शुद्ध हिन्दी कैसे बोलें

शुद्ध हिन्दी कैसे बोलें ( shuddh hindi kaise bolen ) – यद्यपि वर्तमान बहुभाषाभाषी युग में एक भाषा का शुद्ध रूप से प्रयोग कर पाना अत्यंत कठिक कार्य है। तथापि हमने इस लेख के माध्यम से आप लोगों तक सही जानकारी पहुँचाने का प्रयत्न किया है। फिर भी यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि दृष्टिगत होती है, तो कृपया अपनी टिप्पणी के माध्यम से हमें अवगत कराएँ। शुद्ध हिन्दी कैसे बोलें ।

शुद्ध हिन्दी कैसे बोलें  –

अन्य भाषाशुद्ध हिन्दी
मुझे बेहद खुशी हुई।मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई।
मैं आज नहीं आ पाऊंगा।मैं आज आने में असमर्थ हूँ।
मुझसे गलती हो गई।मुझसे भूल हो गई।
मैं अपनी गलती के लिए माफी चाहता हूँ।मैं अपनी भूल के लिए क्षमा मांगता हूँ।
मुझे इसके लिए मजबूर मत करो।मुझे इसके लिए विवश मत करो।
मुझे माफ करो, मैं मजबूर था।मुझे क्षमा करें, मैं विवश था।
तुम्हारी किस्मत में यही लिखा है।तुम्हारे भाग्य में यही लिखा है।
तुम्हारे पास क्या सबूत है ?आपके पास क्या साक्ष्य है ?
मैं क्या तुम्हारा दुश्मन हूँ ?मैं क्या आपका शत्रु हूँ।
मैं तुम्हारा दुश्मन नहीं हूँ।मैं आपका शत्रु नहीं हूँ।
तुम्हें भीख मांगते शरम नहीं आती ?आपको भिक्षा मांगते लज्जा नहीं आती?
मैंने ये बहुत मजबूरी में किया।मैंने यह अत्यंत विवशतावश किया।
मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं।मेरा कोई उत्तरदायित्व नहीं।
मेरा बेटा जबान हो गया है।मेरा पुत्र युवा हो गया है।
बेरे चार बच्चे हैं।मेरी चार संतान हैंं।
मेरी दो बेटी हैं।मेरी दो पुत्रियाँ हैं।
मेरे दो बेटे हैं।मेरे दो पुत्र हैं।
मौत तो सभी को आती है।मुृत्य सभी को आनी है।
मेरी जिंगदी बर्बाद हो गई।मेरा जीवन व्यर्थ हो गया।
समय बर्बाद मत करो।समय व्यर्थ मत करो।
तुम बहुत दो कौड़ी के आदमी हो।आप बहुत तुच्छ व्यक्ति हैं।
मेरी बीबी बहुत खूबसूरत है।मेरी पत्नी अत्यंत सुन्दर है।
मैं खेती-बाड़ी करता हूँ।मैं कृषि कार्य करता हूँ।
मैं एक किसान हूँ।मैं एक कृषक हूँ।
तुम्हारी कोई इज्जत नहीं है।आपका कोई सम्मान नहीं।
उसने मेरी बहुत बेज्जती ही।उसने मेरा बहुत अपमान किया।
तुम बड़े बेशर्म हो।आप बड़े निर्लज्ज हैं।
अपना काम खुद करो।अपना कार्य स्वयं करें।
मेरे पास कई पालतू जानवर हैं।मेरे पास बहुत से पालतू पशु हैं।
पेड़ों को नहीं काटना चाहिए।वृक्षों को नहीं काटना चाहिए।
मुझे पैसों की जरूरत है।मुझे धन की आवश्यकता है।
तुम मेरा उधार कब दोगे ?आम मेरा ऋण कब चुकाएंगे ?
मेरा दोस्त परेशान है।मेरा मित्र व्यथित है।
मुझे दर्द हो रहा है।मुझे पीड़ा हो रही है।
आज मेरे शहर में बारिश हो रही है।आज मेने नगर में वर्षा हो रही है।
जल्दी चलो वक्त नहीं है।शीघ्र चलें समय नहीं है।
जल्दी निकलो टाइम नहीं है।जल्दी प्रस्थान करें समय नहीं है।
कई साल पहले हमने अपना गाँव छोड़ दिया था।वर्षों पूर्व हमने अपना गाँव त्याग दिया था।
मैं भगवान से दुआ करूंगा,मैं भगवान से प्रार्थना करूँगा।
कि तुम जल्दी ठीक हो जाओ.तुम्हारे शीघ्र स्वस्थ होने की।
आज मैनें बहुत मेहनत की।आज मैंने बहुत परिश्रम किया।
अब मुझे आराम की जरूरत।अब मुझे विश्राम की आवश्यकता है।
मेरी आमदनी बहुत कम है।मेरी आय बहुत सीमित है।
तुम्हे क्या परेशानी है ?आपको क्या समस्या है ?
मुसीबत में कोई साथ नहीं देता।विपत्ति में कोई साथ नहीं देता।
मुझे एक आईना ला देना।मेरे लिए एक दर्पण ले आना।
क्या इस घटना का कोई गवाह है ?क्या इस घटना को काई साक्षी है ?
क्या इस घटना का कोई चश्मदीद है ?क्या इस घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी है ?
पानीपत में कई जंग हुईं।पानीपत में कई युद्ध हुए।
उसने जहर खाकर जान दे दी।उसने विष पीकर प्राण त्याग दिये।
जिंदगी अनमोल है।जीवन अमूल्य है।
उसे मौत की सजा दी गई।उसे मृत्यु दण्ड दिया गया।
उसकी मौत एक तीर लगने से हुई।इसकी मृत्यु वाण लगने से हुई।
अभी मेरी तनख्वाह नहीं आयी है।अभी मुझे वेतन प्राप्त नहीं हुआ है।
महमान आए हैं, दरबाजा खोलो।अतिथि का आगमन हुआ है, द्वार खोलें।
क्या तुम मेरी दवाई ले आओगे ?क्या आम मेरी औषधि ला सकते हैं ?
मेरी कोई तारीफ नहीं करता।कोई मेरी प्रशंसा नहीं करता।
इस बार गेहूँ की अच्छी पैदावार हुई।इस बार गेहूँ का अच्छा उत्पादन हुआ।
इस नदी पर पुल बनने वाला है।इस नदी पर सेतु का निर्माण होने वाला है।
इसे बेरहमी से मार दिया गया।उसी हत्या निर्ममता से कर दी गई।
वो औरत बहुत खूबसूरत है।वह स्त्री अत्यंत रूपवान है।
आज तो मजा आ गया।आज तो आनन्द आ गया।
मुफ्त के खाने में बड़ा मजा आता है।निशुल्क भोजन ग्रहण करने में अत्यंत आनन्द की अनुभूति होती है।
मैं उसकी यादों को नहीं भुला सकता।मैं उसकी स्मृति को विस्मृत नहीं कर सकता।
मेरा खून बह रहा है।मेरा रक्त प्रवाहित हो रहा है।
अभी मेंरी शादी नहीं हुई।अभी मेरा विवाह नहीं हुआ।
यह सरासर झूठ है।यह पूर्णतया असत्य है।
इस पेंड़ की उम्र 100 वर्ष है।इस पेंड़ की आयु 100 वर्ष है।
तुम्हारे पापा ने तुम्हें क्या तोहफा दिया ?तुम्हारे पिता ने तुम्हें उपहार में क्या दिया ?
अधिकारी ने औहदे से इस्तीफा दे दिया।अधिकारी ने पद से त्यागपत्र दे दिया।
मैं तुम्हारा एहसान कभी नहीं भूलूंगा।मुझे आपका उपकार सदैव स्मरण रहेगा।
हर कदम पर मुसीबत है।पग-पग पर समस्या है।
मैंने कसम उठाई है।मैंने सौगन्ध खाई है।
इसकी कोई कीमत नहीं।इसका कोई मोल नहीं।
यह किताब कौनसी भाषा की है ?यह पुस्तक किस भाषा में है ?
मेरा दोस्त गरीब है।मेरा मित्र निर्धन है।
मेरा दोस्त अमीर है।मेरा मित्र धनवान है
जिस्म से रूह निकल गई।आत्मा ने शरीर त्याग दिया।
इतिहास लिखना बहुत मुश्किल का काम है।इतिहास लेखन अत्यंत कठिन कार्य है।
मेरी शादी की तारीख आने वाली है।मेरे विवाह की तिथि निकट है।
जंग से पहले ही उसने हार मान ली।युद्ध पूर्व ही उसने समर्पण कर दिया।
तुम्हें इसकी जानकारी नहीं।आपको इसका ज्ञान नहीं।
जिंदगी में किसी के साथ धोखा नहीं करना चाहिए।जीवन में किसी के साथ छल नहीं करना चाहिए।
मैंने जिंदगी में किसी को धोखा नहीं दिया।मैंने जीवन में किसे से छल नहीं किया।
दुनिया तकलीफों से भरी है। संसार दुखों से भरा है।
इसका नतीजा अच्छा नहीं होगा।इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा।
तुम्हें इससे क्या फायदा ?आपको इससे क्या लाभ ?
मुसे इससे कोई घाटा भी नहीं।मुझे इससे कोई हानि भी नहीं।
अब फैसला तुम करो।अब निर्णय आप करें।
मेरी जिंदगी के कुछ दिन बाकी रह गए हैं।मेरे जीवन का कुछ समय ही शेष है।
आपकी मंशा क्या है ?आपका उद्देश्य क्या है ?
वो एक मामूली सा आदमी है।वह एक तुच्छ व्यक्ति है।
मेरे अलावा और कौन साथ आएगा ?मेरे अतिरिक्त और कौन साथ आएगा ?
क्या तुम्हें यह बात पता थी ?क्या आप इससे अवगत थे ?
यह यहाँ की मशहूर जगह है।यह यहाँ का प्रसिद्ध स्थल है।
वो एक यतीम है।वह एक अनाथ है।
अपनी हद में रहो।अपनी सीमा में रहें।
तुम इसके लायक नहीं हो।आप इसके योग्य नहीं हैं।
विदेशियों ने भारत पर कई बार हमले किये।विदेशियों ने भारत पर कई आक्रमण किये।
मुझे अपनी बेज्जती का बदला लेना है।मुझे अपने अपमान का प्रतिशोध लेना है।

शुद्ध हिन्दी कैसे बोलें ।

हिन्दी के शुद्ध शब्द –

निम्नलिखित सूची में एक ओर हिन्दी के शुद्ध शब्द उल्लिखित हैं। वहीं दूसरी ओर ऐसे शब्दों को इंगित किया गया है जो हिन्दी के उन शुद्ध शब्दों के स्थान पर प्रचलित हैं। ये शब्द हिन्दी (तद्भव) के साथ अन्य कई भाषाओं से आते हैं। दीर्घ समय के संस्कृतियों के संगम के परिणामस्वरूप इन शब्दों का आदान प्रदान हुआ। तत्पश्चान इनका प्रचलन अत्यधिक बढ़ गया। इसी कारण सामान्य लोग भूलवश इन शब्दों को हिन्दी भाषा का ही जान लेते हैं। परंतु ये शब्द हिन्दी से इतर तुर्की, उर्दू, अरबी, फारसी इत्यादि भाषाओं से संबंध रखते हैं। शुद्ध हिन्दी कैसे बोलें ।

हिन्दी के शुद्ध शब्दों की सूची –

हिन्दी शब्दअन्य भाषा
हृदयदिल, जिगर
दृष्टिनजर
नेत्रआँखें,
अत्यंतबेहद
ऋणकर्ज, उधार
मित्रदोस्त
शत्रुदुश्मन
पथराह, रास्ता
स्वयंखुद
समयवक्त
कार्यकाम
परिवर्तनबदलाव
लाजआबरू
भुगतानअदायगी
विश्रामआराम
आयआमदनी
समस्यापरेशानी
ध्वनिआवाज
दर्पणआईना
मल्लयुद्धकुश्ती
छोरकिनारा
चर्मचमड़ा
शांतखामोश
पीड़ादर्द
साक्षीगवाह
बंदीगिरफ्त
दीपचिराग
युद्धजंग
विषजहर
जीवनजिंदगी
मृत्यु सजा
दंडसजा
वाणतीर
वेतनतनख्वाह
ग्रामीणगंवार
द्वारदरबाजा
औषधिदवाई
नपुंसकनामर्द
नौकानाव
प्रेमप्यार
उत्पादनपैदावार
सेतुपुल
निर्ममबेरहम
स्त्रीमहिला
मृतमुर्दा
आनन्दमजा
निशुल्कमुफ्त
स्मृतियाद
रक्तखून
रक्तलाल
वर्णरंग
विवाहशादी
सूर्यसूरज
पूर्णतयासरासर
आयुउम्र
उपहारतोहफा
त्यागपत्रइस्तीफा
उपकारएहसान
संतानऔलाद
पगकदम
भाग्यकिस्मत
दुर्गकिला
सौगंधकसम
मूल्यकीमत
पुस्तककिताब
हत्याराकातिल
समाप्तखत्म
निर्धनगरीब
धनीअमीर
शरीरजिस्म
यानजहाज
उल्लेखजिक्र
तिथितारीख
अनुभवतजुरबा
मस्तिष्कदिमाग
प्रीतिभोज दावत
कार्यालयदफ्तर
छलधोखा
प्रार्थनादुआ
संसारदुनिया
धनदौलत
परिणामनतीजा
लाभफायदा
हानिनुकसान
निर्णयफैसला
शेषबाकी
सहायतामदद
उद्देश्यमंशा
तुच्छमामूली
अतिरिक्तअलावा
विवशमजबूर
अवगतमालूम
प्रसिद्धमशहूर
केवटमल्लाह
देशमुल्क
पथिकमुसाफिर
अनाथयतीम
सीमाहद
योग्यलायक
उत्तराधिकारीवारिस
साहसहिम्मत
वीरबहादुर
आदेशहुक्म
अधिकारहक
उपस्थितहाजिर
स्थितिहालत
आक्रमणहमला
बंदीगृहकैदखाना
धैर्यधीरज
नियंत्रणकाबू
निन्दाबुराई

समानार्थी शब्द

समानार्थी शब्द या समानार्थक शब्दहिन्दी भाषा में बहुत से ऐसे शब्द हैं जिनके अर्थ लगभग समान बैठते हैं। परंतु ऐसे शब्दों के अर्थों में जरा सी असमानता होती है। सामान्य या कम पढ़े लिखे व्यक्ति के लिए इन शब्दों में अन्तर कर पाना मुश्किल होता है। लेकिन हिन्दी भाषा का गहन अध्ययन करने पर इन बारीकियों की समझ आ जाती है। बहुत से शब्द जिनका एक ही पर्याय निकलता है वे पर्यायवाची कहलाते हैं। परंतु किसी शब्द के बहुत से पर्यायवाची शब्दों के अर्थों में भी थोड़ा अन्तर होता है। परंतु यह सामान्य जन के लिए समझना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए उन शब्दों के अर्थ को लोग समान ही समझते हैं।

समानार्थी शब्द और उनके अर्थ –

शब्दअर्थ
हत्याछिपकर किसी को मार डालना।
वधखुले आम किसी को मार डालना।
मनुष्यमानव जाति के स्त्री व पुरुष दोनों प्राणी।
पुरुषमानव जाति का पुरुष (नर) प्राणी।
मौनबोलने का गुण होने पर भी शान्त रहना।
मूकगूंगा होना अर्थात बोल पाने में अक्षम होना।
अस्त्रफेंक कर चलाया जाने वाला हथियार। जैसे - तीर, भाला, बम इत्यादि।
शस्त्रहाथ में थामकर चलाया जाने वाला हथियार। जैसे - तलवार, बन्दूक, रायफल इत्यादि।
अध्यक्षकिसी संस्था हेतु किसी सभा इत्यादि का प्रमुख या प्रधान।
सभापतिकुछ समय के लिए किसी सभा का प्रधान या प्रमुख।
अनुजछोटा भाई।
अग्रजबड़ा भाई।
भाईछोटे व बड़े दोनो अर्थों में।
अगमजहाँ न पहुँचा जा सके।
दुर्गमजहाँ पहुँच पाना कठिन हो।
अधरनीचे का ओंठ।
ओंठनीचे व ऊपर दोनों होंठ
अनवनआपस में किसी की न बनना।
खटपटकिसी बात या विषय पर न लड़ना।
व्ययखर्च करना।
अपव्ययफिजूल खर्च करना।
अनुग्रहप्रसन्न होकर किसी पर कृपा करना।
अनुकम्पादुःखी देखकर किसी पर दया करना।
अज्ञजिसे थोड़ा ज्ञान हो।
अभिज्ञअनेक विषयों का ज्ञाता।
विज्ञकिसी विशेष विषय का ज्ञाता।
अनभिज्ञजिसे बिल्कुल भी ज्ञान न हो।
अज्ञेयजो समझ में न आ सके।
अज्ञातजिसकी जानकारी किसी को न हो।
अनुमतिइजाजत।
आज्ञाहुक्म।
अर्पणकिसी बड़े को कुछ देना।
प्रदानबड़े द्वारा किसी छोटे को कुछ देना।
अनुरागस्त्री पुरुष का आपसी प्रेम।
वात्सल्यबड़ों का छोटों के प्रति स्नेह।
ममतामाता का पुत्र के प्रति प्रेम।
उपद्रवीअपने व्यवहार द्वारा वातावरण में विषमता फैलाने वाला।
उच्छृंखलसामाजिक मर्यादाओं का उल्लंघन करने वाला।
उद्दण्डजिसे दण्ड का भय न हो।
अभिमानखुद को दूसरों से श्रेष्ठ समझना।
अहंकारझूठा घमण्ड।
आधिमानसिक व्यथा।
व्याधिशारीरिक व्यथा।
राजाकिसी देश का स्वामी।
सम्राटराजाओं का राजा।
आवासरहने का कोई भी स्थान।
गृहपरिवार से सम्बन्ध रखने वाला निवास स्थान।
आलयचार दीवारी खिचीं हों, वह घर।
सौधसीमेंट या चूने से बना हुआ विशाल भवन।
अभिलाषाकोई विशेष इच्छा।
इच्छाकिसी भी वस्तु के लिए सामान्य इच्छा।
अद्भुतविस्मयजनक।
अनुपमजिसकी उपमा किसी से न की जा सके।
अपूर्वजिसका पूर्व अनुभव न किया गया हो।
आत्माहर जीव के अन्दर उपस्थित चेतन तत्व।
अन्तःकरणविवेक शक्ति।
उद्योगकार्य करने के लिए निर्मित वस्तु विशेष
उद्यमकार्य करने के लिए तत्पर भाव होना।
पापनैतिक नियमों के विरुद्ध किया गया कार्य
अपराधकानूनों का उल्लंघन करना।
ईर्ष्याकिसी के उत्थान को देखकर जलना।
द्वेषघृणा या शत्रुतावश किसी के विरोध का स्थाई भाव।
स्पर्द्धाकिसी क्षेत्र में आपसी प्रतियोगिता का भाव।
अनुसंधानतथ्यों द्वारा संबंधित संदर्भ की गहरी छानबीन।
अन्वेषणपहले से उपस्थित किसी देश या वस्तु की खोज करना।
आविष्कारकिसी ऐसी वस्तु का सृजन करना जो पहले से न हो।
अधर्मधर्म के विरुद्ध किया गया आचरण।
अन्यायविधि विरुद्ध कार्य।
अनुरोधबराबर के व्यक्ति से की गई प्रार्थना।
प्रार्थनाबड़ों से की गई प्रार्थना।
आलोचनागुण दोषों का विवेचन।
समीक्षाभली भांति विविचन। व्यक्ति की आलोचना हो सकती है, विवेचन नहीं।
उत्साहरुचि पूर्वक कार्य करना।
साहसकठिनाई में भी कार्य करने की इच्छा।
कार्यकाम
कर्तव्यफर्ज
स्वतंत्रकिसी दूसरे का आश्रय स्वीकार न हो, स्वाधीन होना
स्वच्छन्दमनमाना आचरण करने वाला
संविदाकिसी शर्त के आधार पर किया गया समझौता
करारदूसरे द्वारा किसी प्रस्ताव को स्वीकार कर लेना।
कष्टकठिनाई, दुख
व्यथाशरीर के किसी अंग में होने वाली तकलीफ
करुणादुखी को देखकर हृदय का द्रवीभूत हो जाना।
कृपाकिसी की सहायता करने की सामान्य इच्छा।
दयादुसरों के दुखों को दूर करने हेतु उद्यत होना
खेदगलती करने के बाद दुःख प्रकट करना
शोककिसी की मृत्यु पर दुखी होना
उम्रकिसी विशेष समय की अवस्था
आयुजन्म से मृत्यु तक का पूरा समय
अवस्थाजीवन का बीता हुआ भाग
क्षुद्रनगण्य, मामूली
तुच्छमहत्वहीन, उपेक्षणीय
लोभअधिक से अधिक पाने की इच्छा
लालसाकिसी वस्तु को पाने की इच्छा
तृष्णाकभी पूरा न होने वाला लोभ
परिणयविवाह
प्रणयपति और पत्नी का प्रेम
नमस्कारबराबर वालों से किया गया अभिवादन शब्द
प्रणामबड़ों के प्रति आदर व्यक्त करना
सन्तोषजितना मिले उसी में खुश रहना
तृप्तिइच्छा का समाप्त होना
पर्यटनकिसी विशेष उद्देश्य से घूमने जाना
भ्रमणसैर सपाटा करना, घूमना
कुसुमगंध वाला फूल
पुष्पगंध का होना आवश्यक नहीं
ज्ञानकिसी विषय अथवा वस्तु की जानकारी
विवेकअच्छे या बुरे की पहचान
निद्रासोना
तंद्राऊँघना
error: Content is protected !!