भारत के प्रमुख दर्रे

भारत के प्रमुख दर्रे ( Bharat Ke Pramukh Darre ) – काराकोरम, शिपकीला, नाथूला, बोमडिला, लिपुलेख, बुर्जिल, रोहतांग, पीर पंजाल, नीति,  इत्यादि…

“पहाड़ियों व पर्वतीय क्षेत्रों में पाए जाने वाले आवागमन के प्राकृतिक मार्गों को दर्रा कहा जाता है।” दो पहाड़ों के बीच के स्थान को दर्रा कहा जाता है। ये दर्रे पहाड़ी इलाकों में विस्तृत मार्गों का निर्माण करते हैं। ये संरचना पहाड़ों के बीच नदियों के बहने, जमीन के नीचे दबने, पहाड़ों के उठने, भूकंप, ज्वालामुखी, जमीन खिसकने इत्यादि कारणों से बनती है।  विश्व भर में ये दर्रे व्यापारिक मार्गों के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।

भारत के प्रमुख दर्रे –

  • काराकोरम दर्रा – जम्मू कश्मीर
  • शिपकीला दर्रा – हिमाचल प्रदेश
  • नाथूला दर्रा – सिक्किम
  • बोमडिला दर्रा – अरुणाचल प्रदेश
  • लिपूलेख दर्रा – उत्तराखंड
  • बुर्जिल दर्रा – जम्मू कश्मीर
  • रोहतांग दर्रा – हिमाचल प्रदेश
  • पीर पंजाल दर्रा – जम्मू कश्मीर
  • नीति दर्रा – उत्तराखंड
  • जोजिला दर्रा – लद्दाख
  • बनिहाल दर्रा – जम्मू कश्मीर
  • बड़ालाचा दर्रा – हिमाचल प्रदेश
  • माना दर्रा – उत्तराखंड
  • जैलेप्ला दर्रा – सिक्किम
  • यांग्याप दर्रा – अरुणाचल प्रदेश
  • दिफू दर्रा – अरुणाचल प्रदेश
  • तुजु दर्रा – मणिपुर
  • थागा ला दर्रा – उत्तराखण्ड
  • दिफू दर्रा – अरुणाचल प्रदेश
  • पांगसाड दर्रा – अरुणाचल प्रदेश
  • बारा लाचा ला दर्रा – हिमाचल प्रदेश
  • चांग ला – लद्दाख
  • दीगार ला – लद्दाख
  • फोटू ला – लद्दाख
  • चोरबत ला – लद्दाख
  • खारदोंग ला – लद्दाख
  • त्साका ला – लद्दाख
  • अगहिल दर्रा – लद्दाख
  • इमिस ला – लद्दाख
  • खारदुंग ला – लद्दाख
इसे भी पढ़ें  सौरमंडल : सूर्य, ग्रह, उपग्रह

जोजिला दर्रा –

जोजिला दर्रे को बर्फीले तूफान के दर्रे के रूप में जाना जाता है। यह केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में अवस्थित है। यह एक उच्च पर्वतीय दर्रा है। जोजिला दर्रा लेह को श्रीनगर से जोड़ता है।यह सर्दियों के दौरान भारी हिमपात के कारण बंद रहता है। जिससे इस दौरान लद्दाख का कश्मीर से संपर्क कट जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर साल 2018 में जोजिला सुरंग परियोजना की शुरुवात की गई थी।  यह एशिया की सबसे लंबी रणनीतिक सुरंग है। जो कारगिल, लेह, और श्रीनगर के बीच हर मौसम में संपर्क सुविधा प्रदान करेगी। मार्च 2022 में इस दर्रे को सोनमर्ग से लद्दाख के ऊँचाई वाले क्षेत्र तक नागरिक यातायात के लिए खोला गया।

दर्रों से संबंधित प्रश्न उत्तर –

Q – काराकोरम दर्रा किस राज्य में अवस्थित है ?

जम्मू कश्मीर

Q – भारत का सबसे ऊँचा दर्रा कौनसा है ?

काराकोरम (5654 मीटर)

Q – किस दर्रे के पास चीन को जाने वाली एक सड़क बनाई गई ?

काराकोरम

Q – शिपकीला दर्रा किस राज्य में अवस्थित है ?

हिमाचल प्रदेश

Q – शिपकीला दर्रे का निर्माण कौनसी नदी करती है ?

सलतज नदी

Q – कौनसा दर्रा शिमला को तिब्बत से जोड़ता है ?

शिपकीला दर्रा

Q – कौनसा दर्रा भारत को तिब्बत से जोड़ता है ?

शिपकीला दर्रा

Q – नाथूला दर्रा किस राज्य में अवस्थित है ?

सिक्किम

Q – बोमडिला दर्रा किस राज्य में अवस्थित है ?

इसे भी पढ़ें  कहाँ क्या है : पर्यटन स्थल, उद्यान, संस्थान इत्यादि

अरुणाचल प्रदेश

Q – लिपुलेख दर्रा किस राज्य में अवस्थित है ?

उत्तराखंड

Q – बुर्जिल दर्रा किस राज्य में अवस्थित है ?

जम्मू कश्मीर

Q – कौनसा दर्रा श्रीनगर को गिलगित से जोड़ता है ?

बुर्जिल दर्रा

Q – रोहतांग दर्रा किस राज्य में अवस्थित है ?

हिमाचल प्रदेश

Q – पीर पंजाल दर्रा किस राज्य में अवस्थित है ?

जम्मू कश्मीर

Q – कुलगाँव से कोठी जाने का मार्ग किस दर्रे से होकर गुजरता है ?

पीरपंजाल दर्रा

Q – नीति दर्रा किस राज्य में अवस्थित है ?

उत्तराखंड

Q – जोजिला दर्रा किस राज्य में अवस्थित है ?

जम्मू कश्मीर

Q – जोजिला दर्रे का निर्माण कौनसी नदी करती है ?

सिंधु नदी

Q – श्रीनगर से लेह का मार्ग किस दर्रे से होकर गुजरता है ?

जोजिला दर्रा

Q – बनिहाल दर्रा किस राज्य में अवस्थित है ?

जम्मू कश्मीर

Q – बनिहाल दर्रे में कौनसी सुरंग बनाई गई है ?

जवाहर सुरंग

Q – जम्मू से श्रीनगर जाने वाला मार्ग किस दर्रे से गुजरता है ?

बनिहाल दर्रा

Q – जवाहर सुरंग किस दर्रे में स्थित है ?

बनिहाल दर्रा

Q – बड़ालाचाला दर्रा किस राज्य में अवस्थित है ?

हिमाचल प्रदेश

Q – मंडी से लेह जाने का मार्ग कौनसे दर्रे से होकर गुजरता है ?

बड़ालाचाला

Q – कौनसा दर्रा लद्दाख को हिमाचल प्रदेश से जोड़ता है ?

बड़ालाचाला दर्रा

Q – माना दर्रा किस राज्य में अवस्थित है ?

उत्तराखंड

Q – जैलेप्ला दर्रा किस राज्य में अवस्थित है ?

सिक्किम

Q – जैलेप्ला दर्रे का निर्माण किस नदी द्वारा हुआ है ?

इसे भी पढ़ें  भूकंप (EarthQuake)

तिस्ता नदी

Q – यांग्याप दर्रा किस राज्य में अवस्थित है ?

अरुणाचल प्रदेश

Q – ब्रह्मपुत्र नदी किस दर्रे के पास से भारत में प्रवेश करती है ?

यांग्याप दर्रा

Q – दिफू दर्रा किस राज्य में अवस्थित है ?

अरुणाचल प्रदेश

Q – तुजु दर्रा किस राज्य में अवस्थित है ?

A – मणिपुर

Q – कौनसे दर्रे दर्रे उत्तराखंड के कुमाऊं श्रेणी में स्थित हैं ?

A – लिपुलेख दर्रा, माना दर्रा, नीति दर्रा, थागा ला दर्रा ( इन दर्रों से मानसरोवर झील और कैलाश घाटी का मार्ग खुलता है)।

Q – भारत और म्यांमार की सीमा पर स्थित दर्रे कौनसे हैं ?

दिफू दर्रा, व पांगसाड दर्रा

Q –  मणिपुर की राजधानी इम्फाल से तामू व म्यामांर जाने का मार्ग किस दर्रे से होकर गुजरता है ?

तुजू दर्रा

Q – कौनसा दर्रा लेह को कारगिल से जोड़ता है ?

फोटू ला दर्रा

Q – कौनसा दर्रा कश्मीर घाटी को बाह्य हिमालय और दक्षिण में मैदानी इलाकों से जोड़ता है ?

बनिहाल दर्रा

Q – कौनसा दर्रा कुल्लू घाटी को लाहौल घाटी और स्फीति घाटी से जोड़ता है ?

रोहतांग दर्रा

Q – कौनसा दर्रा सिक्किम को तिब्बत से जोड़ता है ?

नाथूला दर्रा, और जेलेप ला दर्रा

Q – कौनसा दर्रा उत्तराखंड, चीन और नेपाल के ट्राई-जंक्शन पर स्थित है ?

लिपूलेख दर्रा

Q – कौनसा दर्रा लद्दाख को सियाचिन ग्लेशियर से जोड़ता है ?

खार्दूग ला दर्रा

Q – विश्व का सबसे ऊँचा मोटर वाहन योग्य दर्रा कौनसा है ?

खार्दूग ला दर्रा

भारत के प्रमुख दर्रे ।

(Visited 526 times, 1 visits today)
error: Content is protected !!