कम्प्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)

‘Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research. This is the Full form of COMPUTER. ‘कम्प्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)’ शीर्षक के इस लेख में कम्प्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को संकलित किया गया है। Computer का हिंदी नाम संगणक है। आज के युग में Computer Knowledge होना बेहद आवश्यक है। चार्ल्स बेबेज को कम्प्यूटर का जनक कहा जाता है। इनके बाद Computer के क्षेत्र में सर्वाधिक योगदान में वॉन न्येमेन का नाम आता है।

आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम साल 1946 में हुई। World Wide Web (www) का आविष्कार टिम बर्नर्स ली ने किया।

कम्प्यूटर के प्रकार –

मुख्यतः कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं – Digital Computer, Analog Computer, व Hybrid Computer. गणितीय गणना करने वाले Computer को Digital Computer कहते हैं। एनीयक विश्व का पहला Digital Computer था। आंकलन के सिद्धांत पर कार्य करने वाले Computer को Analog Computer कहा जाता है। डिजिटल कम्प्यूटर व एनालॉग कम्प्यूटर के संयुक्त रूप को Hybrid Computer कहते हैं।

कम्प्यूटर के कार्य –

संगणक के मुख्यतः चार प्रकार के तकनीकी कार्य होते हैं –

  1. आँकड़ों का संकलन या निवेशन।
  2. यह आँकड़ों का संचयन करता है।
  3. आँकड़ों का संसाधन।
  4. आँकड़ों या प्राप्त जानकारी का निर्गमन अथवा पुनर्निर्गमन।

हार्डवेयर –

संगणक से संलग्न सभी भौतिक यंत्रों व उपकरणों को हार्डवेयर कहा जाता है। इसमें मानीटर, सीपीयू, हार्ड डिस्क, फ्लापी, माउस, कीबोर्ड इत्यादि आते हैं।

सॉफ्टवेयर –

Computer के संचालन के लिए बनाए गए प्रोग्रामों को सॉफ्टवेयर के नाम से जाना जाता है।

कम्प्यूटर की भाषाएं

1- मशीनी कूट भाषा (Machine Code Language)

2 – एसेम्बली भाषा (Assembly Language)

3 – उच्च स्तरीय भाषाएं (High Level Languages)

उच्च स्तरीय भाषाओं के तहत Computer की बहुत सारी निम्नलिखित भाषाएं आती हैं –

  • फॉरट्रॉन (FORTRAN) – Computer की इस भाषा का विकास जे. डब्ल्यू. बेकस ने साल 1957 में किया। इस भाषा का विकास गणितीय सूत्रों को आसानी से कम सयम में हल करने के उद्देश्य से किया गया है। यह प्रोग्राम के लिए विकसित की गई पहली भाषा है।
  • कोबोल (COBOL) – यह Common Business Oriental Language का संक्षिप्त रूप है। व्यावसायिक उद्देश्यों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस भाषा का विकास किया गया।
  • बेसिक (BASIC) – Beginner’s All purpose Symbolic Instruction Code.
  • अल्गोल (ALGOL) – इसका तात्पर्य अल्गोरिथ्मिक लैंग्वेज से है। जटिल बीजगणितीय गणनाओं को हल करने के उद्देश्य से इसका विकास किया गया है।
  • पास्कल (PASCAL) – यह अल्गोल का ही परिवर्धित रूप है। परंतु यह अल्गोल व बेसिक से भिन्न है।
  • कोमाल (COMAL) – इस भाषा का प्रयोग सेकेंड्री लेवल के स्टूडेंट्स के लिए किया जाता है। 
  • लोगो (LOGO) – इसका प्रयोग छोटी उम्र के बच्चों को सिखाने के लिए किया जाता है।
  • प्रोलॉग (PROLOG) – इस भाषा का विकास फ्रांस में साल 1973 में किया गया था। यह पांचवीं पीढ़ी के कम्पूटर की भाषा है।  
  • फोर्थ (FORTH) – इसका प्रयोग कम्प्यूटर के सभी प्रकार के कार्यों में होता है।
इसे भी पढ़ें  उत्तरप्रदेश सामान्यज्ञान प्रश्न उत्तर

कम्प्यूटर के अंग 

सी.पी.यू. (Central Processing Unit) – इसे ही कम्प्यूटर का मस्तिष्क माना जाता है।

रोम (ROM) – इसमें सूचनाएं स्थाई रूप से संचित रहती हैं।

रैम (RAM) – इसे कम्प्यूटर की याद्दाश्त (Memory) के रूप में जाना जाता है।

मानीटर – यह कम्प्यूटर का मुख्य आउटपुट यूनिट है। इसके माध्यम से कम्प्यूटर में किये गए कार्यों को देखा जा सकता है। इसमें डाटपिच का प्रयोग होता है।

माउस – यह एक इनपुट यूनिट है, इसके माध्यम से कम्प्यूटर से प्रोग्रामों को कमांड दी जाती है।

कीबोर्ड – यह भी एक इनपुट यूनिट है। इसका प्रयोग मुख्यतः लेखन प्रणाली के लिए किया जाता है।

मदरबोर्ड – यह एक सर्किट बोर्ड है जिसमें कम्प्यूटर के सभी प्लग लगाए जाते हैं। रैम व सीपीयू जैसे यूनिट इसी से संयोजित रहते हैं।

हार्ड डिस्क (Hard Disc)– इसमें कम्प्यूटर के प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है।

इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (IC)– इसका विकास जे. एस. किल्बी ने किया। इस चिप पर सिलिकॉन की परत होती है।

फ्लापी डिस्क ड्राइवर – इसका प्रयोग सूचनाओं को सुरक्षित रखने व एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में उसके आदान प्रदान के लिए किया जाता है।

प्रिंटर – कम्प्यूटर पर अंकित आँकड़ों को इसकी सहायता से पेपर पर प्रिंट किया जाता है। प्रिंटर के प्रमुख प्रकार इंक जेट, बबल जेट, मैट्रिक्स व लेजर जेट हैं।

कम्प्यूर संबंधी शब्दावली

सुपर कम्प्यूटर – सामान्य Computer की तुलना में कम से कम दस गुना तेज कार्य करने वाले बड़े कम्प्यूटर को ‘Super Computer’ कहा जाता है। एक Super Computer में करीब 40,000 माइक्रो कम्प्यूटर जितनी परिकलन क्षमता होती है। इसकी गति मेगाफ्लाॉप से मापी जाती है।

बस (Bus) – Computer के एक भाग से दूसरे भाग में सिग्नल भेजने के इलेक्ट्रानिक पथ को बस के नाम से जाना जाता है।

बग (Bug) – कम्प्यूटर अशुद्धि को बग कहा जाता है।

डेटा प्रोसेसिंग – वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करने को ‘डेटा प्रोसेसिंग’ कहते हैं।

इसे भी पढ़ें  नरेंद्र मोदी | Narendra Modi

इंटरनेट – यह विश्व का सबसे बड़ा Computer नेटवर्क है। इसके माध्यम से दुनिया भर में जानकारी को साझा किया जा सकता है। इंटरनेट पर उपलब्ध प्रथम भारतीय समाचार पत्र ‘द् हिंदू’ और पत्रिका ‘इंडिया टुडे’ है।

USENET – विभिन्न विश्वविद्यालयों को जोड़ने वाली प्रणाली है।

गेटवे – किसी एक नेटवर्क के इंटरनेटधारक का दूसरे नेटवर्क से जुड़ना गेटवे कहलाता है।

असेम्बलर – यह असेम्बली भाषा को यांत्रिक भाषा में परिवर्तित करता है।

कम्पाइलर – यह एक अनुवादक प्रोग्राम है जो उच्च स्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा में करता है।

बिट – यह Computer डाटा की सबसे छोटी इकाई है।

कुछ प्रमुख कम्पयूटर –

सिद्धार्थ – भारत में निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था। ‘इलेक्ट्रानिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया’ ने इसका निर्माण किया था।

अनुपम – यह एक सुपर कम्प्यूटर है जिसे ‘भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र’ द्वारा विकसित किया गया था।

परम-10000 – सी-डैक के कार्यकारी निदेशक डॉ. विजय भास्कर के नेतृत्व में सीडैक के वैज्ञानिकों द्वारा 28 मार्च 1998 को एक सेकेंड में एक खरब गणनाएं करने वाले Super Computer ‘परम-10000’ को विकसित किया गया।

कम्पयूटर संबंधी महत्वपूरण तथ्य –

  • 2 दिसंबर को कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  • माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कम्प्यूटर है – चौथी पीढ़ी
  • एरर रिपोर्टिंग के लिए ICMP का प्रयोग किया जाता है।
  • देश का पहला प्रदूषण रहित कम्प्यूटरीकृत पेट्रोल पंप कहां पर खोला गया था – मुम्बई
  • भारत में पहला कम्प्यूटरीकृत डाकघर कहां का था – नई दिल्ली
  • देश में पहली Computer आरक्षण पद्यति कहां पर लागू की गई – नई दिल्ली
  • भारत में नई Computer नीति की घोषणा कब की गई – नवंबर 1984 मे
  • हिंदी कमांड स्वीकार करने वाला कम्प्यूटर कौनसा है – भाषा प्रदेश
  • वर्तमान में विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश कौनसा है – अमेरिका 
  • निजी क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित किया जाने वाला देश का पहला कम्प्यूटर विश्वविद्यालय कौनसा था – राजीव गाँधी कम्प्यूटर विश्वविद्यालय
  • वैज्ञानिकों के अनुसार विश्व की कौनसी भाषा कम्प्यूटरीकृत करने के लिए सर्वश्रेष्ठ है – संस्कृत
  • पर्सनल कम्प्यूटर (PC) पर सर्वप्रथम पुस्तक किसने लिखी – टेड नेल्सन
  • चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत चढ़ी होती है – आयरन ऑक्साइड
  • भारत की सिलिकॉन घाटी किसे कहा जाता है – बेंग्लुरु को
  • Computer की प्रथम पत्रिका कौनसी थी – कम्प्यूटर एंड ऑटोमेशन
  • इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाने वाली देश की पहली राजनीतिक पार्टी – भाजपा

कम्प्यूटर साक्षरता –

कम्प्यूटर साक्षरता या Computer Knowledge से आशय इस बात का ज्ञान होने से है कि कम्प्यूटर क्या कर सकता है और क्या नहीं कर सकता।

इसे भी पढ़ें  Districts of India List

Computer वायरस –

कम्प्यूटर वायरस एक तरह का प्रोग्रामिंग कोड है। यह सूचनाओं व युक्ति को करप्ट कर देता है। इसे इंटरनेट के माध्यम से आसानी के किसी भी कम्प्यूटर में भेजा जा सकता है। इंटरनेट के बिना भी पेनड्राइव, फ्लापी इत्यादि के जरिए किये गए सूचनाओं के आदान प्रदान से भी यह आ सकता है। यदि इनकी पहचान न की जाए तो यह लंबे समय तक कम्प्यूटर को क्षति पहुंचा सकते हैं। किलो, डार्क एवेंजर, देसी, सी ब्रेन, फिलिप, ब्लडी, माइकेले एंजलो, व चेंज मुंगू कुछ प्रमुख कम्प्यूटर वायरस हैं।

संक्षेप रूप

COMPUTERCommon Operating
Machine
Purposely
Used for Technological & Educational Research
ALUArithmetic Logic Unit
ALGOLAlgorithmic Language
ASCIIAmerican Standard Code for Information Interchange
BASICBeginner's All purpose Symbolic Instruction Code
BCDBinary Coded Decimal Code
CPUCentral Processing Unit
CADComputer Aided Design
C - DOTCenter for Development of Telematics
CLASSComputer Literacy And Studies in School
COMALCommon Algorithmic Language
DOSDisc Operating System
DTSDesk Top System
DTPDesk Top Publishing
ENIACElectronic Numerical Integrator And Computer
FAXFar Away Xerox
FlopsFloating Operations Per Second
HLLHigh Level Language
HTMLHyper Text Markup Language
ISHInformation Super Highway
LANLocal Area Network
LDULiquid Display Network
LISPList Processing
LLLLow Level Language
MICRMagnetic Ink Character Reader
MIPSMillions of Instructions Per Second
MOPSMillions of Operations Per Second
MODEMModulator Demodulator
NICNETNational Information Centre Network
OMROptical Mark Reader
PC-DOCPersonal Computer Disc Operating System
PROMProgrammable Read Only Memory
RAMRandom Access Memory
ROMRead Only Memory
RPGReport Programme Generator
SNOBOLString Oriented Symbolic Language
UPSUninterruptible Power Supply
UPSUninterruptible Power Source
VDUVisual Display Unit
VLSIVery Large Scale Integration
WANWide Area Network
wwwWorld Wide Web
AMRAudio Modern Riser
BIOSBasic Input Output System
CSSCascading Style Sheets
GBGiga Byte
gbGiga Bit
ICIntegrated Circuit
IPInternet Protocol
ITInformation Technology
JPEGJoint Photographic Exports Group
KBKilo Byte
LED
MANMetropolitan Area Network
MMUMemory Management Unit
MPEGMotion Pictures Experts Group
Ms DosMicrosoft Dos
PANPersonal Area Network
PDAPersonal Digital Assistant
PoPPoint Of Presence
RIPRouting Information Protocol
TBTeraByte

– कम्प्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) लेख समाप्त।

(Visited 561 times, 1 visits today)
error: Content is protected !!