रसायन विज्ञान प्रश्न उत्तर

रसायन विज्ञान प्रश्न उत्तर

प्रश्न – रसायन विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है ?

उत्तर – लेवायसियर

प्रश्न – Chemistry शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है ?

उत्तर – Chemea

प्रश्न – रसायन विज्ञान के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?

उत्तर – केमिटेकिंग (chemeteching)

प्रश्न – सामान्यतः पदार्थ कितनी अवस्थाओं में पाए जाते हैं ?

उत्तर – तीन (ठोस, गैस, द्रव)

प्रश्न – पदार्थों की चौथी अवस्था कौनसी है ?

उत्तर – प्लाज्मा

प्रश्न – पदार्थों की पांचवीं अवस्था कौनसी है ?

उत्तर – बोस-आइंस्टाइन कंडनसेट

प्रश्न – पदार्थ की वह भौतिक अवस्था जिसका आकार व आयतन निश्चित हो –

उत्तर – ठोस

प्रश्न – पदार्थ की वह भौतिक अवस्था जिसका आयतन निश्चित किंतु आकार अनिश्चित हो –

उत्तर – द्रव

प्रश्न – पदार्थ की वह भौतिक अवस्था जिसका आयतन व आकार दोनो अनिश्चित हों –

उत्तर – गैस

प्रश्न – किसी पदार्थ की भौतिक अवस्था को कैसे बदला जा सकता है ?

उत्तर – ताप व दाब में परिवर्तन कर

प्रश्न – कौनसा पदार्थ तीनों भौतिक अवस्थाओं में पाया जाता है ?

उत्तर – जल

प्रश्न – पदार्थ के परमाण्विक सिद्धांत सबसे पहले किसने प्रस्तावित किया ?

उत्तर – जॉन डाल्टन

प्रश्न – परमाणु के आधारभूत अवयव कौनसे हैं ?

उत्तर – प्रोटॉन, न्यूट्रॉन, इलेक्ट्रॉन

प्रश्न – द्रव्यमान संख्या क्या है ?

उत्तर – प्रोटॉन और न्यूट्रॉन का योग

प्रश्न – न्यूट्रॉन, प्रोटॉन, व इलेक्ट्रान में से क्या न्यूक्लिऑन नहीं है ?

उत्तर – इलेक्ट्रॉन

प्रश्न – न्यूट्रॉन की खोज किसने की ?

उत्तर – चैडविक

प्रश्न – कण बोसान का संबंध किससे है ?

उत्तर – जे. सी. बोस

प्रश्न – एक परमाणु के नाभिक में कौन-कौन से कण विद्यमान रहते हैं ?

उत्तर – प्रोटॉन व न्यूट्रॉन

प्रश्न – किसी तत्व का परमाणु क्रमांक क्या है ?

उत्तर – उसमें उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या

प्रश्न – कणीय तरंग की द्विप्रकृति किन कणों में पायी जाती है ?

उत्तर – इलेक्ट्रॉन

प्रश्न – वे परमाणु जिनमें प्रोटानों की संख्या समान लेकिन न्यूट्रानों की संख्या भिन्न रहती है, वे क्या कहलाते हैं ?

उत्तर – समस्थानिक

प्रश्न – हाइड्रोजन का रेडियोसक्रिय समस्थानिक कौनसा है ?

उत्तर – ट्राइटियम

प्रश्न – रेडियो सक्रियता की परिघटना की खोज किसने की ?

उत्तर – हेनरी बेकेरल

प्रश्न – पृथ्वी पर ऑक्सीजन की प्रतिशत मात्रा कितनी है ?

उत्तर – 46.6 प्रतिशत

प्रश्न – पृथ्वी पर सिलिकॉन की मात्रा कितनी है ?

उत्तर – 27.72 प्रतिशत

प्रश्न – पृथ्वी पर एल्युमिनियम की मात्रा कितनी है ?

उत्तर – 8.13 प्रतिशत

प्रश्न – पृथ्वी पर लोहा की मात्रा कितनी है ?

उत्तर – 5 प्रतिशत

प्रश्न – पृथ्वी पर कैल्सियम की मात्रा कितनी है ?

उत्तर – 3.6 प्रतिशत

प्रश्न – पृथ्वी पर सोडियम की मात्रा कितनी है ?

उत्तर – 2.83 प्रतिशत

प्रश्न – पृथ्वी पर पोटैशियम की मात्रा कितनी है ?

उत्तर – 2.59 प्रतिशत

प्रश्न – पृथ्वी पर मैग्नीशियम की मात्रा कितनी है ?

उत्तर – 2.09 प्रतिशत

प्रश्न – पृथ्वी पर टिटेनियम की मात्रा कितनी है ?

उत्तर – 0.44 प्रतिशत

प्रश्न – पृथ्वी पर हाइड्रोजन की मात्रा कितनी है ?

उत्तर – 0.14 प्रतिशत

प्रश्न – गैसोलिन के नमूने की गुणवत्ता का पता किस से चलता है ?

उत्तर – ऑक्टेन संख्या

प्रश्न – पेट्रोल की ऑक्टेन संख्या बढ़ाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है ?

उत्तर – एथिलीन डाइब्रोमाइड

प्रश्न – व्यापारिक वैसलिन (Vaseline) किससे निकाला जाता है ?

उत्तर – पेट्रोलियम

प्रश्न – साबुन बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

उत्तर – साबुनीकरण

प्रश्न – साबुन किसका सोडियम सॉल्ट है ?

उत्तर – स्टीरिक अम्ल

प्रश्न – साबुन विनिर्माण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण कच्चा माल क्या है ?

उत्तर – वसाएं व अम्ल

प्रश्न – अपमार्जक क्या हैं ?

उत्तर – शोधनकर्ता

प्रश्न – खाने के तेल को वनस्पति घी में किस प्रक्रिया द्वार बदला जाता है ?

उत्तर – हाइड्रोजनीकरण

प्रश्न – फिनॉल का उपयोग किसके निर्माण में किया जाता है ?

उत्तर – बेकेलाइट

प्रश्न – मानव निर्मित पहला प्लास्टिक कौनसा है ?

उत्तर – बेकेलाइट

प्रश्न – प्रेशक कुकर का हैंडल किस पदार्थ का बना होता है ?

उत्तर – बेकेलाइट

प्रश्न – प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ?

उत्तर – आइसोप्रीन

प्रश्न – रेयॉन के किस प्रकार के माल से बनाया जाता है ?

उत्तर – प्राकृतिक कच्चे माल से

प्रश्न – रेयॉन के निर्माण में कच्चे माल के रूप में किसे प्रयुक्त किया जाता है ?

उत्तर – सेलुलोज

प्रश्न – नॉयलान किससे बनता है ?

उत्तर – पॉलिएमाइड

प्रश्न – हेक्सा मिथाइलीन डायमाइन और एडिपिक एसिड के संघनन से कौनसा पॉलिमर प्राप्त होता है ?

उत्तर – नॉयलान 66

प्रश्न – ट्राइनाइट्रो टॉलूइन किस प्रकार का पदार्थ है ?

उत्तर – विस्फोटक

प्रश्न – RDX को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर – साइक्लोनाइट

प्रश्न – नोबेल का तेल कि विस्फोटक को कहा जाता है ?

उत्तर – टीएनजी

प्रश्न – डायनामाइट का आविष्कार किसने किया ?

उत्तर – अल्फ्रेड नोबल

प्रश्न – पॉलिएस्टर को कहाँ पर विकसित किया गया था ?

उत्तर – इंग्लैंड

प्रश्न – एस्पीरिन क्या है ?

उत्तर – एम्टीपायरेटिक

प्रश्न – रेयॉन क्या है ?

उत्तर – कृत्रिम रेशा

प्रश्न – पेनिसिलीन का आविष्कार किसने किया ?

उत्तर – एलेक्जेंडर फ्लेमिंग

प्रश्न – कौनसा पदार्थ ठोस से सीधे गैस में पदलता है ?

उत्तर – कपूर, आयोडीन

प्रश्न – ठोस कपूर से वाष्प में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

उत्तर – ऊर्ध्वपातन

प्रश्न – घरेलू गैस की आपूर्ति किस रूप में की जाती है ?

उत्तर – तरल

प्रश्न – मानव शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी होती है ?

उत्तर – 65 प्रतिशत

प्रश्न – मानव शरीर में कार्बन की मात्रा कितनी होती है ?

उत्तर – 18%

प्रश्न – मानव शरीर में हाइड्रोजन की मात्रा कितनी होती है ?

उत्तर – 10%

प्रश्न – मानव शरीर में नाइट्रोजन की मात्रा कितनी होती है ?

उत्तर – 3.0%

प्रश्न – मानव शरीर में कैल्शियम की मात्रा कितनी होती है ?

उत्तर – 2.0%

प्रश्न – मानव शरीर में फॉस्फोरस की मात्रा कितनी होती है ?

उत्तर – 1.0%

प्रश्न – मानव शरीर में पोटैशियम की मात्रा कितनी होती है ?

उत्तर – 0.35%

प्रश्न – मानव शरीर में सल्फर की मात्रा कितनी होती है ?

उत्तर – 0.25

प्रश्न – मानव शरीर में सोडियम की मात्रा कितनी होती है ?

उत्तर – 0.15%

प्रश्न – मानव शरीर में क्लोरीन की मात्रा कितनी होती है ?

उत्तर – 0.15%

प्रश्न – मानव शरीर में मैग्नीशियम की मात्रा कितनी होती है ?

उत्तर – 0.05%

प्रश्न – मानव शरीर में लोहा की मात्रा कितनी होती है ?

उत्तर – 0.004%

प्रश्न – मानव शरीर में अन्य तत्वों की मात्रा कितनी होती है ?

उत्तर – 0.046%

 

 

प्रश्न – शीरा किसके उत्पादन का प्रमुख कच्चा माल है ?

उत्तर – ऐल्कोहॉल

प्रश्न – ऐसोटोन और ऐल्कोहॉल के मिश्रण को किस विधि द्वारा अलग किया जाता है ?

उत्तर – प्रभाजी आसवन

प्रश्न – ऐथेनॉल के व्यावसायिक उत्पादन में कौनसा खमीर प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – सैकरोमाइसीज सेरेविसी

प्रश्न – कौनसा कार्बनिक यौगिक तांबे की उपस्थिति में गर्म करने पर नीले रंग की ज्वाला उत्पन्न करता है ?

उत्तर – क्लोरोबेंजीन

प्रश्न – बायोडीजल बनाने में किस वनस्पति का उपयोग होता है ?

उत्तर – पतनजोत

प्रश्न – प्रयोगशाला में संश्लेषित पहला कार्बनिक यौगिक कौनसा है ?

उत्तर – यूरिया

प्रश्न – फॉर्मेलिडिहाइड का 40 प्रतिशत का जलीय घोल क्या कहलाता है ?

उत्तर – फॉर्मेलीन

प्रश्न – कार्बन टेट्राक्लोराइड को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर – पायरीन

प्रश्न – घरेलू गैस में मिलाई जाने वाली गन्ध कौनसी है ?

उत्तर – मरकैप्टन

प्रश्न – सभी एलीफैटिक यौगिकों का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?

उत्तर – मेथेन

प्रश्न – ऐसोमैटिक यौगिकों का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?

उत्तर – बेंजीन

प्रश्न – यूरिया में कितने प्रतिशत नाइट्रोजन होती है ?

उत्तर – 46 प्रतिशत

प्रश्न – खाद्य पदार्थों के परिरक्षण में कौनसा पदार्थ प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – सोडियम बेंजोएट

प्रश्न – जीनॉन को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर – स्ट्रैंजर गैस

प्रश्न – रेडियो धर्मिता का यूनिट क्या है ?

उत्तर – क्यूरी

प्रश्न – कौनसी किरणों में ऋणात्मक आवेश होता है ?

उत्तर – बीटा करणें

प्रश्न – रेडियोधर्मी पदार्थों को किससे बने पात्र में रखा जाता है ?

उत्तर – सीसा

प्रश्न – किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं ?

बीटा किरण

प्रश्न – अल्फा, बीटा, गामा किरणों में से सबसे ज्यादा वेधन शक्ति किसमें होती है ?

उत्तर – गामा

प्रश्न – अल्फा कण में क्या होते हैं ?

2 प्रोटॉन व 2 न्यूट्रॉन

प्रश्न – कार्बन डेटिंग से किसकी आयु निर्धारित होती है ?

उत्तर – जीवाश्मों की

प्रश्न – कोबाल्ट 60 कौनसी किरणें उत्सर्जित करता है ?

उत्तर – गामा किरणें

प्रश्न – किस तत्व के सर्वाधिक (27) समस्थानिक होते हैं ?

उत्तर – पोलोनियम

प्रश्न – गैसीय तत्वों में सबसे भारी तत्व कौनसा है ?

उत्तर – रेडॉन

प्रश्न – सफेद सोना किसे कहा जाता है ?

उत्तर – प्लैटिनम

प्रश्न – नागासाकी पर गिराए गए बम में कौनसा पदार्थ प्रयोग किया गया था ?

उत्तर – प्लूटोनियम

प्रश्न – हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है ?

उत्तर – नाभिकीय संलयन प्रक्रिया (अनियंत्रित)

प्रश्न – कौनसा पदार्थ नाभिकीय रिएक्टर में मंदक का कार्य करता है ?

उत्तर – भारी जल या ग्रेफाइट

प्रश्न – नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या कार्य है ?

उत्तर – न्यूट्रानों की गति को कम करना

प्रश्न – रेडियोधर्मिता किससे नापी जाती है ?

उत्तर – गिगर मूलर काउण्ट

प्रश्न – गामा किरणें किससे बनीं होती हैं ?

उत्तर – विद्युत चुंबकीय तरंगों से

प्रश्न – न्यूनतम पारगम्य शक्ति किरण कौनसी है ?

उत्तर – अल्फा किरण

प्रश्न – नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या कार्य है ?

उत्तर – विमंदक व प्रशीतक

प्रश्न – हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया ?

उत्तर – एडवर्ड टेलर

प्रश्न – किस तत्व की अपने सभी यौगिकों में ऑक्सीकरण अवस्था समान होती है ?

उत्तर – फ्लोरीन

प्रश्न – उभयधर्मी (ऐम्फोटेरिक) पदार्थ किस रूप में क्रिया करता है ?

उत्तर – अम्ल व क्षार

प्रश्न – दूध क्या है ?

उत्तर – पायस

प्रश्न – नोदक या रॉकेट के ईंधन के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ?

द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन

प्रश्न – बायोगैस संयंत्र से निकलने वाली कौनसी गैस ईंधन गैस के रूप में उपयोग की जाती है ?

उत्तर – मिथेन

प्रश्न – बायोगैस को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?

गोबर गैस

प्रश्न – गोबर गैस प्रणाली का आविष्कार किसने किया ?

उत्तर – सी. बी. देसाई

प्रश्न – कौनसा ईंधन निम्नतम पर्यावरण प्रदूषण उत्पन्न करता है ?

उत्तर – हाइड्रोजन

प्रश्न – आवर्त सारणी में कौनसे तत्व की उच्चतम इलेक्ट्रॉन बंधुता होती है ?

उत्तर – क्लोरीन

प्रश्न – सोडियम धातु को किसमें रखा जाता है ?

उत्तर – केरोसिन में

प्रश्न – सोडियम कार्बोनेट को सामान्यतः किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर – सोडा

प्रश्न – फोटोग्राफी में प्रयोग किये जाने वाले हाइपो का रासायनिक नाम क्या है ?

उत्तर – सोडियम थायोसल्फेट

प्रश्न – सबसे प्रबल उपचायक गैस है ?

उत्तर – फ्लोरीन

प्रश्न – सबसे अधिक घनत्व वाला तत्व कौनसा है ?

उत्तर – ऑस्मियम

प्रश्न – सबसे कम घनत्व वाला तत्व कौनसा है ?

उत्तर – लीथियम

प्रश्न – सबसे प्रबलउपचायक तत्व कौनसा है ?

उत्तर – लीथिमय

प्रश्न – वाहनों में प्रयुक्त एयर बैग में क्या होता है ?

उत्तर – सोडियम एंजाइम

प्रश्न – धावन सोडा का रासायनिक नाम क्या है ?

उत्तर – सोडियम कार्बोनेट

प्रश्न – सोडियम बाईकार्बोनेट को सामान्यतः किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर – बेकिंग सोडा या खाना सोडा

प्रश्न – प्राकृतिक सोडियम क्लोराइड कौनसा खनिज पदार्थ है ?

उत्तर – हैलाइट

प्रश्न – साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?

उत्तर सोडियम क्लोराइड

प्रश्न – सोडियम नाइट्रेट को साधारणतः किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर – चिली शीरा

प्रश्न – पोटैशियम नाइट्रेट का प्रयोग किसके निर्माण में किया जाता है ?

उत्तर – उर्वरक

प्रश्न – पुराने तेल चित्रों के रंगों को फिर से उभारने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – हाइड्रोजन पेरोक्साइड

प्रश्न – गन पाउडर किसका मिश्रण है ?

उत्तर – सल्फर, चारकोल व पोटैशियम नाइट्रेट

प्रश्न – समुद्र के पानी से कौनसी धातु निकलती है ?

उत्तर – मैग्नीशियम

प्रश्न – अति मुलायम खनिज टाल्क (सोप स्टोन) मुख्यतः क्या है ?

उत्तर – मैग्नीशियम सिलिकेट

प्रश्न – बॉक्साइट किसका अयस्क है ?

उत्तर – एल्युमिनियम

प्रश्न – क्रायोलाइट किस धातु का अयस्क है ?

उत्तर – एल्युमिनियम

प्रश्न – रक्त स्त्राव को रोकने हेतु आम तौर पर किस एल्युमिनियम लवण का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – पोटाश ऐलम

प्रश्न – अग्निरोधक कपड़ा बनाने में किस यौगिक का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – एल्युमिनियम सल्फेट

प्रश्न – प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम क्या है ?

उत्तर – कैल्सियम सल्फेट हाइड्रेट

प्रश्न – टूटी हड्डियों को जोड़ने में किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP)

प्रश्न – क्वार्टजाइट किससे बनता है ?

उत्तर – कैल्सियम सिलिकेट से

प्रश्न – बुझे चूने पर क्लोरीन को गुजारकर क्या बनता है ?

उत्तर – ब्लीचिंग पाउडर

प्रश्न – जल के निर्जलीकरण के लिए किसका व्यापक प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – ब्लीचिंग पाउडर

प्रश्न – फल पकाने कि लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – कैल्सियम कार्बाइड

प्रश्न – बिना बुझे चूने का रासायनिक नाम क्या है ?

उत्तर – कैल्सियम ऑक्साइड

प्रश्न – कौनसा लवण मानव हड्डियों में सर्वाधिक पाया जाता है ?

उत्तर – कैल्सियम फॉस्फेट

प्रश्न – संक्रमण धातु कौनसी है ?

उत्तर – मैंग्नीज

प्रश्न – पृथ्वी के गर्भ में सर्वाधिक पाया जाने वाला दूसरा धातु कौनसा है ?

उत्तर – लौह

प्रश्न – मैग्नेटाइट किसका अयस्क है ?

उत्तर – लौह अयस्क

प्रश्न – कठोर स्टील में कार्बन की मात्रा कितनी होती है ?

उत्तर – 0.5 से 1.5 प्रतिशत

प्रश्न – स्टील में कठोरता के लिए क्या मिलाया जाता है ?

उत्तर – क्रोमियम

प्रश्न – स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए क्या मिलाया जाता है ?

उत्तर – क्रोमियम

प्रश्न – लोहा का शुद्द रूप क्या है ?

उत्तर – पिटवां लोहा

प्रश्न – लोहे में जंग के लिए वायु में किसकी उपस्थिति अनिवार्य है ?

उत्तर – नमी व ऑक्सीजन

प्रश्न – जंग लगने पर लोहे के भार पर क्या असर पड़ता है ?

उत्तर – बढ़ जाता है

प्रश्न – टंगस्टन का संकेत क्या होता है ?

उत्तर – W

प्रश्न – भारत में टंगस्टन का उत्पादन कहाँ पर होता है ?

उत्तर – देगाना खान, राजस्थान

प्रश्न – इलेक्ट्रिक बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है ?

उत्तर – टंगस्टन

प्रश्न – बल्ब में टंगस्टन के उपचयन को रोकने के लिए क्या किया जाता है ?

उत्तर – बल्ब से हवा निकाल दी जाती है।

प्रश्न – सर्वप्रथम मानव ने किस धातु का प्रयोग किया ?

उत्तर – तांबा

प्रश्न – कॉपर सल्फेट को सामान्यतः किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर – नीला थोथा

प्रश्न – पीतल किन धातुओं को मिलाकर बनती है ?

उत्तर – तांबा और जस्ता

प्रश्न – कांसा किन धातुओं को मिलाकर बनता है ?

उत्तर – तांबा और टिन

प्रश्न – कौनसी धातु एसिव व एल्कली के साथ क्रिया कर हाइड्रोजन बनाती है ?

उत्तर – जिंक

प्रश्न – कौनसा अम्ल हाइड्रोजन प्रतिस्थापित कर लवण बनाता है ?

उत्तर – जस्ता

प्रश्न – जलशोधन के लिए किसका प्रयोग होता है ?

उत्तर – जियोलाइट

प्रश्न – यशद पुष्प के नाम से किस जाना जाता है ?

उत्तर – जिंक फॉस्फाइड

प्रश्न – टॉर्च सेल के टर्मिनलों को किससे बनाया जाता है ?

उत्तर – जिंक कार्बन

प्रश्न – लोहे में जंग को रोकने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – जिंक

प्रश्न – लोहे में जंग लगना किस प्रकार का उदाहरण है ?

उत्तर – रासायनिक परिवर्तन

प्रश्न – लोहे में जंग लगने से कौनसा पदार्थ बनता है ?

उत्तर – फेरिसोफेरिक ऑक्साइड

प्रश्न – इस्पात या आयरन की वस्तु पर यशद लेपन में किसकी परत चढ़ाई जाती है ?

उत्तर – जिंक

प्रश्न – फोटोग्राफी में किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – सिल्वर ब्रोमाइड

प्रश्न – कृत्रिम वर्षा के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – सिल्वर आयोडाइड

प्रश्न – किसमें रजत नहीं होता ?

उत्तर – जर्मन सिल्वर

प्रश्न – जर्मन सिल्वर में कौनसा तत्व नहीं होता ?

उत्तर – एल्युमिनियम

प्रश्न – कौनसी धातु विद्युत की सर्वोत्तम चालक है ?

उत्तर – चाँदी

प्रश्न – फोटोग्राफी की प्लेट पर किसकी परत चढ़ाई जाती है ?

उत्तर – सिल्वर ब्रोमाइड

प्रश्न – कौनसी धातु स्वतंत्र अवस्था में पायी जाती है ?

उत्तर – सोना

प्रश्न – सोने को किसमें घोला जा सकता है ?

उत्तर – हाइड्रोक्लोरिक एसिड व नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में

प्रश्न – धातुओं का राजा किसे कहा जाता है ?

उत्तर – सोना

प्रश्न – कौनसी धातु ऑक्सीजन और नाइट्रोजन दोनों में जलती है ?

उत्तर – जिरकोनियम

प्रश्न – बेडीलेआइट किसका अयस्क है ?

उत्तर – जिरकोनियम

प्रश्न – क्विक सिल्वर के नाम से किसे जाना जाता है ?

उत्तर – पारा

प्रश्न – किसी अमलगम का एक घटक सदैव होता है ?

उत्तर – पारा (मरकरी)

प्रश्न – थर्मामीटर (तापमापी) में किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – पारा

प्रश्न – रासायनिक दृष्टिकोण से सिंदूर क्या है ?

उत्तर – मरकरी सल्फाइड

प्रश्न – कौनसा पदार्थ सीसे के पात्र को गीला नहीं करता ?

उत्तर – पारा

प्रश्न – गाड़ी के इंजन में नॉकिंग से बचने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – लेड टेट्राइथाइल

प्रश्न – अपस्फोटरोधी यौगिक कौनसा है ?

उत्तर – लेड टेट्राइथाइल

प्रश्न – फ्यूज तार किसका बना होता है ?

उत्तर – टिन व सीसे की मिश्रधातु

प्रश्न – लेड पेंसिल में लेड कितने प्रतिशत होता है ?

उत्तर – 0 प्रतिशत

प्रश्न – बेराइल किस धातु का अयस्क है ?

उत्तर – बेरीलियम

प्रश्न – मोनाजाइट बालू में कौनसा खनिज पाया जाता है ?

उत्तर – थोरियम

प्रश्न – किस रेडियोधर्मी तत्व के भारत में बड़े भण्डार हैं ?

उत्तर – थोरियम

प्रश्न – कार्नोटाइट किसका अयस्क है ?

उत्तर – यूरेनियम

प्रश्न – यूरेनियम अंततः किस तत्व के स्थायी समस्थानिक में बदल जाता है ?

उत्तर – सीसा

प्रश्न – रेडियम के पृथक्करण में किस खनिज का उपयोग किया जाता है ?

उत्तर – पिच ब्लैंड

प्रश्न – किसे ट्रांजिस्टर में अर्द्धचालक की भांति प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – जर्मेनियम (झामा)

प्रश्न – आधुनिक चर्म शोधन में कौनसी विषैली भारी धातु पायी जाती है ?

उत्तर – क्रोमियम

प्रश्न – सबसे हल्की धातु कौनसी है ?

लिथियम

उत्तर – सबसे भारी धातु कौनसी है ?

ऑस्मियम

प्रश्न – सबसे कठोर पदार्थ कौनसा है ?

उत्तर – हीरा

प्रश्न – बारूद का आविष्कार किसने किया ?

उत्तर – रोजर बेकन

प्रश्न – फिटकरी का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?

उत्तर – जलशोधन

प्रश्न – इलेक्ट्रॉनिक सर्किटों को जोड़ने के लिए प्रयुक्त टांका किन धातुओं का होता है ?

उत्तर – सीसा व टिन का मिश्रण

प्रश्न – चूहा मारने की दवा का रासायनिक नाम क्या है ?

उत्तर – जिंक फॉस्फाइड

प्रश्न – आतिशबाजी के दौरान हरा रंग किसके कारण नजर आता है ?

उत्तर – बेरियम

प्रश्न – आतिशबाजी के दौरान लाल रंग का कारण क्या है ?

उत्तर – स्ट्रॉंशियम

प्रश्न – उत्कृष्ट धातुएं कौनसी हैं ?

उत्तर – सोना, चांदी, पारा, प्लैटिनम

प्रश्न – एल्युमिनियम का सर्वप्रथम प्रथक्करण कब किया गया ?

उत्तर – 1827 ई. में

प्रश्न – कौनसा तत्व धात्विक व अधात्विक दोनों रूपों में रासायनिक व्यवहार करता है ?

उत्तर – बोरॉन

प्रश्न – कौनसी धातु एक रेडियो सक्रिय द्रव धातु है ?

उत्तर – फ्रांसियम

प्रश्न – पानी में नमक मिलानें पर उसके क्वथनांक पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

उत्तर – बढ़ जाएगा

प्रश्न – पानी में नमक मिलानें पर उसके हिमांक पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

उत्तर – घट जाएगा

प्रश्न – क्षार धातु के जल से अभिक्रिया करने पर कौनसी गैस निकलती है ?

उत्तर – हाइड्रोजन

प्रश्न – हाइड्रोजन को जलाने पर क्या बचता है ?

उत्तर – जल

प्रश्न – वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में किस उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – निकिल

प्रश्न – जल की स्थायी कठोरता किसकी उपस्थित के कारण होती है ?

उत्तर – मैग्नीशियम और कैल्सियम के सल्फेट

प्रश्न – जल की स्थाई कठोरता समाप्त करने के लिए किया मिलाया जाता है ?

उत्तर – सोडियम कार्बोनेट

प्रश्न – भारी जल की खोज किसने की ?

उत्तर – एच. सी. यूरे

प्रश्न – जल का घनत्व सर्वाधिक किस ताप पर होता है ?

उत्तर – 4 डिग्री सेल्सियस

प्रश्न – सभी कार्बनिक यौगिकों में कौनसा तत्व पाया जाता है ?

उत्त – कार्बन

प्रश्न – लेड पेंसिल का निर्माण किससे होता है ?

उत्तर – ग्रेफाइट

प्रश्न – कौनसी अधातु विद्युत की सुचालक होती है ?

उत्तर – ग्रेफाइट

प्रश्न – कौनसी गैस ग्रीन हाउस इफेक्ट पर अधिक प्रभाव डालती है ?

उत्तर – कार्बन डाईऑक्साइड

प्रश्न – सबसे कठोर धातु कौनसी है ?

उत्तर – प्लैटिनम

प्रश्न – किसकी उपस्थित के कारण चूने का पानी हवा कें संपर्क में आने पर दूधिया हो जाता है ?

उत्तर – कार्बन डाईऑक्साइड

प्रश्न – वाहनों से निकलने वाली मुख्य प्रदूषक गैस कौनसी है ?

उत्तर – कार्बन मोनोऑक्साइड

प्रश्न – किस प्रकार के कोयले में कार्बन की सर्वाधिक मात्रा होती है ?

उत्तर – एन्थ्रासाइट

प्रश्न – हीरा किसका अपरूप है ?

उत्तर – कार्बन

प्रश्न – किसका प्रयोग स्नेहक के रूप में किया जाता है ?

उत्तर – ग्रेफाइट

प्रश्न – कमरे में कोयला जलाने पर कौनसी गैस घुटन व मृत्यु का कारण बनती है ?

उत्तर – कार्बन मोनोऑक्साइड

प्रश्न – कौनसा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोबिन में घुल जाता है ?

उत्तर – कार्बन मोनोऑक्साइड

प्रश्न – ड्राय आइस किसका ठोस रूप है ?

उत्तर – कार्बन डाईऑक्साइड

प्रश्न – बुलेटप्रूफ खिड़की बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – पॉलिकार्बोनेट

प्रश्न – सौर सेल किस तत्व से बनाए जाते हैं ?

उत्तर – सिलिकॉन

प्रश्न – कम्प्यूटर में प्रयुक्त आई. सी. चिप किस पदार्थ की बनी होती है ?

उत्तर – सिलिकॉन

प्रश्न – ट्रांजिस्टर बनाने मे सर्वाधिक प्रयुक्त पदार्थ कौनसा है ?

उत्तर – सिलिकॉन

प्रश्न – पृथ्वी के वायुमंडल में सर्वाधिक कौनसी गैस पायी जाती है ?

उत्तर – नाइट्रोजन

प्रश्न – लॉफिंग कैस के रूप में किसे जाना जाता है ?

उत्तर – नाइट्रस ऑक्साइड

प्रश्न – मूत्रालयों के पास आने वाली गंध का कारण क्या है ?

उत्तर – अमोनिया

प्रश्न – बैराइटा वाटर के नाम से किसे जाना जाता है ?

उत्तर – बेरियम हाइड्राक्साइड

प्रश्न –

प्रश्न – अमोनिया के जलीय विलयन में लाल लिटमस का रंग कैसा हो जाएगा ?

उत्तर – नीला

प्रश्न – उत्कृष्ट धातु के घोलने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – एक्वरिजिया

प्रश्न – किससे प्रदूषित होने के फलस्वरूप अम्लीय वर्षा होती है ?

उत्तर – नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड

प्रश्न – ऑक्सीजन की खोज किसने की ?

उत्तर – प्रीस्टले

प्रश्न – नाइट्रस ऑक्साइड की खोज किसने की ?

उत्तर – प्रीस्टले

प्रश्न – सबसे प्रचुर मात्रा में कौनसा तत्व पाया जाता है ?

उत्तर – ऑक्सीजन

प्रश्न – ओजोन परत के क्षय का क्या कारण है ?

उत्तर – क्लोरोफ्लोरो कार्बन (CFC)

प्रश्न – क्लोरोफ्लोरोकार्बन को किस अन्य नाम से जाना जाता है ?

उत्तर – फ्रिऑन

प्रश्न – रबर के वल्कनीकरण में किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – सल्फर

प्रश्न – ज्वालामुखी

प्रश्न – जीवाश्म ईंधन के जलने से निकलने वाली गैस कौनसी है ?

उत्तर – सल्फर डाई ऑक्साइड

प्रश्न – सड़े हुए अंडों जैसी गंध किसमें से आती है ?

उत्तर – हाइड्रोजन सल्फाइड

प्रश्न – हवा में उपस्थित किसके कारण पीतल का रंग फीका पड़ जाता है ?

उत्तर – हाइड्रोजन सल्फाइड

प्रश्न – विद्युत केंद्रों से उत्सर्जित कौनसी गैस अम्लीय वर्षा का कारण है ?

उत्तर – सल्फर डाईऑक्साइड

प्रश्न – कार की बैटरी में किसका प्रयोग होता है ?

उत्तर – सल्फ्यूरिक एसिड

प्रश्न – हैलोजन में सर्वाधिक क्रियाशील क्या है ?

उत्तर – फ्लोरीन

प्रश्न – दंत क्षरण रोग किसकी कमी से होता है ?

उत्तर – फ्लोरीन

प्रश्न – कौनसी गैस वायुमंडल का हिस्सा नहीं है ?

उत्तर – क्लोरीन

प्रश्न – प्राकृतिक रबड़ को सल्फर के साथ गर्म करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

उत्तर – वल्कनीकरण

प्रश्न – पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए कौनसी गैस का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – क्लोरीन

प्रश्न – किस हैलोजन का प्रयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है ?

उत्तर – आयोडीन

प्रश्न – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर – म्यूरिएटिक अम्ल

प्रश्न – कौनसी गैस रंगीन होती है ?

उत्तर – क्लोरीन

प्रश्न – सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला विरंजन अभिकर्मक क्या है ?

उत्तर – क्लोरीन

प्रश्न – समुद्री खरपतवार मुख्यतः किसका स्त्रोत हैं ?

उत्तर – आयोडीन

प्रश्न – कौनसी नोबल गैस वायुमंडल में नहीं पायी जाती ?

उत्तर – रेडॉन

प्रश्न – वायुमंडल में पायी जाने वाली सबसे प्रचुर अक्रिय गैस कौनसी है ?

उत्तर – ऑर्गन

प्रश्न – कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस कौनसी है ?

उत्तर – रेडॉन

प्रश्न – हीलियम परमाणु इलेक्ट्रॉन खोकर क्या बनता है ?

उत्तर – घनात्मक हीलियम आयरन

प्रश्न – हवाई जहाज के टायरों में कौनसी गैस भरी जाती है ?

उत्तर – हीलियम

प्रश्न – सीमेंट की खोज किसने की ?

उत्तर – जोसेफ आस्पडिन

प्रश्न – सीमेंट किसका मिश्रण है ?

उत्तर – कैल्सियम एल्युमिनेट और कैल्सियम सिलिकेट

प्रश्न – सीमेंट का प्रमुख घटक क्या है ?

उत्तर – चूना पत्थर

प्रश्न – सीमेंट को शीघ्र जमने से रोकने के लिए क्या मिलाया जाता है ?

उत्तर – जिप्सम

प्रश्न – कोबाल्ट ऑक्साइड कांच को कौनसा रंग प्रदान करता है ?

उत्तर – गहरा नीला

प्रश्न – क्लोरोफॉर्म सूर्य के प्रकाश में छोड़ देने पर कौनसी विशैली गैस छोड़ता है ?

उत्तर – फॉस्जीन

प्रश्न – कौनसा कांच पराबैंगनी किरणों का विच्छेदन कर सकता है ?

उत्तर – क्रुक्स कांच

प्रश्न – लेंस किस कांच से बनते हैं ?

उत्तर – फ्लिंट कांच

प्रश्न – पाइरेक्स कांच को अधिक मजबूत बनाने के लिए क्या उत्तरदायी है ?

उत्तर – लेड ऑक्साइड

प्रश्न – नाइट्रोजन को नाइट्रेट में बदलने की क्रिया क्या कहलाती है ?

उत्तर – नाइट्रोजन स्थिरीकरण

प्रश्न – रासायनिक उर्वरकों में सर्वाधिक किन तत्वों का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम

प्रश्न – कागज का जलना किस प्रकार के परिवर्तन का उदाहरण है ?

उत्तर – रासायनिक परिवर्तन

प्रश्न – सैप्टिक टैंक में से निकलने वाली गैसों में मुख्य है ?

उत्तर – मेथेन

प्रश्न – जैव गैस में मुख्यतः क्या होता है ?

उत्तर – मेथेन

प्रश्न – सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु कौनसी है ?

उत्तर – पोटैशियम

प्रश्न – सबसे कम अभिक्रियाशील धातु कौनसी है ?

उत्तर – सोना

प्रश्न – खदानों में सर्वाधिक विस्फोटों का कारण क्या है ?

उत्तर – हवा के साथ मेथेन का मिश्रण

प्रश्न – प्राकृतिक गैस का मुख्य अवयव क्या है ?

उत्तर – मिथेन

प्रश्न – सिगरेट लाइटर में कौनसी गैस भरी होती है ?

उत्तर – ब्यूटेन

प्रश्न – लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) का मुख्य आधार घटक क्या है ?

उत्तर – ब्यूटेन

प्रश्न – द्रवित ब्यूटेन और आइसोब्यूटेन का मिश्रण क्या कहलाता है ?

उत्तर – एलपीजी

प्रश्न – प्रथम विश्व युद्ध में किसका प्रयोग रासायनिक आयुध के रूप में किया गया था ?

उत्तर – मस्टर्ड गैस

प्रश्न – पॉलीथीन के संश्लेषण मे किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – एथीन

प्रश्न – फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – एसिटिलीन

प्रश्न – मिट्टी में क्षारकत्व घटाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – जिप्सम

प्रश्न – ऑरलान क्या है ?

उत्तर – पॉलीमर

प्रश्न – नॉन-स्टिकी वर्तन बनाने के लिए किसकी परत चढ़ाई जाती है ?

उत्तर – टेफ्लॉन

प्रश्न – टेफ्लॉन क्या है ?

उत्तर – फ्लूओरोकार्बन

प्रश्न – संशोधित स्पिरिट में कितना इथाइल एल्कोहॉल होता है ?

उत्तर – 95 प्रतिशत

प्रश्न – टेल्कम पाउडर बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – थियोफेस्टस खनिज

प्रश्न – क्लोरोफॉर्म की खोजन किसने की ?

उत्तर – सिम्पसन

प्रश्न – अश्रुगैस का घटक क्या है ?

उत्तर – क्लोरोपिक्रिन

प्रश्न – चींटीं में कौनसा अम्ल पाया जाता है ?

उत्तर – फॉर्मिक अम्ल

प्रश्न – मधुमक्खी के डंक में कौनसा अम्ल होता है ?

उत्तर – मिथेनोइक अम्ल

प्रश्न – सिरके का रासायनिक नाम क्या है ?

उत्तर – एसीटिक अम्ल

प्रश्न – किसके संचयन से मांसेपेशियों में दर्द होता है ?

उत्तर – लैक्टिक अम्ल

प्रश्न – फोटोग्राफी में कौनसा अम्ल प्रयुक्त होता है ?

उत्तर – ऑक्जैलिक अम्ल

प्रश्न – नींबू में कौनसा अम्ल पाया जाता है ?

उत्तर – साइट्रिक अम्ल

प्रश्न – खट्टे फलों में कौनसा अम्ल पाया जाता है ?

उत्तर – साइट्रिक अम्ल

प्रश्न – नेल पेंट रिमूवर में क्या होता है ?

उत्तर – एसिटोन

प्रश्न – भोपाल गैस त्रासदी में उत्तरदायी प्रमुख प्रदूषक कौनसा है ?

उत्तर – मिथाइल आइसोसायनेट

प्रश्न – वुड स्प्रीट के नाम से किसे जाना जाता है ?

उत्तर – मेथिल एल्कोहॉल

प्रश्न – ऐण्टिफ्रीज के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – मिथायल ऐल्कोहॉल

प्रश्न – सिरके में कौनसा अम्ल पाया जाता है।

उत्तर – एसीटिक अम्ल

प्रश्न – दही के खट्टेपन का कारण क्या है ?

उत्तर – लैक्टिक अम्ल

प्रश्न – गैमेक्सेन का रासायनिक नाम क्या है ?

उत्तर – बेंजीन हेक्साक्लोराइड

प्रश्न – कौनसा तत्व शुद्ध सर्करा में विद्यमान नहीं होता है ?

उत्तर – कार्बन

प्रश्न – पेट्रोलियम किसका मिश्रण है ?

उत्तर – हाइड्रोकार्बनों का

प्रश्न – पेट्रोल की गुणवत्ता का मानक क्या है ?

उत्तर – ऑक्टेन नंबर

प्रश्न – गैसोलिन के नमूने की गुणवत्ता का पता कैसे लगता है ?

उत्तर – ऑक्टेन संख्या

प्रश्न – अस्पतालों में कृत्रिम सांस के लिए किसका मिश्रण प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – ऑक्सीजन व हीलियम

प्रश्न – दूध से क्रीम निकाल लेने पर उसके घनत्व पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

उत्तर – बढ़ जाता है

प्रश्न – रजत दर्पण में किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – क्लूकोज

प्रश्न – खाना बनाते समय सर्वाधिक मात्रा में कौनसे तत्व नष्ट होते हैं ?

उत्तर – विटामिन

प्रश्न – समुद्री घास में कौनसा तत्व पाया जाता है ?

उत्तर – आयोडीन

प्रश्न – पीले फॉस्फोरस को किसमें रखा जाता है ?

उत्तर – जल

प्रश्न – रक्त के प्रवाह को रोकने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – फेरिक क्लोराइड

प्रश्न – कृत्रिम सुगंधित पदार्थ बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – एथिल एसीटेट

प्रश्न – वर्तनों में कलई करने में किसे प्रयुक्त किया जाता है ?

उत्तर – अमोनियम क्लोराइड

प्रश्न – कार्बन एवं हाइड्रोजन के यौगिक को क्या कहते हैं ?

उत्तर – हाइड्रोकार्बन

प्रश्न – दियासलाई में किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर – लाल फॉस्फोरस

प्रश्न – कौनसी गैस फूलों का रंग उड़ा देती है ?

उत्तर – क्लोरीन

प्रश्न – हड्डियों में कितने प्रतिशत फॉस्फोरस होता है ?

उत्तर – 8 प्रतिशत

प्रश्न – सेकेरीन का निर्माण किससे होता है ?

उत्तर – टॉलुइन

प्रश्न – सेकेरीन शर्करा से कितना अधिक मीठा होता है ?

उत्तर – 550 गुना

प्रश्न – बर्फ को पिघलने से रोकने के लिए क्या मिलाया जाता है ?

उत्तर – जिलेटिन

प्रश्न – जल में विलेय भस्म को क्या कहते हैं ?

उत्तर – क्षार

प्रश्न – सबसे भारी धातु कौनसी है ?

हीरा

सोना

ताँबा

ओसमियम

प्रश्न – सबसे हल्की धातु कौनसी है ?

लिथियम

ऑस्मियम

हीरा

पारा

प्रश्न – टंगस्टन का संकेत क्या है ?

T

G

S

W

प्रश्न – भारत में टंगस्टन का उत्पाद किस राज्य में स्थित देगाना खान से होता है ?

राजस्थान

झारखंड

असम

छत्तीसगढ़

प्रश्न – सबसे कठोर धातु कौनसी है ?

हीरा

सोना

पारा

प्लैटिनम

प्रश्न – टंगस्टन का गलनांक लगभग 3500 डिग्री सेल्सियम होता है ?

1000 डिग्री सेल्सियस

1500 डिग्री सेल्सियस

2500 डिग्री सेल्सियस

3500 डिग्री सेल्सियस

प्रश्न – कौसनी धातु ऑक्सीजन और नाइट्रोजन दोनों में जलती है ?

बिस्मथ

एण्टिमनी

जिरकोनियम

क्रोमियम

प्रश्न – बेडीलेआइट किस धातु का आयस्क है ?

कैडमियम

जिरकोनियम

निकेल

बेरियम

प्रश्न – किस धातु में न्यूट्रॉन को अवशोषित करने का गुण नहीं होता ?

जिरकोनियम

कैडमियम

बोरान

बेरियम

प्रश्न – बेराइल किस धातु का प्रमुख अयस्क है ?

बेरियम

बिस्मिथ

कोबाल्ट

बेरीलियम

प्रश्न – मोसाइक गोल्ड के नाम से किसे जाना जाता है ?

एण्टिमनी

निकेल

स्टेनस सल्फाइड

सिल्वर

प्रश्न – बैराइट वाटर के नाम से किसे जाना जाता है ?

क्रोमीइट

कार्नेलाइट

जिंक ब्लेंड

बेरियम हाइड्राक्साइड

प्रश्न – आतिशबाजी के दौरान हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?

स्टॉन्शियम

बेरियम

कोबाल्ट

क्रोमियम

प्रश्न – आतिशबाजी के दौरान गहरा लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?

स्टॉन्शियम

बेरियम

कोबाल्ट

क्रोमियम

जन्तु विज्ञान प्रश्न उत्तर ( Zoology Question Answer )

जन्तु विज्ञान प्रश्न उत्तर ( Zoology Question Answer ) : 

जन्तु विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है ?

अरस्तु को

वनस्पति विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है ?

थियोफ्रेस्टस

वर्गिकी का जनक किसे कहा जाता है ?

कैरोलस लीनियस को

जीवधारियों को वर्गीकृत करने का प्रयास सबसे पहले किसने किया ?

अरस्तु ने

मनुष्य की शरीर में कितनी पेशियाँ होती हैं ?

639

मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियां होती हैं ?

206

मनुष्य के मस्तिष्क का भार कितना होता है ?

1400 ग्राम

मुनष्य में रक्त समूहों की खोज किसने की ?

कार्ल लैण्डस्टीनर

रक्त समूहों का वर्गीकरण किसके आधार पर किया गया ?

एंटीजन व एंटीबॉडी

सर्वदाता रक्त समूह कौनसा होता है ?

O

सर्वग्राही रक्तसमूह कौनसा होता है ?

AB

मानव का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

होमो सैपियन्स

Systema Naturae पुस्तक किसने लिखी ?

कैरोलस लीनियस ने

Genera Plantarum नामक पुस्तक किसने लिखी ?

कैरोलस लीनियस ने

तीन जगत वर्गीकरण किसने दिया ?

ई. एच. हीकर ने

पाँच जगत वर्गीकरण किसने दिया ?

व्हिटेकर ने

PPLO का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?

माइक्रोप्लाज्मा के लिए

पादप विषाणु में कौनसा न्यूक्लिक अम्ल पाया जाता है ?

RNA

जीवों के नामकरण की द्विपद पद्यति किसने शुरु की ?

कैरोलस लीनियस

जाति (Species) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ?

जॉन रे

जातिवृत्त किसे कहते हैं ?

किसी जाति के सदस्यों का विकासीय इतिहास

जन्तुओं को संघों व संघों को वर्गों में सर्वप्रथम किसने विभाजित किया ?

जॉर्ज क्यूवियर ने

वर्गीकरण की मूलभूत इकाई क्या है ?

जाति (Species)

पादप कोशिका से भिन्न प्राणी कोषिका में क्या पाया जाता है ?

कोषा भित्ति व हरितलवक का अभाव

सजीव और निर्जीव के बीज की कड़ी क्या है ?

वायरस

अरस्तु ने जन्तुओं का वर्गीकरण किन दो समूहो में किया ?

इनैइमा और ऐनेइमा

वर्गीकरण की कौन कौनसी पद्यति प्रचलित हैं ?

प्राकृतिक, कृत्रिम, जातिवृत्तीय

आधुनिक वर्गीकरण का जनक किसे कहा जाता है ?

कैरोलस लीनियस को

जन्तुओं में किस प्रकार का पोषण पाया जाता है ?

जन्तुसम या होलोजोइक

जीवधारियों के पांच जगत कौन कौनसे हैं ?

मोनेरा, प्रोटिस्टा, एनिमेलिया, प्लान्टी, फंजाई।

एककोशिकीय प्रोकैरियोटिक जीवधारी किस जगत में आते हैं ?

मोनेरा जगत

जन्तु उपभोक्ता क्यों कहलाते हैं ?

क्योंकि वे अपना भोजन स्वयं नहीं बना सकते।

शैवाल और कवक की सहजीविता को क्या कहते हैं ?

लाइकेन

वायरस किस से बना होता है ?

न्यूक्लियो प्रोटीन्स से

संक्रामक प्रोटीन्स को क्या कहते हैं ?

प्रिओन्स

सर्वप्रथम वायरस की खोज किसने की ?

इवानोवस्की ने

इवानोवस्की ने किस विषाणु की खोज की ?

तम्बाकू मोजेक वायरस की

एकरज्जुकी RNA के छोटे-छोटे प्रोटीन आवरण रहित अणु क्या कहलाते हैं ?

वायरॉइड

शैवालों का अध्ययन क्या कहलाता है ?

फाइकोलॉजी

प्रोकैरियोटिक कोशिका में क्या अनुपस्थित रहता है ?

केन्द्रक कला

यूग्लीना में प्रचलन किसके द्वारा होता है ?

कशाभ

पैरामीशियम में प्रचलन या गमन किसके द्वारा होता है ?

पक्ष्माभ

फाइटोप्लैंक्टन क्या हैं ?

स्वतंत्र रूप से जल पर प्लवन करने वाले स्वपोषी सूक्ष्मपादप

जूप्लैंक्टन क्या हैं ?

सूक्ष्मदर्शी परपोषी जलीय जन्तु

किस संघ के सदस्य द्विकोरिक या द्विस्तरीय होते हैं ?

सीलेन्ट्रेटा संघ

किस संघ के सदस्यों में खुला रक्त परिसंचरण पाया जाता है ?

आर्थोपोडा व मोलस्का संघ

किस संघ के सदस्यों में हीमोसील पायी जाती है ?

आर्थोपोडा संघ

किस संघ के सदस्यों में शाइजोसील पायी जाती है ?

आर्थोपोडा, मोलस्का, ऐनेलिडा संघों में

उभयलिंगी जंतु कौन हैं ?

केंचुआ व जोंक

कीप कोशिकाएं किस संघ की विशेषता है ?

पोरीफेरा संघ

किस संघ के जीवों में दंश कोशिकाएं पायी जाती हैं ?

सीलेंट्रेटा संघ

प्राणी के द्वारा प्रकाश उत्सर्जन करना क्या कहलाता है ?

जीवसंदीप्ति (Bioluminescence)

पैराटिड विष ग्रंथियां किस मेढक में पायी जाती हैं ?

सामान्य टोड ब्यूफो

रेंगने वाले जन्तु किस वर्ग में आते हैं ?

सरीसृप

कौनसी छिपकली में जहर होता है ?

हेलोडर्मा

पक्षियों के ध्वनि उत्पादक अंग क्या कहताले हैं ?

सिरिंक्स (syrinx)

अण्डे देने वाले स्तनधारियों को किस उपवर्ग में रखा गया है ?

प्रोटोथीरिया

सरीसृप और स्तनी वर्ग के बीच की कड़ी है ?

ऑर्निथोरिंकस

अविकसित शिशु को जन्म देने वाले जीव हैं ?

कंगारू, और ओपोसम

कंगारू के पास जो थैली होती है उसे क्या कहा जाता है ?

मार्सूपियम

किस जन्तु में प्रतिध्वनि तंत्र (राडार) पाया जाता है ?

चमगादड़

मनुष्य किस वर्ग में आता है ?

स्तनी

मनुष्य किस गण में आता है ?

प्राइमेट्स

सबसे छोटी मछली कौनसी होती है ?

गोबी मछली (पैन्डेका)

सबसे छोटा पक्षी कौनसा है ?

मर्मरी पक्षी (हमिंग बर्ड)

ब्लू व्हेल का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

Balaenoptera Musculus

सिल्वर फिश किस संघ में आता है ?

आर्थोपोडा

सिल्वर फिश किस वर्ग में आता है ?

कीट वर्ग

किन सांपों में जहर नहीं होता ?

अजगर (Python), दोमुही (Eryx)

किसानों का मित्र किस जंतु को कहा जाता है ?

केंचुए

सामाजिक कीट कौन कौन से हैं ?

मक्खी और दीमक

समुद्र की तली पर रहने वाले जीवों को क्या कहा जाता है ?

नितस्थल जन्तु (Benthic animals)

किस संघ का प्रमुख लक्षण जल संवहन तन्त्र है ?

इकाइनोडर्मेटा

किस जन्तु समूह संघ के जीव सिर्फ समुद्री ही होते हैं ?

इकाइनोडर्मेटा

पादविहीन उभयचर कौन है ?

इक्थियोफिस

प्रोटोजोआ का कौनसा समूह पूर्णतः परजीवी है ?

स्पोरोजोआ

पोरीफेरा का वर्गीकरण किस आधार पर किया गया है ?

कंटिकाएं

बहुरूपता किसमें पायी जाती है ?

सीलेंट्रेट्स में

तरल संयोजी ऊतक कौन कौन से हैं ?

रुधिर व लसीका

पेशियां कितने प्रकार की होती हैं ?

तीन (हृदय पेशी, रेखित या कंकाल पेशी, अरेखित पेशी)।

अस्थि किस प्रकार का ऊतक है ?

संयोजी ऊतक

रुधिर प्लेटलेट्स किसके लिए आवश्यक है ?

रुधिक स्कंदन के लिए

उपास्थि कितने प्रकार की होती है ?

चार (लचीची, तन्तुमय, काचाभ, कैल्सीकृत)

मनुष्य के शरीर में कितना खून होता है ?

भार का 7 प्रतिशत

श्वेत रुधिराणुओं में सर्वाधिक संख्या किन कोशिकाओं की होती है ?

न्यूट्रोफिल्स

किन कोशिकाओं में विभाजन नहीं होता ?

तन्त्रिका कोशिका

लिम्फोसाइट का प्रमुख कार्य क्या होता है ?

प्रतिरक्षी का निर्माण व रोगाणुओं का भक्षण

रेखित पेशियों में कौनसे प्रोटीन्स पाये जाते हैं ?

ऐक्टिन और मायोसीन

रक्त वाहिनियों में कौनसे ऊतक पाये जाते हैं ?

शल्कीय उपकला ऊतक

रेखित पेशियों में थकावट का कारण क्या है ?

लैक्टिक अम्ल

अस्थि को पेशियों से जोड़ने वाले ऊतक को क्या कहते हैं ?

कण्डरा (Tendon)

कौनसे रसायन मास्टर कोशिकाओं से स्त्रावित होते हैं ?

हिपैरिन, हिस्टैमीन, सिरोटोनिन आदि।

कौनसा पदार्थ रक्त को जमने से रोकता है ?

हिपैरिन

हिस्टैमीन का कार्य क्या होता है ?

यह रुधिर वाहिनियों को फैलाकर जलन, सूजन व प्रदाह संबंधित प्रक्रियाओं को बढ़ाता है।

सिरोटोनिन का क्या कार्य होता है ?

यह रक्तवाहिनियों को सिकोड़कर रक्त स्त्राव को कम करता है।

कौनसी कोशिकाएं कोलैजन व इलास्टिन तन्तुओं को स्त्रावित करती हैं ?

फाइब्रोब्लास्ट कोशिकाएँ।

कौनसा प्रमुख प्लाज्मा प्रोटीन रक्त का थक्का बनाने में सहायक है ?

फाइब्रिनोजन प्रोटीन

श्वते रुधिराणुओं का निर्माण कहाँ पर होता है ?

लसीका गाँठों, अस्थिमज्जा, व प्लीहा में

नेफ्रान क्या है ?

उत्सर्जन तंत्र की संरचनात्मक और क्रियात्मक इकाइयां

तंत्रिका तंत्र की क्रियात्मक और रचनात्मक इकाई है ?

नेफ्रान

रेटिकुलर ऊतक कहाँ पाये जाते हैं ?

मुख्यः प्लीहा में

रेटिकुलर ऊतकों के कार्य क्या हैं ?

ये हानिकारक जीवाणुओं, मृत कोशिकाओं व अन्य हानिकारक पदार्थों का भक्षण कर उसे नष्ट करते हैं।

सामान्य की तुलना में भूरी वसा से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है ?

20 गुना अधिक

तिलचट्टे का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

पेरिप्लैनेटा अमेरिकाना (Periplaneta Americana)

तिलचट्टे के रक्त में कौनसा श्वसन वर्णक पाया जाता है ?

कोई सा नहीं

तिलचट्टे के सिर सम्पुट का निर्माण कितने खण्डों में होता है ?

6 भ्रूणीय खण्डों में

तिलचट्टे में श्वसन किसके माध्यम से होता है ?

Trachea ( श्वासनाल )

कीटों में कितनी टांगें पायी जाती हैं ?

3 जीड़ी

कॉकरोच में अण्डाणुओं की सुरक्षा के लिए क्या होता है ?

Ootheca (अण्डकवच)

तिलचट्टे के मुख्य उपांग कौनसे हैं ?

मैंडिबल

कीटों में उत्सर्जी अंग क्या है ?

मैल्पीघी नलिकाएं

अस्थियों को आपस में जोड़े वाले ऊतक क्या कहलाते हैं ?

स्नायु

उपास्थि के बाहरी खोल को क्या कहते हैं ?

पेरिकॉन्ड्रियम

सर्दियों में कंपकंपी आना व दाँत किटकिटाना किससे संबंधित है ?

ताप नियमन

ऐच्छिक पेशियां किस अंग में पायी जाती हैं ?

पाद में

A-पट्टियों के मध्यभाग को क्या कहते हैं ?

सार्कोमियर

भूरी वसी की कोशिकाएं कैसी होती हैं ?

अधिक माइटोकॉन्ड्रिया युक्त

हैवर्सियन नलिकाँ कहाँ पायी जाती हैं ?

स्तनी की लम्बी अस्थियों में

रक्त का थक्का बनाने में क्या सहायक होता है ?

रक्त प्लेटलेट्स

पेशियों में संकुचनशील प्रोटीन कौनसी होती है ?

ऐक्टिन

लसिका रक्त से किस प्रकार भिन्न है ?

लाल रुधिराणुओं की अनुपस्थिति

आर्थोपोड्स के रक्त में कौनसा वर्णक पाया जाता है ?

हीमोसायनिन

पेरिप्लेनेटा का रुधिर ऑक्सीजन क्यों नहीं ले जाता ?

क्योंकि आक्सीजन का परिवहन ट्रेकियल जाल द्वारा होता है।

नर काकरोच के जनन अंग कौनसे हैं ?

यूट्रीकुलर ग्रंथि, फेलिक ग्रंथि, स्खलन नलिका।

मनुष्य के लिए आवश्यक पोषक तत्व कौनसे हैं ?

कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन, विटामिन, खनिज।

आहारनाल के किस भाग में रसांकुर पाए जाते हैं ?

क्षुद्रांत (ileum) में।

पचे हुए भोज्य पदार्थ का अवशोषण किसके द्वारा होता है ?

रसांकुर

मनुष्य में कितनी लार ग्रंथियां होती हैं ?

3 जोड़ी

मनुष्य में पाचन कहाँ शुरु होता है ?

मुखगुहा में

विटामिन B1 (थायमीन) की कमी से होने वाला रोग कौनसा है ?

बेरी-बेरी

पेप्सिन का स्त्रावण कहाँ पर होता है ?

आमाशय की जठर ग्रंथियों में

पचे भोजन का अवशोषण आहार नाल के किस भाग में होता है ?

छोटी आंत में

पित्त का सबसे महत्वपूर्ण कार्य कौनसा है ?

वसा का इमल्सीकरण (इसमें वसा का भली-भांति पाचन होता है)

मनुष्य में चर्मदाह रोग किसकी कमी से होता है ?

विटामिन B5

लैंगरहैंस की द्पीपिकाएं कहाँ पायी जाती हैं ?

अग्न्याशय में

कृदन्त किन जन्तुओं में पाए जाते हैं ?

स्तनी जन्तु

लाइपेज और इमाइलेज में क्या अंतर होता है ?

लाइपेज वसा पाचन करता है और एमाइलेज कार्बोहाइड्रेट का पाचन करता है।

कोप्रोफेगी (मलभोजिता) किसे कहते हैं ?

कुछ शाकाहारी जन्तु अपने मल को पुनः खा लेते हैं। जिससे उसमें उपस्थित अर्द्धपचित सेलुलोज का पाचन पूरा हो जाता है।

पेप्सिन किस माध्यम में सक्रिय होता है ?

अम्लीय माध्यम

लीबहकुहन प्रगुहिका (srypts of Lieberkuhn) कहाँ पायी जाती है ?

क्षुद्रांत्र में

आमाशय रस में क्या क्या होता है ?

पेप्सिन, रेनिन, लाइपेज

सक्कस एंटेरिकस नाम किसके लिए दिया गया है ?

आंत्रिक रस के लिए

मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौनसी है ?

यकृत

मानव शरीर का सबसे बड़ी अंग कौनसा है ?

त्वचा

विलिवर्डीन और बलिरुबिन कहाँ पाए जाते हैं ?

पित्त रस में

कौनसा अमीनो अम्ल डीकार्बोक्सीकरण द्वारा स्केटोल बनता है ?

ट्रिप्टोफेन

मसूड़ों में रक्त बहने की समस्या से बचने के लिए किस प्रकार के भोज्य पदार्थ खाने चाहिए ?

सिट्रस फल

वसा का इमल्सिफिकेशन किसके द्वारा होता है ?

पित्त लवक

मानव के कितने दाँत दो बार निकलते हैं ?

20 दाँत

भूख लगने पर मानव सबसे पहले किसे उपयोग में लाता है ?

ग्लाइकोजन

मनुष्य में एकदंतीय दांत कितने होते हैं ?

12

किसकी कमी से हमें भूख का आभास होता है ?

रक्त सर्करा की मात्रा कम होने पर

मानव शरीर की कुल फुफ्फुस सामर्थ्य (Total Lung Capacity) क्या है ?

फेफड़ों में कुल वायु की क्षमता

मनुष्य के दाहिने फेफड़े में कितने लोब होते हैं ?

तीन

ग्लूकोज के जलने से क्या उत्पन्न होता है ?

कार्बन डाई ऑक्साइड और जल के साथ ऊर्जा मुक्त होती है

रक्त में आक्सीजन की मात्रा कितनी होती है ?

लगभग 20 प्रतिशत

हीमोग्लोबिन और पर्णहरित के रासायनिक तत्वों में क्या अंतर है ♠?

हीमोग्लोबिन में आयरन होता है और पर्णहरित में मैग्नीशियम

वातावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड कितनी होती है ?

0.03 प्रतिशत

सामान्यतः मनुष्य की श्वांस दर कितनी होती है ?

12-15 प्रति मिनट

हीमोग्लोबिन द्वारा संवहित आक्सीजन की मात्रा कितनो होती है ?

97 प्रतिशत

रुधिर द्वारा कार्बन डाई आक्साइड की सर्वाधिक मात्रा किस रूप में संवहित होती है ?

बाइकार्बोनेट्स

ग्लाइकोलिसिस का अंतिम उत्पाद क्या होता है ?

पाइरुविक अम्ल

किसकी उपस्थिति के कारण कुछ जंतुओं के रक्त का रंग लाल होता है ?

हीमोसायनिन

ATP के एक मोल के पूर्ण आक्सीकरण से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है ?

7.6 किलो कैलोरी

1 ग्राम हीमोग्लोबिन द्वारा रुधिर में कितनी आक्सीजन का परिवहन होता है ?

1.34 मिली

हीमोग्लोबन स्थायी यौगिक किसके साथ बनाता है ?

CO

मनुष्य की सजीव क्षमता कितनी होती है ?

4600 मिमी

ट्राइ कार्बोक्सिलिक चक्र की खोज किसने की ?

क्रेब्स ने

मिट्रल कपाट कहाँ स्थित होता है ?

बाएँ आलिन्द और बाएं निलय के बीच

कैरोटिको सिस्टेमिक चाप कहाँ से शुरु होता है ?

बाएं आलिन्द से

किस शिरा में शुद्ध रक्त प्रवाहित होता है ?

पल्मोनरी शिरा

कॉर्डी टेन्डिनी कहाँ स्थित होता है ?

निलयों में

हृदय के किस भाग में शुद्ध रक्त पाया जाता है ?

बायां भाग

रक्तदाब किस यंत्र से नापते हैं ?

स्फिग्नोमैनोमीटर

हृदय ध्वनि को किस यंत्र के माध्यम से सुना जाता है ?

स्टेथोस्कोप

तरल ऊतक कौन कौन से होते हैं ?

रक्त व लसीका

रुधिर प्लेटलेट्स का क्या कार्य है ?

रक्त में स्कंदन में सहायक

स्तनी जीवों में हृदय स्पंदन कहाँ शुरु होता है ?

S-A नोड

जीवों के शरीर का रुधिर बैंक किसे कहा जाता है ?

प्लीहा

नब्ज की दर किसमें नापी जाती है ?

धमनी

हृदय पेशियों की विशेषता क्या होती है ?

बिना थकावट तीव्र संकुचन

हृदय की अस्वस्थता किससे प्रदर्शित होती है ?

एथीरोस्क्लीरोसिस

एंजाइना का मुख्य कारण क्या है ?

वृद्धावस्था, अधिक रक्त बहाव, हृदय पेशी में अपर्याप्त आक्सीजन का पहुँचना

रुधिक स्कंदन को रोकने के लिए किसकी आवश्यकता होती है ?

सोडियम ऑक्सोलेट

वृक्क की संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई क्या है ?

वृक्क नलिका या नेफ्रान

सर्वाधिक पुनरावशोषण नेफ्रान के किस भाग में होता है ?

Proximal Convoluted Tubule

यकृत की उत्सर्जन में क्या भूमिका है ?

अमोनिया को यूरिया में बदलना

अमोनिया को यूरिया में बदलने की प्रक्रिया किसके द्वारा संपन्न होती है ?

ऑर्निथीन चक्र

मनुष्य का मुख्य उत्सर्जी पदार्थ कौनसा है ?

यूरिया

सामान्य जीवों में अमोनिया का उत्सर्जन किस प्रकार होता है ?

सामान्य विसरण द्वारा

केशिकागु्च्छ कहाँ पाया जाता है ?

बोमैन सम्पुट में

मनुष्य के शरीर में प्रोटीन के जारण से कौनसे पदार्थ उत्पन्न होते हैं ?

यूरिया, अमोनिया, यूरिक अम्ल

परासरणी केंद्र कहाँ स्थित होता है ?

हाइपोथैलेमस में

अमोनिया, यूरिया व यूरिक अम्ल में सर्वाधिक विषाक्त पदार्थ कौनसा है ?

अमोनिया

रक्त में यूरिया की मात्रा बढ़ जाने से कौनसा रोग होता है ?

यूरीमिया

ADH की कमी से कौनसा विकार होता है ?

मूत्रलता

किस समुदाय के जंतुओं में ग्रीन ग्रंथियाँ पायी जाती हैं ?

आर्थोपोडा संघ के क्रस्टेशियन जीवों में

संघ पोरीफेरा के सदस्यों में किस प्रकार का उत्सर्जन होता है ?

सामान्य विसरण द्वारा

सीलेंट्रेटा के सदस्यों में किस प्रकार का उत्सर्जन होता है ?

सामान्य विसरण द्वारा

वृक्कों की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई कौनसी है ?

नेफ्रान

हेन्ले के लूप में क्या होता है ?

ग्लोमेरुलर निस्यन्दन

परानिस्यन्दन कहाँ होता है ?

वृक्कीय सम्पुट में

मानव में उपापचयी पदार्थ ग्वानीन व ऐडेनीन किस रूप में उत्सर्जित होते हैं ?

ऐलेन्टॉइन

मनुष्यों में मुख्य उत्सर्जी पदार्थ कौनसा होता है ?

यूरिया

सरीसृपों व पक्षियों में मुख्य उत्सर्जी पदार्थ कौनसा होता है ?

यूरिक अम्ल

जल व सोडियम का सर्वाधिक अवशोषण किसमें होता है ?

समीपस्थ कुण्डलित नलिका में

वृक्क क्रियाओं का नियमन किसके द्वारा होता है ?

ऐड्रिनोकॉर्टिकोट्रापिन हार्मोन

किसके द्वारा यकृत में यूरिया का निर्माण होता है ?

ऑर्निथीन चक्र

किस से ग्रस्त होने पर डायलिसिस की आवश्यकता होती है ?

यूरेमिया

रुधिर का वह घटन कौनसा है जो नेफ्रान में प्रवेश नहीं करता है ?

प्लाज्मा प्रोटीन

वृक्क द्वारा कौनसा हार्मोन स्त्रावित होता है ?

एरिथ्रोपोइटिन

किस रोग में मूत्र के साथ रुधिर निकलता है ?

हीमाटूरिया

मानव में सहायक उत्सर्जी अंग कौन कौन से हैं ?

त्वचा, फेफड़े, यकृत व आंत्र।

शारीरिक गतियों के वैज्ञानिक अध्ययन को क्या कहते हैं ?

काइनेसिओलॉजी (Kinesiology)

मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी कौनसी होती है ?

फीमर (जाँघ की हड्डी)

मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौनसी होती है ?

स्टेपीज

मृत्यु के बाद होने वाली पेशी संकुचन प्रक्रिया को किस नाम से जाने जाता हैं ?

रिंगर मोरटिस (Ringer Mortis)

रिंगर मोरटिस सर्वप्रथम किस पेशी से शुरु होता है ?

हनु पेशियों से

मानव के अक्षांशीय कंकाल में कितनी अस्थियां होती हैं ?

80 अस्थियां

मानव के कशेरुक दण्ड में कितने वक्र होते हैं ?

4 मुख्य वक्र (ग्रीवा वक्र, वक्षीय वक्र, सेक्रमी वक्र, और कटि वक्र)

वक्षीय पिंजरा किससे बना होता है ?

वक्षीय कशेरुकाओं, पसलियों, डायाफ्राम और उपोस्थि से

बच्चों व प्रौढ़ व्यक्तियों की अस्थियों में क्या अंतर है ?

प्रोटीन्स की अधिकता के कारण बच्चों की अस्थियां लचीली होती हैं, कैल्सियम लवणों की अधिकता के कारण प्रौढ लोगों की अस्थियां भंगुर होती हैं।

अस्थिभंग कितने प्रकार का होता है ?

तीन प्रकार का (साधारण, ग्रीन स्टिक, व संयुक्त अस्थिभंग)

मनुष्य के चेहरे में कितने अस्थियां होती हैं ?

14 अस्थियां

संधि पर स्नायु के अत्यधिक खिंच जाने से क्या होता है ?

मोच आ जाती है

संधिभंग किसे कहते हैं ?

दो अस्थियों के बीच स्नायु का टूटना या फटना

स्यायु (Ligament) किसे कहते हैं ?

दो अस्थियों को जोड़ने वाले पीत, लचीले तल्तुमय संयोजी ऊतक को

कण्डरा (Tendon) किसे कहते हैं ?

पेशी को अस्थि से जोड़ने वाले श्वेत तन्तुमय संयोजी ऊतक को

जोड़ों में यूरिक ऐसिड के एकत्र होने से क्या होता है ?

गाउट संधिशोथ

पेशियों में थकावट क्यों होती है ?

पेशियों में लैक्टिक अम्ल के संयच से

कैल्सियम आयन्स की कमी से शरीर में क्या प्रभाव पड़ता है ?

पेशियों में तीव्र ऐंठन (अपतानिका/tetany)

कौनस छड़ों के कारण पेशी तन्तु में संकुचन होता है ?

एक्टिन छड़ों के मायोसीन छड़ों के ऊपर फिसल जाने से

पेशी संकुचन के लिए आवश्यक ऊर्जा कहाँ से प्राप्त होती है ?

ATP और क्रिएटिन फास्फेट से

पेशी संकुचन के लिए कौनसा अकार्बनिक आयन आवश्यक होता है ?

कैल्सियम आयन

मनुष्य के निचले जबड़े की मुख्य अस्थि कौनसी है ?

मैण्डिबल (mandible)

कंकाल तंत्र का उद्गम भ्रूण के किस स्तर से होता है ?

भ्रूण के मीसोडर्म से

पेशी तन्तु संकुचन का छड़ विसर्पण सिद्धांत किसने दिया ?

एच. ई. हक्सले

मानव की करोटि में कितनी अस्थियां होती हैं ?

22 अस्थियां

फीमर का ऊपरी भाग किस संधि के माध्यम से जुड़ा होता है ?

कन्दुक खल्लिका संधि

मनुष्य में कितनी पसलियां होती हैं ?

12 जोड़ी

अस्थियों के मध्य जोड़ किस प्रकार के होते हैं ?

पेशीयुक्त, उपास्थियुक्त, साइनोवियल

पेशी की विशेषता क्या होती है ?

प्रत्यास्थता, उत्तेजनशीलता, संकुचनशीलता

जोड़ों का अध्ययन क्या कहलाता है ?

आर्थोलॉजी

अस्थियों में कौन कौन से तत्व होते हैं ?

कैल्सियम फास्फेट, सोडियम फास्फेट, पोटैशियम फास्फेट

बाइसेप्स (biceps) और ट्राइसेप्स (triceps) की पेशियाँ किससे संबंधित होती हैं ?

ह्यूमरस

मानव शरीर के कशेरुक दण्ड में कितनी कशेरुकाएं होती हैं ?

33 कशेरुकाएं

किन जीवों में सात ग्रीवा कशेरुकाएं पायी जाती हैं ?

मनुष्य, हाथी, जिराफ

मानव में मुक्त प्लावी पसलियाँ कितनी होती हैं ?

2 जोड़ी

मनुष्य व अन्य सभी स्तनियों में कितनी कापालिक तंत्रिकाएं होती हैं ?

12 जोड़ी

मनुष्य में कितनी मेरु तंत्रिकाएं होती हैं ?

31 जोड़ी

अनुमस्तिष्क का प्रमुख कार्य क्या होता है ?

शारीरिक गतिविधियों का समन्वय

प्रथम कापालिक तंत्रिका कौन सी है ?

Olfactory nerve

मस्तिष्क का कौनसा भाग शरीर की जैविक क्रियाओं का नियंत्रण करता है ?

मेडुला ऑब्लांगेटा

कॉर्पस कैलोसम मस्तिष्क के किस भाग में पाया जाता है ?

प्रमस्तिष्क में

रुधिर व मस्तिष्क के बीच उपापचयी पदार्थों का आदान प्रदान में सहायक होता है ?

सेरेब्रोस्पाइनल द्रव

डाइएनसिफैलॉन की अधर भित्ति को क्या कहते हैं ?

हाइपोथैलेमस

तंत्रिका तंत्र के किस भाग द्वारा प्रतिवर्ती क्रिया नियंत्रित होती है ?

मेरुरज्जु द्वारा

दृष्टिपटल का क्या कार्य होता है ?

दृष्टिपटल पर वस्तु का उल्टा प्रतिबिंब बनता है

कर्ण अस्थियों को निकाल देने से सुनने की प्रक्रिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

सुनाई देना बंद हो जाएगा।

युग्मानुबंध शब्द का प्रथम प्रयोग किसने किया ?

शेरिंगटन

रुधिर का कितना भाग हृदय से मस्तिष्क तक पहुँचता है ?

15-20 प्रतिशत

स्तनधारियों में पूर्ण अनुत्तेजन या रिफ्रेक्टरी काल कितना होता है ?

1/1000 सेकेंड

मध्य कर्ण का क्या कार्य है ?

ध्वनि तरंगों को बाह्य कर्ण से अन्तःकर्ण तक पहुँचाना।

स्वादग्राही किस प्रकार के संवेदी अंग हैं ?

रसायन संवेदी

मनुष्य में किस प्रकार की दृष्टि पायी जाती है ?

द्विनेत्री दृष्टि (binocular vision)

कौनसी कोशिकाएं हमें रंगों का ज्ञान कराती हैं ?

शंकु कोशिकाएं

आयु बढ़ने के साथ नेत्र लेंस के अपारदर्शी होने से कौनसा रोग होता है ?

मोतियाबिंद

मस्तिष्क के किस भाग के क्षतिग्रस्त होने से स्मरण शक्ति क्षीण हो जाती है ?

सेरीब्रम

मनुष्य में कितनी रीढ़ तंत्रिकाएं होती हैं ?

31 जोड़ी

मनुष्य के मस्तिष्क में ताप नियंत्रण केंद्र कहाँ स्थित होता है ?

हाइपोथैलेमस

नेत्रों की फोकस दूरी का नियमन किसके द्वारा होता है ?

सीलियरी काय

संतुलन में सहायक अंग क्या कहलाते हैं ?

ऑटोलिथ

बाह्य कर्ण किन जीवों में पाए जाते हैं ?

स्तनधारी जीव

कुछ प्राणियों ने नेत्र रात में चमकते हैं, इनमें उपस्थित चमकीली पर्त होती है ?

टैपीटम ल्यूसिडम

error: Content is protected !!