तेलंगाना (Telangana)

तेलंगाना Telangana

तेलंगाना (Telangana) भारत के 28 राज्यों में सबसे नवनिर्मित राज्य है। यह क्षेत्र 17 सितंबर 1948 से 1 नवंबर 1956 तक हैदराबाद रियासत का भाग था। 1 नवंबर 1956 से यह आंध्रप्रदेश राज्य का हिस्सा बन गया। 2 जून 2014 को यह पूर्ण रुप से स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया। तब यह भारत के 29 वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था। इसकी राजधानी हैदराबाद है।

Telangana Hindiprem.com

तेलंगाना (Telangana) एक नजर में

राज्यतेलंगाना
राजधानीहैदराबाद
स्थापना2 जून 2014
मुख्यमंत्रीरेवंत रेड्डी
राज्यपालतिमिलिसाई सौंदरा राजन
जिले33
क्षेत्रफल1,12,077 वर्गकिमी.
जनसंख्या3,52,86,000
राजकीय विधायिकाद्विसदनीय
विधानसभा सदस्य119
विधानपरिषद सीटें40
लोकसभा सदस्य17
राज्यसभा सदस्य07
राजकीय पशुजिंका हिरण
राजकीय पक्षीइंडियन रोलर
राजकीय फूलटंगेडू
राजकीय वृक्षजम्मी चेट्टु
प्रमुख भाषाएंतेलुगू, व उर्दू
उच्च न्यायालयतेलंगाना हाईकोर्ट
जनघनत्व312
लिंगानुपात988
नृत्ययक्षगान
प्रमुख नदियांगोदावरी, कृष्णा, व मूसी
सीमावर्ती राज्य –

इसके उत्तर में महाराष्ट्र, पूर्व में छत्तीसगढ़, दक्षिण पूर्व में आंध्र प्रदेश और पश्चिम में कर्नाटक की सीमा मिलती है।

जिले –

तेलंगाना में कुल 31 जिले हैं –

  1. Adilabad (आदिलाबाद)
  2. Bhadradri Kothagudem
  3. Hyderabad (हैदराबाद)
  4. Jagtial
  5. Jangaon
  6. Jayashankar Bhoopalpally
  7. Jogulamba Gadwal
  8. Kamareddy
  9. Karimnagar
  10. Khammam
  11. Komaram Bheem Asifabad
  12. Mahabubabad (महबूबाबाद)
  13. Mahabubnagar (महबूबनगर)
  14. Mancherial
  15. Medak
  16. Medchal
  17. Nagarkurnool
  18. Nalgonda
  19. Nirmal
  20. Nizamabad (निजामाबाद)
  21. Peddapalli
  22. Rajanna Sircilla
  23. Rangareddy
  24. Sangareddy
  25. Siddipet
  26. Suryapet
  27. Vikarabad
  28. Wanaparthy
  29. Warangal Rural (वारंगल देहात)
  30. Warangal Urban (वारंगल ग्रामीण)
  31. Yadadri Bhuvanagiri
इसे भी पढ़ें  बिहार सामान्य ज्ञान (Bihar General Knowledge)

तेलंगाना सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

प्रश्न – किस तिथि को तेलंगाना पूर्ण रूप से भारत का नया राज्य बना ?

उत्तर – 2 जून 2014

प्रश्न – तेलंगाना की राजधानी कहाँ है ?

उत्तर – हैदराबाद

प्रश्न – तेलंगाना का क्षेत्रफल कितना है ?

उत्तर – 112077 वर्ग किलोमीटर

प्रश्न – किस राज्य से पृथक कर तेलंगाना को नया राज्य बनाया गया ?

उत्तर – आंध्रप्रदेश

प्रश्न – तेलंगाना भारत के कौनसे राज्य के रूप में सामने आया ?

उत्तर – 29 वां राज्य

प्रश्न – तेलंगाना राज्य का हाई कोर्ट कहाँ अवस्थित है ?

उत्तर – हैदराबाद में। तेलंगाना राज्य का न्यायिक क्षेत्र तेलंगाना हाई कोर्ट के अंतर्गत आता है, जो कि हैदराबाद में अवस्थित है।

प्रश्न – तेलंगाना को पृथक राज्य बनाने के लिए किस आंदोलन की शुरुवात की गई थी ?

उत्तर – जय तेलंगाना आंदोलन

प्रश्न – तेलंगाना राज्य के गठन के मुद्दे पर भारत सरकार ने कौनसी समिति का गठन किया ?

उत्तर – श्रीकृष्ण समिति

प्रश्न -तेलंगाना को राज्य बनाने संबंधी विधेयक लोकसभा से कब पारित हुआ ?

उत्तर – फरवरी 2014 में

प्रश्न – राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने तेलंगाना को राज्य बनाने संबंधी विधेयक पर कब हस्ताक्षर किये ?

उत्तर – 1 मार्च 2014 को।

प्रश्न – तेलंगाना हाई कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायादीश कौन बनीं ?

उत्तर – न्यायमूर्ति हेमा कोहली (7 जनवरी 2021 को)

(Visited 558 times, 1 visits today)
error: Content is protected !!