प्रमुख धातुएं और उनके अयस्क (Metals and Ores)

धातुएं और उनके अयस्क

प्रमुख धातुएं और उनके अयस्क : यूरेनियम, एल्युमिनियम, पारा, ताँबा, सोना, लोहा, कैल्सियम, सोडियम, पोटैशियम, मैग्नेशियम, मैंगनीज, जिंक, स्टॉन्शियम, सिल्वर, बेरियम, टिन, एण्टिमनी, कैडमियम, बिस्मथ, कोबाल्ट, निकेल, क्रोमियम…

धातुएं –

वे तत्व जो इलेक्ट्रान को त्यागकर धनायन प्रदान करते हैं धातु कहलाते हैं।  धातुएं सामान्यतः चमकदार, अघातवर्ध्य व तन्य होती हैं। ये ऊष्मा व विद्युत की सुचालक होती हैं। विद्युत की सबसे अच्छी सुचालक धातु चाँदी है। चाँदी के बाद विद्युत की सबसे अच्छी चालक धातुएं क्रमश (घटते क्रम में) ताँबा > एल्युमिनियम > टंगस्टन हैं। धातुओं के ऑक्साइड की प्रकृति क्षारकीय होती है। क्रोमियम ऑक्साइढ की प्रकृति अम्लीय होती है। धातुएं प्रायः तनु अम्लों से हाइड्रोजन विस्थापित करती हैं।

अधातुएं –

लकड़ी, पत्थर, कोयला, प्लास्टिक, मिट्टी, रबर इत्यादि…

धातुएं और उनके अयस्क –

पिचब्लैंड, बॉक्साइट, कोरंडम, सिनेबार, हेमाटाइट, मैग्नेटाइट, डोलोमाइट, जिप्सम, बोरेक्स, चिली साल्टपीटर, कार्नेलाइट, जिंक ब्लेंड, रूबी सिल्वर, गैलना, क्रोमाइट..

धातुएंप्रतीकअयस्क
यूरेनियमUपिचब्लैंड,
कार्नेटाइट,
एल्युमिनियमAlबॉक्साइट,
कोरंडम,
फेल्स्पार,
क्रायोलाइट,
एल्युनाइट
काओलीन
पाराHgसिनेबार
ताँबाCuकॉपर ग्लांस,
क्यूप्राइट,
कॉपर पायराइट
सोनाAuकाल्वेराइट,
सिल्वेनाइट
लोहाFeहेमाटाइट,
मैग्नेटाइट,
लिमोनाइट,
सिडेराइट,
आयरन पायराइट,
कैल्कोपाइराइट
कैल्सियमCaडोलोमाइट,
कैलसाइट,
जिप्सम,
सोडियमNaबोरेक्स,
साधारण नमक,
चिली साल्टपीटर,
ट्रोना
पोटैशियमKनाइटर,
कार्नेलाइट
मैग्नेशियमMgमैग्नेसाइट,
डोलोमाइट,
इप्सम लवण,
कीसेराइट,
कार्नेलाइट
मैगनीजMnपाइरोल्युसाइट,
सीलोमीलिन (मैंगनाइट)
जिंकZnजिंक ब्लेंड,
चिंकाइट,
कैलेमाइन
स्टॉन्शियमSrसिलेस्टाइन,
स्ट्रॉन्सियनाइट
सिल्वरAgरूबी सिल्वर,
हॉर्न सिल्वर,
पायरा गाईराइट
बेरियमBaबेराइट
टिनSnकेसीटेराइट
लेडPbगैलना
एण्टिमनीSbस्टिबनाइट
कैडमियमCdग्रीनोकाइट
बिस्मथBiबिस्मुथईट
कोबाल्टCoस्मेल्टाइट
निकेलNiमिलेराइट
क्रोमियमCr क्रोमाइट
इसे भी पढ़ें  भारत के प्रमुख संस्थान

धातुओं से संबंधित तथ्य –

प्रश्न – सबसे भारी धातु कौनसी है ?

उत्तर – ओसमियम

प्रश्न – सबसे हल्का धातु कौनसा है ?

उत्तर – लिथियम

प्रश्न – सबसे कठोर धातु कौनसी है ?

उत्तर – प्लैटिनम

प्रश्न – टंगस्टन का गलनांक कितना होता है ?

उत्तर – 3500 डिग्री सेल्सियम

प्रश्न – भारत में टंगस्टन का उत्पादन किस खान से होता है ?

उत्तर – देगाना खान (राजस्थान)

प्रश्न – बल्ब में टंगस्टन के उपचयन को रोकने के लिए क्या किया जाता है ?

उत्तर – उसकी हवा निकाल दी जाती है

प्रश्न – कौनसी धातु ऑक्सीजन व नाइट्रोजन दोनों में जलती है ?

उत्तर – जिरकोनियम

प्रश्न – बेडीलेआउट किसका अयस्क है ?

उत्तर – जिरकोनियम

प्रश्न – बेराइल किस धातु का प्रमुख अयस्क है ?

उत्तर – बेरीलियम

प्रश्न – मोसाइक गोल्ड के नाम से किसे जाना जाता है ?

उत्तर – स्टेनस सल्फाइड

प्रश्न – आतिशबाजी के दौरान हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?

उत्तर – बेरियम

प्रश्न – उत्कृष्ट धातुएं हैं –

उत्तर – गोल्ड, प्लेटिनम, मरकरी, सिल्वर

प्रश्न – धातुओं में सबसे अघातवर्ध्य कौनसी धातु है ?

उत्तर – सोना

(Visited 2,538 times, 1 visits today)
error: Content is protected !!