UP PET Question Answer

UP PET Question Answer :

प्रश्न – भारत में शासन करने वाले दिए गए शासकों का कालक्रमानुसार सही क्रम क्या है ?

1 शेरशाह सूरी

2 अकबर

3 अलाउद्दीन खिलजी

4 इल्तुतमिश

(A) 4,1,3,2

(B) 4,3,1,2 (सही)

(C) 1,2,3,4

(D) 3,4,1,2

प्रश्न – निम्न में से कौनसे संत शिवाजी के समकालीन थे ?

(A) तुकाराम (सही)

(B) चैतन्य

(C) नामदेव

(D) शंकराचार्य

प्रश्न – बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?

(A) लॉर्ड क्लाइव

(B) लॉर्ड वारेन हेंस्टिंग्स (सही)

(C) लॉर्ड लिटन

(D) लॉर्ड रिपन

प्रश्न – चरकसंहिता संबंधित है ?

(A) राजनीति

(B) चिकित्सा (सही)

(C) वास्तुकला

(D) गणित

प्रश्न – निम्न में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है ?

(A) B.C. 261 – कलिंग युद्ध

(B) A.D. 78 – शक संवत् की शुरुवात

(C) A.D. 622 – मुस्लिम युग की शुरुवात

(D) A.D. 1709 –  औरंगजेब की मृत्यु (सही)

प्रश्न – इनमें से किसे भारत के ‘‘ग्राण्ड ओल्ड मैन’’ के नाम से जाना जाता है ?

(A) दादाभाई नौरोजी (सही)

(B) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

(C) फिरोजशाह मेहता

(D) सुरेन्द्रनाथ बैनर्जी

प्रश्न – सन् 1915-16 में किसके नेतृत्व में दो होम रूल लीग शुरु हूई ?

(A) एनी बेसेन्ट और लोकमान्य तिलक (सही)

(B) तिलक और लाला लाजपत राय

(C) तिलक और बिपिनचन्द्र पाल

(D) तिलक और अरबिन्द घोष

प्रश्न – निम्न का मिलान करें :

a. ब्रह्म समाज              1. स्वामी विविकानन्द

b. रामकृष्ण मिशन      2. दयानन्द सरस्वती

c. आर्य समाज             3. राम मोहन राय

d. सत्यशोधक समाज   4. के. श्रीधरालू नायडू

5. ज्योतिराव फूले

a     b     c     d

(A)   2     3     5     1

(B)   3     1     2     4

(C)   3     1     2     5 (सही)

(D)   3     2     1     5

प्रश्न – ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया ?

(A) सरदार पटेल

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) सुभाषचंद्र बोस

(D) महात्मा गांधी (सही)

प्रश्न – जब सुभाषचंद्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तो इस पद का प्रस्ताव किसे दिया गया ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) पट्टाभि सीतारमैया

(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (सही)

(D) जे. बी. कृपलानी

प्रश्न – सलाल पन-बिजली परियोजना किस नदी पर स्थित है ?

(A) झेलम

(B) रावी

(C) चिनाब (सही)

(D) ब्यास

प्रश्न – वसंत विषुवत होता है –

(A) 21 मार्च को (सही)

(B) 18 जून को

(C) 23 सितम्बर को

(D) 22 दिसंबर को

प्रश्न – राजस्थान में ‘खेतड़ी परियोजना’ किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) जस्ता

(B) इस्पात

(C) ताँबा (सही)

(D) एल्युमिनियम

प्रश्न – काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है

(A) मध्य प्रदेश

(B) असम (सही)

(C) पश्चिम बंगाल

(D) केरल

प्रश्न – निम्नलिखित में से कौनसी हिमालयी नदी तंत्र की नदियाँ हैं ?

  1. कावेरी
  2. गंगा
  3. ब्रह्मपुत्र
  4. गोदावरी

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3 (सही)

(C) 3 और 4

(D) 2 और 4

प्रश्न – बैंक दर का अर्थ है –

(A) साहूकारों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर

(B) अनुसूचित बैंको द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर

(C) बैंकिंग संस्थानों के लाभ की दर

(D) देश के केंद्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर (सही)

प्रश्न – यदि आर.बी.आई. नकद कोषानुपात को घटा दे तो साख सर्जन पर क्या असर पड़ेगा ?

(A) कोई असर नहीं होगा।

(B) घट जाएगा।

(C) बढ़ जाएगा। (सही)

(D) इनमें से कोई नहीं।

प्रश्न – इनमें से किस प्रकार की अर्थव्यवस्था में संसाधनों पर निजी अधिकार होते हैं और आर्थिक गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य लाभ अर्जित करना होता है ?

(A) पूँजीवादी (सही)

(B) समाजवादी

(C) मिश्रित

(D) वैश्विक

प्रश्न – सौ रुपये का नोट किसके द्वारा हस्ताक्षरित होता है ?

(A) आर.बी.आई. गवर्नर (सही)

(B) भारत के राष्ट्रपति

(C) वित्त मंत्री

(D) वित्त सचिव

प्रश्न – फेमा (FEMA) का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) Funds Exchange Media Agency

(B) Foreign Exchange Management Act (सही)

(C) Finance and Export Management Association

(D) Foreign Export Market Agency

प्रश्न – भारत के संविधान में ‘जन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ किसमें शामिल है ?

(A) राज्य सूची में (सही)

(B) समवर्ती सूची में

(C) संघ सूची में

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – भारत में पंचायती राज व्यवस्था किसके अंतर्गत रखी गई है ?

(A) मूल अधिकार

(B) मौलिक कर्तव्य

(C) राज्य नीति के निदेशक तत्व (सही)

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – शिक्षा का अधिकार एक मौलिक अधिकार है, जो कि संबंधित है :

(A) अनुच्छेद 21A से (सही)

(B) अनुच्छेद 19 से

(C) अनुच्छेद 29 एवं 30

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – निम्न में से किसने संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ रखा ?

(A) जवाहरलाल नेहरू (सही)

(B) महात्मा गांधी

(C) बी. आर. अम्बेडकर

(D) बी.एन. राव

प्रश्न – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हित निहित हैं ?

(A) अनुच्छेद 21

(B) अनुच्छेद 24

(C) अनुच्छेद 29 (सही)

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – ठोस चालक में धारा वाहक होते हैं

(A) प्रोटॉन

(B) न्यूट्रॉन

(C) मुक्त इलेक्ट्रॉन (सही)

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – प्रकाश वर्ष किसके मापन की इकाई है ?

(A) एक वर्ष में मापी गई रॉकेट की गति की

(B) एक वर्ष में निर्वात में ध्वनि द्वारा चली गई दूरी

(C) एक वर्ष में निर्वात में प्रकाश द्वारा चली गई दूरी (सही)

(D) हवाई जहाज की गति

प्रश्न – ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम यह भी है –

(A) कैल्सियम सल्फेट

(B) कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड (सही)

(C) सोडियम बाइकार्बोनेट

(D) सोडियम क्लोराइड

प्रश्न – 18 कैरेट सोने में खरे सोने का प्रतिशत है

(A) 60 प्रतिशत

(B) 75 प्रतिशत (सही)

(C) 80 प्रतिशत

(D) 100 प्रतिशत

प्रश्न – संतरे में बहुतायत में होता है?

(A) विटामिन C (सही)

(B) विटामिन A

(C) विटामिन B

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – एकल का विलोम शब्द है

(A) बहुल (सही)

(B) पर्याप्त

(C) उपयुक्त

(D) अकेला

प्रश्न – ‘दर्प’ का पर्यायवाची कौन सा है ?

(A) तिरस्कार

(B) अहंकार (सही)

(C) व्यथा

(D) स्वाभिमान

प्रश्न – ‘मन को हरने वाला’ वाक्य के लिए नीचे दिए गए विकल्प में से एक शब्द चुनिए :

(A) मर्मान्तक

(B) मनोहर (सही)

(C) मदमस्त

(D) मदमयी

प्रश्न – ‘गागर में सागर भरना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए।

(A) दोहों की रचना करना

(B) थोड़े में बहुत कहना (सही)

(C) बहुत बोलना

(D) कम बोलना

प्रश्न – शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।

(A) महत्वकांक्षा

(B) माहत्वाकांक्षा

(C) महत्त्वाकांक्षा (सही)

(D) महात्वाकांक्षा

Question – Give Synonym For the following :

(A) Awful

(B) Poor

(C) Popular (Correct)

(D) Steady

Question – Give Antonym for the Following :

Transparent

(A) Obvious

(B) Limpid

(C) Opaque (Correct)

(D) Clear

प्रश्न – दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द का चयन कीजिए :

पक्षीविज्ञानी : पक्षी :: नृविज्ञानी : ?

(A) पौधे

(B) पशु

(C) मानव (सही)

(D) पर्यावरण

प्रश्न – उस शब्द का चयन कीजिए जो समूह के बाकी शब्दों से मेल नहीं रखता।

(A) दही

(B) मक्खन

(C) तेल (सही)

(D) पनीर

प्रश्न – किसी निश्चित कूट में PRODUCTION को QQPCVEUHPMT लिखा जाता है। इसी कूट में ORIENTATION किस प्रकार लिखा जाएगा ?

(A) PQJDOVBSJNO (सही)

(B) PQJDOUBUJPO

(C) PSJFOVBSJNO

(D) NSHFMVBSJNO

प्रश्न – रीता की ओर इशारा करते हुए निखिल ने कहा, “मैं उसकी माँ के पुत्र का इकलौता पुत्र हूँ।” रीता, निखिल से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) बुआ (सही)

(B) भतीजी

(C) माँ

(D) चचेरी बहन

प्रश्न – यदि किसी वर्ष में 25 अगस्त को गुरुवार है, तो उसी महीने में सोमवार की संख्या है

(A) 3

(B) 4

(C) 5 (सही)

(D) 6

प्रश्न – निम्न में से किस शहर में लाइट हाउस परियोजना का क्रियान्वयन नहीं हुआ ?

(A) अगरतला

(B) राँची

(C) चेन्नई

(D) पटना (सही)

प्रश्न – कौनसी भारतीय दूरसंचार कंपनी विश्व की पाँचवीं सबसे मजबूत ब्राँड है ?

(A) रिलायन्स-जियो (सही)

(B) भारती एयरटेल

(C) आइडिया

(D) वोडाफोन

प्रश्न – बोल्ड (BOLD _ Bamboo Oasis on Lands in Drought) परियोजना हाल ही में भारत के किस राज्य में शुरु की गई ?

(A) राजस्थान (सही)

(B) हरियाणा

(C) बिहार

(D) मध्य प्रदेश

प्रश्न – संयुक्त राष्ट्र की कोवैक्स (COVAX) योजना के अंतर्गत कोविड-19 की मुफ्त वैक्सीन पाने वाला पहला देश कौनसा है ?

(A) घाना (सही)

(B) नाइजीरिया

(C) अफ्रीका

(D) सूडान

प्रश्न – अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी अमेरिकी महिला अंतरिक्षयात्री कौन हैं ?

(A) सिरीषा बान्दला (सही)

(B) श्रेया बादला

(C) रितु कारीधाल

(D) कल्पना चावला

प्रश्न – उस भारतीय पहलवान का नाम क्या है, जिस पर हाल ही में डोपिंग के लिए दो साल का प्रतिबंध लगाया गया ?

(A) योगेश्वर दत्त

(B) सुमित मलिक (सही)

(C) रविन्दर सिंह

(D) पवन कुमार

प्रश्न – भारत का वह कौनसा प्रथम राज्य है, जहाँ एण्ड-टू-एण्ड ई-कैबिनेट प्रणाली लागू की गई है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) हिमाचल प्रदेश (सही)

(C) गोवा

(D) हरियाणा

प्रश्न – किस भारतीय मंत्रालय द्वारा हाल ही में 2019-2020 के लिए यू.डी.आई.एस.ई. + शुरु किया गया ?

(A) स्वास्थ्य मंत्रालय

(B) शिक्षा मंत्रालय (सही)

(C) वित्त मंत्रालय

(D) गृह मंत्रालय

प्रश्न – स्मार्टफोन निर्माता ‘वीवो’ ने किस क्रिकेट खिलाड़ी को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है ?

(A) विराट कोहली (सही)

(B) एम.एस. धोनी

(C) ईशांत शर्मा

(D) शिखर धवन

प्रश्न – आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित पोर्टल ‘SUPACE’ भारत में किस न्यायालय के लिए शुरु किया गया ?

(A) दिल्ली उच्च न्यायालय

(B) गुजरात उच्च न्यायालय

(C) सर्वोच्च न्यायालय (सही)

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – निम्नलिखित में से किस कंपनी ने जुलाई 2022 में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के साथ दीर्घकालिक साझेदारी की घोषणा की ?

(A) ओ. एन. जी. सी.

(B) विप्रो

(C) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (सही)

(D) टाटा इंटरप्राइज

प्रश्न – टाटा पावर सोलर ने किस राज्य में भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग (तैरती) सौर ऊर्जा परियोजना शुरु की ?

(A) ओडिशा

(B) केरल (सही)

(C) असम

(D) बिहार

प्रश्न – हिमाचल प्रदेश में 21 दिवसीय संयुक्त अभ्यास वज्र प्रहार 2022 किस देशों के बीच संपन्न हुआ ?

(A) भारत और फ्रांस

(B) भारत और रूस

(C) भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका (सही)

(D) भारत और यूनाइटेड किंगडम

प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन सी इजराइल की राजधानी है ?

(A) डबलिन

(B) बगदाद

(C) जेरूसलेम (सही)

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – ‘डाक कर्मयोगी’ पोर्टल का उद्देश्य है ?

(A) शिकायत निवारण

(B) जनता की भागीदारी

(C) सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ताओं को पुरस्कार

(D) लगभग 4 लाख ग्रामीण डाक सेवकों की क्षमताओं में वृद्धि (सही)

प्रश्न – जुलाई 2022 में कॉफी बोर्ड ने कॉफी फसलों की जलवायु प्रतिरोधी किस्मों को विकसित करने के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?

(A) इसरो (सही)

(B) डी.आर.डी.ओ.

(C) टी.एन.ए.यू.

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन सा देश भारत के साथ सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है ?

(A) नेपाल

(B) भूटान

(C) बांग्लादेश (सही)

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – निम्नलिखित में से किसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है ?

(A) श्रीनगर

(B) कूर्ग (सही)

(C) मसूरी

(D) दार्जिलिंग

प्रश्न – ________ कला मथुरा से स्टेसिलिंग की पारंपरिक कला है ?

(A) कजरी

(B) सांझी (सही)

(C) लघु कला

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – निम्नलिखित में से 2014 में बनाया गया भारत का 29वाँ राज्य कौनसा है ?

(A) सिक्किम

(B) उत्तराखंड

(C) झारखंड

(D) तेलंगाना (सही)

प्रश्न – निम्नलिखित मे से किस राज्य में विधान परिषद है ?

(A) गुजरात

(B) ओडिशा

(C) कर्नाटक (सही)

(D) झारखंड

प्रश्न – किस दिन को भारतीय वायुसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) 8 फरवरी

(B) 8 सितंबर

(C) 8 अक्टूबर (सही)

(D) 8 नवंबर

प्रश्न – वॉलीबॉल निम्नलिखित में से किस देश का राष्ट्रीय खेल है ?

(A) अर्जेंटीना

(B) नेपाल

(C) इंडोनेशिया

(D) इनमें से कोई नहीं (सही)

प्रश्न – निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने प्रसिद्ध पु्स्तक “द स्टोरी ऑफ माई एक्सपेरीमेंट्स विद ट्रुथ” लिखी है ?

(A) महात्मा गांधी (सही)

(B) महर्षि दयानंद सरस्वती

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

प्रश्न – वायुमण्डल में ग्रीनहाउस गैसें पृथ्वी के अधिकांश उत्सर्जित ________ को अवशोषित करती हैं, जो निचले वायुमण्डल को गर्म करती है।

(A) दृश्यमान प्रकाश

(B) पराबैंगनी विकिरण

(C) अवरक्त विकिरण (सही)

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – निम्नलिखित में से किस सेना की ताकत “छापामार (गुरिल्ला) रणनीति” थी ?

(A) मुगल

(B) ब्रिटिश

(C) नायक

(D) मराठा (सही)

प्रश्न – हड़प्पा सभ्यता के दौरान डांसिंग गर्ल (नर्तकी) की कांस्य प्रतिमा बनाने के लिए _________ तकनीक का इस्तेमाल किया गया था।

(A) पत्थर की नक्काशी

(B) लकड़ी की नक्काशी

(C) हाथीदांत नक्काशी

(D) मोम लोपी ढलाई (कास्टिंग) – सही

प्रश्न – गौतम बुद्ध को ज्ञान किस नदी के तट पर प्राप्त हुआ था ?

(A) गंगा

(B) पुनपुन

(C) गंडक

(D) निरंजना (सही)

प्रश्न – हर्षवर्धन के शासनकाल के दौरान निम्नलिखित में से कौन सी नई राजधानी थी जो थानेसर से स्थानांतरित हुई थी ?

(A) पाटलिपुत्र

(B) मगध

(C) कन्नौज (सही)

(D) कुरुक्षेत्र

प्रश्न – ब्रिटिश ने निम्नलिखित में से किस भाषा को भारतीय समाज में प्रस्तुत करने की उत्सुकता दिखाई ?

(A) हिंदी

(B) अंग्रेजी (सही)

(C) संस्कृत

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – पूर्ण स्वराज की माँग करने वाले प्रथम कार्यकर्ता का नाम लिखिए।

(A) हसरत मोहानी (सही)

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) बिपिन चंद्र पाल

(D) मघफूर अहमद अजाजी

प्रश्न – निम्नलिखित में से किसे स्वदेशी आंदोलन का प्रमुख कारण माना जाता है ?

(A) पंजाब भूमि हस्तांतरण अधिनियम 1900

(B) कलकत्ता निगम अधिनियम 1899

(C) बंगाल को विभाजित करने का निर्णय (सही)

(D) महिला शिक्षा के बजाय पुलिस और रेलवे के लिए वित्त पोषण।

प्रश्न – खिलाफत मुद्दे को उठाने के महात्मा गांधी के निर्णय के पीछे मुख्य कारण था –

(A) हिंदुओं और मुसलमानों के बीच अधिक एकता लाने के लिए। (सही)

(B) हिंदुओं और ईसाइयों के बीच अदिक एकता लाने के लिए।

(C) ईसाइयों और मुसलमानों के बीच अधिक एकता लाने के लिए।

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – भारत सरकार अधिनियम 1935 के प्रावधानों में ब्रिटिश सरकार के अंतिम अधिकार का एक उदाहरण कौनसा है ?

(A) शक्ति का विभाजन

(B) संघीय बैंक की स्थापना

(C) प्रांतीय स्तर पर द्वैधशासन का उन्मूलन

(D) प्रांतीय सरकारों पर गवर्नर के लिए विशेष शक्तियाँ (सही)

प्रश्न – फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई थी ?

(A) महात्मा गांधी

(B) सरदार वल्लभभाई पटेल

(C) सुभाष चंद्र बोस (सही)

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन जनसंख्या परिवर्तन का घटक नहीं है ?

(A) जन्म

(B) मृत्यु

(C) प्रवसन

(D) रुग्णता (सही)

प्रश्न – लक्षद्वीप की राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी है ?

(A) आइजॉल

(B) पोर्ट ब्लेयर

(C) सिलवासा

(D) कवरत्ती (सही)

प्रश्न – भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर दिन और रात के तापमान में व्यापक अंतर पाया जा सकता है ?

(A) केरल

(B) गोवा

(C) थार मरुस्थल (सही)

(D) अंडमान व निकोबार द्वीप समूह

प्रश्न – विश्व को कितने प्रमुख काल क्षेत्रों (टाइम जोन) में विभाजित किया गया है ?

(A) 12

(B) 24 (सही)

(C) 30

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – उस जंगल का नाम बताइए जिसे “पृथ्वी ग्रह के फेफड़े” के रूप में जाना जाता है ?

(A) टुड्रा

(B) टैगा

(C) उत्तर-पूर्वी भारत के वर्षा वन

(D) अमेजन वर्षा वन (सही)

प्रश्न – “स्थिरता के साथ विकास” के उद्देश्य से निम्नलिखित मे से कौन सी पंचवर्षीय योजना शुरु की गई थी ?

(A) तीसरी पंचवर्षीय योजना

(B) चौथी पंचवर्षीय योजना (सही)

(C) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना

(D) छठी पंचवर्षीय योजना

प्रश्न – निम्नलिखित में से किसमें व्यक्तियों या व्यक्तियों के समूह के स्वामित्व वाले व्यवसाय शामिल हैं ?

(A) निजी क्षेत्र (सही)

(B) सार्वजनिक क्षेत्र

(C) राज्य के स्वामित्व वाले उद्यम

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – निम्नलिखित में से किसे भारत में हरित क्रांति के जनक के रूप में जाना जाता है ?

(A) सैम पित्रोदा

(B) वर्गीज कुरियन

(C) एम.एस. स्वामीनाथन (सही)

(D) डॉ. अरुण कृष्णन

प्रश्न – निम्नलिखित मे से किस अधिनियम ने बैंकों के राष्ट्रीयकरण के लिए शर्तें निर्धारित कीं ?

(A) बैंकिंग विनियमन अधिनियम

(B) बैंकिंग कंपनियाँ (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम 1970 (सही)

(C) भारतीय रिजर्व बैंक (सार्वजनिक स्वामित्व में हस्तांतरित) अधिनियम

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – 1991 में नई आर्थिक नीति (एन.ई.पी.) के तहत उदारीकरण और निजीकरण की पहल का प्राथमिक परिणाम निम्नलिखित में से कौनसा था ?

(A) वैश्वीकरण (सही)

(B) मौद्रिक नीति सुधार

(C) राजकोषीय नीति सुधार

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – संसदीय प्रणाली में कार्यपालिका किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?

(A) जनता

(B) न्यायपालिका

(C) विधानमंडल (सही)

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय संविधान की मुख्य विशेषता नहीं है ?

(A) लिखित और विस्तृत संविधान

(B) द्वि-स्तरीय सरकार (सही)

(C) एकल नागरिकता

(D) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार

प्रश्न – भारतीय संविधान के लिए DPSP (राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत) निम्नलिखित में से किस संविधान से प्रेरित थे ?

(A) आयरलैंड (सही)

(B) फ्रांस

(C) यू.एस.ए.

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में कौन सा अधिकार शामिल है ?

(A) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(B) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार

(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

(D) वाक् और अभिव्यक्ति स्वातंत्र्य का अधिकार (सही)

प्रश्न – पायरिया निम्न में से किसका रोग है ?

(A) फेफड़ों

(B) हृदय

(C) मसूड़ों (सही)

(D) नाम

प्रश्न – फ्लोएम एक ऊतक है, जो निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है ?

(A) कीटों

(B) पौधों (सही)

(C) स्तनधारियों

(D) जानवरों के प्रजनन अंगों

प्रश्न – भारत की पंचायती राज व्यवस्था में कितने स्तर हैं ?

(A) एक स्तर

(B) दो स्तर

(C) तीन स्तर (सही)

(D) चार स्तर

प्रश्न – एक हॉर्स पावर लगग कितने वाट के बराबर होता है ?

(A) 746 वाट (सही)

(B) 748 वाट

(C) 756 वाट

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन सी एक रासायनिक अभिक्रिया नहीं है ?

(A) कागज का जलना

(B) कोयले का जलना

(C) भोजन का पचना

(D) पानी का भाप में रूपांतरण (सही)

प्रश्न – 19 का कितना प्रतिशत 7.6 है ?

(A) 35 प्रतिशत

(B) 40 प्रतिशत (सही)

(C) 48 प्रतिशत

(D) 60 प्रतिशत

प्रश्न – 60 से 80 के बीच की सभी अभाज्य संख्याओं का औसत है :

(A) 70.2 (सही)

(B) 71.2

(C) 72.2

(D) 73.2

प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन सा एसिड कार बैटरी में प्रयोग किया जाता है ?

(A) एसीटिक एसिड

(B) नाइट्रिक एसिड

(C) सल्फ्यूरिक एसिड (सही)

(D) हाइड्रोक्लोरिक एसिड

प्रश्न – ‘अनिल’ का पर्यायवाची शब्द है :

(A) पावस

(B) पवन (सही)

(C) अनल

(D) चक्रवात

प्रश्न – ‘गुप्त’ का विलोम शब्द है :

(A) गूढ़

(B) निष्ठ

(C) जानना

(D) प्रकट (सही)

प्रश्न – ‘सद्भावना’ का सन्धि-विच्छेद क्या होगा ?

(A) सत् + भावना (सही)

(B) सम् + भावना

(C) स – द्भावना

(D) इनमे से कोई नहीं

प्रश्न – ‘श्वेत’ और ‘स्वेद’ का अर्थ है :

(A) सफेद औऱ मनमाना

(B) स्वक्ष औऱ पसीना

(C) सफेद और पसीना (सही)

(D) निजी और सफेद

प्रश्न – ‘खाक में मिलना’ – मुहावरे का अर्थ है :

(A) बेचैन या परेशान होना

(B) अकड़ में रहना

(C) दबी हुई बात फिर से उभारना

(D) सब कुछ नष्ठ हो जाना (सही)

प्रश्न – द अनामलाई रीड-टेल नाम की डैमजल फ्लाई की एक नई प्रजाति की खोज किस राज्य में की गई है ?

(A) केरल (सही)

(B) तमिलनाडु

(C) असम

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – गोपी ने विवेक से कहा, “वह व्यक्ति मेरी माँ के इकलौते भाई का पिता है।” गोपी उन्हें क्या कहेगी ?

(A) मामा

(B) नाना (सही)

(C) पिता

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न – ‘विषम चुनें :

3, 13, 17, 23, 33, 67

(A) 13

(B) 23

(C) 17

(D) 33 (सही)

प्रश्न – 6:10 पर घड़ी की घंटे की सूई औऱ मिनट की सूई के बीच का कोण ज्ञात कीजिए।

(A) 180 डिग्री

(B) 138 डिग्री

(C) 115 डिग्री

(D) 125 डिग्री (सही)

प्रश्न – महाराष्ट्र में स्थित औरंगाबाद का नया नाम लिखिए।

(A) धुले

(B) सतारा

(C) धाराशिव

(D) संभाजी नगर (सही)

प्रश्न – ‘जागृति’ निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित शुभंकर है ?

(A) आयकर

(B) जलवायु परिवर्तन

(C) उपभोक्ता जागरूकता (सही)

(D) क्रिप्टो मुद्रा

भारत के महान व्यक्तित्व

भारत के महान व्यक्तित्व ( Important People of India ) – महात्मा गाँधी, भीमराव अम्बेडकर, अब्दुल कलाम, कबीरदास, नेहरू, इंदिरा, भगतसिंह, विवेकानंद…

प्रमुख लोगों की जन्म तिथि, जन्म स्थान, माता, पिता के नाम इत्यादि –

व्यक्तिजन्म तिथिजन्म स्थानपितामातामृत्यु
महावीर स्वामी
महावीर स्वामी व जैन धर्म
599 ई.पू.कुण्डग्रामसिद्धार्थत्रिशला देवी527 ई.पू.
गौतम बुद्ध
गौतम बुद्ध
563 ई. पू.लुम्बिनीशुद्धोदनमहामाया483 ई.पू.
कबीरदास
कबीर के दोहे
1398 ई.काशी--1518 ई.
रहीमदास
रहीम के दोहे
17 दिंसबर 1556 ई.दिल्लीबैरमखाँसईदा बेगम1626 ई.
ज्योतिबा फुले
Jyotiba Phule Birthday
11 अप्रैल 1827खानवाड़ी, पुणेगोविंद रावचिमनाबाई29 नवंबर 1890
लक्ष्मी बाई19 नवंबर 1835भदौनी, वाराणसीमोरोपंतभागीरथी बाई18 जून 1858
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र9 सितंबर 1850 ई.काशीगोपालचंद्र गिरिधरदास-6 जनवरी 1885 ई.
बालगंगाधर तिलक23 जुलाई 1856चिखली गाँव, रत्नागिरीगंगाधर तिलकपार्वती बाई1 अगस्त 1920
प्रताप नारायण मिश्र1856 ई.बैजे गाँव (उन्नाव, UP)पं. संकटा प्रसाद-1894 ई.
रवींद्रनाथ टैगोर
Tagore Birthday
1861 ई.कोलकातादेवेंद्रनाथ टैगोरशारदा देवी1941 ई.
स्वामी विवेकानंद
Vivekanand Birthday
12 जनवरी 1863 कलकत्ताविश्वनाथ दत्तभुवनेश्वरी देवी4 जुलाई 1902
लाला लाजपत राय28 जनवरी 1865मोगा, पंजाबलाला राधाकृष्णगुलाब देवी17 नवंबर 1828
महात्मा गांधी
2 अक्टूबर 1869पोरबंदर (काठियावाड़, गुजरात)करमचंद गाँधीपुतलीबाई30 जनवरी 1948
मुंशी प्रेमचंद1880 ई.लमही, वाराणसीअजायब लालआनन्दी देवी1936 ई.
काका कालेकर1885 ई.सतारा, महाराष्ट्र--1981 ई.
मैथिलीशरण गुप्त1886 ई.चिरगाँव (झाँसी, UP)रामचरण गुप्त-1964 ई.
जवाहरलाल नेहरू
Nehru DOB
14 नवंबर 1889इलाहाबादमोतीलाल नेहरूस्वरूप रानी27 मई 1964
जयशंकर प्रसाद1890 ई.काशीदेवकी प्रसाद-1937 ई.
भीमराव अम्बेडकर
Ambedkar Birthday
14 अप्रैल 1891मऊ, मध्यप्रदेशमारजी मालोजी सकपालभीमाबाई मुरबादकर6 दिसंबर 1956
श्रीराम शर्मा23 मार्च 1892 ई.मक्खनपुर (मैनपुरी, UP)--1967 ई.
सूभाषचंद्र बोस
Bose DOB
23 जनवरी 1897कटक, ओडिशाजानकीनाथ बोसप्रभावती-
सूर्यकांत त्रिपाठी निराला1897 ई.मेदिनीपुर, बंगालरामसहाय त्रिपाठी-1961 ई.
सुमित्रानन्दन पंत20 मई 1900कौसानी, अल्मोड़ागंगादत्त पंतसरस्वती देवी28 दिसंबर 1977
मेजर ध्यानचंद
Dhyanchand Birthday
29 अगस्त 1905इलाहाबादसमेश्वर दत्त सिंहश्रद्धा सिंह3 दिसंबर 1979
चंद्रशेखर आजाद
Azad Birthday
23 जुलाई 1906भाबरा, झाबुआ (मध्यप्रदेश)सीताराम तिवारीजगरानी देवी (3)27 फरवरी 1931
सोहनलाल द्विवेदी22 फरवरी 1906 ई.बिन्दकी, फतेहपुरवृन्दावन प्रसाद द्विवेदी-1 मार्च 1988 ई.
भगत सिंह
Bhagatsingh Birthday
28 सिंबर 1907लायलपुर, पंजाबसरदार किशन सिंहविद्यावती23 मार्य 1931
हजारीप्रसाद द्विवेदी1907 ई.दूबे का छपरा, बलियाअनमोल दुबेज्योतिकली देवी1979 ई.
हरिवंशराय बच्चन27 नवंबर 1907 ई.प्रयागप्रताप नारायण श्रीवास्तवसरस्वती देवी18 जनवरी 2003
महादेवी वर्मा1907 ई.फर्रुखाबाद (UP)गोविन्दप्रसाद वर्माहेमरानी देवी1987 ई.
रामधारी सिंह दिनकर1908 ई.सिमरिया (मुंगेर, बिहार)बाबू रवि सिंहमनरूप देवी14 अप्रैल 1974
इंदिरा गाँधी
Indira Gandhi BirthDay
19 नवंबर 1917इलाहाबादजवाहरलाल नेहरूकमला नेहरू31 अक्टूबर 1984
अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी
25 दिसंबर 1924ग्वालियर, MPश्रीकृष्ण वाजपेयीकृष्णादेवी16 अगस्त 2018
धर्मवीर भारती25 दिसंबर 1926 ई.इलाहाबादचिरंजी लालचन्दा देवी4 सितंबर 1997
ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
Abdul Kalam Birthday
15 अक्टूबर 1931रामेश्वरम, तमिलनाडुजैनुलाब्दीन मरकयरएशियम्मा जैनुलाब्दीन22 जुलाई 2015
नरेंद्र मोदी17 सितंबर 1950बाड़नगर, गुजरातदामोदरसाद मोदीहीराबेन मोदी-
कपिल देव
Kapil Dev Birthday
6 जनवरी 1959चंडीगढ़रामलाल निखंजराजकुमारी लाजवंती-
सचिन तेंदुलकर
Sachin Tendulkar Birthday
24 अप्रैल 1973मुम्बई, महाराष्ट्ररमेश तेंदुलकररजनी तेंदुलकर-

महात्मा गाँधी –

Mahatma Gandhi भारत के महान व्यक्तित्व

भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 ई. को गुजरात के काठियावाड़ जिले के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ। इनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी था। इनकी माता का नाम पुतलीबाई और पिता का नाम करमचंद गाँधी था। 1883 ई. में गाँधी जी का विवाह कस्तूरबा गाँधी से हुआ। 1891 ई. में इन्होंने बेरिएस्टर की डिग्री प्राप्त की और वकालत की शुरुवात की। ये 1893 ई. में एक भारतीय व्यापारी अब्दुल्ला के मुकदमें की पैरवी करने दक्षिण अफ्रीका चले गए। 1904 ई. में फीनिक्स आश्रम और 1910 ई. में टॉलस्टॉय फार्म की स्थापना की।

9 जनवरी 1915 ई. को भारत में इनकी वापसी हुई। तब ये गोपालकृष्ण गोखले के संपर्क में आए और उन्हें अपना राजनीतिक गुरु बना लिया और भारतीय राजनीति में सक्रिय हो गए। 1916 ई. में अहमदाबाद में साबरमती आश्रम की स्थापना की। 1917 ई. में चम्पारण सत्याग्रह किया। 1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूर आंदोलन, व खेड़ा सत्याग्रह किया। 1919 से 1922 तक खिलाफत आंदोलन किया। 1920 से 1922 तक असहयोग आंदोलन किया। 30 जनवरी 1948 ई. को नाथूराम गोड़से ने गोली मारकर इनकी हत्या कर दी।

इनके जन्म दिवस पर दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है। रवींद्रनाथ टैगोर ने इन्हें महात्मा कहकर पुकारा। सुभाषचंद्र बोस ने इन्हें राष्ट्रपिता कहा। जवाहर लाल नेहरू ने इन्हें बापू कहा।

भीमराव अम्बेडकर –

Ambedkar Birthday भारत के महान व्यक्तित्व

भारतीय संविधान के जनक एवं भारत के महान दार्शनिक, लेखक, पत्रकार, राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, विधि विशेषज्ञ एवं महान बुद्धिजीवी भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 ई. को मऊ (मध्यप्रदेश, ब्रिटिश भारत) में हुआ था। इनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई मुरबादकर था। इन्हें बचपन से ही समाज में बेहद भेदभाव का सामना करना पड़ा। इनकी प्रारंभिक शिक्षा भी बहुत भेदभाव के साथ संपन्न हुई। इन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय से पी.एच.डी. की डिग्री प्राप्त की। ये विदेश जाकर अर्थशास्त्र में डाक्ट्रेट करने वाले प्रथम भारतीय हैं। शिक्षा प्राप्ति के बाद इन्होंने शिक्षण औऱ वकालत का कार्य किया।

इन्होंने समाज में दलितों की सामाजिक दशा को सुधारने के लिए अथक प्रयास किये। समाज में व्याप्त भेदभाव को मिटाने के अथक प्रयासों के बावजूद 14 अक्टूबर 1956 ई. को इन्होनें बौद्ध धर्म अपना लिया। 6 दिसंबर 1956 ई. को इनकी मृत्यु हो गई। मुम्बई में चैत्युभूमि इनका समाधि स्थल है। 1990 ई. में इन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारतरत्न से सम्मानित किया गया। ये भारतीय संविधान निर्माता संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे।

अब्दुल कलाम –

Abdul Kalam Birthday भारत के महान व्यक्तित्व

महान वैज्ञानिक एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 ई. को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। बहुमुखी प्रतिभा के धनी अब्दुल कलाम एक शिक्षक, वैज्ञानिक, लेखक, इंजीनियर व राष्ट्रपति थे। इन्हें स्वदेशी तकनीक से पृथ्वी व अग्नि मिसाइलों को विकसित के लिए जाना जाता है। 25 जुलाई 2002 को ये भारत के 11वे राष्ट्रपति बने और 25 जुलाई 2007 तक पद पर कार्य किया। 1997 ई. में इन्हें भारतरत्न से सम्मानित किया गया। 22 जुलाई 2015 को मेघालय के शिलांग आईआईएम में इनका निधन हो गया।

कबीर दास –

कबीर के दोहे भारत के महान व्यक्तित्व

भारत के महान कवि, आलोचक एवं समाज सुधारक कबीर दास जी का जन्म 1398 ई. में काशी में हुआ था। इनका जन्म एक विधवा ब्रह्मण स्त्री के गर्भ से हुआ था। अतः लोकलाज के भय से वह इन्हें वाराणसी के लहरतारा नामक स्थान पर छोड़ आयी। वहाँ से नीरू व नीमा नामक जुलाहा दम्पत्ति नें इन्हें उठाया और इनका पालन पोषण किया। ये तात्कालिक समाज मे व्याप्त धार्मिक आडम्बर के परम विरोधी थे। इनकी कविताएं इन्हीं आडंबरों पर चोट थीं। इस महान कवि की मृत्यु 1518 ई. में मगहर में हो गई।

जवाहरलाल नेहरू –

Nehru DOB भारत के महान व्यक्तित्व

स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 ई. को इलाहाबाद में हुआ था। इनके जन्म दिवस को हर साल बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इनके पिता का नाम मोतीलाल नेहरू और माता का नाम स्वरूप रानी नेहरू था। इन्होंने अपनी कॉलेज की शिक्षा ट्रिनिटी कॉलेज, कैम्ब्रिज (लंदन) से पूरी की। शिक्षा पूर्ण करने के बाद 1912 ई. में इन्होंने वकालत के तौर पर करियर की शुरुवात की। 1916 ई. में इनका विवाह कमला नेहरू से हुआ। इनकी एकमात्र संतान इंदिरा गाँधी थीं।

ये अपने राजनीतिक जीवन में कुल 9 बार जेल गए। 1919 ई. में ये गाँधी जी के संपर्क में आए। 1920 ई. में असहयोग आंदोलन में हिस्सा लिया। 1929 ई. में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशक के अध्यक्ष बने। 1942 ई. के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और 1945 ई. में छोड़ा गया। 1944 ई. में इन्होंने ‘Discovery of India’ नामक पुस्तक लिखी। 15 अगस्त 1947 ई. को भारत आजाद होने के साथ ये भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने और मृत्युपर्यंत ये इस पद पर रहे। 27 मई 1964 ई. को नई दिल्ली में अपने कार्यालय में दिल का दौरा पड़ने से इनका निधन हो गया। प्रधानमंत्री के रूप में इनका कार्यकाल अब तक सबसे लम्बा (16 साल 9 माह 13 दिन) रहा।

महात्मा ज्योतिबा फुले –

Jyotiba Phule Birthday भारत के महान व्यक्तित्व

भारत के महान समाज सुधारक, कवि, लेखक, दार्शनिक, विचारक व क्रांतिकारी ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 ई. को तात्कालिक ब्रिटिश भारत के खानवाडी (पुणे, बम्बई प्रेसिडेंसी) में हुआ था। इनके पिता का नाम गोविंदराव और माता का नाम चिमनाबाई था। इनके परिवार में फूलों का काम होता था जिस कारण इनका नाम फुले पड़ा। 1840 ई. में इनका विवाह साबित्री बाई फुले से हुआ। इन्होंने दलितों व महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक कार्य किये। 24 सितंबर 1873 ई. को इन्होंने सत्यशोधक समाज की स्थापना की। इन्होंने बाल विवाह का विरोध एवं विधवा विवाह का समर्थन किया। इनकी पुस्तक गुलामगिरी (1873) बहुत लोकप्रिय हुई। 11 मई 1888 को विट्ठलराव कृष्णाजी वंडेकर ने इन्हें महात्मा की उपाधि दी। 28 नवंबर 1890 ई. को पुणे में इनका निधन हो गया।

अटल बिहारी बाजपेयी –

अटल बिहारी वाजपेयी भारत के महान व्यक्तित्व

एक कवि, विचारक राजनीतिज्ञ एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। इनके पिता का नाम श्रीकृष्ण बाजपेयी और माता का नाम श्रीमती कृष्णादेवी था। ये आजीवन अविवाहित रहे। आजादी के बाद इन्होंने पहला लोकसभा चुनाव 1955 ई. में लड़ा परंतु सफलता नहीं मिली। फिर 1957 ई. में बलरामपुर (गोंडा, उत्तर प्रदेश) से जनसंघ पार्टी के टिकट पर जीत मिली। ये 16 मई 1996 को पहली बार भारत के प्रधानमंत्री बने। भारत सरकार द्वारा इन्हें 2014 में भारतरत्न से सम्मानित किया गया। 16 अगस्त 2018 का इनका निधन हो गया। भारत सरकार ने 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाने की घोषणा की।

इंदिरा गाँधी –

Indira Gandhi BirthDay भारत के महान व्यक्तित्व

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का जन्म 19 नवंबर 1917 ई. को इलाहाबाद (ब्रिटिश भारत) में हुआ था। ये अपनी माता कमला नेहरू व पिता जवाहर लाल नेहरू की इकलौती संतान थीं। 24 जनवरी 1966 को भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं और 24 मार्च 1977 तक इस पद पर रहीं। 31 अक्टूबर 1984 ई. को इनकी हत्या कर दी गई।

भगत सिंह – भारत के महान व्यक्तित्व

Bhagatsingh Birthday भारत के महान व्यक्तित्व

भारत के महान क्रांतिकारी भगत सिंह का जन्म 1907 ई. में पंजाब के लायलपुर गाँव में हुआ था। इनके पिता का नाम सरदार किशन सिंह था। भगतसिंह बचपन से ही क्रांतिकारी विचारों वाले थे। बहुत कम उम्र में ही इन्होंने ब्रिटिश शासन के विरुद्ध कमर कस ली। ये हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के सदस्य थे। इन्होंने पुलिस अधिकारी सांडर्स की गोली मारकर हत्या कर दी। ब्रिटिश सरकार ने 23 मार्च 1931 को भगतसिंह को फाँसी दे दी।

चंद्रशेखर आजाद – भारत के महान व्यक्तित्व

Azad Birthday भारत के महान व्यक्तित्व

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपनी जीवन न्यौछावर कर देने वाले भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 ई. को भाबरा, झाबुआ (मध्यप्रदेश) में हुआ था। ये बहुत कम उम्र में ही देश की आजादी की लड़ाई में जुट गए। इन्होंने पहली बार सक्रिय रूप से अपनी भूमिका काकोरी कांड (1925) में निभाई। इसके बाद 1928 ई. में इन्होंने लाहौर में ब्रिटिश ऑफिसर एस.पी. साण्डर्स की गोली मारकर हत्या की। 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेजों से हुई मुठभेड़ में ये बुरी तरह घायल हो गए और अपनी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। वो पिस्तौल अंग्रेज अपने साथ ले जाकर वहाँ के म्यूजियम में रखी। लेकि भारत सरकार के प्रयासों के बाद उसे बापस भारत लाकर इलाहाबाद के म्यूजियम में रखा गया है।

सुभाष चन्द्र बोस – भारत के महान व्यक्तित्व

Bose DOB भारत के महान व्यक्तित्व

भारत के महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 ई. को कटक, ओडिशा में हुआ था। इनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और माता का नाम प्रभावती था। सुभाष अपने माता पिता की 14 संतानों में 9वें थे। इनका पिता बंगाल विधानसभा के सदस्य भी रहे थे। सेना में भर्ती होने के लिए इन्होंने 49वीं नेटिव बंगाल रेजिमेंट के लिए परीक्षा भी दी थी। परंतु इनकी आँखें कमजोर होने के कारण इन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इन्होंने स्वाध्याय से 1920 ई. में IAS की परीक्षा चौथी रैंक से पास की। 22 अप्रैल 1921 ई. को पद त्याग दिया।

जून 1921 में ये भारत बापस आए। रवींद्रनाथ टैगोर की सलाह पर ये 20 जुलाई 1921 ई. को पहली बार महात्मा गाँधी से मिले। 1938 ई. में ये कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। 1939 ई. में त्रिपुरी अधिवेशन में गाँधी समर्थित पट्टाभिसीतारमैया को हराकर दूसरी बार कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए। परंतु कार्यकारिणी के गठन के प्रस्ताव पर गाँधी जी से विवाद होने पर इन्होंने पद त्याग दिया। 3 मई 1939 ई. को फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की। 18 अगस्त 1945 को जापान के ताइहोकू हवाई अड्डे के पास इनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें इनकी मृत्यु हुई या बच गए ये आज तक विवादास्पद है।

स्वामी विवेकानंद – भारत के महान व्यक्तित्व

Vivekanand Birthday भारत के महान व्यक्तित्व

19वीं सदी के उत्तरार्द्ध हिन्दू धर्म के सबसे महान दार्शनिक स्वामी विवेकानन्द जी का जन्म 12 जनवरी 1863 ई. को कलकत्ता के एक संपन्न कायस्थ परिवार में हुआ था। इनके पिता विश्वनाथ दत्त हाई कोर्ट के वकील थे। इनकी माता का नाम भुवनेश्वरी देवी था। ये स्वामी रामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे। इनके बचपन का नाम नरेंद्र नाथ दत्त था। विवेकानंद ने सितंबर 1983 में शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में भारत की ओर से हिस्सा लिया। 4 जुलाई 1902 ई. को 39 वर्ष की अवस्था में इनका निधन हो गया। इनके जन्म दिवस पर हर साल युवा दिवस मनाया जाता है। भारत के महान व्यक्तित्व ।

गौतम बुद्ध –

गौतम बुद्ध भारत के महान व्यक्तित्व

बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध का जन्म 563 ई. पू. लूम्बिनी (रुम्मिनदेई) में हुआ था। इनकी माता का नाम महामाया और पिता का नाम शुद्धोदन था। गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था। इनकी पत्नी का नाम यशोधरा था और पुत्र का नाम राहुल था। 29 वर्ष की अवस्था में इन्होंने घर त्याग (महाभिनिष्क्रमण) दिया। निरंजना नदी के तट पर उरुबेला नामक स्थान पर इन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई। इन्होंने अपना पहला उपदेश ऋषिपट्टनम के मृगदाव में दिया। प्रथम वर्षावास सारनाथ के मूलगंधकुटी विहार में किया। इनकी मृत्यु (महापरिनिर्वाण) 483 ई.पू. कुशीनारा (कुशीगनर) में हुई।

महावीर स्वामी –

महावीर स्वामी व जैन धर्म भारत के महान व्यक्तित्व

जैन धर्म के 24वें तीर्थांकर महावीर स्वामी का जन्म 599 ई. पू. कुण्डग्राम (वासुकुण्ड) में हुआ था। इनके पिता का नाम सिद्धार्थ और माता का नाम त्रिशला देवी था। इनके बचपन का नाम वर्धमान था। इनकी पत्नी का नाम यशोदा एवं बहन का नाम सुदर्शना था। 30 वर्ष की अवस्था में अपने बड़े भाई नंदिवर्धन की आज्ञा लेकर इन्होंने गृह त्याग दिया। इन्हें 42 वर्ष की अवस्था में ऋजुपालिका नदी के तट पर शाल वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्त हुई। इन्होंने अपना पहला शिष्य जमालि को बनाया। गौतम स्वामी इनका पहला गणधर था। महावीर स्वामी की मृत्यु 527 ई.पू. पावापुरी में हो गई।

बालगंगाधर तिलक –

भारतीय राष्ट्री कांग्रेस में गरम दल के नेता बालगंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856 ई. को चिखली गाँव, रत्नागिरी (महाराष्ट्र) में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम गंगाधर रामचंद्र तिलक था। इन्होंने 1776 ई. में डेक्कन से बी.ए. (ऑनर्स) की और 1879 ई. में बॉम्बे विश्वविद्यालय से एल.एल.बी. की परीक्षा उत्तीर्ण की। 1881 ई. में इन्होंने मराठा (अंग्रेजी में) और केसरी (मराठी में) नामक दो दैनिक पत्रों की शुरुवात की। 1890 ई. में ये कांग्रेस में शामिल हो गए। 1908 ई. में इन्हें 6 साल की सजा के लिए मांडले जेल (बर्मा) भेज दिया गया। यहीं पर इन्होंने गीतारहस्य नामक पुस्तक लिखी। 1916 ई. में इन्होंने होमरूप लीग की स्थापना की। 1 अगस्त 1920 को बम्बई में इनका निधन हो गया। नहरू जी ने इन्हें भारतीय क्रांति का जनक कहा।

लाला लाजपत राय –

पंजाब केसरी के उपनाम से प्रसिद्ध भारत के महान क्रांतिकारी लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 ई. को मोगा, पंजाब में अग्रवाल वैश्य परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम लाला राधाकृष्ण और माता का नाम गुलाब देवी था। ये 1888 ई. में पहली बार कांग्रेस के इलाहाबाद अदिवेशन में शामिल हुए। साइमन कमीशन के विरोध प्रदर्शन में इनके सर में लाठी लगने से ये घायल हो गए। 17 नवंबर 1928 की इनकी मृत्यु हो गई।

मेजर ध्यानचंद –

फिरकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था। ये मात्र 16 वर्ष की अवस्था में ही भारतीय सेना में भर्ती हो गए। भारतीय सेना में 34 साल सेवा देने के बाद ये 29 अगस्त 1956 को मेजर के पद पर सेवानिवृत्त हुए। इन्होंने भारतीय हॉकी टीम को एम्सटर्डम ओलंपिक 1928 में स्वर्ण पदक दिलाया। 1956 ई. में भारत सरकार द्वारा इन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया। इन्होंने तीन बर भारत को ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया। 3 दिसंबर 1979 ई. को इनकी मृत्यु हो गयी। इनकी जन्मतिथि 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

कपिल देव –

भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव का जन्म 6 जनवरी 1959 ई. को चंड़ीगढ़ में हुआ था। इन्होंने भारत को पहली बार वनडे क्रिकेट विश्वकप (1983) में जीत दिलाई। तब 1983 में इन्हें विजडन क्रिकेटर ऑफ दे ईयर चुना गया। भारत ने यह खिताब वेस्टेंडीज की टीम को हराकर जीता। इन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात 1975 ई. में हरियाणा की टीम को ओर से घरेलू मैच में की। 1994 ई. में इन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले किया।

सचिन तेंदुलकर –

क्रिकेट के भगवान के रूप में जाने जाने वाले भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 ई. को मुम्बई (महाराष्ट्र) में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर और माता रजनी तेंदुलकर है। इनके पिता रमेश तेंदुलकर एक प्रसिद्ध मराठी उपन्यासकार थे। रमेश ने सचिन का नाम अपने पसंदीदा संगीतकार सचिनदेव बर्मन के नाम पर रखा था। 24 मई 1995 को इनका विवाह अंजलि मेहता से हुआ।

इन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात 1988 ई. में बॉम्बे की टीम की तरफ से गुजरात के विरुद्ध खेलकर की। इन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच कराँची में 15 नवंबर 1989 को खेला। पहला वनडे मैच पाकिस्तान के जिन्ना स्टेडियम में 18 दिसंबर 1989 को खेला। इन्हें 2012 में राज्यसभा सांसद बनाया गया। इन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच 18 मार्च 2012 को पाकिस्तान में खेला और 23 दिसंबर 2012 को वनडे मैच से संन्यास की घोषणा की। 14 नवंबर 2013 को अपना अंतिम टेस्ट मैच वेस्टेंडीज के विरुद्ध वानखेड़े स्टेडियम में खेला और क्रिकेट जगत से संन्यास लेने की घोषणा की। संन्यास के दो दिन बाद भारत सरकार ने इन्हें भारतरत्न (2014) से सम्मानित करने की घोषणा की। ये टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं।

झाँसी की रानी –

झाँसी की राजी लक्ष्मी बाई को भारतीय इतिहास में ‘झाँसी की रानी’ के नाम से जाना जाता है। ये भारतीय क्रांति की महान वीरांगना थीं। रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर 1835 ई. को ब्रिटिश भारत में वाराणसी के भदौनी में हुआ था। इनके बचपन का नाम मणिकर्णिका था, इन्हें प्यार से मनु कहकर पुकारते थे। इनके पिता का नाम मोरोपंत और माता का नाम भागीरथी बाई था। 1842 ई. में मात्र सात वर्ष की अवस्था में इनका विवाह झाँसी नरेश गंगाधर राव से हुआ। तब झाँसी की रानी बनने के बाद इनका नाम लक्ष्मीबाई पड़ा। 1851 ई. में मात्र 16 वर्ष की अवस्था में इन्होंने एक पुत्र को जन्म दिया। 4 माह बाद उस पुत्र की मृत्यु हो गई।

21 नवंबर 1853 ई. को गंगाधर राव की मृत्यु हो गई। तब जनरल डॉयर ने गंगाधर राव के दत्तक पुत्र दामोदर राव को गोद निषेध सिद्धांत के आधार पर झांसी का राजा स्वीकार न कर झाँसी को 7 मार्च 1854 ई. को ब्रिट्श साम्राज्य में मिला लिया। तब रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई छेड़ दी। अंग्रेजों से लड़ते हुए 18 जून 1858 ई. को ग्वालियर में मात्र 23 वर्ष की अवस्था में इन्हें वीरगति प्राप्त हुई। इनकी समाधि ग्वालियर के फूलबाग में बनी हुई है। सुभद्रा कुमारी चौहन ने इन पर कविता ‘खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी’ लिखी।

रामधारी सिंह ‘दिनकर’ – भारत के महान व्यक्तित्व

भारत के महान कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का जन्म 1908 ई. में सिमरिया (मुंगेर, बिहार) में हुआ था। राष्ट्रीय धारा के कवियों में इनका महत्वपूर्ण स्थान है। विचारों की गहराई व प्रगतिशीलता इनके लेखन की विशेषता है। दिनकर जी पद्य के साथ गत्य में भी रचना करते थे। कुरुक्षेत्र, रश्मिरथी, उर्वशी, रेणुका, हुंकार इत्यादि दिनकर जी की प्रमुख पुस्तकें हैं। संस्कृत के चार अध्याय, काव्य की भूमिका, और मिट्टी की ओर दिनकर जी की गद्य रचनाएं हैं। दिनकर जी का निधन 1974 ई. में हो गया।

मुंशी प्रेमचन्द – भारत के महान व्यक्तित्व

कहानी व उपन्यास सम्राट के रूप मे प्रसिद्ध मुंशी प्रेमचन्द का जन्म 1880 ई. में लमही (वाराणसी, उत्तर प्रदेश) में हुआ था। गबन, गोदान, कर्मभूमि, रंगभूमि, निर्मला, सेवासदन इत्यादि प्रेमचन्द के प्रमुख उपन्यास है। ‘मानसरोवर’ प्रेमचन्द की कहानियों का संग्रह है, जो कि आठ भागों में प्रकाशित है। मुंशी प्रेमचन्द की मुत्यु 1936 ई. में हो गई।

सुमित्रा नन्दन पंत – भारत के महान व्यक्तित्व

प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रा नन्दन पंत का जन्म 20 मई 1900 ई. को अल्मोड़ा के कौसानी में हुआ था। इन्होंने ग्राम की ही पाठशाला में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। इनकी साहित्यिक सेवा के लिए भारत सरकार द्वारा इन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। चिदम्बरा, वीणा, पल्लव, गुंजन, ग्रंथि इत्यादि इनकी प्रमुख रचनाएं हैं। सुमित्रानन्दन पन्त की मृत्यु 28 दिसंबर 1977 को हो गई।

रहीम दास – भारत के महान व्यक्तित्व

भारत के महान कवि रहीम दास का जन्म 1556 ई. में हुआ था। इनका पूरा नाम अब्दुर्रमीम खान खाना था। ये मुगल बादशाह अकबर के संरक्षक बैरम खाँ के पुत्र थे। ये अकबर के दरबार के नवरत्नों में से एक थे। इन्हें हिन्दी, संस्कृति, अरबी, फारसी इत्यादि भाषाओं का अच्छा ज्ञान था। 1626 ई. में रहीमदास की मृत्यु हो गई।

कल्पना चावला –

भारत का नाम रौशन करने वाली महान अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च 1962 ई. को हरियाणा के करनाल में हुआ था। इनकी माता का नाम संज्योति चावला और पिता का नाम बनारसी लाल चावला था। ये पहली बार STS-87 कोलंबिया मिशन के तहत 19 नवंबर से 5 दिसंबर 1997 को अंतरिक्ष में गईं। दूसरी बार STS-107 कोलंबिया यान से 16 जनवरी 2003 को दूसरी बार अंतरिक्ष मिशन पर गईं। बापसी के दौरान 1 फरवरी 2003 को यान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इनकी मृत्यु हो गई। मरणोपरांत इन्हें कांग्रेसनल स्पेस मेडल ऑफ ऑनर, अंतरिक्ष उड़ान पदक, नासा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

  • 1982 ई. में इन्होंने वैमानिकी इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की।
  • 1984 ई. में टेक्सास यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की।
  • 1988 ई. में कोलोराडो यूनिवर्सिटी से इन्होंने पीएच.डी. की डिग्री प्राप्त की।
  • 1988 ई. में ही इन्होंने नासा एम्स रिसर्च सेंटर में कार्य प्रारंभ किया।
  • 1993 ई. में इन्हें ओवरसेट मेथड्स इंक में शामिल किया गया।
  • 1995 ई. में इनका चयन अंतरिक्ष यात्री के रूप में किया गया।
  • 1998 ई. में ये शटल और स्टेशन फ्लाइट क्रू के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त हुईं।
error: Content is protected !!