क्रिकेट से संन्यास

क्रिकेट से संन्यास (Cricket Se Sanyas) – क्रिकेट प्रेमियों की जानकारी के लिए उनके पसंदीदा खेल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी –

एरोन फिंच ने की संन्यास की घोषणा –

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान एरोन फिंच ने क्रिकेट के वनडे प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की है। इन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 11 सितंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। ये ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के लिए 145 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिनमें 5401 रन बनाए। अब ये इसी साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। इन्होंने अपने करियर की शुरुवात 2013 में मेलबर्न में श्रीलंका के खिलाफ खेलकर की थी। इन्होंने अपना पहला शतक स्कॉटलैंड के विरुद्ध लगाया। इन्हें वनडे मैच में आस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी 2018 में प्राप्त हुई।

सुरेश रैना ने लिया IPL से संन्यास –

Suresh Raina

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने 4 सितंबर 2022 को सोशल मीडिया के माध्यम से इंडियन प्रीमयर लीग से संन्यास लेने की घोषणा की। इससे पहले ही 15 अगस्त 2022 को ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे। तब से ये घरेलू क्रिकेट ही खेल रहे थे। इन्होंने आखरी आईपीएल अक्टूबर 2021 में राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध चेन्नई सुपर किंग्स को ओर  से अबूधाबी में खेला। इसके बाद 2022 के आईपीएल के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने इन्हें नहीं खरीदा। अब घरेलू क्रकेट से भी संन्यास की घोषणा के बाद इनका क्रिकेट करियर समाप्त हो गया। हालांकि अब ये विदेशों में होने वाली क्रिकेट लीग्स के लिए योग्य हो गए हैं। ये साल 2011 में विश्वकप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे।

इसे भी पढ़ें  अंतर्राष्ट्रीय संगठन : मुख्यालय व स्थापना वर्ष

इन्होंने अपने करियर में 336 टी-20 मैच, 205 आईपीएल, 226 वनडे इंटरनेशनल, 78 टी-20 इंटरनेशनल, 18 टेस्ट मैच खेले। टेस्ट में 13 विकेट, वनडे इंटरनेशनल में 36 विकेट, टी-20 इंटरनेशनल में 13 विकेट, IPL में 25 विकेट लिए।

मुशफिकुर रहमान ने की क्रिकेट से संन्यास की घोषणा –

बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के विकेट कीपर एवं बल्लेबाज मुशपिकुर रहमान ने सितंबर 2022 में क्रिकेट के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की है। इन्होंने टी-20 एशिया कप 2022 में बांग्लादेशी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद संन्यास लेने की घोषणा की। ये इसके बाद फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। इन्होंने नवंबर 2006 में जिम्बांबे के खिलाफ टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में पदार्पण किया था। इन्होंने अपना आखरी टी-20 मैच 1 सितंबर 2022 को श्रीलंका के खिलाफ खेला।

कॉलिन डी ग्रैंडहोम –

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रिकेटर कॉलिन डी. ग्रैंड होम ने 31 अगस्त 2022 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। जम्बांबे में जन्मे कॉलिन न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से 29 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिनमें इन्होंने 1342 रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ 41 रन देकर 6 विकेट लेना इनके करियर का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन था। इन्होंने टीम के लिए 45 वनडे मैच खेले जिनमें 742 रन बनाए और 30 विकेट लिए। इन्होंने 41 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जिनमें 505 रन बनाए और 12 विकेट लिए।

(Visited 125 times, 1 visits today)
error: Content is protected !!