वाला – निर्मल

जिसमें तेज नहीं है – निस्तेज

किसी प्रकार का विकार से युक्त – विकृत

वह हँसी जिससे अट्टालिका तक हिल जाय – अट्टहास

नीचे लिखा गया – निम्नलिखित

दृष्टि के क्षेत्र से परे – परोक्ष

दूसरों का हित चाहने वाला – परमार्थी

अपने पथ से भटका हुआ – पथभ्रष्ट

इसे भी पढ़ें  शुद्ध अशुद्ध वाक्य

दूसरों पर उपकार करने वाला – परोपकारी

पृथ्वी से सम्बन्ध रखने वाला – पार्थिव

पिंड से जन्मा हुआ – पिंडज

बार-बार कही जाने वाली उक्ति – पुनरुक्ति

किसी दूसरे के स्थान पर कार्य करने वाला – प्रतिनिधि

शीघ्रता से उक्ति सोंच लेने वाला – प्रत्युत्पन्नमति

प्रणाम करने योग्य – प्रणम्य

मुकदमे का प्रतिवाद करने वाला – प्रतिवादी

पहरा देने वाला – प्रहरी

पूछने योग्य – प्रष्टव्य

प्रिय बोलने वाला व्यक्ति – प्रियवादी

दूसरे के अधीन रहने वाला – पराधीन

प्रशंसा के योग्य – प्रशंसनीय

अपनी मातृभूमि छोड़कर विदेश में रहने वाला – प्रवासी

वाक्यांश : एक शब्द – 14

केवल फल खाकर जीवन का निर्वाह करने वाला – फलाहारी

बुद्धि द्वारा जाना जाने वाला – बुद्धिजीवी

जो भाग्य का धनी हो – भाग्यवान

भू धारण करने वाला – भूधर

पृथ्वी के गर्भ की जानकारी रखने वाला – भूगर्भशास्त्री

जो पूर्व में था या हुआ पर अभी नही है – भूतपूर्व

जो मछली का आहार करता है – मत्स्याहारी

एक स्थान पर टिककर न रहने वाला – यायावर

कार्यक्रम के आयोजन का मंच – रंगमंच

जो रथ पर सवार होकर युद्ध करने में निपुण हो – रथी

जो राजनीति में निपुण हो – राजनीतिज्ञ

भूमि का हिसाब किताब रखने वाला – लेखपाल

वर्णन के बाहर हो – वर्णनातीत

पूर्ण रूप से बहरा – वज्रबधिर

मुकदमा दायर करने वाला – वादी/मुद्दई

किसी वस्तु को वहन करने वाला – वाहक

अपने धर्म के विपरीत आचरण करने वाला – विधर्मी

विश्व भर का बंधु है – विश्वबंधु

विषयों में आसक्त्त होने वाला – विषयासक्त

व्याख्या करने वाला – व्याख्याता

शक्ति का उपासक – शाक्त

तेज चलने वाला – शीघ्रगामी

संगीत का ज्ञान रखने वाला – संगीतज्ञ

जिसके पार देखा जा सके – पारदर्शी

सबको एकसमान देखने वाला – समदर्शी

जो किसी सभा का सदस्य हो – सभासद

जो सबको प्यारा है – सर्वप्रिय

नाटक का संचालन करने वाला – सूत्रधार

जिसे आसानी से समझा जा सके – सुबोध

सभी प्रकार की शक्तियों का स्वामी – सर्वशक्तिमान

जो स्मरण करने योग्य है – स्मरणीय

सत्री के समान हो – स्त्रैण

जिसके आने की तिथि का पता न हो – अतिथि

जिसके पार न देखा जा सके – आपारदर्शी

वाक्यांश : एक शब्द – 15

चार पैरों वाला – चतुष्पद

जिसके भीतर का तापमान समान रहे – वातानुकूलित

जिसके बारे में उल्लेख करना आवश्यक हो – उल्लेखनीय

करोड़ों रुपयों का मालिक – करोड़पति

जिसके हृदय में ममता न हो – निर्मम

जिसके हृदय में दया न हो – निर्दय

लम्बे बिखरे बाल वाला – झबरा

जिसके बिना काम न चल सके – अपरिहार्य

सूप के जैसे नाखूनों वाली – शूर्पणखा

जिस वस्तु के विषय में विवाद हो – विवादास्पद

जिसके बारे में मतभेद न हो – निर्विवाद

जो बल से हीन हो – निर्बल

जिसके हृदय में पाप न हो – निष्पाप

जिसके पास कोई रोजगार न हो – बेरोजगार

सुंदर आँखों वाली स्त्री – सुलोचना

जिसके पास कुछ भी न हो – अकिंचन

जीवन भर का समय – आजीवन

जीतने की इच्छा – जिगीषा

जारी किया गया आधिकारिक आदेश – अध्यादेश

जल में जन्म लेने वाला – जलज

झूठ बोलने वाला या मिथ्याभाषी – झूठा

झीं-झीं की तेज आवाज निकालने वाला कीड़ा – झींगुर

तत्त्त्तव को जानने वाला – तत्त्त्तवज्ञ

तीन कालों की बात जानने वाला – त्रिकालज्ञ

तपस्या करने वाला – तपस्वी

जिसकी बुद्धि कुश की नोक के समान तेज हो – कुशाग्रबुद्धि

तीनों लोकों का स्वामी – त्रिलोकी

तीन कालों को देखने वाला – त्रिकालदर्शी

तर्क करने के बाद जिसे माना गया हो – तर्कसम्मत

तीन नदियों का संगम – त्रिवेणी

तीन लोको का समूह – त्रिलोक

तैरने की इच्छा – तितीर्षा

उपन्यास से संबंध रखने वाला – औपन्यासिक

जिस बात का खण्डन न हो सके – अकाट्य

बिना शुल्क लिए – निःशुल्क

वाक्यांश : एक शब्द – 16

जिसका कोई आकार न हो – निराकार

जिसको कोई भय न हो – निर्भय

छोटी जाति (अन्त्य) में जन्म लेने वाला – अन्त्यज

जिसका कोई आश्रय न हो – निराश्रय

जिसका कोई अंग बेकार हो – विकलांग

अच्छे आचार वाला – सदाचारी

जिसका कोई आकार हो – साकार

जिसकी थाह न ली जा सके – अथाह

जो हर जगह से बदनाम हो – कुख्यात

जिसको टाला न जा सके – अटल

दूसरों की बातों में दखल देना – हस्तक्षेप

जिस वस्तु का कोई हिस्सा टूटकर अलग हो गया हो – खंडित

जिसकी उम्मीद की गई हो – अपेक्षित

तीन वेदों को जानने वाला – त्रिवेदी

जिसकी परिभाषा न दी गई हो – अपरिभाषित

जिसकी घोषणा की गयी हो – घोषित

तीन माह में एक बार होने वाला – त्रैमासिक

हृदय से होने वाला – हार्दिक

जिसकी धर्म में निष्ठा हो – धर्मनिष्ठ

दूसरों में दोष खोजने वाला – छिद्रान्वेसी

दूसरे के पीछे चलने वाला – अनुचर

दो बार जन्म लेनेवाला – द्विज

दिन पर दिन – दिनानुदिन

द्रुपद की पुत्री – द्रौपदी

पांचाल देश की कन्या – पांचाली

जंगल में लगने वाली आग – दावानल

दोपहर से पहले का समय – पूर्वाह्न

दोपहर के बाद का समय – अपराह्न

देश के लिए प्राणों का बलिदान देने वाला – शहीद

वाक्यांश : एक शब्द – 17

फर्श पर रंगोली बनाने की कला – अल्पना

दूसरे के लिए स्वयं को संकट में डालना – आत्मोत्सर्ग

दूसरों की उन्नति देखकर परेशान होना – ईर्ष्या

दस साल का समय – दशक

देने की इच्छा – दित्सा

दिन में अपने प्रिय से मिलने जाने वाली नायिका – दिवाभिसारिका

दशरथ का पुत्र – दशरथि

देखने की इच्छा – दिदृक्ष

दण्ड दिये जाने योग्य – दण्डनीय

दो भाषायें बोलने वाला – द्विभाषी

पूजा में प्रयुक्त दही, घी, जल, चीनी, शहद का मिश्रण – मधुपर्क

भौतिक, दैहिक, दैविक ताप या कष्ट – त्रिताप

दीवार पर बने हुए चित्र – भित्तिचित्र

दूसरे के हाथ में गया हुआ – हस्तान्तरित

पृथ्वी-आकाश के बीच का स्थान – अंतरिक्ष

उच्च न्यायालय का न्यायाधीश – न्यायमूर्ति

उपकार के बदले किया गया उपकार – प्रत्युपकार

उसी समय की घटना का कार्य – तत्कालीन

वेदों की सार्थकता में विश्वास रखने वाला – आस्तिक

ईश्वर में आस्था रखने वाला – आस्तिक

ईश्वर में विश्वास न रखने वाला – नास्तिक

इतिहास का ज्ञान रखने वाला – इतिहासज्ञ

धन के देवता – कुबेर

धर्म के अनुसार कार्य करने वाला – धर्मात्मा

ध्यान करने योग्य या लक्ष्य – ध्येय

धर्म या शास्त्र के विरुद्ध किया गया कार्य – अधर्म

नापाक इरादे से की जाने वाली मन्त्रणा या साजिश – दुरभिसन्धि

जो खाने याग्य न हो – अखाद्य

अभी-अभी जन्म लेने वाला – नवजात

न टूटने वाला – अटूट

वाक्यांश : एक शब्द – 18

नीचे की ओर मुख किये हुए – अधोमुख

नीचे की ओर लाना या खींचना – अपकर्ष

नाक से खून बहने वाला रोग – नकसीर

नख से शिखा तक के सब अंग – नखशिख

सर से पैर तक – अपादमस्तक

नष्ट होने वाली वस्तु – नश्वर

नया उदित होने वाला – नवोदित

नदी से सींचा जानेवाला प्रदेश – नदीमातृक

नया नया आया हुआ – नवागन्तुक

नगर में रहने वाला – नागरिक

रात में विचरण करने वाला – निशाचर

नए युग का निर्माण करने वाला – युगनिर्माता

न ज्यादा टंडा न ज्यादा गर्म – समशीतोष्ण

न हो सकने वाला कार्य – असंभव

जो निन्दा करने योग्य हो – निन्दनीय

न्याय करने का अधिकारी – न्यायाधीश

टाइप करने की कला – टंकण

ठोक पीटकर वर्तन बनाने वाला – ठठेरा

ठूस ठूस कर भरा हुआ – ठसाठस

ठेका लेनेवाला व्यक्ति – ठीकेदार

स्वयं पैदा हुआ हो – स्वयंभू

जो शरण में आया हो – शरणागत

लम्बे समय तक ठहरने वाल – चिरस्थायी

कभी नष्ट न होने वाल – अनश्वर

जो नहीं हो सकता – असंभव

जिसे किया जा सके – संभव

पहरा देने वाला – प्रहरी

जिसे गिना न जा सके – अगणित

जन्म से ही अन्धा – जन्मांध

जो हर जगह व्याप्त है – सर्वव्यापक

कविता करने वाली स्त्री – कवयित्री

विज्ञान के क्षेत्र का ज्ञान रखने वाला – वैज्ञानिक

जो देखने में प्रिय लगता हो – प्रियदर्शी

मन को हर लेने वाला – मनोहर

बीन बजाक सांप का खेल दिखाने वाला – सँपेरा

वाक्यांश : एक शब्द – 19

पीने योग्य पदार्थ – पेय

अभिनय करने वाला पुरुष – अभिनेता

आगे की सोंचने वाला – अग्रशोची

भूमि के अंदर की भौतिक जानकारी रखने वाल – भूगर्भवेत्ता

जो कर्त्तव्य से मुक्त हो चुका हो – कर्त्तव्यच्युत

वह स्त्री जो सूर्य को भी न देखे – असूर्यम्पाश्या

गोड़े की सबारी करने वाला – अश्र्वारोही

जो सरों में जन्मता है – सरसिज

मुकदमा लड़ने वाला – मुकदमेबाज

जो वचन से परे हो – वचनातीत

स्त्री के वशीभूत या स्त्री के स्वभाव वाला- स्त्रैण

द्वार की रक्षा करने वाला – द्वारपाल

शास्त्र जानने वाला – शास्त्रज्ञ

जो राजगद्दी का अधिकारी हो – युवराज

डाका डालने वाला – डकैत

ढिंढोरा पीटने वाला – ढिंढोरिया

सिक्के ढालने का काम – ढलाई

ढोंग रचनेवाला – ढोंगी

पंद्रह दिन में एक बार होने वाला – पाक्षिक

पुत्र की पत्नी – पुत्रवधू

पुत्र का पुत्र – पौत्र

पुत्री का पुत्र – दौहित्र

पौत्र का पुत्र – प्रपौत्र

हर रोज होने वाला – प्रतिदिन

रास्ता दिखाने वाला – पथप्रदर्शक

प्रिय बोलने वाली स्त्री – प्रियंवदा

पूछने योग्य – प्रष्टव्य

पत्तों की बनी हुई कुटिया – पर्णकुटी

पंक्ति में सबसे आगे खड़ा होने वाला – अग्रसर

जिसने इन्द्रियों को जीत लिया हो – जितेन्द्रिय

जो इन्द्रियों की पहुँच से बाहर हो – अतीन्द्रिय

सदा प्रसन्न रहने वाली अथवा कलाप्रेमी नायक – धीरललित

शासकीय अधिकारियों का शासन – नौकरशाही

शरीर के एक पार्श्व का लकवा – पक्षाघात

शक्ति के अनुसार – यथाशक्ति

वाक्यांश : एक शब्द – 20

वह वक्यव्य जो स्पष्टीकरण के लिए दिया गया हो – विवृति

सौ साल का समय – शताब्दी

शत्रुओं की हत्या करने वाला – शत्रुघ्न

सौ में सौ अर्थात् पूर्ण रूप से – शतप्रतिशत

सोने (शयन) का कमरा (आगार) – शयनागार

जो शरण में आया हो – शरणागत

सदैव रहने वाला – शाश्वत

जो सिर पर धारण करने योग्य हो – शिरोधार्य

संगीत के छः राग – षटराग

सोलह साल की लड़की – षोडशी

सड़ी हुई वस्तु से आने वाली गन्ध – सड़ांध

सहन करने की क्षमता रखने वाला – सहनशील

जिसने सबको जीत लिया हो – सर्वजीत

सब कुछ खा जाने वाला – सर्वभक्षी

सत्य के लिए किया गया आग्रह – सत्याग्रह

समान वय (आयु) वाला – समवयस्क

एक ही उदर से जन्म लेने वाला – सहोदर

सभी लोगों से सम्बन्ध रखने वाला – सार्वजनिक

सरस्वती का भक्त या सरस्वती से संबद्ध हो – सारस्वत

सभी कालों में होनेवाला – सार्वकालिक

सब देशों से सम्बद्ध हो – सार्वदेशिक

जो पूरी पृथ्वी से संबंधित हो – सार्वभौमिक

साहित्य से सम्बन्ध रखने वाला – साहित्यिक

शेर का छोटा बच्चा – शावक

इतिहास से सम्बन्धित – ऐतिहासिक

जिसने इन्द्रियों को वश में कर लिया हो – इन्द्रियजित

इंद्रियों पर किया जानेवाला वश – इंद्रियाविग्रह

इस लोक से सम्बन्ध रखने वाला – ऐहिक

इन्द्रजाल करने वाला – ऐन्द्रजालिक

जो इंद्रियों से संबंधित हो – ऐंद्रिक

वाक्यांश : एक शब्द – 21

इस लोक से संबंध रखने वाला – ऐहलौकिक

एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया – स्थानान्तरित

एक ही बात को एक भाषा से दूसरी भाषा में बदलना – अनुवाद

मरने पर ही खत्म होने वाला व्रत – आमरणव्रत

वह ग्रहण जिसमें सूर्य या चन्द्रमा का पूरा बिम्ब ढक जाय – खग्रास

एक ही वर्तमान समय में – समसामयिक

जिसका भीतरी भाग खाली हो – खोखला

ऐसा तर्क जो देखने में तो ठीक लगे, परंतु हो न – तर्काभास

एक व्यक्ति द्वारा चलाया जाने वाला शासन – तानाशाही

कम बोलने वाला व्यक्ति – मितभाषी

एक राजनीतिक दल को छोड़कर दूसरे दल में शामिल होने वाला – दलबदलू

एक देश से माल दूसरे देश में जाने की क्रिया- निर्यात

ऐतिहासिक युग के पहले का – प्रागैतिहासिक

एक महीने में एक बार होने वाला – मासिक

एक ही जाति का – सजातीय

किसी पद चुने जाने का आशा रखने वाला – प्रत्याशी

एक ही समय में होने वाले – समकालीन

एक ही समय में वर्तमान में – समसामयिक

सप्ताह में एक बार होने वाला – साप्ताहिक

कीर्ति प्राप्त करने वाला पुरुष – यशस्वी

वह व्यक्ति जो कम खर्च करता हो – मितव्ययी

कम जानने वाला – अल्पज्ञ

कठिनाई से समझने योग्य – दुर्बोध

जो कल्पना से परे हो – कल्पनातीत

किसी की हँसी या मजाक उड़ाना – उपहास

कुछ दिनों तक अपना काम करने वाली वस्तु – टिकाऊ

किसी बात को मूल से अत्यधिक बढ़ा चढ़ाकर कहना – अतिशयोक्ति

कठिनाई से प्राप्त होने वाली वस्तु – दुर्लभ

किसी विषय को विशेष रूप से जानने वाला – विशेषज्ञ

किसी काम में दूसरे से आगे बढ़ने की इच्छा – स्पर्द्धा

वाक्यांश : एक शब्द – 22

जो क्रम के अनुसार हो – यथाक्रम

कार्य करनेवाला – कार्यकर्त्ता

जो करने योग्य हो – करणीय, कर्तव्य

किसी कार्य के लिए दी जाने वाली सहायता राशि – अनुदान

वह कथा जो किसी अन्य कथा के अंतर्गत आती है – अन्तःकथा

किसी पक्ष के समर्थन में अपनी बात रखने वाला – अधिवक्ता

अधीनस्थों के कार्यों पर निगरानी रखने वाला अधिकारी – अधीक्षक

किसी सभा, संस्था व संगठन का प्रमुख व्यक्ति – अध्यक्ष

किसी मत या प्रस्ताव का समर्थन करना – अनुमोदन

जो घास छीलता हो – घसियारा

किसी कार्य में निपुण होने के लिए उस कार्य को बार – बार करना – अभ्यास

किसी वस्तु का भीतरी भाग – अभ्यन्तर

गोद लिया हुआ – दत्तक

किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा – अभीप्सा

किसी प्राणी को न मारना – अहिंसा

खेलने का मैदान – क्रीड़ास्थल

किसी बात पर बार – बार जोर देकर कहना – आग्रह

किसी अवधि से संबंधित – आवधिक

दूसरों के उपकार को न मानने वाला – कृतघ्न

किसी क्षेत्र के वे निवासी जो पहले से वहाँ वास करते हों – आदिवासी

किसी चीज या बात की इच्छा रखनेवाला – इच्छुक

बहुत सी घटनाओं का कालक्रम से किया गया वर्णन(वृत्त) – इतिवृत

किसी नई चीज को पहली बार बनाना – अविष्कार

वाक्यांश : एक शब्द – 23

किसी के बाद उसकी संपत्ति का मालिक – उत्तराधिकारी

एक पक्ष से संबंधित – एकपक्षीय

किसी की कृपा से पूर्ण रूप से संतुष्ट होना – कृतार्थ

कारागार से संबंध रखने वाला – कारागारिक

किसी समूह व संगठन के लिए कार्य करने वाला – कार्यकर्ता

किसी निश्चित कार्य हेतु बनायी गयी समिति – कार्यसमिति

क्रम के अनुसार – क्रमानुसार

किसी विचार/निर्णय को साकार करना – कार्यान्वयन

कुंती का पुत्र – कौंतेय

किसी के घर की तलाशी लेना – खानातलाशी

किसी के इर्द-गिर्द घेरा डालकर उसे घेर लेना – घेराबन्दी

विपदा में चीखना चिल्लाना – चीत्कार

किसी को सावधान करने के लिए कही जाने वाली बात – चेतावनी

किसी व्यक्ति अथवा काम में दोष निकालना – छिद्रान्वेषण

कर्मचारियों आदि को छाँटकर चुनना – छँटनी

किसी बात को जानने की इच्छा – जिज्ञासा

कष्टों, काँटों या समस्याओं से भरा हुआ – कंटकाकीर्ण

किसी के पूरे जीवन के कार्यों का विवरण – जीवनचरित

किसी ग्रंथ, पुस्तक व रचना की टीका करने वाला व्यक्ति – टीकाकार

किराए पर चलनेवाली मोटर गाड़ी – टैक्सी

शर्तों पर काम के लिए रखा गया – संविदा

किसी एक पक्ष का समर्थन न करने वाला – तटस्थ

किसी के पास रखी दूसरे की वस्तु – धरोहर

कपड़ा सिलने का व्यवसाय करने वाला – दर्जी

किसी आरोप के उत्तर में लगाया जाने वाला आरोप – प्रत्यारोप

वाक्यांश : एक शब्द – 24

किसी टूटी फूटी वस्तु को फिर से बनाना – पुनर्निर्माण

देवता पर चढ़ाने के लिए मारा जाने वाला पशु – बलि

किसी पद पर पहले रह चुका हो – भूतपूर्व

खाने की इच्छा या भूख – बुभुक्षा

किसी बात का गूढ़ रहस्य जानने वाला व्यक्ति – मर्मज्ञ

किसी मत को मानने वाला व्यक्ति – मतानुयायी

कम खर्च करने वाला – मितव्ययी

खाने के बाद बचा हुआ जूठा भोजन – उच्छिष्ट

किसी पात्र आदि के अन्दर का स्थान जिसमें कोई चीज आ सके – आयतन

खाने योग्य पदार्थ – खाद्य

खून (रक्त) से रँगा हुआ – रक्तरंजित

किसी पद या सेवा से मुक्त होने का पत्र – त्यागपत्र

गिरा हुआ व्यक्ति – पतित

घर(गृह) बसाकर रहनेवाला(स्थित) व्यक्ति – गृहस्थ

गाँव में रहने वाला – ग्रामीण

किसी वस्तु का चौथाई भाग – चतुर्थांश

गोपियों को घेरा बनाकर नाचने की क्रिया – रास

गुरु के पास रहकर ज्ञान पाने वाला विद्यार्थी – अन्तेवासी

किसी के गुण दोषों की विवेचना करने वाला – आलोचक

गणित विषय की अच्छी जानकारी रखने वाला – गणितज्ञ

गंगा का पुत्र – गांगेय

घूस या रिश्वत लेने वाला – घूसखोर/रिश्वतखोर

घुलने योग्य पदार्थ – घुलनशील

किसी व्यक्ति मत, या सिद्धान्त का समर्थन करने वाला व्यक्ति – अनुयायी

घृणा करने योग्य – घृणास्पद

घूम फिरकर सामान बेचने वाला – फेरीवाला

चार वेदों का ज्ञान रखने वाला – चतुर्वेदी

चार राहों वाला स्थान – चौराहा

चूहे फँसाने का पिंजड़ा – चूहेदान

चारों ओर से जल से घिरी भूमि – टापू

वाक्यांश : एक शब्द – 25

चुंगी शुल्क दिये बिना लाया गया माल – तस्कर

जानवरों को बाँधने का स्थान – सार

जिसके चार मुख हों (जैसे- ब्रह्मा) – चतुरानन

चिंता में डूबा हुआ व्यक्ति – चिंतित

चुनाव में मत देने की क्रिया – मतदान

छिपे वेश में रहने वाला – छद्मवेश

व्याकरण का ज्ञान रखने वाला – वैयाकरण

सब कुछ जानने वाला – सर्वज्ञ

सौतेली माता – विमाता

सुख देनेवाला – सुखद

साहित्य से सम्बंधित – साहित्यिक

सबसे अधिक प्रिय – प्रियतम

सुनने योग्य – श्रवणीय

शिव का उपासक या शिव से सम्बद्ध – शैव

शक्ति का उपासक या शक्ति से सम्बंध रखने वाला – शाक्त

समाचार पत्र का मुख्य लेख –  अग्रलेख

सर्वाधिकार अधिकार रखने वाला शासक, प्रशासक या अधिकारी – अधिनायक

सरकार द्वारा प्रकाशित या सरकारी बजट में छपी सूचना – अधिसूचना

जनता (लोक) में प्रिय – लोकप्रिय

आवश्यकता से अधिक का संचय न करना – अपरिग्रह

सरकार द्वारा दूसरे देश की तुलना में अपने देश की मुद्रा का मूल्य कम कर देना – अवमूल्यन

सीमा का उल्लंघन करना – अतिक्रमण

हिंसा व क्रूरता से उत्पत्र स्थिति – आतंक

किसी मत को प्रवर्तित करने वाला पहला व्यक्ति – आदिप्रवर्तक

सेतुबंध रामेश्वरम से हिमालय तक – आसेतुहिमालय

सूर्य जिस पर्वत के पीछे निकलता है – उदयाचल

सूर्योदय से पहले का समय – उषाकाल

बहुत से देशों की खेल प्रतियोगितायें – ओलम्पिक

वाक्यांश : एक शब्द – 26

सेना के रहने का स्थान – छावनी

छिपकर अचानक हमला करने वाला – छापामार

सिक्के ढालने का कारखाना – टकसाल

जो महासागरों को जोड़ने वाली जल संरचना – डमरूमध्य

सत्व, रज, तम – त्रिगुण

मृत्युलोक, पाताललोक, व स्वर्गलोक – त्रिलोक/त्रिभुवन

मन्द गति से चलने वाली शीतल व सुगन्धित वायु – त्रिविधवायु

स्त्री-पुरुष का जोड़ा या पति-पत्नी का जोड़ा – दम्पती

सुन्दर हृदय वाला व्यक्ति – सुहृदय

पसीने (स्वेद) से उत्पन्न होने वाला – स्वेदज

स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद का समय – स्वातन्त्र्योत्तर

समय से संबंधित – सामयिक

तेजी से चलने वाला – द्रुतगामी

सोने (शयन करने) की इच्छा – सुषुप्सा

हाथी को हाँकने का कील लगा हुआ डंडा – अंकुश

हिंसा करने वाला – हिंसक

किसी का हित चाहने वाला – हितैषी

सदा सत्य बोलने वाला – सत्यवादी

हवा में मिली हुई धूल या भाप के कारण होने वाला अँधकार – धुन्ध

जो हाथ से लिखा गया हो – हस्तलिखित

हृदय को विदीर्ण करने वाला दृश्य या बात – हृदयविदारक

हंस की तरह सुंदर चाल में चलने वाली स्त्री – हंसगामिनी

किसी की हत्या करने वाला – हत्यारा

हिन्द में बोली जाने वाली भाषा – हिन्दी

जो क्षमा पाने योग्य हो – क्षम्य

क्षण भर में नष्ट (भंग) होनेवाला – क्षणभंगुर

जो क्षुधा से आतुर हो – क्षुधातुर

ऋषियों के रहने का स्थान – आश्रम

ऋण के रूप में दी जाने वाली आर्थिक सहायता – तकावी

ज्ञान देने वाली – ज्ञानदा

वाक्यांश के लिए एक शब्द संबंधी प्रश्न उत्तर

प्रश्न – ‘जिसकी थाह न ली जा सके’ के लिए कौनसा शब्द प्रयोग होगा ?

उत्तर – अथाह

प्रश्न – ‘जिसे देखा न जा सके’ के लिए कौनसा शब्द प्रयोग किया जाएगा ?

उत्तर – अदृश्य

प्रश्न – ‘जिसकी कल्पना न की जा सके’ के लिए कौनसा शब्द प्रयोग किया जाएगा ?

उत्तर – अकल्पनीय

प्रश्न – ‘जिसकी कोई उपमा न दी जा सके’ के लिए प्रयुक्त शब्द कौनसा है ?

उत्तर – अनुपम

प्रश्न – ‘पहले जन्म लेने वाले’ के लिए किस शब्द का प्रयोग होगा ?

उत्तर – अग्रज।

प्रश्न – ‘बाद में जन्म लेने वाला’ अर्थात छोटा भाई ?

उत्तर – अनुज

प्रश्न – ‘जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हुआ हो’ उसके लिए कौसना शब्द प्रयुक्त होगा ?

उत्तर – अनुत्तीर्ण

प्रश्न – ‘जिसमें कोई भी विकार न हो’ उसे क्या कहेंगे ?

उत्तर – अविकारी

प्रश्न – ‘जिसके अंदर धैर्य न हो’ उसे क्या कहेंगे ?

उत्तर – अधीर

प्रश्न – ‘जो कानूनी रूप से मान्य न हो या कानून के विरुद्ध हो’ उसे क्या कहेंगे ?

उत्तर – अवैध

प्रश्न – ‘उद्योग से संबंधित’ को क्या कहेंगे ?

उत्तर – औद्योगिक

प्रश्न – ‘किसी के उपकार को न मानने वाला’ क्या कहलाता है ?

उत्तर – कृतघ्न

प्रश्न – ‘कविता रचने वाला पुरुष’ क्या कहलाता है ?

उत्तर – कवि

प्रश्न – ‘कविता रचने वाली स्त्री’ क्या कहलाती है ?

उत्तर – कवयित्री

प्रश्न – ‘लोगों के बीच चली आ रहीं सुनी सुनाई बातें’ क्या कहलाती हैं ?

उत्तर -किंवदंती

प्रश्न – ‘अच्छे कुल में जन्मा व्यक्ति’ क्या कहलाता है ?

उत्तर – कुलीन

राजस्थान सामान्य ज्ञान

(Visited 25,353 times, 1 visits today)

One thought on “वाक्यांश के लिए एक शब्द”

  1. 1. ‘जो अपने सामर्थ्य से अधिक साहस दिखलाए ‘उसे क्या कहेगें
    क. वीर
    ख. दुस्साहसी
    2.’जो आंखों के सामने उपस्थित न हो’ के लिए ठीक शब्द क्या है?
    क.अप्रत्यक्ष
    ख. दुरस्थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!