विराट कोहली : Virat Kohli

virat kohli

विराट कोहली का जन्म 05 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। इन्हें चीकू, रन मशीन और क्रिकेट का किंग के नाम से भी जाना जाता है।

विराट कोहली का परिवार –

इनकी माता का नाम सरोज कोहली और पिता का नाम प्रेम कोहली है। इनके भाई का नाम विकास और बहन का नाम भावना है। इनके पिता प्रेम कोहली एक वकील थे, जनकी मृत्यु दिसंबर 2006 में हो गई।

क्रिकेट करियर की शुरुवात –

ये अंडर-15 टीम की पोली उमरीगर ट्रॉफी 2002-03 के लिए अक्टूबर 2002 में पहली बार खेले। इसके अगले साल ही ये इस ट्रॉफी के लिए हुए टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम के कप्तान बने। साल 2003-04 की विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए दिल्ली की अंडर-17 टीम का कप्तान चुना गया। अगले साल हुई इसी प्रतियोगिता में इन्होंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी जीती। जुलाई 2006 में इन्होंने इंग्लैंड में हुई अंडर-19 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की। अप्रैल 2007 में इन्होंने अंतरराज्यीय जी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया। ये साल 2008 में भारत की अंडर-19 विश्वकप क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। साल 2008 में मलेशिया में हुए अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में भारत को जीत दिलाई।

इंडियन टीम में करियर –

भारत में होने वाले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की टीम के कप्तान हैं। इन्होंने 18 अगस्त 2008 को अपना पहला वनडे मैच श्रीलंका के विरुद्ध खेला। इन्होंने 12 जून 2010 को अपना पहला टी-20 मैच जिम्बांबे के विरुद्ध खेला। इन्होंने 20 जून 2011 को अपना पहला टेस्ट मैच वेस्टंडीन के विरुद्ध खेला। साल 2013 की वनडे आईसीसी रैंकिंग में इन्हें शीर्ष स्थाप प्राप्त हुआ। इसके बाद साल 2014 और 2016 में इन्हें आईसीसी के टी-20 विश्वकप का मैन ऑफ द् टूर्नामेंट चुना गया। ये दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, इन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। ये साल 2011 में आईसीसी विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थे। साल 2008 में इन्हें भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया।

इसे भी पढ़ें  दुनिया में कब क्या हुआ Ι Duniya mei Kab Kya Hua

कप्तान के रुप में विराट कोहली –

साल 2012 में इन्हें वन डे क्रिकेट टीम का उपकप्तान चुना गया। साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद विराट को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया।

विराट कोहली की शादी –

इन्होंने 11 दिसंबर 2017 को भारतीय फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से इटली में शादी की। अगस्त 2013 में अनुष्का और विराट ने साल में एक शैम्पू का विज्ञापन किया था। तभी से ये एक दूसरे को जानने लगे। इनके घर 11 जनवरी 2021 को एक पुत्री ने जन्म लिया जिसका नाम वलिका कोहली रखा।

विराट कोहली के बारे में –

  • विराट जर्मनी की लग्जरी ब्रैंड कार निर्मीता कंपनी ऑडी की जनवरी 2020 में भारत में लांच नई कार SUV Audi Q8 को खरीदने वाले पहले भारतीय बने। इस समय इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.33 करोड़ रुपये है। इस समय ये ऑडी के ब्रांड अम्बेसडर भी हैं और इसके लांचिंग इवेंट में भी उपस्थित रहे।

कोहली की उपलब्धियां व तथ्य –

  • सितंबर 2022 में ये ट्विटर पर 50 मिलियन फॉलोअर वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बने
  • आईसीसी प्लेयर ऑफ द् ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी)
  • साल 2012, 2017, 2018 में आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द् ईयर
  • साल 2018 में आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द् ईयर
  • साल 2016, 2017, 2018 विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द् वर्ल्ड
  • साल 2018 में टाइम पत्रिका द्वारा इन्हें विश्व के 10 प्रतिभाशाली व्यक्तियों में चुना गया
  • साल 2018 में विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर आए।
  • आईपीएल 2022 में कोहली ने 16 मैचों में सिर्फ 341 रन ही बनाए।
  • आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले कोहली ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया।
  • विराट ने 64 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिनमें से 39 में जीत मिली।
इसे भी पढ़ें  अंग्रेजी बोलना सीखें Learn English Speaking

भारत सरकार द्वारा प्राप्त सम्मान –

  • साल 2013 में अर्जुन पुरस्कार, साल 2017 में पद्म श्री और साल राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
(Visited 158 times, 1 visits today)
error: Content is protected !!