करेंट अफेयर्स नवंबर 2020 (Current Affairs in Hindi)

Current Affairs in Hindi

करेंट अफेयर्स नवंबर 2020 : इस लेख में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की राजनीतिक, आर्थिक, विज्ञान, व सामाजिक क्षेत्र से संबंधित घटनाक्रम जैसे निधन, नियुक्ति, समझौते, योजनाएं, घोषणाएं इत्यादि को वर्णति किया गया है।

1 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • विश्व शाकाहारी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 1 नवंबर
  • टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाला विश्व का पहला क्रिकेटर कौन बना – क्रिस गेल
  • भारत और किस देश के बीच 10वीं वित्तीय वार्ता का आयोजन हुआ – यूनाइटेड किंगडम
  • किस राज्य ने सरकारी स्कूली छात्रों को 7.5% आरक्षण देने संबंधी नियम बनाया – तमिलनाडु
  • हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन किया – गुजरात
  • किस देश में हाल ही में इच्छा मृत्यु को लेकर जनमत संग्रह कराया गया – न्यूजीलैंड
  • भारत ने हाल ही में ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण किस विमान से किया – सुखोई एमकेआई-30
  • किसकी जयंती को हाल ही में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया गया – सरदार बल्लभभाई पटेल

2 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • क्रिस गेल (Chris Gayle) जमैका के रहने वाले हैं। ये वेस्टंडीज की क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं।
  • कोविड-19 के चलते दीपावली के मौके पर किस राज्य ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया – राजस्थान
  • केंद्र सरकार ने मंगलूर हवाई अड्डे का प्रभार किसे सौंप दिया – अडानी ग्रुप
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने किस चीज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया – प्याज के बीज
  • सार्वजनिक क्षेत्र के किस उपक्रम द्वारा हाल ही में ‘मेरी सहेली’ पहल की शुरुवात की गई – भारतीय रेलवे

3 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी-20 महिला क्रिकेट 2020 का टाइटल प्रायोजक किसे नियुक्त किया – जियो
  • ओडिशा राज्य की सरकार ने किस भारतीय धाविका को हाल ही में वक्त से पहले पदोन्नति देने का निर्णय लिया – दुती चंद्रा
  • हाल ही में फ्रांस में खेली गई अलेक्सिस वेस्टाइन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में किन भारतीय मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक जीता – संजीव और अमित पंघाल
  • कोविड-19 के चलते पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में लॉकडाउन कब तक के लिए बढ़ा दिया – 30 नवंबर
  • पद्मश्री व पद्मभूषण प्राप्त किस वायलिन वादक का चेन्नई में हाल ही में निधन हो गया – टी. एन. कृष्णन
  • चेन्नई सुपरकिंग्स के किस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की – शेन वॉटसन
  • तुर्की के प्रधानमंत्री कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया – मेसुत यिलमेज
  • किस राज्य सरकार ने हाल ही में फोर्टीफाइड चावल के वितरण की योजना शुरु की – छत्तीसगढ़
  • 16 राज्यों व 3 केंद्रशासित प्रदेशों को जीएसटी मुआवजे की दूसरी किश्त के तहत कितनी धनराशि देने की घोषणा की गई – 6000 करोड़
  • किस राज्य सरकार ने सार्वजनिक कार्यालयों व गरीब परिवारों के लिए पहली परियोजना लांच की – केरल

4 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • वेस्टेंडीज के किस क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की – मर्लोन सैमुअल्स
  • IPL सीजन में 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर कौन बने – डेविन वार्नर
  • राजस्थान के बाद अब किस भारतीय राज्य ने पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया – ओडिशा
  • किस देश के प्रसिद्ध तैराक कोच डॉन टैलबोट का हाल ही में निधन हो गया – आस्ट्रेलिया
  • किस देश के सांसद ड्युआर्टे पचेको को इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन का अध्यक्ष चुना गया – पुर्तगाल
  • न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की पहली मंत्री कौन बनीं – प्रियंका राधाकृष्णन
  • मुम्बई पोर्ट ट्रस्ट के नए अध्यक्ष कौन बने – राजीव जलोटा
  • कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हाल ही में किस संस्थान ने एक गेम विकसित किया – आईआईटी मद्रास
  • पाकिस्तान द्वारा किस क्षेत्र को हाल ही में प्रांतीय दर्जी दिये जाने का भारत ने विरोध किया – गिलगिट बाल्टिस्तान
  • भारत के किस राज्य में स्थित पन्ना टाइगर को यूनेस्को ने बायोस्फीयर घोषित किया – मध्यप्रदेश
  • किस भारतीय सेलफोन कंपनी ने बाजार में 2 नए स्मार्टफोन लांच किये – माइक्रोमैक्स
  • मिशन सागर – 2 के तहत भारत ने किस देश में 100 टन खाद्य सहायता भेजी – सूडान

5 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • किस राज्य ने हाल ही में ई-वाहनों पर 100% टैक्स छूट देने की घोषणा की है – तमिलनाडु
  • हाल ही में प्रसार भारती ने कितने शिक्षा चैनलों को लांच किया – 51
  • किस राज्य ने हाल ही में सीबीआई के साथ किये सामान्य समझौते को बापस ले लिया – केरल
  • देश में टेलिविजन रेटिंग एजेंसियों पर समीक्षा के लिए किसकी अध्यक्षता मे एक समिति का गठन किया गया – शशि शेखर वेम्पती
  • हाल ही में न्यीजीलैंड की क्रिकेट टीम का कोच किसे नियुक्त किया गया – ल्यून रॉन्की
  • अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में भारतीय मूल के चार सदस्यों में से कितने सांसदों को एक बार फिर चुना गया – चार
  • फिल्म मेहंदी के अभिनेता कौन थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया – फराज खान
इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान (Chhattisgarh GK)

6 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • आज मनाया गया ‘पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस’।
  • किस राज्य ने सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की – हरियाणा
  • फार्मूला वन एमिलिया रोमाग्ना ग्रैंड प्रिक्स टूर्नामेंट 2020 के विजेता कौन हैं – लुईस हेमिल्टन
  • कोविड-19 के चलते किस राज्य सरकार ने पटाखे जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया – दिल्ली
  • किस ई-कामर्स कंपनी ने हाल ही में मोबाइल गेमिंग स्टार्टअप मोर्चा का अधिग्रहण किया – फ्लिपकार्ट
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू से पहले ही 100 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर कौन बने – सूर्य कुमार यादव
  • किस देश ने भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया है – चीन
  • वाट्सअप ने हाल ही भारत में कौनसी नई सेवा शुरु की है – Whatsapp Pay

7 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • भारत का नया मुख्य सूचना आयुक्त कौन बना – यशवर्धन कुमार सिन्हा
  • किस राज्य में फूलों व सब्जियों हेतु इंडो-डच सेंटर ऑफ एक्सिलेंस खोला गया – केरल
  • भारत और किस देश के बीच आभासी शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ – इटली
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की घोषणा के अनुसार किस संस्थान में भारतीय ज्ञान प्रणाली के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा – IIT खड़गपुर
  • भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कितना पहुँच गया – 560.715 बिलियन डॉलर
  • किस राज्य के ITI को आधुनिक बनाने हेतु टाटा टेक्नॉलाजीज ने राज्य सरकार के साथ समझौता किया – कर्नाटक 
  • किस बैंक ने युवाओं हेतु भारत का पहला व्यापक बैंकिंग कार्यक्रम जारी किया – ICICI बैंक
  • हाल ही में World Travel Mart London Award से किसे सम्मानित किया गया – केरल टूरिज्म
  • इसरो द्वारा पीएसएलवी सी-49 द्वारा कितने सैटेलाइट लांच किये गए – 10
  • किस राज्य ने प्रवासी पक्षियों (विशेषतः अमूर बाज) के शिकार पर चेतावनी जारी की है – त्रिपुरा

8 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • विश्व रेडियोलॉजी दिवस कब मनाया जाता है – 8 नवंबर
  • पहली बार अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस किस साल मनाया गया था – 2012 में
  • किस राज्य में भारत के सबसे लंबे सिंगल लेन मोटरेबल ब्रिज का उद्घाटन किया गया – उत्तराखंड
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ पर रो-पैक्स सेवा की शुरुवात की – गुजरात
  • किस मंत्रालय का नाम बदलकर बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय रखा जाएगा – जहाजरानी मंत्रालय
  • जापान के क्राउन प्रिंस कौन हैं जिनको सिंहासन का उत्तराधिकारी घोषित किया गया – प्रिंस अकिशिनो

9 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • HDFC बैंक का मुख्य सूचना अधिकारी किसे नियुक्त किया गया – रमेश लक्ष्मीनारायण
  • हाल ही में किसे हॉकी इंडिया का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया – ज्ञानेंद्रो निन्गोबम
  • हॉकी इंडिया का पूर्व अध्यक्ष कौन था – म. मुश्ताक अहमद
  • किस देश ने डेढ़ करोड़ मिंक (एक स्तनधारी) को मारने का आदेश दिया – डेनमार्क
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में वाराणसी में 614 करोड़ की कितनी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया – 30 परियोजनाएं

10 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • IPL 2020 का खिताब किस टीम ने जाता – मुम्बई इंडियंस
  • मुम्बई इंडियंस अब तक 5 आईपीएल ट्राफी अपने नाम कर चुकी है – 2012, 2015, 2017, 2019, 2020
  • किस देश ने कोरोना वायरस की 3 करोड़ वैक्सीन खुराक बनाने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ समझौता किया – बांग्लादेश
  • केरल के बाद किस राज्य ने सीबीआई के साथ आम सहमति को बापस ले लिया है – झारखंड
  • किस देश में 500 मीटर ऊंची कोरल रीफ को खोजा गया – आस्ट्रेलिया
  • कितने देश नार्डिक बाल्टिक कोऑपरेशन फ्रेमवर्क के साथ जुड़े हुए हैं – आठ
  • कौनसा राज्य हाल ही में केंद्र सरकार के ‘पढ़ना लिखना अभियान’ कार्यक्रम में शामिल हुआ – केरल
  • किस देश ने एक ही रॉकेट से 13 सैटेलाइट लांच किये – चीन

11 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • भारत में हर साल 11 नवंबर को किसकी जयंती के मौके पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है – मौलाना अबुल कलाम आजाद
  • हाल ही में किस राज्य की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी पर भाजपा की जीत हुई – गुजरात
  • हारुन इंडिया द्वारा जारी इस साल के दानवीरों की सूची में किसका नाम शीर्ष पर है – अजीम प्रेमज
  • कालिंग डिक्शनरी ने हाल ही में किस शब्द को ‘वर्ड ऑफ द ईयर’ चुना – लॉकडाउन
  • हाल ही में किस तूफान ने ग्वाटेमाला देश को प्रभावित किया – एटा

12 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा –तमिलनाडु
  • विश्व निमोनिया दिवस कब मनाया जाता है – 12 नवंबर
  • विश्व निमोनिया दिवस को मनाने की शुरुवात कब की गई थी – 2009 में
  • 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन बने – N. K. सिंह
  • किस देश ने विश्व का पहला 6G सैटेलाइट लांच किया – चीन
  • भारतीय मूल के किस व्यक्ति को अमेरिका ने चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया – काश पटेल
  • पोत परिवहन मंत्रालय का नाम बदलकर क्या रखा गया – पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय
  • टाटा लिटरेचर लाइव अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया – रस्किन बॉन्ड
  • रूस, आर्मेनिया व अजरबैजान के बीच किस क्षेत्र को लेकर चल रहे सैन्य संघर्ष को समाप्त करने के लिए हाल ही में एक शांति समझौता हुआ – नागोरनो करबख क्षेत्र
  • हाल ही में कहां पर आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण का उद्घाटन किया गया – कटक
  • किस देश के प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का 84 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया – बहरीन
  • कर्नाटक विधानसभा की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में दोनों सीटें किस पार्टी ने जीतीं – भाजपा
  • उत्तर प्रदेश की कितनी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए – सात
  • Local for Diwali अभियान किस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया – कपड़ा मंत्रालय
इसे भी पढ़ें  United States of America (USA)

13 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • आज 13 नवंबर 2020 को किस राज्य के मुख्यमंत्री ने पद से इस्तीफा दे दिया- बिहार

14 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • विश्व मधुमेह दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 14 नवंबर
  • Individual Mutual Fund के लिए SEBI ने विदेशी निवेश की सीमा को 300 मिलियन डॉलर से बढ़ाकर कितना कर दिया है – 600 मिलियम डॉलर
  • भारत के सीमा शुल्क विभाग ने ऑपरेशन थंडर के तहत लाल चंदन की कितनी लकड़ी पकड़ी – 15 टन
  • यह लकड़ी संयुक्त अरब अमीरात को तस्करी की जाने वाली थी

15 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • कोविड-19 के टीके पर शोध के लिए केंद्र सरकार ने कितने अनुदान की घोषणा की – 900 करोड़
  • प्राकृतिक आपदा झेल चुके 6 राज्यों महाराष्ट्र, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, व मध्य प्रदेश को केंद्र सरकार ने कितनी सहायता राशि देने की घोषणा की – 4382 करोड़
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए कितनी धनराशि जारी की गई – 10 हजार करोड़
  • किस देश के पूर्व राष्ट्रपति जैरी रोलिंगसन का हाल ही में 73 वर्ष की अवस्था मे निधन हो गया – घाना

16 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • किस व्यक्ति ने 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली – नीतीश कुमार
  • बिहार की पहली महिला उपमुख्यमंत्री कौन बनीं – रेणु देवी
  • राष्ट्रीय प्रेस दिवस कब मनाया जाता है – 16 नवंबर
  • अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस कब मनाया जाता है – 16 नवंबर
  • भारत ने हाल ही में किस देश को 50 मीट्रिक टन खाद्य सहायता भेजी – जिबूती
  • वासन आई केअर के संस्थापक कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया – ए. एम. अरुण
  • WHO किस देश मे एक वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र स्थापित करने की घोषणा की – भारत
  • जैनाचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती के अवसर पर किस राज में ‘स्टेचू ऑफ पीस’ की स्थापना की गई – राजस्थान
  • अमेरिका ने कितनी चीनी कंपनियों में अमेरिकी निवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है – 31
  • किस बांग्ला फ़िल्म अभिनेता का हाल ही में 85 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया – सौमित्र चटर्जी
  • किस देश ने विदेशी पेशेवरों के लिए गोल्डन वीजा जारी करने की घोषणा की है – UAE
  • ‘क्रू-1 मिशन’ के तहत नासा व स्पेसएक्स ने कितने अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर भेजे – चार

17 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • हाल ही में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क विक्रेता योजना किस राज्य ने शुरू की – मध्यप्रदेश
  • असंगठित श्रमिकों के राष्ट्रीय डाटाबेस के निर्माण की स्वीकृति किसने दी – वित्त मंत्रालय
  • जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने वैष्णो देवी के नाम पर किन धातुओं के सिक्के जारी किए – सोना व चाँदी
  • APPLE किस नाम से एक वर्चुअल कार्यक्रम की शुरुवात करेगी – वन मोर थिंग
  • दक्षिण चीन सागर में चीन के दबदबे को कम करने के लिए किन दो देशों ने रक्षा सौदा किया – आस्ट्रेलिया व जापान

18 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • गोवा की किस पूर्व राज्यपाल का आज 18 नवंबर को निधन हो गया – मृदुला सिन्हा
  • वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निदेशक कौन हैं जिनका कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ दिया गया – संजय कुमार मिश्रा
  • RBI ने किस बैंक पर हाल ही में 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया – पंजाब नेशनल बैंक
  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हाल ही में किस किताब का विमोचन किया – A Promised Land
  • हरियाणा की पहली महिला सांसद कौन थीं जिनका हाल ही में निधन हो गया – चंद्रावती

19 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के मरीजों के परिवहन हेतु किस एप की शुरुवात की – जीवन सेवा एप
  • म्यांमार में हाल ही में हुए आम चुनाव में किस पार्टी को बहुमत हासिल हुआ – लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी
  • पाकिस्तान की अदालत ने हाफिज सईद को कितने साल की सजा सुनाई – 10 साल
इसे भी पढ़ें  गुजरात सामान्य ज्ञान (Gujarat General Knowledge)

20 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब का पहला अध्यक्ष कौन बना – गोपालकृष्णन
  • केंद्र सरकार ने किस जीव को बचाने के लिए पंचवर्षीय योजना बनाई है – गिद्ध

21 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • आईसीसी ने साल 2022 में खेले जाने वाले महिला टी-20 विश्वकप को स्थगित कर 2023 में करने का फैसला किया।
  • फीफा ने यू-17 महिला विश्वकप-2021 को स्थगित कर किस वर्ष कराने का फैसला किया है – 2022 में
  • अगले फीफा विश्वकप की मेजबानी का अधिकार किस देश को दिया गया है – भारत

22 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • किस देश ने आज 22 नवंबर को ओपन स्काई संधि से प्रथक कर लिया – अमेरिका
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश के प्रधानमंत्री के साथ मिलकर रूपे कार्ट का दूसरा संस्करण लांच किया – भूटान
  • किस देश ने हाल ही में 12 देशों के नागरिकों को वीजा देने पर रोक लगा दी है – संयुक्त अरब अमीरात
  • भारतीय नौसेना को हाल ही में किस देश से 9वां पोसायडन 8-आई विमान प्राप्त हुआ – अमेरिका
  • 16 साल बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम किस देश के दौरे पर जाने वाली है – पाकिस्तान

23 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • असम के किस पूर्व मुख्यमंत्री का आज 23 नवंबर 2020 को निधन हो गया – तरुण गोगोई
  • भारत ने आज 23 नवंबर को किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – मेडागास्कर
  • Twitter पर भारतीय रिजर्व बैंक के फॉलोअर्स की संख्या कितनी हो गई है – 10 लाख
  • आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिये खिलाड़ियों की उम्र की न्यनतम सीमा कितनी कर दी है – 15 वर्ष
  • भारतीय मूल की किस महिला को अमेरिका में पॉलिसी डायरेक्टर नियुक्त किया गया – माला अडिगा
  • सीबीआई की जांच के लिए राज्य की मंजूरी जरूरी होगी – सर्वोच्च न्यायालय
  • किस भारतीय फिल्म अभिनेत्री को हाल ही में भारतरत्न डॉ. अम्बेडकर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया – ऋचा चड्डा
  • एशिया का पहला सौर ऊर्जा संचालित कपड़ा मिल किस राज्य में स्थापित किया जाएगा – महाराष्ट्र

24 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • किस सिक्ख गुरु का शहादत दिवस आज 24 नवंबर को मनाया जाता है – गुरु तेगबहादुर
  • कहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों के लिए बहुमंजिला इमारत का उद्घाटन किया – नई दिल्ली
  • हाल ही में सरकार ने किस एप को कुछ चुनिंदा देशों में लांच किया – UMANG
  • साल 2023 में होने वाले जी-20 देशों के सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा – भारत
  • सोशल मीडिया ALS आइस बकेट चैलेंज के सह संस्थापक कौन थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया – पैट क्विन
  • अमेरिकी मूल के किस भारतीय चिकित्सक का कोविड-19 के कारण निधन हो गया – अजय लोधा
  • लंदन में एटीपी टूर फाइनल टेनिस का खिताब किस रूसी खिलाड़ी ने जीता – डेनियल मेदवेदेव
  • भूमि प्रबंधन प्रणाली के लिए किस मंत्रालय ने एक पोर्टल लांच किया – रक्षा मंत्रालय
  • मास्टरकार्ड ने USAID के साथ मिलकर महिला उद्यमियों के लिए किस प्रजेक्ट की शुरुवात की – प्रोजेक्ट किराना

25 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • अर्जेंटीना के किस फुटबाल खिलाड़ी का आज 25 नवंबर को निधन हो गया – डिएगो माराडोना
  • किस पूर्व कांग्रेसी नेता का आज 25 नवंबर को निधन हो गया – अहमद पटेल
  • किस राज्य सरकार ने अपमानजनक सामग्री को दंडनीय घोषित करने वाले अध्यादेश को स्थगित कर दिया – केरल
  • बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिमी भाग में किस चक्रवात के लिए भारतीय मौसम विज्ञान ने अलर्ट जारी किया – निवार
  • टोक्यो ओलंपिक का आयोजन कब किया जाएगा – 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021
  • किस वेब सीरीज ने वेस्ट ड्रामा सीरीज का खिताब जीता – दिल्ली क्राइम
  • इंटरनेशनल एमी अवार्ड 2020 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब किसने जीता – बिली बैरेट
  • जबरन धर्म परिवर्तन के विरुद्ध किस राज्य के कैबिनेट ने हाल ही में एक अध्यादेश पारित किया – उत्तर प्रदेश

26 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 26 नवंबर
  • शिक्षा मंत्रालय द्वारा लांच ATAL Faculty Development Programs का आयोजन कौनसी संस्था करती है – एआईसीटीई
  • यूएसए ने परमाणु ऊर्जा सहयोग समझौता ज्ञापन के कितने साल के लिए विस्तारित किया – 10 साल

27 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स –

  • किस राज्य ने पुलिस अधिनियम में विवादास्पद संशोधन को हाल ही में निरस्त कर दिया – केरल
  • हाल ही में किस देश ने चांग ए-5 प्रोब नामक चंद्र मिशन लांच किया – चीन
  • किस राज्य ने अगले 6 महीने के लिए राज्य में हड़ताल बंद कर एस्मा लागू कर दिया है – उत्तर प्रदेश
  • केंद्रीय खेल मंत्रालय ने हाल ही में किस खेल महासंघ को मंजूरी प्रदान की – भारतीय तीरंदाजी संघ
(Visited 149 times, 1 visits today)
error: Content is protected !!