करेंट अफेयर्स अगस्त 2022

करेंट अफेयर्स अगस्त 2022

करेंट अफेयर्स अगस्त 2022 ( Current Affairs August 2022 ) : प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुपयोगी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व प्रादेशिक समसामयिकी घनटाक्रम।

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक कहाँ पर खोला जाएगा – पश्चिम बंगाल

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का कोषाध्यक्ष किसे चुना गया – अनुराग शर्मा

राजीव गाँधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की शुरुवात किस राज्य में की गई – राजस्थान

50वें अखिल मणिपुर शुमंग लीला महोत्सव का आयोजन कहाँ पर किया गया – इम्फाल

भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है – 29 अगस्त

परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है – 29 अगस्त

28 अगस्त 2022 को किस योजना के 8 साल पूरे हो गए – प्रधानमंत्री जन धन योजना

हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ का अंतरिम अध्यक्ष किसे बनाया गया है – आदिल सुमरिवाला

योजना आय़ोग के पूर्व सदस्य रहे किस प्रख्यात अर्थशास्त्री का हाल ही में निधन हो गया – अभिजीत सेन

मिस दिवा यूनिवर्स 2022 का खिताब किसने जीता – दिविता रॉय

हाल ही में ‘स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागर’ अभियान कहाँ पर शुरु किया गया – पदुच्चेरी

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन – 2022 की मेजबानी कौन कर रहा है – शिक्षा मंत्रालय

नीति आयोग ने भारत का सर्वश्रेष्ठ आकांक्षी जिला किसे घोषित किया – हरिद्वार, उत्तराखंड

राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस किस तिथि को मनाया जाता ह – 30 अगस्त

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कैन बने – विराट कोहली

दिल्ली के किस स्थल को हाल ही में राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया – अनंग ताल

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का अध्यक्ष किसे बनाया गया है – समीर वी कामत

हाल ही में आईएमएफ में भारत  का कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया गया – के. वी. सुब्रमण्यम

भारत ने किसके साथ मिलकर वज्र प्रहार 2022 सैन्य अभ्यास किया – अमेरिका

किस देश में अगस्त 2022 में राजनीतिक संकट गहरा गया – इराक

जेम्स वेब टेलीस्कोप ने हाल ही में किस ग्रह की तस्वीरें भेजी हैं – बृहस्पति

ब्लूमबर्ग की अरबपतियों की सूची में कौनसा भारतीय विश्व का तीसरा सबसे अमीर बना – गौतम अडानी

अफ्रीकी मूल के लोगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 31 अगस्त

कर्नाटक सरकार ने कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसके साथ समझौता किया है – ईशा फाउंडेशन

ग्राम रक्षा गार्ड योजना की शुरुवात कहाँ पर की गई है – जम्मू-कश्मीर

RBL बैंक ने किसे अपना गैर कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है – गोपाल जैन, डॉ. शिवकुमार गोपालन

भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को भारतीय नौसेना में कब शामिल किया जाएगा – 2 सितंबर 2022

भारत ने 14 साल बाद किस देश की टीम को हराकर एशियाई वॉलीबाल अंडर 18 पदक जीता – दक्षिण कोरिया

गोदरेज एग्रोवेट ने पॉम आयल की खेती के लिए किन भारतीय राज्यों से समझौता किया – असम, मणिपुर, त्रिपुरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले भूकंप स्मारक का उद्घाटन कहाँ पर किया – भुज, गुजरात

सीएम उद्योग खिलाड़ी उन्नयन योजना की शुरुवात किस राज्य द्वारा की गई – उत्तराखंड

किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने गन्ने के कतरे से चीनी के विकल्प की खोज की है – IIT गुवाहाटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल का कहाँ पर उद्घाटन किया – मोहाली

भारत की पहली नाइट सफारी कहाँ पर स्थापित की जाएगी – लखनऊ

भारत ने अगस्त 2022 में किस देश में नए दूतावास का उद्घाटन किया – पराग्वे

किस देश के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल ने नई दिल्ली में भारतीय सेना प्रमुख से मुलाकात की – दक्षिण अफ्रीका

कौनसा महाद्वीप 500 साल के सबसे बड़े सूखा के खतरे की ओर बढ़ रहा है – यूरोप

किस कार निर्माता कंपनी को भारत में 40 साल पूरे हो गए – मारुति सुजुकी

किस देश ने हाइड्रोजन ट्रेन की पहली सेवा की शुरुवात की है – जर्मनी

भारत की पहली हाइड्रोजन फ्लूल सेल बस को कहाँ पर विकसित किया गया – पुणे, महाराष्ट्र

भारतीय नौसेना व  DRDO ने वर्टिकल लांच शार्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल का परीक्षण कहाँ पर किया – चांदीपुरा, ओडिशा

किस राज्य ने सरकार द्वारा संचालित चिकित्सा संस्थानों में दवाओं की ऑनलाइन निगरानी प्रणाली शुरु करने की घोषणा की है – केरल

भारत ने किस देश के साथ अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पर एक कार्यकारी समूह की स्थापना की घोषणा की – ऑस्ट्रेलिया

शरणार्थियों के स्वागत के लिए यूनेस्को शांति पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया – एंजेला मर्केल

केंद्र सरकार ने जिला सुशासन पोर्टल विकसित करने के लिए किस राज्य से सहयोग करने की योजना बनाई है – अरुणाचल प्रदेश

नीति आयोग द्वारा कहाँ पर 500 अटल टिकटिंग लैब स्थापित किये जाएंगे – जम्मू कश्मीर

इसे भी पढ़ें  करेंट अफेयर्स सितंबर 2023 | Current Affairs September 2023

ऑनलाइन शैक्षणिक मोबाइल गेम ‘आजादी क्वेस्ट’ किसने लांच किया – अनुराग सिंह ठाकुर

पुलित्जर पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया – फहमीदा अजीम (बांग्लादेश)

कौनसी राज्य सरकार राज्य में ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना करेगी – छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री ने अमृता हास्पिटल का उद्घाटन कहाँ पर किया – फरीदाबाद, हरियाणा

पहले दो वर्षों में बच्चों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने हेतु कौनसा राष्ट्रीय अभियान शुरु किया है – पालन 1000

भारत की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा हेतु यूनेस्को ने किसके साथ समझौता किया है – रॉयल एनफील्ड

राजीव गाँधी एडवांस टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया – राजस्थान

किस भारतीय राज्य में जल आपूर्ति में सुधार हेतु एशियन डेवलपमेंट बैंक 96.3 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान करेगी – हिमाचल प्रदेश

भारत की पहली एजुकेशनल टाउनशिप किस राज्य में बनेगी – उत्तर प्रदेश

किस भारतीय फिल्म निर्माता का हाल ही मे निधन हो गया – अब्दुल गफ्फार नाडियावाला

हाल ही में अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र से संबंधित कौनसा प्लेटफॉर्म लांच किया गया है – मंथन

अमित शाह की अध्यक्षता में 23वीं केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन कहाँ पर हुआ – भोपाल, मध्यप्रदेश

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ पर तीन देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ बातचीत की – ताशकंद

हाल ही में चर्चा में रहा चाबहार बंदरगाह किस देश के क्षेत्र में है – ईरान

इरेडा ने हरित ऊर्जा परियोजना को ऋण प्रदान करने के लिए किसके साथ समझौता किया – महात्मा फुले रिन्यूएबल एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी लिमिटेड (महाप्रीत)

डिजिटल एस्क्रो सेवाओं के लिए कैसलर ने किस बैंक के साथ समझौता किया – यस बैंक

इंग्लैंड में भारत का नया उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया – विक्रम दोराईस्वामी (23 अगस्त 2022)

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नया सचिव किसे नियुक्त किया गया है – राजेश वर्मा

विश्व गुजराती भाषा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 24 अगस्त

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है – देबासिसा मोहंती

अडानी समूह ने NDTV कितनी हिस्सेदारी खरीदी – 29.18 प्रतिशत

केंद्रीय गृह सचिव जिनके कार्यकाल में 1 साल का विस्तार किया गया – अजय कुमार भल्ला

नई दिल्ली में सिल्क मार्क एक्सपो का उद्घाटन किसने किया – कपड़ा राज्य मंत्री दर्शन जरदोश

भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित हाइड्रोजन ईंधन सेल बस का अनावरण कहाँ पर किया गया – पुणे, महाराष्ट्र

किस राज्य के पूर्व राज्यपाल सिब्ते रजी का हाल ही में निधन हो गया – झारखंड

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान का हाल ही में निधन हो गया – समर बनर्जी

अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी ओलंपियान में भारत किस स्थान पर रहा – तीसरा स्थान

भारत की किस भौतिक विज्ञानी की जन्मतिथि (23 अगस्त) पर गूगल ने डूडल बनाया – अन्ना मणि

65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन की मेजबानी कौनसा देश करेगा – कनाडा

किस राज्य के मथिला मखाने को जीआई टैग मिला – बिहार

कौनसा देश आर्टेमिस प्रोग्राम के तहत अंतरिक्ष यात्रियों को चाँद पर भेजेगा – अमेरिका

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किस देश में महात्मा गाँधी की प्रतिमा का अनावरण किया – पराग्वे

चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नामकरण किसके नाम पर किया जाएगा – भगत सिंह

भारत की पहली मंकीपॉक्स टेस्ट किट किसके द्वारा विकसित की गई है – ट्रांस एशिया बायोमेडिकल्स

‘विद्या रथ – स्कूल ऑन व्हीकल्स’ परियोजना की शुरुवात किस राज्य में की गई – असम

विश्व जल सप्ताह कब से कब तक मनाया जा रहा है – 23 अगस्त से 1 सितंबर 2022

भारत का पहला कार्यात्मक रूप से साक्षर जिला कौनसा है – मंडला, मध्यप्रदेश

राष्ट्रीय संगोष्ठी आत्मनिरीक्षण सशस्त्र बल न्यायाधिकरण का उद्घाटन किसने किया – राजनाथ सिंह

17वें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन कहाँ पर किया जाएगा – इंदौर, मध्यप्रदेश

भारतीय रेल की सबसे लम्बी मालगाड़ी कौनसी है – सुपर वासुकी

UEFA चैंपियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर कौन बनीं – मनीषा कल्याण

धर्म या विश्वास के आधार पर हिंसा के कृत्यों के पीड़ितों की स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 22 अगस्त

आतंकवाद के पीड़ितों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्मरण और श्रद्धांजलि दिवस कब मनाया जाता है – 21 अगस्त

बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने किस भारतीय को अपने न्यासी बोर्ड में शामिल किया – आशीष धवन

विश्व वरिष्ट नागरिक दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 21 अगस्त

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) विदेश में अपना पहला मार्केटिंग कार्यालय कहाँ पर खोलेगा – मलेशिया

HDFC बैंक ने अपनी पहली महिला शाखा कहाँ पर खोली – कोझीकोड, केरल

इसे भी पढ़ें  Who is Who in India and World

भारत किस देश से 6 टीयू-160 बमवर्षक विमान खरीदेगा – रूस

विश्व मच्छर दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 20 अगस्त

अक्षय ऊर्जा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 20 अगस्त

स्पाइसजैट को पछाड़कर भारत की दूसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन कौनसी बनी – विस्तारा

भारत मे सद्भावना दिवस कब मनाया जाता है – 20 अगस्त

दही हांटी को किस राज्य में खेल का दर्जा मिलेगा – महाराष्ट्र

भारत का पहला गोल्ड व सिल्वर फंड किसने पेश किया – एडलवाइस एमएफ

मुफ्त पीरियड प्रोडक्ट्स देने वाला विश्व का पहला देश कौनसा बना – स्कॉटलैंड

यमुना पर आजादी के अमृत महोत्सव की अध्यक्षता किसने की – गजेंद्र सिंह

ONDC को अपनाने की सुविधा के लिए यस बैंक ने किसके साथ समझौता किया – सेलर ऐप

पीटीएम ने POS उपकरण लगाने हेतु किसके साथ समझौता किया – सैमसंग

हर घर जल प्रमाणन प्राप्त करने वाला भारत का पहला राज्य कौनसा है – गोवा

मेक इंडिया नंबर 1 मिशन किसने लांच किया – अरविंद केजरीवाल

भारत की पहली डबल डेकर एसी बस की शुरुवात कहाँ पर की गई – मुम्बई, महाराष्ट्र

विश्व मानवतावादी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 19 अगस्त

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे किस तिथि को मनाया जाता है – 19 अगस्त

सुरक्षित बैंकिंस प्रथाओं को शुरु करने के लिए किस बैंक ने विजिल आंटी की शुरुवात की – HDFC बैंक

बजाज इलेक्ट्रिकल्स का नया एमडी व सीईओ किसे नियुक्त किया गया – अनुज पोद्दार

नाबार्ड के चेयरमैन पद के लिए किसके नाम को सुझाया गया है – मोहम्मद मुस्तफा

हाल ही में ड्रोन से दवा दिलीवरी का सफल परीक्षण कहाँ पर किया गया – अरुणाचल प्रदेश

सैन्य अभ्यास वोस्टॉक-2022 का आयोजन किस देश में होगा – रूस

भारत के आईटी सचिव जिन्हें यूएन के उच्च स्तरीय इंटरनेट पैनल में नियुक्त किया गया – अल्केश कुमार शर्मा

भारत ने किस देश को टोर्नियर समुद्री टोही विमान सौंपा – श्रीलंका

किस देश के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर केविन ओ ब्रायन से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की – आयरलैंड

BCCI के पूर्व सचिव जिनका हाल ही में निधन हो गया – अमिताभ चौधरी

एसबीआई ने स्टार्टअप के लिए समर्पित पहली शाखा कहाँ पर खोली – बेंग्लुरु

स्वतंत्रता दिवस 2022 पर कितने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया – 1082

भारत के पहले खारे पानी के लालटेन का अनावरण किस केंद्रीय मंत्री द्वारा किया गया – डॉ. जितेंद्र सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीर दुर्गादार राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण कहाँ पर किया – जोधपुर, राजस्थान

सुल्तान अजलन शाह कप का आयोजन नवंबर 2022 में कहाँ पर किया जाएगा – मलेशिया

किस देश ने हाल ही में कोरोना बूस्टर टीके को मंजूरी प्रदान की – ब्रिटेन

भारत का पहला 3डी प्रिंटेड मानव कॉर्निया कहाँ पर विकसित किया गया – हैदराबाद

केन्या का नया राष्ट्रपति किसे नियुक्त किया गया है – विलियम रुटो

केंद्र सरकार ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में कितने नए न्यायधीशों की नियुक्ति की – 11

दादाभाई नौरोजी के कहाँ पर स्थित घर को ब्लू फ्लैक सम्मान प्रदान किया गया – लंदन

हाल ही में ऑपरेशन यात्री सुरक्षा किसके द्वारा शुरु किया गया – भारतीय रेलवे सुरक्षा बल

किस भारतीय अमेरिकी पत्रकार का हाल ही में निधन हो गया – उमा पेम्माराजू

उत्सव सावधि जमा योजना की शुरुवात किस बैंक द्वारा की गई है – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

अंतर्राष्ट्रीय समुद्री भोजन शो की मेजबानी कौन करेगा – कोलकाता

किस भारतीय दिग्गज निवेशक का हाल ही में निधन हो गया – राकेश झुनझुवाला

अरुणाचल प्रदेश के तीसरे हवाई अड्डे का क्या नाम रखा गया – डोनी पोलो हवाई अड्डा

किस आईएएस अधिकारी को नेटग्रिड का सीईओ नियुक्त किया गया है – पीयूष गोयल

हाल ही में फीफी द्वारा किस फुटबॉल महासंघ को निलंबित किया गया – भारतीय फुटबॉल महासंघ

2022 लिबर्टी मेडल से किसे सम्मानित किया गया – ब्लादिरमीर जेलेंस्की (यूक्रेन राष्ट्रपति)

हाल ही में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस किस तिथि को मनाया गया – 14 अगस्त

महिला IPL के पहले संस्करण का आयोजन कब किया जाएगा – मार्च 2023 में

दो वर्ष के लिए बांग्लादेश में भारतीय वीजा आवेदन केंद्र का प्रबंधन किसे सौंपा गया है – SBI

विश्व संस्कृत दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 12 अगस्त

स्माइल-75 पहले किसके द्वारा शुरु की गई – सामाजिक न्याय मंत्रालय

पहली खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर-16 का आयोजन कहाँ पर किया गया ?

– मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, नई दिल्ली

अंतर्राष्ट्रीय वामपंथी दिवस कब मनाया जाता है – 13 अगस्त

हाल ही में किस देश द्वारा ईरान के उपग्रह को सफलतापूर्वक लांच किया गया – रूस

इसे भी पढ़ें  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द

हाल ही में बेस्ट फुटबॉलर ऑफ द् ईयर किसे चुना गया – सुनील छेत्री

विश्व अंगदान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 12 अगस्त

हाल ही में बेस्ट महिला फुटबॉलर ऑफ द् ईयर किसे चुना गया – मनीषा कल्याण

हाल ही में किस भारतीय को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया – शशि थरूर

कौनसा स्थल सिंगापुर का 75वां राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया – पडांग मैदान

हाल ही में किसने डाबर के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया – अमित बर्मन

उत्तराखंड की राज्य सरकार ने किस क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है – ऋषभ पंत

हाल ही में इसरो ने किस नाम से वर्लुअल स्पेस म्यूजियम लांच किया – स्पार्क

कौनसी राज्य सरका जीएसटी चोरी को रोकने के लिए मोबाइल ऐप लांच करेगी – केरल

RBI ने पुणे स्थित किस बैंक का लाइसेंस रद्द किया – रुपया को. ऑपरेटिव बैंक

राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा कहाँ पर उम्मीद मार्केट प्लेस का उद्घाटन किया गया – श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

किस पार्टी के पहले सांसद माया थेवर का हाल ही में निधन हो गया – अन्नाद्रमुक

600 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन हैं – Kieron Pollard (वेस्टइंडीज)

विश्व हाथी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 12 अगस्त

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 12 अगस्त

पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रपति कौन बने – जेम्स मारेप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ पर निर्मित 2जी एथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया – पानीपत, हरियाणा

रेडियो जयघोष का शुभारंभ किसने किया – योगी आदित्यनाथ

22वें भारत रंग महोत्सव का आयोजन कहाँ पर किया गया – रवींद्रनाट्य मंदिर, मुम्बई

सेना डियाइन ब्यूरो ने ड्रोन विकसित करने के लिए किसके साथ समझौता किया – भारतीय ड्रोन महासंघ

23 बार की ग्रैंड स्लैम बिजेता टेनिस स्टार जिन्होंने हाल ही में संन्यास लेने की घोषणा की – सेरेना विलियम

क्रिकेट के किस मशहूर अंपायर का हाल ही में निधन हो गया – रूडी कर्टजन

विश्व जैव ईंधन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 10 अगस्त

विश्व शेर दिवस कब मनाया जाता है – 10 अगस्त

10 अगस्त 2022 को तेजस्वी यादव किस राज्य के उप मुक्यमंत्री बने – बिहार

18 से 22 अक्टूबर के बीच डिफेंस एक्सपो के 12वें संस्करण का आयोजन कहाँ पर किया जाएगा – गाँधीनगर, गुजरात

किस कन्नड़ अभिनेता को मरणोपरांत कर्नाटक रत्न से सम्मानित किया जाएगा – पुनीत राजकुमार

किस राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा में 100 प्रतिशत एनईपी लागू करने की घोषणा की – गोवा

टाटा स्टील भारत की अत्याधुनिक रेल वंदे भारत पर कितने रुपये खर्च करेगी – 3000 करोड़

कोलंबिया के नए राष्ट्रपति कौन बने – गुस्तावो पेट्रो

नागासाकी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 9 अगस्त

हिरोशिमा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 6 अगस्त

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बैडिमिंटन की महिला एकल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक किसने जीता – पी. वी. सिंधु (भारत)

हाल ही में लद्दाख के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया – दलाई लामा

मिस इंडिया यूएसए का खिताब किसने जीता – आर्या वालवेकर

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की पहली महिला महानिदेशक कौन बनीं – नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 10 खरब डॉलर करने के लिए किसके साथ समझौता किया गया – डेलॉयट इंडिया

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मे बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला – निकहत जरीन, नीतू घनघास

भारत के 75वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने – पी. प्रणव

किस देश को हराकर भारत सैफ अंडर – 20 चैंपियन बना – श्रीलंका

देश ने भारत छोड़ो आंदोलन की 80वीं वर्षगाँठ कब मनाई – 8 अगस्त

भारत में राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस कब मनाया जाता है – 7 अगस्त

भारत में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है – 7 अगस्त

किस राज्य ने प्रत्येक जिले में एक संस्कृत भाषी गाँव विकसित करने का निर्णय लिया है।

अमेरिकी सीनेट ने किन देशों को नाटो में शामिल होने की मंजूरी प्रदान की – स्वीडन व फिनलैंड

ऑयल इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है – रंजीत रथ

वोडाफोन आइडिया का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है – रविंदर टक्कर

दुनिया के सबसे बड़े तैरते सौर ऊर्जा संयंत्र को कहाँ पर स्थापित किया जाएगा – खंडवा, मध्यप्रदेश

किस राज्य में स्थित लंगट सिंह कॉलेज के आस्ट्रो लैब को यूनेस्को हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया गया – बिहार

भारतीय विदेश सेवा (IFS) की किस महिला को पीएम कार्यालय में निदेशक नियुक्त किया गया – श्वेता सिंह

(Visited 95 times, 1 visits today)
error: Content is protected !!