खेलकूद प्रश्नोत्तरी (Sports Quiz)

https://hindiprem.com/ खेलकूद प्रश्नोत्तरी (Sports Quiz)

‘खेलकूद प्रश्नोत्तरी (Sports Quiz)’ शीर्षक के इस लेख में सभी प्रमुख खेलों संबंधी प्रश्नों को संकलित किया गया है। खेल शब्दावली के लिए हमारा दूसरा लेख देखें।

‘क्रिकेट’

खेलकूद प्रश्नोत्तरी (Sports Quiz)

प्रश्न – क्रिकेट का जन्मदाता किस देश को माना जाता है ?

उत्तर – इंग्लैंड को

प्रश्न – क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था कौनसी है ?

उत्तर – आई. सी. सी. ( इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल)

प्रश्न – आई. सी. सी. का मुख्यालय कहाँ है ?

उत्तर – दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में

प्रश्न – क्रिकेट का जन्म किस देश में हुआ ?

उत्तर – इंग्लैंड

प्रश्न – क्रिकेट की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?

उत्तर – 11

प्रश्न – विश्व का का पहला क्रिकेट क्लब कहाँ पर बना ?

उत्तर – हैम्बलडन में

प्रश्न – मेरिलिबान क्रिकेट क्लब कब बना ?

उत्तर – 1787 ई. में

प्रश्न – पहले टेस्ट क्रिकेट मैच का आयोजन कब हुआ ?

उत्तर – 15 से 19 मार्च 1877 ई.

प्रश्न – पहला टेस्ट क्रिकेट मैच किन किन के बीच खेला गया ?

उत्तर – इंग्लैंड व आस्ट्रेलिया

प्रश्न – पहले वनडे क्रिकेट मैच का आयोजन कब हुआ ?

उत्तर – 1971 ई. में मेलबर्न में

प्रश्न – पहला वनडे क्रिकेट मैच किन किन देशों के बीच खेला गया ?

उत्तर – इंग्लैंड व आस्ट्रेलिया

प्रश्न – भारत कितनी बार क्रिकेट विश्वकप जीत चुका है ?

उत्तर – दो बार (1983 व 2011 में)

ओलंपिक गेम्स

खेलकूद प्रश्नोत्तरी (Sports Quiz)

प्रश्न – प्राचीन ओलंपिक खेलों का प्रारंभ कब हुआ ?

उत्तर – 776 ई. पू. यूनान के ओलंपिया शहर से

प्रश्न – ओलंपिक खेलों का आयोजन कब बंद कर दिया गया ?

उत्तर – 394 ई. में

प्रश्न – अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना कब हुई ?

उत्तर – 1894 ई. में

प्रश्न – आधुनिक ओलंपिक कब शुरु हुआ ?

इसे भी पढ़ें  About Facebook

उत्तर – 1896 ई. में

प्रश्न – आधुनिक ओलंपिक खेल के जन्मदाता कौन हैं ?

उत्तर – बैरोन पियरे डि कोबार्टिन (फ्रांस)

प्रश्न – आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरुवात कहाँ से हुई ?

उत्तर – एथेंस (यूनान)

प्रश्न – भारतीय ओलंपिक परिषद की स्थापना कब हुई ?

उत्तर – 1924 ई. में

प्रश्न – भारतीय ओलंपिक परिषद के पहले अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर – जे. जे. टाटा

प्रश्न – अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की पहली भारतीय महिला सदस्य कौन बनीं ?

उत्तर – नीता अंबानी

प्रश्न – ओलंपिक ध्वज का सृजन कब किया गया ?

उत्तर – 1913 ई. में

प्रश्न – ओलंपिक ध्वज का उद्घाटन कब हुआ ?

उत्तर – जून 1014 ई. में पेरिस में

प्रश्न – ओलंपिक ध्वज को सर्वप्रथम कब फहराया गया ?

उत्तर – 1920 ई. के एंटवर्प (बेल्जियम) ओलंपिक में

खेलकूद प्रश्नोत्तरी (Sports Quiz)

प्रश्न – ओलंपिक ध्वज में अंकित पांच रंगीन चक्र किसके प्रतीक हैं ?

उत्तर – महाद्वीपों के

प्रश्न – ओलंपिक ध्वज में किस रंग का चक्र एशिया महाद्वीप को इंगित करता है ?

उत्तर – पीला

प्रश्न – ओलंपिक का उद्देशय क्या है ?

उत्तर – सिटियस, अल्टियस, व फोर्टियस

प्रश्न – ओलंपिक के उद्देश्यों को कब प्रस्तुत किया गया ?

उत्तर – 1920 ई. के एंटवर्प ओलंपिक में

प्रश्न – ओलंपिक मशाल को जलाने की शुरुवात कब हुई ?

उत्तर – 1928 ई. के एम्सटर्डम ओलंपिक से

प्रश्न – ओलंपिक मशाल के वर्तमान स्वरूप को कब अपनाया गया है ?

उत्तर – 1936 ई. के बर्लिन ओलंपिक से

प्रश्न – ओलंपिक खेलों में शपथ ग्रहण करने की प्रथा कब प्रारंभ हुई ?

उत्तर – 1920 ई. में एंटवर्प ओलंपिक से

प्रश्न – ओलंपिक खेलों का टीवी पर विस्तृत प्रसारण कब से शुरू हुआ ?

उत्तर – 1960 ई. के ओलंपिक खेलों से

इसे भी पढ़ें  विराट कोहली : Virat Kohli

प्रश्न – किस ओलंपिक के दौरान हुए फिलिस्तीनी आतंकी हमले में 11 इजराइली एथलीट मारे गए ?

उत्तर – 1972 ई. के म्यूनिख ओलंपिक

प्रश्न – भारत ने पहली बार अपने खिलाड़ी ओलंपिक में कब भेजे ?

उत्तर – 1920 ई. के एंटवर्प ओलंपिक में

प्रश्न – ओलंपिक में महिलाओं की भागीदारी कब शुरु हुई ?

उत्तर – 1900 ई. के पेरिस ओलंपिक से

प्रश्न – ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं ?

उत्तर – मैरी लीला राव

राष्ट्रमंडल खेल

प्रश्न – राष्ट्रमंडल खेलों को पहले किस नाम से जाना जाता था ?

उत्तर – ब्रिटिश एम्पायर

प्रश्न – राष्ट्रमण्डल खेलों की शुरुवात कब हुई ?

उत्तर – 1930 ई. में हेमिल्टन (कनाडा) में

प्रश्न – राष्ट्रमंडल खेलों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कौनसा पुरस्कार दिया जाता है ?

उत्तर – डेविड डिक्सन पुरस्कार

प्रश्न – डेविड डिक्सन पुरस्कार की शुरुवात कब हुई ?

उत्तर – 2002 के मैनचेस्टर खेलों से

प्रश्न – डेविड डिक्सन कौन थे ?

उत्तर – डेविड डिक्सन 17 वर्षों तक ‘राष्ट्रमंडल खेल महासंघ’ के मानद सचिव रहे।

प्रश्न – पहला डेविस डिक्सन पुरस्कार किसे दिया गया ?

उत्तर – नताली डु टोइट (अफ्रीका की विकलांग तैराक)

प्रश्न – भारत ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में कब भाग लिया ?

उत्तर – 1934 ई. लंदन में

खेलकूद प्रश्नोत्तरी (Sports Quiz) – 2

प्रश्न – एशियाई खेलों की शुरुवात कब हई ?

उत्तर – 4 मार्च 1951 को नई दिल्ली से

प्रश्न – एशियाई खेलों का प्रतीक चिह्न क्या है ?

उत्तर – चमकता सूरज

प्रश्न – हॉकी का पहला संगठित क्लब कौनसा है ?

उत्तर -ब्लैकहीथ एबी एण्ड क्लब (इंग्लैंड) – 1861 ई.

प्रश्न – हॉकी की सर्वोच्च संस्था कौनसी है ?

उत्तर – फेडरेशन इंटरनेशनल द् हॉकी

प्रश्न – हॉकी का पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच कब खेला गया ?

इसे भी पढ़ें  भारतरत्न | Bharat Ratna Award

उत्तर – 26 जून 1895 ई.

प्रश्न – हॉकी का पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच किन देशों के बीच खेला गया ?

उत्तर – आयरलैंड और वेल्स

प्रश्न – पहला हॉकी विश्वकप कब खेला गया ?

उत्तर – 1971 ई. (बार्सिलोना) में

प्रश्न – अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैच की अवधि कितनी होती है ?

उत्तर – 70 मिनट

प्रश्न – वॉलीबाल का जन्मदाता किस देश को माना जाता है ?

उत्तर – अमेरिका

प्रश्न – फुटबॉल का जन्मदाता कौनसा देश है ?

उत्तर – इंग्लैंड

प्रश्न – विश्व का पहला फुटबॉल क्लब कौनसा है ?

उत्तर – शेफील्ट फुटबॉल क्लब (1857 ई.)

प्रश्न – भारत का पहला फुटबॉल क्लब कौनसा था ?

उत्तर – डलहौजी क्लब

प्रश्न – फुटबॉल की विश्व की सबसे बड़ी संस्था कौनसी है ?

उत्तर – FIFA (फीफा)

प्रश्न – FIFA (फीफा) से क्या तात्पर्य है ?

उत्तर – Federation Internationale de Football Association (International Federation of Association Football)

प्रश्न – फीफा का मुख्यालय कहाँ पर है ?

उत्तर – पेरिस (फ्रांस)

प्रश्न – टेबिल टेनिस का जन्मदाता किस देश को माना जाता है ?

उत्तर – इंग्लैंड को

प्रश्न – इंटरनेशनल टेबिल टेनिस एसोसिएशन की स्थापना कब हुई ?

उत्तर – 1926 ई. में

प्रश्न – बास्केटबॉल का जन्मदाता किस देश को माना जाता है ?

उत्तर – अमेरिका

प्रश्न – बैडमिंटन खेल की सर्वोच्च संस्था कौनसी है ?

उत्तर – इंटरनेशनल बैडमिंटन फेडरेशन (1934 ई.)

प्रश्न – विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप की शुरुवात कब हुई ?

उत्तर – 1977 ई.

प्रश्न – खो खो मैदान का परिमाप कितना होता है ?

उत्तर – 27 मीटर लंबा और 15 मीटर चौंड़ा

प्रश्न – मैराथन दौड़ की लम्बाई कितनी होती है ?

उत्तर – 42.195 किमी. या 26 मील 385 गज या

(Visited 367 times, 1 visits today)
error: Content is protected !!