प्रमुख धातुएं और उनके अयस्क (Metals and Ores)

प्रमुख धातुएं और उनके अयस्क : यूरेनियम, एल्युमिनियम, पारा, ताँबा, सोना, लोहा, कैल्सियम, सोडियम, पोटैशियम, मैग्नेशियम, मैंगनीज, जिंक, स्टॉन्शियम, सिल्वर, बेरियम, टिन, एण्टिमनी, कैडमियम, बिस्मथ, कोबाल्ट, निकेल, क्रोमियम…

धातुएं –

वे तत्व जो इलेक्ट्रान को त्यागकर धनायन प्रदान करते हैं धातु कहलाते हैं।  धातुएं सामान्यतः चमकदार, अघातवर्ध्य व तन्य होती हैं। ये ऊष्मा व विद्युत की सुचालक होती हैं। विद्युत की सबसे अच्छी सुचालक धातु चाँदी है। चाँदी के बाद विद्युत की सबसे अच्छी चालक धातुएं क्रमश (घटते क्रम में) ताँबा > एल्युमिनियम > टंगस्टन हैं। धातुओं के ऑक्साइड की प्रकृति क्षारकीय होती है। क्रोमियम ऑक्साइढ की प्रकृति अम्लीय होती है। धातुएं प्रायः तनु अम्लों से हाइड्रोजन विस्थापित करती हैं।

अधातुएं –

लकड़ी, पत्थर, कोयला, प्लास्टिक, मिट्टी, रबर इत्यादि…

धातुएं और उनके अयस्क –

पिचब्लैंड, बॉक्साइट, कोरंडम, सिनेबार, हेमाटाइट, मैग्नेटाइट, डोलोमाइट, जिप्सम, बोरेक्स, चिली साल्टपीटर, कार्नेलाइट, जिंक ब्लेंड, रूबी सिल्वर, गैलना, क्रोमाइट..

धातुएंप्रतीकअयस्क
यूरेनियमUपिचब्लैंड,
कार्नेटाइट,
एल्युमिनियमAlबॉक्साइट,
कोरंडम,
फेल्स्पार,
क्रायोलाइट,
एल्युनाइट
काओलीन
पाराHgसिनेबार
ताँबाCuकॉपर ग्लांस,
क्यूप्राइट,
कॉपर पायराइट
सोनाAuकाल्वेराइट,
सिल्वेनाइट
लोहाFeहेमाटाइट,
मैग्नेटाइट,
लिमोनाइट,
सिडेराइट,
आयरन पायराइट,
कैल्कोपाइराइट
कैल्सियमCaडोलोमाइट,
कैलसाइट,
जिप्सम,
सोडियमNaबोरेक्स,
साधारण नमक,
चिली साल्टपीटर,
ट्रोना
पोटैशियमKनाइटर,
कार्नेलाइट
मैग्नेशियमMgमैग्नेसाइट,
डोलोमाइट,
इप्सम लवण,
कीसेराइट,
कार्नेलाइट
मैगनीजMnपाइरोल्युसाइट,
सीलोमीलिन (मैंगनाइट)
जिंकZnजिंक ब्लेंड,
चिंकाइट,
कैलेमाइन
स्टॉन्शियमSrसिलेस्टाइन,
स्ट्रॉन्सियनाइट
सिल्वरAgरूबी सिल्वर,
हॉर्न सिल्वर,
पायरा गाईराइट
बेरियमBaबेराइट
टिनSnकेसीटेराइट
लेडPbगैलना
एण्टिमनीSbस्टिबनाइट
कैडमियमCdग्रीनोकाइट
बिस्मथBiबिस्मुथईट
कोबाल्टCoस्मेल्टाइट
निकेलNiमिलेराइट
क्रोमियमCr क्रोमाइट

धातुओं से संबंधित तथ्य –

प्रश्न – सबसे भारी धातु कौनसी है ?

उत्तर – ओसमियम

प्रश्न – सबसे हल्का धातु कौनसा है ?

उत्तर – लिथियम

प्रश्न – सबसे कठोर धातु कौनसी है ?

उत्तर – प्लैटिनम

प्रश्न – टंगस्टन का गलनांक कितना होता है ?

उत्तर – 3500 डिग्री सेल्सियम

प्रश्न – भारत में टंगस्टन का उत्पादन किस खान से होता है ?

उत्तर – देगाना खान (राजस्थान)

प्रश्न – बल्ब में टंगस्टन के उपचयन को रोकने के लिए क्या किया जाता है ?

उत्तर – उसकी हवा निकाल दी जाती है

प्रश्न – कौनसी धातु ऑक्सीजन व नाइट्रोजन दोनों में जलती है ?

उत्तर – जिरकोनियम

प्रश्न – बेडीलेआउट किसका अयस्क है ?

उत्तर – जिरकोनियम

प्रश्न – बेराइल किस धातु का प्रमुख अयस्क है ?

उत्तर – बेरीलियम

प्रश्न – मोसाइक गोल्ड के नाम से किसे जाना जाता है ?

उत्तर – स्टेनस सल्फाइड

प्रश्न – आतिशबाजी के दौरान हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?

उत्तर – बेरियम

प्रश्न – उत्कृष्ट धातुएं हैं –

उत्तर – गोल्ड, प्लेटिनम, मरकरी, सिल्वर

प्रश्न – धातुओं में सबसे अघातवर्ध्य कौनसी धातु है ?

उत्तर – सोना

धातुएं अधातुएं और उनके यौगिकों का उपयोग

धातुएं अधातुएं और उनके यौगिकों का उपयोग :- क्लोरीन, अमोनिया, आयोडीन, सल्फर, फॉस्फोरस, ब्रोमीन, मरकरी, कैल्सियम, मैग्नीशियम, हाइड्रोजन, ग्रेफाइट, फिटकरी, जिंक, सोडियम, कॉपर, हीरा, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, फेरस ऑक्साइड, फेरिक यौगिक, फेरस सल्फेट, फेरिक हाइड्रोक्साइड, सल्फ्यूरिक अम्ल, सल्फर डाईऑक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइड, नाइट्रस ऑक्साइड, प्रोड्यूसर गैस, वाटर गैस, कोल गैस, कार्बन डाईऑक्साइड, एल्युमिनियम सल्फेट, अनार्द्र एल्युमिनियम क्लोराइड, मरक्यूरिक क्लोराइड, मरक्यूरिक ऑक्साइड, जिंक सल्फाइड, जिंक सल्फेट, जिंक क्लोराइड, जिंक ऑक्साइड, कैल्सियम कार्बाइड, ब्लीचिंग पाउडर, प्लास्टर ऑफ पेरिस, कैल्सियम कार्बोनेट, कैल्सियम सल्फेट या जिप्सम, मैग्नीशियम क्लोराइड, मैग्नीशियम कार्बोनेट, मैग्नीशियम ऑक्साइड, मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड, कॉपर सल्फेट या नीला थोथा, क्यूप्रिक क्लोराइड, क्यूप्रिक ऑक्साइड, सोडियम नाइट्राइट, सोडियम नाइट्रेट, सोडियम सल्फेट, सोडियम बाईकार्बोनेट या खाने का सोडा, सोडियम कार्बोनेट या धोवन सोडा, हाइड्रोजन पेराक्साइड, भारी जल, द्रव हाइड्रोजन, पोटैशियम परमैगनेट। रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान के लिए यहाँ क्लिक करें

धातुएं अधातुएं  और उनके यौगिक –

धातुएं, अधातुएं व यौगिकउपयोग
क्लोरीनब्लीचिंग पाउडर बनाने में,
मस्टर्ड गैस बनाने में,
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के निर्माण में,
कपड़ों व कागज को विरंजित करने में
अमोनियाप्रतिकारक के रूप में,
रेयॉन बनाने में,
बर्फ के कारखानों में
आयोडीनकीटाणुनाशक के रूप में,
रंग उद्योग में,
चिंटर आयोडीन बनाने में,
औषधियों के उत्पादन में
सल्फरबारूद बनाने में,
औषधि के रूप में,
रबर के वल्केनाइजेशन में,
कीटाणुनाशक के रूप में
फॉस्फोरसलाल फॉस्फोरस,
दियासलाई बनाने में,
श्वेत फॉस्फोरस, दवा बनाने में, चूहे मारने में,
फॉस्फोरस ब्रांज बनाने में
ब्रोमीनऔषधि बनाने में,
प्रतिकारक के रूप में,
चिंटर गैस बनाने में,
रंग उद्योग में
मरकरीथर्मामीटर में,
अमलगम बनाने में,
सिंदूर बनाने में
कैल्सियमअवकारक के रूप में,
पेट्रोलियम से सल्फर हटाने में
मैग्नीशियमधातु मिश्रण बनाने में,
थर्माइट वेलिडिंग बनाने में,
फ्लैश बल्ब बनाने में
हाइड्रोजनअमोनिया के उत्पादन में,
कार्बनिक यौगिक के निर्माण में
ग्रेफाइटस्टोव की रंगाई में,
इलेक्ट्रोड बनाने में,
लोहे के बने पदार्थ पर पॉलिश करने में
फिटकरीजल को शुद्ध करने में,
चमड़े के उद्योग में,
कपड़ों की रंगाई में
जिंकहाइड्रोजन बनाने में,
बैटरी बनाने में
सोडियमसोडियम पेरॉक्साइड के निर्माण में
कॉपरबर्तन बनाने में,
बिजली का तार बनाने में,
ब्रास तथा ब्रांज बनाने में
हीराकाँच काटने में,
आभूषण के निर्माण में
हाइड्रोक्लोरिक अम्लअम्लराज बनाने में,
क्लोरीन बनाने में,
रंग बनाने में,
क्लोराइड लवण के निर्माण में
फेरस ऑक्साइडहरा काँच बनाने में,
फेरस लवणों के निर्माण में
फेरिक यौगिकज्वैलरी पॉलिश करने में,
फेरिक लवणों के निर्माण में
फेरस सल्फेटरंग उद्योग में,
स्याही बनाने में,
मोहर लवण बनाने में
फेरिक हाइड्रोक्साइडदवा बनाने में,
प्रयोगशालाओं में प्रतिकारक के रूप में
सल्फ्यूरिक अम्लस्टोरेज बैटरी में,
पेट्रोलियम के शुद्धिकरण में,
रंग उत्पादन में,
प्रयोगशाला में प्रतिकारक के रूप में
सल्फर डाईऑक्साइडविरंजक के रूप में,
ऑक्सीकारक के रूप में,
अवकारक के रूप में
हाइड्रोजन सल्फाइडसल्फाइड के निर्माण में,
लवणों के भास्मिक मूलकों के गुणात्मक विश्लेषण में।
नाइट्रस ऑक्साइडशल्य चिकित्सा में
प्रोड्यूसर गैसभट्टी गर्म करने में,
सस्ते ईंधन के रूप में,
धातु निष्कर्षण में
वाटर गैसईंधन के रूप में,
वैल्डिंग के काम में
कोल गैसईंधन के रूप में,
निष्क्रिय वातावरण तैयार करने में,
कार्बन डाईऑक्साइडआग बुझाने में,
सोडा वाटर बनाने में,
हार्ड स्टील के निर्माण में
एल्युमिनियम सल्फेटआग बुझाने में,
कपड़ों की छपाई में,
कागज उद्योग में
अनार्द्र एल्युमिनियम क्लोराइडपेट्रोलियम के भंजन में
मरक्यूरिक क्लोराइडकीटनाशक के रूप में,
कैलोमेल बनाने में
मरक्यूरिक ऑक्साइडविष के रूप में,
मलहम बनाने में
जिंक सल्फाइडश्वेत पिगमैट के रूप में
जिंक सल्फेटचर्म उद्योग में,
आँखों के लिए लोशन बनाने में,
कैलिको छपाई में,
लिथेपोन के निर्माण में
जिंक क्लोराइडकार्बनिक संश्लेषण में,
टेक्सटाइल उद्योग में,
ताम्र, काँच आदि की सतहों को जोड़ने में
जिंक ऑक्साइडमलहम बनाने में,
पोरसेलिन में चमक लाने में
कैल्सियम कार्बाइडकैल्सियम सायनाइड व एसीटिलीन निर्माण में
ब्लीचिंग पाउडरकीटाणुनाशक के रूप में,
क्लोरोफार्म के उत्पादन में,
रासायनिक उद्योग में उपचायक के रूप में,
कागज तथा कपड़ों के विरंजन के रूप में
प्लास्टर ऑफ पेरिसमूर्ति बनाने में,
छतों व दीवारों को चिकना बनाने में,
शल्य चिकित्सा में पट्टी बांधने में
कैल्सियम कार्बोनेटचूना बनाने में,
सीमेंट बनाने में,
टूथपेस्ट दंतमंजन बनाने में
कैल्सियम सल्फेट या जिप्समस्वाद के रूप में,
सीमेंट उद्योग में,
प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाने में,
अमोनियम सल्फेट बनाने में
मैग्नीशियम क्लोराइडरूई की सजावट में,
सोरेल सीमेंट के रूप में व्यवहृत
मैग्नीशियम कार्बोनेटदवा बनाने में,
दन्तमंजन बनाने में,
जिप्सम लवण बनाने में
मैग्नीशियम ऑक्साइडऔषधि निर्माण में,
रबर पूरक के रूप में,
वॉयलरों के प्रयोग में,
मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइडचीनी उद्योग में मोलासिस से चीनी तैयार कराने में
कॉपर सल्फेट या नीला थोथाकीटाणुनाशक के रूप में,
कॉपर के शुद्धीकरण के रूप में,
रंग बनाने में,
विद्युत सेलों में
क्यूप्रिक क्लोराइडधागों की रंगाई में,
जल शुद्धिकरण में,
ऑक्सीकारक के रूप में
क्यूप्रिक ऑक्साइडपेट्रोलियम के शुद्धिकरण में,
ब्लू तथा ग्रीन ग्लास निर्माण में
क्यूप्रस ऑक्साइडपेस्टिसाइड के रूप में,
लाल ग्लास के निर्माण में
सोडियम नाइट्राइटप्रतिकारक के रूप में
सोडियम नाइट्रेटखाद के रूप में
सोडियम सल्फेटऔषधि बनाने में,
सस्ता काँच बनाने में
सोडियम बाईकार्बोनेट (खाने का सोडा)बेकरी उद्योग में,
अग्निशामक यंत्र में,
प्रतिकारक के रूप में
सोडियम कार्बोनेट (धोबन सोडा)कागज उद्योग,
ग्लास निर्माण,
जल की स्थाई कठोरता हटाने में,
धुलाई के लिए घरों में प्रयोग
हाइड्रोजन पेराक्साइडलेड के रंगों में,
कीटाणुनाशक के रूप में,
ऑक्सीकारक के रूप में,
रेशम, ऊन, चमड़ा इत्यादि के विरंजन में
भारी जलन्यूक्लियर प्रतिक्रियाओं में,
ड्यूटरेटेड यौगिक के निर्माण में
द्रव हाइड्रोजनरॉकेट ईंधन के रूप में
पोटैशियम परमैगनेटजल को कीटाणुरहित करने में,
इसे लाल दवा के रूप में जाना जाता है।

धातुएं अधातुएं ।

error: Content is protected !!